मनोरंजन

आदिपुरुष ट्रेलर लॉन्च पर कृति सेनन ने पहनी थी 24 कैरेट सोने की साड़ी
Posted Date : 13-May-2023 5:13:52 am

आदिपुरुष ट्रेलर लॉन्च पर कृति सेनन ने पहनी थी 24 कैरेट सोने की साड़ी

साउथ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में बाहुबली फेम साउथ स्टार प्रभास भगवान राम के किरदार में नजर आ रहे हैं. उनके अपोजिट बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन माता सीता का रोल प्ले कर रही हैं. सीता मां के रोल में कृति शानदार लग रही हैं. वहीं ट्रेलर लॉन्च के मौके पर भी एक्ट्रेस ने अपनी यूनिक साड़ी से सबका ध्यान खींच लिया. आदिपुरुष ट्रेलर लॉन्च के दौरान कृति काफी ग्रेसफुल लुक में नजर आई थीं. एक्ट्रेस ने यहां व्हाइट और गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी. अब खबर आई है कि कृति की ये साड़ी 24 कैरेट सोने से बनाई गई थी. 
सोशल मीडिया पर आदिपुरुष ट्रेलर लॉन्च इवेंट से कृति सेनन का साड़ी लुक काफी वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस ने ऑफ व्हाइट और गोल्डन कलर की हैवी एम्ब्रायडरी साड़ी पहनी थी. यहां कृति बला सी खूबसूरत दिख रही थीं. एक्ट्रेस इस लुक को न्यूड मेकअप और जूड़े में व्हाइट गुलाब के फूल से कंप्लीट किया था. माथे पर बिंदी लगाए कृति किसी राजकुमारी जैसी दिख रही थीं. यूं भी कृति का शाही लुक काफी यूनिक था. 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृति सेनन ने कस्टम-डिज़ाइन की हुई केरल कॉटन की डबल-ड्रेप्ड साड़ी कैरी की थी, इसमें 24 कैरेट सोने का प्रिंट किया हुआ था.  इस साड़ी को फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने बनाया था. डिजाइनर संदीप खोसला के इंस्टाग्राम पेज ने कृति सेनन फोटोज शेयर की गई हैं. इसमें डिजाइनर ने साड़ी के डिजाइन की बारीकियों को भी बताया. कृति की डबल-ड्रेप विंटेज केरल कॉटन साड़ी में 24-कैरेट गोल्ड का खादी ब्लॉक प्रिंट किया गया था. साड़ी के अलावा एक्ट्रेस का ब्लाउज तांबा के फूलों और पन्ने से सजा हुआ है. साड़ी के साथ माता सीता की पवित्रता को दर्शाने के लिए शुद्ध खादी कपड़े का इस्तेमाल किया गया था. 
सोशल मीडिया पर कृति सेनन का ये लुक काफी चर्चा में हैं. एक्ट्रेस ने इस लुक को गोल्डन जूलरी से ग्रेसफुल बनाया था. सोने के कंगन और बाली पहने हुए कृति किसी देवी जैसी जंच रही हैं. आदिपुरुष ट्रेलर रिलीज होने के बाद दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. डायरेक्टर ओम राउत निर्देशित ये फिल्म 16 जून को रिलीज होगी. 

 

विजय देवरकोंडा के फिल्म वीडी12 का नया पोस्टर जारी, जल्द शुरू होगी शूटिंग
Posted Date : 12-May-2023 5:50:22 am

विजय देवरकोंडा के फिल्म वीडी12 का नया पोस्टर जारी, जल्द शुरू होगी शूटिंग

अभिनेता विजय देवरकोंडा आजकल अपनी आने वाली फिल्म कुशी की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें वह साउथ अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा कुछ समय पहले विजय ने अपनी फिल्म  वीडी12  का ऐलान किया था। हालांकि, अभी इसके शीर्षक की घोषणा होना बाकी है। निर्माताओं ने विजय के खास मौके पर वीडी12 का नया पोस्टर जारी कर दिया है, जिसका निर्देशन गौतम तिन्ननुरी कर रहे हैं। 
गौतम ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर फिल्म वीडी12 का पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं विजय। आप दुनिया में सभी सफलता और प्यार के पात्र हैं। कुशी के ब्लॉकबस्टर होने की कामना और हम दौड़ जारी रखते हैं। इस फिल्म की शूटिंग जून, 2023 में शुरू होने वाली है। वीडी12 का निर्माण नागा वामसी एस और साई सौजन्य द्वारा किया जा रहा है। 
वहीं कुशी के निर्माताओं ने विजय के 34वां जन्मदिन के खास मौके पर पहला गाना ना रोजा नुव्वे भी जारी कर दिया, जिसमें विजय अभिनेत्री सामंथा के साथ बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। इसके साथ निर्माताओं ने फिल्म का नया पोस्टर भी रिलीज किया है। 
निर्माताओं ने सामंथा-विजय की तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, एक प्यारी धुन। कुशी का पहला गाना रिलीज। जन्मदिन की शुभकामनाएं विजय देवरकोंडा। कुशी एक पैन इंडिया फिल्म है। यह फिल्म हिंदी सहित तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। कुशी 1 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कुछ दिन पहले नए पोस्टर के साथ इसकी रिलीज तारीख का ऐलान हुआ था। फिलहाल सामंथा और देवरकोंडा फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। 

