मनोरंजन

द केरल स्टोरी का जलवा बरकरार, दूसरे दिन कमाई में आया जबरदस्त उछाल
Posted Date : 09-May-2023 5:25:35 am

द केरल स्टोरी का जलवा बरकरार, दूसरे दिन कमाई में आया जबरदस्त उछाल

सुदीप्तो सेन की फिल्म द केरल स्टोरी विवादों के बीच 5 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। किसी ने इसे सच्चाई उजागर करने वाली फिल्म बताया तो किसी ने प्रोपेगेंडा कहा है। पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी तो अब दूसरे दिन इसकी कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। आइए जानते हैं शनिवार को फिल्म ने कितनी कमाई की। 
द केरल स्टोरी पहले दिन 8.03 करोड़ रुपये के साथ अपनी शुरुआत की थी और यह कमाई के मामले में इस साल आई हिंदी फिल्मों में सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली पांचवीं फिल्म बन गई थी। अब दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिसमें इसकी बढ़त देखने को मिली है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने दूसरे दिन 12.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऐसे में फिल्म की कमाई अब 20.53 करोड़ रुपये हो गई है। 
एक ओर फिल्म को लेकर विवाद बढ़ रहा है तो दूसरी ओर लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं और ऐसे में इसके टैक्स फ्री कराने की मांग की जा रही है।
लोगों का कहना है कि यह महिलाओं को जागरूक करने के साथ ही सच्चाई भी बताएगी। 
फिल्म में 32 हजार लड़कियों के केरल से गायब होने की बात कही गई है, जिसको लेकर विवाद हो रहा है। फिल्म पर रोक लगाने का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा तो कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इनकार कर हाई कोर्ट जाने की बात कही। हाई कोर्ट में भी फिल्म पर रोक नहीं लगी, वहीं मेकर्स ने फिल्म के अंत में इस बारे में लिखा है कि जिस वेबसाइट से उन्होंने यह आंकड़ा लिया था वो अब मौजूद नहीं है। 
द केरल स्टोरी 3 लड़कियों की कहानी है, जो नर्सिंग का कोर्स करने के दौरान धर्म परिवर्तन के चंगुल में फंस जाती हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे उनका ब्रेनवॉश करके पहले धर्म परिवर्तन कराया जाता है और फिर आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में शामिल कराया जाता है। फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी मुख्य भूमिका में नजर आई हैं, जिनके अभिनय को काफी पसंद किया जा रहा है। 

 

 

हंसिका ने फीमेल सेंट्रिक फिल्म मैन की चेन्नई में शूटिंग पूरी की
Posted Date : 09-May-2023 5:24:46 am

हंसिका ने फीमेल सेंट्रिक फिल्म मैन की चेन्नई में शूटिंग पूरी की

एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने निर्देशक ईगोर की तमिल फिल्म मैन की शूटिंग का आखिरी शिड्यूल चेन्नई में पूरा किया। यह एक थ्रिलर फिल्म है जो महिलाओं के प्रति हिंसा और उनकी मुश्किलों के बारे में है। फिल्म में हंसिका ने फैशन डिजाइर की भूमिका निभाई है - एक मजबूत, स्वावलंबी और सशक्त महिला। फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर मोटवानी ने कहा, अब जब मैन की शूटिंग खत्म हो गई है, मैं कहूंगी कि यह यात्रा आसान नहीं थी। इस फिल्म में मेरे कैरेक्टर के कई लेयर हैं और इतनी मजबूत महिला का किरदार निभाकर काफी अनुभव मिला। मैं निर्मला के रूप में दर्शकों के सामने आने के लिए इंतजार नहीं कर सकती। वाकई यह फिल्म मेरे लिए काफी खास है।
इस फिल्म की पूरी शूटिंग चेन्नई, पोलाची और मदुरई में हुई है। आरी अर्जुन भी हैं जो खलनायक की भूमिका में हैं। इनके अलावा जजनी दुर्गा और सौमिका भी फिल्म में दिखेंगी। इसका संगीत गिब्रान ने दिया है जबकि कैमरा वर्क मणि का है।

 

फिर बदली शाहरुख़ की फिल्म जवान की रिलीज डेट 2 नहीं बल्कि 29 जून को होगी रिलीज
Posted Date : 08-May-2023 5:33:06 am

