मनोरंजन

जोरम से सामने आया मनोज बाजपेयी का लुक, सिडनी फिल्म फेस्टिवल में होगी प्रदर्शित
Posted Date : 14-May-2023 8:08:28 pm

जोरम से सामने आया मनोज बाजपेयी का लुक, सिडनी फिल्म फेस्टिवल में होगी प्रदर्शित


जहां साल की शुरुआत दुनियाभर के प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह के साथ हुई, वहीं अब अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का दौर शुरू हो गया है। बीते कई दिनों से अनुराग कश्यप की फिल्म कैनेडी की कान्स में स्क्रीनिंग की चर्चा है। अब मनोज बाजपेयी की फिल्म जोरम के सिडनी फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने की खबर आई है। अभिनेता जीशान आयूब ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से अपना और मनोज का लुक भी शेयर किया है। 
जीशान आयूब ने इंस्टाग्राम पर जोरम से अपना और मनोज का लुक शेयर किया है। तस्वीर में जीशान एक पुलिसवाले के रूप में नजर आ रहे हैं। मनोज एक बच्चे को लेकर किसी से छिपते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों के ही हाव-भाव फिल्म के लिए आपकी दिलचस्पी बढ़ाने वाले हैं। इन तस्वीरों के साथ जीशान ने लिखा, जोरम यहां है और सिडनी फिल्म फेस्टिवल में दुनिया को हैरान करने के लिए तैयार है। 
देवाशीष मखीजा द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है। फिल्म एक विस्थापित पिता की कहानी है, जो अपनी बच्ची के साथ अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहा है। यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो अपने अतीत और वर्तमान के बीच फंसा हुआ है। उसके पुराने कारनामे उसके वर्तमान को बर्बाद कर रहे हैं। फिल्म में तनिष्ठा चटर्जी और राजश्री देशपांडे भी नजर आएंगी। जोरम देवाशीष और मनोज की तीसरी साझेदारी है। 
मनोज ने अपने किरदार के बारे में कहा था, फिल्म जोरम एक ऐसे व्यक्ति की रोचक कहानी है, जो अपने अतीत और वर्तमान के बीच पिस रहा है। उसका अतीत और वर्तमान बिल्कुल विपरीत हैं। मुझे दरसु के उलझे हुए किरदार को निभाने में मजा आया। बाहर से वह साधारण व्यक्ति दिखता है, लेकिन वह बिल्कुल भी साधारण नहीं है। यह एक बेहतरीन कहानी है, जिसके किरदार काफी प्रभावशाली हैं। 
सिडनी फिल्म फेस्टिवल 7 जून से 18 जून तक ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में चलेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार इस समारोह में 90 फीचर फिल्म और 54 डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की जाएंगी। यहां अनुराग कश्यप की फिल्म कैनेडी भी प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म में सनी लियोनी और राहुल भट्ट मुख्य भूमिका में हैं। यह एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है। फिल्म कान्स फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए भी चर्चा में है। शुक्रवार को ही फिल्म का टीजर जारी किया गया है। 

 

पोन्नियिन सेल्वन 2 ने की इतनी कमाई, बनी 2023 में सबसे ज्यादा कमाने वाली तमिल फिल्म
Posted Date : 14-May-2023 8:08:05 pm

पोन्नियिन सेल्वन 2 ने की इतनी कमाई, बनी 2023 में सबसे ज्यादा कमाने वाली तमिल फिल्म