 

कंतारा 2 की स्क्रिप्ट तैयार, घोषणा के इंतजार में फैंस
Posted Date : 12-May-2023 5:50:00 am

कंतारा 2 की स्क्रिप्ट तैयार, घोषणा के इंतजार में फैंस

निर्माता-निर्देशक और अभिनेता ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा 2022 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म ने साउथ के साथ हिंदी पट्टी में भी जमकर कमाई की थी। छोटे बजट में बनी इस फिल्म ने टिकट खिडक़ी पर कई कीर्तिमान स्थापित किए थे। फिल्म को लोगों ने ऑस्कर तक का दावेदार बता दिया था। दर्शकों की उत्सकुता को देखते हुए निर्माताओं ने इसके प्रीक्वल की घोषणा की थी। अब इससे जुड़ीं नई जानकारियां सामने आई हैं। 
रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ इस साल की दूसरी छमाही यानी जून के बाद कांतारा के प्रीक्वल की शूटिंग शुरू कर देंगे। पहले भाग की तरह प्रीक्वल भी ऋषभ और प्रोडक्शन कंपनी होम्बेल फिल्म्स के लिए एक बेहद महत्वाकांक्षी प्रोजक्ट है और वे इसे बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऋषभ ने फिल्म का पहला ड्राफ्ट लिख लिया है। उनकी टीम को उनका आइडिया और पटकथा बेहद पसंद आई है। 
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ऋषभ ने भले ही पहला ड्राफ्ट तैयार कर लिया है, लेकिन वह इसमें कोई कमीपेशी नहीं चाहते और ना ही दर्शकों को कोई शिकायत का मौका देना चाहते हैं। यही वजह है कि फिल्म की कहानी का फाइनल ड्राफ्ट तैयार करने से पहले वह इस पर थोड़ा और समय देंगे और जरूरत पडऩे पर पटकथा में सुधार करेंगे। ऋषभ साथ ही फिल्म के लिए रिसर्च और शूटिंग लोकेशन भी तलाश रहे हैं। 
इस साल 22 मार्च को प्रोडक्शन हाउस की तरफ से ट्विटर पर फिल्म का काम शुरू करने की जानकारी दी गई थी। प्रोडक्शन हाउस ने ट्वीट किया था, उगादी और नए साल के इस शुभ अवसर पर हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि कांतारा के दूसरे भाग का लेखन शुरू हो गया है। हम आपके लिए एक और लुभावनी कहानी लाने का इंतजार नहीं कर सकते, जो प्रकृति के साथ हमारे संबंधों को प्रदर्शित करती है। 
कांतारा की कहानी हमारे देश में बहुत सारे ऐसे समुदायों और समाजों की तरह है, जो जंगल से सीधे जुड़े हैं। फिल्म में ऋषभ ने शिवा नाम के एक युवक का किरदार निभाया, जिसका परिवार पीढिय़ों से जंगल के देवता की पूजा-अनुष्ठान करता आया है, लेकिन शिवा एक पूरी तरह मनमौजी और जुनूनी लडक़ा है। 16 करोड़ रुपये के बजट में बनी कांतारा ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 450 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। 
ऋषभ ने कई फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया। उन्होंने पहले भी फिल्में बनाईं और अभिनय किया, लेकिन कांतारा के बाद वह पैन इंडिया स्टार बन गए। इसने उन्हें लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचा दिया। इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक और लेखक ऋषभ ही थे। 

 