फिर बदली शाहरुख़ की फिल्म जवान की रिलीज डेट 2 नहीं बल्कि 29 जून को होगी रिलीज

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की मूवी पठान की जबरदस्त सफलता के उपरांत अब उनके फैंस किंग खान की अगली बड़ी मूवी जवान का बेसब्री से प्रतीक्षा करते हुए दिखाई दे रहे है। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट बार-बार स्थगित होती हुई दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कई तरह की बातें भी की जाने लगी है। पहले कहा जा रहा था कि मूवी मेकर्स इस मूवी को आगामी 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज करने के लिए पूरी तरह से तैयार थे लेकिन कई वजहों के चलते इसे स्थगित किए जाने पर चर्चा चल रही है।
फिल्म जवान की रिलीज डेट स्थगित: खबरों का कहना है कि शाहरुख खान ने वर्ष 2023 की शुरुआत में अपनी तीन मूवी के रिलीज होने की बात भी बोली है। शाहरुख खान ने खुद बताया था कि वर्ष 2023 में उनकी तीन मूवीज रिलीज होंगी। किंग खान की स्पाई थ्रिलर मूवी पठान ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉर्म किया है। लोगों को ये फिल्म बहुत पसंद आई है। ऐसे में अब शाहरुख खान के फैंस उनकी अगली फिल्म जवान की रिलीज का बेसब्री से इंतजार से प्रतीक्षा भी कर रहे है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार मूवी जवान का प्रचार बहुत पहले से ही किया जा रहा है। वहीं फिल्म मेकर्स ने इसे शाहरुख खान के लिए एक खास मूवी कहा है। मेकर्स की मानें को ये मूवी शाहरुख खान के पैन-इंडिया डेब्यू को चिन्हित करने वाली है और साथ ही वह साउथ के फेमस एक्टर विजय सेतुपति के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाली है।

 

अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग पूरी, अगले साल ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी
Posted Date : 08-May-2023 5:32:52 am

अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग पूरी, अगले साल ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी

टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार मौजूदा वक्त में अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को लेकर चर्चा में हैं। इसमें सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिकाओं में हैं। अब टाइगर और अक्षय ने बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग पूरी कर ली है। अक्षय ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर इस खबर की पुष्टि की है। इसके साथ उन्होंने फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठा दिया है। 
बड़े मियां छोटे मियां अगले साल ईद पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके साथ ही, अक्षय ने फिल्म से जुड़े 3 पोस्टर साझा किए हैं, जिसमें वह टाइगर के साथ नजर आ रहे हैं। यह फिल्म सुल्तान और भारत के बाद अली अब्बास जफर की तीसरी ईद रिलीज होगी। बड़े मियां छोटे मियां का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख ने किया है। फिल्म 1998 में आई बड़े मियां छोटे मियां का रीमेक नहीं है। 
अक्षय कुमार की भले ही पिछली फिल्में फ्लॉप रही हों, लेकिन इससे उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। यही वजह है कि प्रशंसक उनकी आने वाली फिल्मों की राह भी बड़ी बेसब्री से देख रहे हैं।

 

टाइगर 3 में शाहरुख खान के कैमियो पर खर्च होंगे 35 करोड़, सलमान संग करेंगे एक्शन
Posted Date : 08-May-2023 5:32:04 am

टाइगर 3 में शाहरुख खान के कैमियो पर खर्च होंगे 35 करोड़, सलमान संग करेंगे एक्शन

शाहरुख खान की फिल्म पठान में सलमान खान के कैमियो की खूब चर्चा हुई थी। इस फिल्म में सलमान अपने टाइगर उर्फ अविनाश राठौड़ के किरदार में पहुंचे थे। फिल्म में दोनों का एक शानदार एक्शन सीक्ववेंस देखने को मिला, जिसे देखकर शाहरुख और सलमान के प्रशंसक रोमांचित हो उठे। ट्रेन के ऊपर हुआ यह एक्शन दृश्य खूब सुर्खियों में रहा। अब यशराज फिल्म्स टाइगर 3 में भी शाहरुख और सलमान के बीच जबरदस्त एक्शन की योजना बना रही है। 
पठान में सलमान के कैमियो के बाद अब टाइगर 3 में शाहरुख का कैमियो चर्चा में है। टाइगर 3 में शाहरुख और सलमान के बीच एक भव्य एक्शन दृश्य फिल्माया जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार, आदित्य चोपड़ा इस दृश्य पर 35 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं। जब सलमान और शाहरुख एक फ्रेम में हैं तो वह एक यादगार सिनेमाई अनुभव बनाना चाहते हैं। दर्शकों के लिए 35 करोड़ का यह दृश्य देखना रोमांचक होगा।
शाहरुख और सलमान इस दृश्य की शूटिंग 8 मई से शुरू करेंगे। पठान में जब वह दुश्मनों के बीच फंस जाता है तो टाइगर उसकी मदद करता है। जाते-जाते टाइगर पठान से कहता है कि भविष्य में उसे भी उसकी जरूरत पड़ सकती है। अब पठान टाइगर का यह कर्ज चुकाएगा। पठान में जहां यह भव्य दृश्य चलती ट्रेन पर था, वहीं टाइगर में दोनों जेल के अंदर एक्शन करते नजर आएंगे। 
टाइगर 3 में एक बार फिर से सलमान के साथ कैटरीना कैफ की जोड़ी देखने को मिलेगी। दोनों इससे पहले एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है में नजर आ चुके हैं। इस बार फिल्म की स्टारकास्ट में इमरान हाशमी भी शामिल हुए हैं। वह फिल्म में विलेन बने नजर आएंगे। खबर है कि वह एक पाकिस्तानी जासूस के किरदार में होंगे, जिसे पाकिस्तान का टाइगर माना जाता है। टाइगर 3 इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। 
पठान के साथ यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने स्पाई यूनिवर्स की घोषणा की थी। इस यूनिवर्स में वाईआरएफ की स्पाई फिल्मों का क्रॉसओवर देखने को मिलेगा। फिल्म में शाहरुख की पठान, सलमान की टाइगर और ऋतिक रोशन की वॉर शामिल होगी। ऋतिक की वॉर 2 की घोषणा हो चुकी है। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। दर्शकों के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि सभी फिल्में आपस में कैसे मिलती हैं। 