पोन्नियिन सेल्वन 2 रिलीज होने से पहले भी सुर्खियों में थी और रिलीज होने के बाद भी लगातार चर्चा में है। फिल्म को रिलीज हुए 2 हफ्ते हो चुके हैं और बॉक्स ऑफिस पर इसका दबदबा कायम है। चियान विक्रम और ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे कई सितारों के अभिनय से सजी इस फिल्म की दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी तारीफ की है। आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर 15वें दिन फिल्म ने कितनी कमाई की। 
लोगों ने फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 को भर-भरकर प्यार दिया है, जो अब तक कायम है। फिल्म रिलीज के बाद से दुनियाभर में धमाल मचा रही है और वर्ल्ड वाइड वॉक्स ऑफिस पर यह 350 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली है। फिल्म ने 15वें दिन 1.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके बाद भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई लगभग 165 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। इसकी कमाई में लगातार इजाफा हो रहा है। 
इस फिल्म में ऐश्वर्या से लेकर चियान विक्रम, कार्थी और तृषा कृष्णन जैसे कई सितारों ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम ने किया है। इस फिल्म में ऐसे कई सीन हैं, जो बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी के जरिए कहानी से बांधे रखते हैं। ये कहानी चोल साम्राज्य और उसके अंदर चल रही राजनीति की है, लेकिन अगर आपने पहला भाग नहीं देखा तो यह आपकी समझ में नहीं आएगी। 
फिल्म कल्कि कृष्णमूर्ति के उपन्यास पर आधारित है। इस उपन्यास को पहले भी फिल्मी पर्दे पर उतारने की कोशिश तो हुई, लेकिन बात बन नहीं पाई है। मणिरत्नम ने भी दूसरे प्रयास में फिल्म बनाई है। उन्होंने 2 दशक पहले इस पर फिल्म बनाने का सपना देखा था। फिल्म भले ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन निर्माताओं को लगा था कि इसे बाहुबली 2 जैसी सफलता मिलेगी। हालांकि, उस स्तर की सफलता फिल्म को नहीं मिल पाई है। 
इस फिल्म के पहले भाग की सफलता की वजह से लोग इसके दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। पहला भाग 30 सितंबर, 2022 को रिलीज हुआ था। यह भी एकसाथ कई भाषाओं में रिलीज हुआ था। इसने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरे भाग की पटकथा और संवाद मणिरत्नम ने बी जयमोहन और ई कुमारवेल के साथ मिलकर लिखी। फिल्म में खासकर विक्रम, ऐश्वर्या और तृषा के दमदार अभिनय की तारीफ हुई है। 

द केरल स्टोरी का जलवा 8वें दिन भी बरकरार, 100 करोड़ रुपये कमाने से थोड़ी दूर
Posted Date : 14-May-2023 8:07:13 pm

द केरल स्टोरी का जलवा 8वें दिन भी बरकरार, 100 करोड़ रुपये कमाने से थोड़ी दूर

फिल्म द केरल स्टोरी जब से रिलीज हुई है, लगातार चर्चा में है। फिल्म ने कमाई के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। बॉक्स ऑफिस पर इसका दबदबा कायम है। सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म की 7 दिनों की कमाई ने हर किसी को चौंकाया है। फिल्म ने एक हफ्ते में 80 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। आइए जानते हैं इसका 8वें दिन का कलेक्शन कैसा रहा। 
विवादों से घिरी द केरल स्टोरी सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। इस बीच फिल्म ने पहले हफ्ते में ही सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान को कड़ी शिकस्त दी और अब शुरुआत हो चुकी है इसके दमदार दूसरे हफ्ते की। 
रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले हफ्ते 81.36 करोड़ का कारोबार किया, वहीं दूसरे हफ्ते की शुरुआत 12 करोड़ से हुई। इस लिहाज से फिल्म का कुल कलेक्शन 93.36 करोड़ रुपये हो गया है। 
द केरल स्टोरी में 3 महिलाओं की कहानी कही गई है, जिनका कभी प्यार से तो कभी धमकी देकर धर्म परिवर्तन कराया जाता है और फिर जिहाद के लिए उनका इस्तेमाल होता है। इसमें अदा शर्मा की अदाकारी की सबसे ज्यादा तारीफ हुई है। फिल्म के निर्देशन की कमान सुदीप्तो सेन ने संभाली तो प्रोडक्शन की जिम्मेदारी विपुल अमृतलाल शाह पर थी। अदा के अलावा फिल्म में योगिता बिहानी, सिद्धि अदनानी और सोनिया बालानी ने अहम भूमिका निभाई है। 
द केरल स्टोरी को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया है, वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें द केरल स्टोरी के निर्माताओं की याचिका पर पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी किया है। याचिका में फिल्म पर बैन लगाने पर पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी किया गया है। 
फिल्म उस दिन से चर्चा में है, जिस दिन से इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है। जब ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब इसे लेकर कई दावे किए गए थे। 32,000 लड़कियों के गायब होने का एक आंकड़ा बताया गया था। हालांकि, जब से इस फिल्म पर विवाद शुरू हुआ है, तब से ही इस आंकड़े पर बातें चल रही हैं। इस फिल्म का प्लॉट आतंक और धर्म परिवर्तन पर आधारित है। एक धड़े ने इस फिल्म को प्रोपेगेंडा बताया है। 