द केरला स्टोरी पहुँची 60 करोड़ के निकट
Posted Date : 12-May-2023 5:49:09 am

द केरला स्टोरी पहुँची 60 करोड़ के निकट

विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित फिल्मों की स्थायी अदाकार के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी अभिनेत्री अदा शर्मा की हालिया प्रदर्शित फिल्म द केरला स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर अपने विवादों के चलते तूफान लाने में सफल रही है। सिर्फ 28 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने प्रदर्शन के पाँचवें दिन स्वयं को 50 करोड़ी क्लब में शामिल करवाते हुए लागत से दोगुनी कमाई कर ली है। आश्चर्य की बात यह है कि आम तौर पर सोमवार से गुरुवार के मध्य फिल्म के कारोबार में गिरावट दर्ज की जाती है लेकिन यहाँ उछाल आ रहा है। रविवार को 16.50 करोड़ का कारोबार करने वाली द केरला स्टोरी ने सोमवार को 10.50 करोड़ का कारोबार किया, वहीं मंगलवार को फिर से बढ़त लेते हुए 11 करोड़ अपनी झोली में डालने में सफलता प्राप्त कर ली है।
अदा शर्मा-अभिनीत द केरला स्टोरी अपने विवादास्पद और संवेदनशील विषय के कारण दर्शकों के बीच लहर पैदा कर रही है। सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित यह फिल्म कई विवादों के बीच 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म बाधाओं का सामना करने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर बड़ी होती जा रही है। द केरला स्टोरी के लिए प्रतिक्रिया बड़ी होती जा रही है क्योंकि बंगाल सरकार ने हाल ही में फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया है। फिर भी फिल्म पांचवें दिन मंगलवार को भी दहाई अंक में कमाई करने में कामयाब रही।
द केरला स्टोरी को लेकर तमाम विवादों के बीच, फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। जबकि कुछ ने इसे प्रचार फिल्म के रूप में लेबल किया, नेटिजन्स के एक अन्य वर्ग ने इसे शानदार करार दिया। केरला स्टोरी ने ओपनिंग डे पर 8 करोड़ रुपये कमाए थे। इसने शाहरुख खान की पठान के बाद 2023 में एक हिंदी फिल्म के लिए पांचवीं सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की।
शुरुआती अनुमानों के अनुसार, फिल्म ने 5 मई, 9 मई को लगभग 10 प्रतिशत की वृद्धि दिखाई। इसने बॉक्स ऑफिस पर कथित तौर पर 11 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह, द केरला स्टोरी का कुल कलेक्शन अब 57 करोड़ रुपये हो गया है। 9 मई को इसमें कुल मिलाकर 29.67 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी थी।
द केरला स्टोरी कहानी केरल की एक मासूम हिंदू महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका इस्लामिक दोस्तों द्वारा ब्रेनवॉश किया जाता है और उसका धर्म परिवर्तन किया जाता है। बाद में उसे आईएसआईएस आतंकवादी संगठन में भेज दिया गया। फिल्म सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित है। फिल्म वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित होने का दावा करती है जहां केरल की लगभग 32,000 महिलाएं इस खतरनाक योजना के तहत फंसी हुई हैं।
ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म सवालों के घेरे में है। इसके बाद, फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए नाराजगी और विरोध में वृद्धि हुई है। हालांकि, फिल्म के ट्रेलर का विवरण 32,000 महिलाओं की कहानी से बदलकर अभी हाल ही में तीन महिलाओं की कहानी बन गया है। इससे बहस का एक और दौर शुरू हो गया।

 

विद्युत जामवाल की आईबी71 को मिला यू/ए सर्टिफिकेट, 12 मई को दर्शकों के बीच आएगी फिल्म
Posted Date : 10-May-2023 5:12:57 am

विद्युत जामवाल की आईबी71 को मिला यू/ए सर्टिफिकेट, 12 मई को दर्शकों के बीच आएगी फिल्म

अभिनेता विद्युत जामवाल काफी समय से फिल्म आईबी71 को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें अभिनेता अनुपम खेर भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि यह विद्युत की प्रोडक्शन कंपनी एक्शन हीरो फिल्म्स की पहली फिल्म है।  आईबी71 को सेंसर बोर्ड ने  यू/ए  सर्टिफिकेट देकर पास कर दिया है। इसका मतलब है कि इस फिल्म को बच्चे बड़ों की निगरानी में देख सकते हैं। यह फिल्म 1 घंटा, 59 मिनट और 37 सेकंड की होगी। 
फिल्म में विशाल जेठवा भी आएंगे नजर 
आईबी71 12 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इसमें अनुपम और विद्युत के अलावा विशाल जेठवा भी है। इसका निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संकल्प रेड्डी ने किया है।  आईबी71 भारतीय खुफिया एजेंसियों और पाकिस्तानी एजेंसियों के बीच दो मोर्चों पर युद्ध के इर्द-गिर्द घूमती है। विद्युत फिल्म में अंडरकवर एजेंट देव जामवाल की भूमिका अदा करने वाले हैं।  आईबी71 के अलावा विद्युत फिल्म शेर सिंह राणा में नजर आने वाले हैं। 
आईबी71 इंटेलिजेंस अफसर के खुफिया मिशन पर आधारित है, जो पाकिस्तान में घुसकर उसके इरादों को नेस्तनाबूत कर देता है। इस किरदार को विद्युत जामवाल ने निभाया है। विद्युत जिस तरह के एक्शन करते हैं, उसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म के एक्शन सीन का स्तर क्या होगा। बहरहाल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में देव जामवाल की भूमिका निभाने के लिए विद्युत को 2.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। 
फिल्म में अनुपम आईबी चीफ एनएसी अवस्थी की दमदार भूमिका में नजर आएंगे। ट्रेलर में इसकी झलक दिख चुकी है। 
आईबी71  को विद्युत के प्रोडक्शन हाउस एक्शन हीरो फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। विद्युत ने पहली बार किसी फिल्म के प्रोडक्शन का काम भी संभाला है। विद्युत ने 2021 में बॉलीवुड में 10 साल पूरे होने पर अपने प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की थी। उन्होंने  आईबी71  की घोषणा कर कहा था कि इसके जरिए वह प्रोडक्शन की दुनिया में एक अद्भुत सफर तय करने जा रहे हैं।