 

ऋतिक रोशन की कृष 4 का निर्देशन करेंगे करण मल्होत्रा, सिद्धार्थ आनंद बने सह-निर्माता
Posted Date : 07-May-2023 5:42:39 am

ऋतिक रोशन की कृष 4 का निर्देशन करेंगे करण मल्होत्रा, सिद्धार्थ आनंद बने सह-निर्माता

ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त कृष 4 काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई। फिल्म अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन इसकी कहानी और संभावित निर्देशक के बारे में खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं। पहले जहां सिद्धार्थ आनंद के फिल्म का निर्देशन करने की बात सामने आई थी तो अब करण मल्होत्रा को इसकी कमान सौंप दी गई है, वहीं आनंद इसके सह-निर्माता होंगे। हालांकि, अभी तक इस बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। 
सूत्र के अनुसार, शमशेरा और अग्निपथ जैसी फिल्म का निर्देशन करने वाले मल्होत्रा सुपरहीरो फ्रेंचाइजी में कृष 4 के निर्देशक के तौर पर शामिल होंगे। सूत्र के मुताबिक, राकेश रोशन और ऋतिक का मानना है कि मल्होत्रा फ्रेंचाइजी में एक नई जान फूंकेंगे और इसे बेहतरीन ढंग से बनाएंगे। राकेश ने फिल्म की मूल कहानी पर काम कर लिया है और वह अब पटकथा पर काम कर रहे हैं। मल्होत्रा जल्द ही फिल्म की टीम में शामिल होंगे।
रिपोर्ट के अनुसार, आनंद ऋतिक के बैनर फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शंस के साथ मिलकर फिल्म का सह-निर्माण करेंगे। इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि आनंद को कृष 4 निर्देशित करने के लिए चुना गया है, लेकिन जल्द ही राकेश ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए इन्हें गलत बताया था। आनंद इससे पहले ऋतिक के साथ बैंग बैंग और वॉर में काम कर चुके हैं। दोनों अब जल्द फाइटर लेकर आने वाले हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण भी शामिल हैं। 
राकेश ने बीते दिनों एक साक्षात्कार के दौरान फिल्म के बारे में बात की थी और बताया था कि अभी फिल्म को बनाने में समय लगेगा। फिल्म पर काम 2024 के अंत में ही शुरू होगा। उन्होंने फिल्म की कहानी को लेकर बताया था कि इसमें ऐसे कॉन्सेप्ट का इस्तेमाल हो रहा है, जो अभी तक शायद अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में भी नहीं आजमाया गया होगा। साथ ही फिल्म में पिता-पुत्र के बीच भावनात्मक कहानी को बखूबी से दिखाया जाएगा। 
सुपरहीरो फ्रेंचाइजी का पहला भाग कोई मिल गया 2003 में आया था, जिसमें ऋतिक और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद 2006 में कृष आई, जिसमें ऋतिक के साथ प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी बनी। दोनों 2013 में आई कृष 3 में भी थे। 
आनंद के साथ ऋतिक की फाइटर जनवरी 2024 में रिलीज होगी। इसके बाद वह वॉर 2 में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन अयान मुखर्जी करेंगे और जूनियर एनटीआर भी इसका हिस्सा हो सकते हैं। ऋतिक आखिरी बार विक्रम वेधा में दिखे थे, जो असफल रही थी। इसी तरह मल्होत्रा रणबीर कपूर के साथ शमशेरा लाए थे, जो भी बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई। अब दोनों एक बार फिर अग्निपथ (2012) के बाद साथ काम करने जा रहे हैं।