 

अनुराग कश्यप की कैनेडी का टीजर जारी, कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी फिल्म
Posted Date : 14-May-2023 5:02:18 am

अनुराग कश्यप की कैनेडी का टीजर जारी, कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी फिल्म

अनुराग कश्यप ने हिंदी सिनेमा में कई ऐसी दिलचस्प फिल्में और सीरीज बनाई हैं। उनकी फिल्मों के लोग दीवाने रहते हैं। अब हाल ही में अनुराग कश्यप की फिल्म केनेडी कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में स्क्रीनिंग के लिए चुनी गई है। वहीं मेकर्स ने इस फिल्म का ऑफिशियल टीजर रिलीज कर दिया है। इसमें राहुल भट्ट और सनी लियोनी नजर आ रहे हैं। मेकर्स ने पहली बार इसकी झलक दिखाई है।
अनुराग कश्यप की अपकमिंग फिल्म कैनेडी का टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म के टीजर ने आते ही फैंस की एक्साइटमेंड को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। टीजर को देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म पूरी तरह से सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है। राहुल भट्ट के साथ-साथ टीजर में सनी लियोन की एक्टिंग भी लाजवाब लगी। टीजर की शुरुआत बता कितने कत्ल किये तूने... डायलॉग से होती है। इसके बाद आवाज आती है, बता कितना मजा आया। बेहिसाब चल रहा है। तो आपने लाश की कीमत लगाता चल। क्योंकि बाकी रहा तो कुछ और, कुछ भी नहीं। इस बीच तमाम गोली बारी, कत्ल होता है।
टीजर के अंत में चार्ली के रूप में सनी लियोनी की एंट्री होती है। टीजर में सनी लियोन कुछ सेकंड के लिए ही नजर आईं, लेकिन उनकी एक्टिंग देखकर भी लोग हैरान रह गए हैं। कैनेडी के टीजर में सस्पेंस और थ्रिलर कूट-कूटकर भरा है। बता दें कि केनेडी 76वें कान फिल्म फेस्टिवल में 24 मई 2023 को दिखाई जाएगी।
फैंस को केनेडी का ट्रेलर बहुत पसंद आ रहा है। वह सोशल  मीडिया पर इसपर कमेंट करने से थक नहीं रहे हैं। मेकर्स ने अभी केनेडी की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन हालांकि राहुल भट्ट ने केनेडी के कई पोस्टर्स जरूर शेयर किए हैं

 

अल्लू अर्जुन बनेंगे आदित्य धर के द इमोर्टल अश्वथामा
Posted Date : 14-May-2023 5:01:01 am