 

फिल्म बंदा का ट्रेलर रिलीज, मनोज बाजपेयी ने वकील बन लड़ी सच और इंसाफ की लड़ाई
Posted Date : 10-May-2023 5:12:33 am

फिल्म बंदा का ट्रेलर रिलीज, मनोज बाजपेयी ने वकील बन लड़ी सच और इंसाफ की लड़ाई

मनोज बाजपेयी उन कलाकारों में शुमार हैं, जो अपना हर किरदार इतनी शिद्दत से निभाते हैं कि पर्दे पर उनका अभिनय, अभिनय की तरह लगता ही नहीं है। लगता है मानों वह असल में उसी किरदार में जीते हों। पिछले कुछ दिनों से मनोज अपनी कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म बंदा को लेकर सुर्खियों में हैं। इसका ऐलान होने के बाद से ही दर्शकों को इसके ट्रेलर का इंतजार था, जो अब आखिरकार खत्म हो गया है। 
बंदा की कहानी सच्चाई की यात्रा को लेकर लडऩे वाले शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है। ट्रेलर के मुताबिक, मनोज फिल्म में राजस्थान में सेशंस कोर्ट के साधारण से वकील पूनम चंद सोलंकी का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने अपने दम पर भारत के सबसे प्रतिष्ठित वकीलों और बाधाओं के खिलाफ एक असाधारण-सा केस लड़ा और सबके छक्के छुड़ाए। तमाम धमकियों के बीच वह सच सामने लाने को आतुर हैं। एक वकील के किरदार में मनोज खूब जंच रहे हैं। 
तमाम लोगों के लिए भगवान बन चुका आसाराम बापू 16 वर्षीय बच्ची का रेप करने के कारण जेल में है और उसे सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम सोलंकी ने किया। उन्होंने पीडि़ता को न्याय दिलाने के लिए अपनी जान तक की परवाह नहीं की। 
बंदा एक आदमी की लड़ाई की शानदार कहानी है, जो यह साबित करती है कि कोई भी आदमी कानून से ऊपर नहीं हो सकता है। इस फिल्म का ऐलान पिछले महीने 23 अप्रैल को मनोज के जन्मदिन के मौके पर हुआ था। खुद मनोज ने भी फिल्म का पोस्टर साझा कर अपने प्रशंसकों को अपनी इस नई फिल्म का तोहफा दिया था। उन्होंने लिखा था, जब बात हो इंसाफ की, सिर्फ एक ही बंदा काफी है। 
मनोज की पिछली फिल्म गुलमोहर डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। अब बंदा भी ओटीटी का ही रुख करने वाली है। फिल्म जी5 पर स्ट्रीम होने वाली है। इस बारे में बात करते हुए मनोज ने कहा, साइलेंस और डायल 100 के लिए जी5 के साथ अपनी सफल साझेदारी के बाद अब बंदा के लिए तीसरी बार इस ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ फिल्म की घोषणा करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। यह ऐसी कहानी है, जो सबको आकर्षित करेगी। 
फिल्म के निर्देशक अपूर्व सिंह कार्की हैं। उन्होंने कहा, बंदा में सब कुछ है - एक मजबूत कहानी, मनोज बाजपेयी जैसे शांत और आत्मविश्वास से लबरेज अभिनेता और जबरदस्त सहायक कलाकार। इसका पोस्टर देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का कहना था कि फिल्म में मनोज हैं तो पक्का इसमें कुछ न कुछ बढिय़ा होगा। बता दें कि मनोज फिल्म डिस्पैच में भी नजर आएंगे। इसके अलावा वह फिल्म जोरम में भी अपने अभिनय का दम दिखाने वाले हैं।