अल्लू अर्जुन बनेंगे आदित्य धर के द इमोर्टल अश्वथामा

निर्देशक आदित्य धर का ड्रीम प्रोजेक्ट द इमोर्टल अश्वथामा पिछले तीन सालों से शुरू होने की राह देख रहा है। आरएसवीपी के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म से रॉनी स्क्रूवाला ने हाथ पीछे खींच लिए थे, उसके बाद से निर्माता की तलाश जारी थी, जो जियो स्टूडियो पर जाकर रुकी। जियो ने तुरन्त फैसला लेते हुए फिल्म से विक्की कौशल को बाहर का रास्ता दिखा दिया, क्योंकि वो 300 करोड़ की लागत को विक्की पर नहीं लगाना चाहता था। इसके बाद कई सितारों के नाम सामने आए लेकिन बात अब अल्लू अर्जुन के संकेत देने से बढ़ रही है। अब सुनने में आया है कि पुष्पा स्टार के साथ मेकर्स की बात शुरू हो चुकी है। शुरुआती स्तर पर अल्लू अर्जुन को फिल्म का कॉन्सेप्ट काफी पसंद आया है। और वो इसे करने के लिए हामी भर चुके हैं।
रिपोर्ट की मानें तो करीबी सूत्र ने कहा, अश्वथामा आदित्य धर का सपना है। जिसे जियो स्टूडियो के बोर्ड में आने पर नई जिंदगी मिली। फिल्ममेकर और जियो स्टूडियो के टॉप अधिकारी अल्लू अर्जुन से बात कर रहे हैं। बातें शुरुआती स्तर पर हैं और अल्लू अर्जुन ने अपनी ओर से इस अनोखी दुनिया में आने के लिए उत्सुकता दिखाई है। बीते कुछ महीनों में कई बातचीत के दौर पूरे हो चुके हैं और जल्दी ही चीजें वास्तविकता का रूप ले सकेंगी। 

 

लाल सलाम से सामने आया रजनीकांत का दमदार लुक, काला चश्मा, लाल टोपी में दिखे मोइदीन भाई
Posted Date : 13-May-2023 5:14:30 am

लाल सलाम से सामने आया रजनीकांत का दमदार लुक, काला चश्मा, लाल टोपी में दिखे मोइदीन भाई

करीब डेढ़ दशक बाद ऐश्वर्या रजनीकांत ने निर्देशन में वापसी की है. 8 मई को, फिल्म निर्माता और लाइका प्रोडक्शंस ने ऐश्वर्या के निर्देशन में बनने वाली उनकी अगली फिल्म लाल सलाम का पहला पोस्टर रिलीज किया है. फिल्म में रजनीकांत का कैमियो रोल देखने को मिलेगा, जो लाल सलाम में मोइदीन भाई के रोल में नजर आएंगे. फिल्म के पोस्टर में उनके लुक से पर्दा उठ गया है. ब्लैक शेड्स के साथ सिर पर लाल टोपी और शेरवानी पहने वो पोस्टर में दमदार लुक के साथ नजर आ रहे हैं. 
लाल सलाम की शूटिंग इन दिनों जोर-शोर से चल रही हैं. वहीं आधी रात को इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ, जिसमें हर कोई रजनीकांत का लुक देखकर दंग है. अभिनेता को इस लुक में पहचानना मुश्किल हो रहा है. मोइदीन भाई के किरदार में पर्दे पर छाने के लिए वो पूरी तरह से तैयार हैं. 
बता दें, ऐश्वर्या पिछले कुछ महीनों से तमिलनाडु और उसके आसपास फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. लाल सलाम में विष्णु विशाल और विक्रांत मुख्य भूमिकाओं में हैं, वहीं रजनीकांत का फिल्म में केमियो रोल देखने को मिलेगा. पोस्टर शेयर करने के साथ ऐश्वर्या ने लिखा है, प्तमोइदीनभाई...स्वागत है!...लाल सलाम कैप्शन नहीं दे सकते जब आपके दिल की धडऩे बढ़ी हो. ब्लेसेड लाइका प्रोडक्शंस ने पोस्टर को अंग्रेजी और तमिल दोनों में शेयर किया है और रजनीकांत को सबका पसंदीदा भाई बताया है. 
बता दें, रजनीकांत आखिरी बार साल 2021 में फिल्म दरबार और अन्नात्थे में नजर आए थे. उनकी फिल्म जेलर का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जिसमें उनका लीड रोल देखने को मिलेगा. इसके अलावा लाल सलाम में वो छोटे लेकिन दमदार रोल में दिखाई देंगे. लाल सलाम इस साल भव्य रिलीज के लिए तैयार है. जल्द ही, फिल्म को लेकर आधिकारिक घोषणा की जाएगी.