रजनीकांत की वेट्टैयन की रिलीज को लेकर दर्शकों के बीच अच्छा खासा उत्साह था वहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त शुरुआत की. फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया लेकिन अब फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी हो चुकी है. आइए जानते हैं थलाइवा की वेट्टैयन का 12वें दिन का कलेक्शन.
वेट्टैयन ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग की लेकिन उसके बाद कलेक्शन में गिरावट देखी गई. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने अपने 12वें दिन लगभग 1.85 करोड़ रुपये कमाए जिससे भारत में इसका कुल कलेक्शन 136.45 करोड़ हो गया है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड सभी भाषाओं में 235.25 करोड़ रुपये की कमाई की है जिसमें ओवरसीज कलेक्शन 78 करोड़ रुपये है.
रजनीकांत की फिल्म पहले वीकेंड में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल रही. फिल्म की असली परीक्षा सोमवार को हुई. सोमवार को वेट्टैयन का कलेक्श में 74.89 प्रतिशत के साथ भारी गिरावट दर्ज की गई. फिल्म ने 5वें दिन मात्र 5.6 करोड़ रुपये कमाए. वहीं, छठे दिन इसका ग्राफ और गिर गया. फिल्म ने छठे दिन 4.52 करोड़ रुपये कमाए. वहीं अब दूसरे हफ्ते में भी फिल्म ने कमाई में गिरावट दर्ज की है. दूसरे मंडे तक फिल्म का टोटल कलेक्शन 136.45 करोड़ रुपये हो गया है.
वेट्टैयन एक एक्शन ड्रामा है जिसे टीजे ज्ञानवेल ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, मंजू वारियर, फहद फासिल, राणा दग्गूबाती जैसे कलाकार खास रोल निभा रहे हैं. फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.
दुलकर सलमान स्टारर अपकमिंग ड्रामा थ्रिलर लकी भास्कर का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर रिलीज किया गया. वेंकी एटलुरी द्वारा लिखित और निर्देशित, इस फिल्म को एस नागा वामसी और साई सौजन्या ने सीथारा एंटरटेनमेंट, फॉर्च्यून फोर सिनेमा और श्रीकारा स्टूडियो के बैनर तले बनाया है. फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट इस साल की शुरुआत में फरवरी में किया गया था और मेकर्स ने दर्शकों के लिए मोस्ट अवेटेड ट्रेलर रिलीज कर दिया है.
ट्रेलर में बास्कर को एक बैंकर के रूप में दिखाया गया है. जो रोजमर्रा की जिंदगी की नीरस दिनचर्या जी रहा है. भास्कर के कैरेक्टर को एक आम आदमी की तरह दिखाया गया है. लेकिन फिर उसकी लाइफ में एक नया मोड़ आता है जब उसे एकदम से बहुत सारा पैसा मिलता है. एक्ट्रेस मीनाक्षी चौधरी भास्कर की लवर का रोल प्ले करती है. कहानी में कई अलग और रहस्यमयी मोड़ आते हैं जिससे पता चलता है कि ये एक सिंपल स्टोरी से कहीं ज्यादा होने का वादा करती है.
यह फिल्म 31 अक्टूबर को तेलुगु, मलयालम, तमिल और हिंदी सहित कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. लकी भास्कर के अलावा, दुलकर सलमान की पाइपलाइन में कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं जिनमें सुधा कोंगरा द्वारा निर्देशित एक फिल्म है जिनमें दुलकर, सूर्या, विजय वर्मा और नाजरिया नाजिम फहाद जैसे सितारों के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.
०
डॉ. सूरी द्वारा निर्देशित और प्रशांत नील द्वारा लिखित बघीरा का तेलुगु भाषा में ट्रेलर कुछ ही देर पहले रिलीज किया गया है। फिल्म के ट्रेलर ने तेलुगु प्रशंसकों का उत्साह बढ़ा दिया है। वादे के मुताबिक होम्बले फिल्म्स ने यूट्यूब पर बघीरा का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।
रोरिंग स्टार श्री मुरली और रुक्मिणी वसंत अभिनीत यह फिल्म 31 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर प्रशंसकों को बेहद पसंद आ रहा है। यूट्यूब पर इसके ट्रेलर को एक घंटे के अंदर 1 लाख 47 हजार से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं।
निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म ‘बघीरा’ में श्री मुरली का एक सुपरहीरो के किरदार में साफ नजर आ रहे हैं, लेकिन उनका यह लुक बॉलीवुड फिल्म कृष से प्रभावित लग रहा है। कृष में ऋतिक रोशन ने कुछ ऐसा ही मास्क अपने चेहरे पर लगाया था। बहरहाल, फिल्म बघीरा का ट्रेलर श्री मुरली के प्रशंसकों को काफी पसंद आ रहा है।
बघीरा एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में श्री मुरली एक पुलिस वाले का किरदार निभाएंगे, जो न्याय के लिए लड़ते हुए एक सुपरहीरो की भूमिका भी निभाते हैं। श्री मुरली के अलावा फिल्म में रुक्मिणी वसंत मुख्य भूमिका निभा में हैं। फिल्म में प्रकाश राज, रंगायन रघु और अच्युत कुमार भी अहम किरदार में नजर आएंगे। फिल्मांकन के दौरान, श्री मुरली को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था, जिसमें एसीएल फटने जैसी चोटें भी शामिल थीं, जिसके कारण उन्हें महीनों तक सेट से दूर रहना पड़ा। इन कठिनाइयों के बावजूद, वह फिल्म के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहे और आज फिल्म बघीरा के ट्रेलर में उन्हें देखकर प्रशंसक बेहद खुश और फिल्म के लिए उत्साहित हैं।
प्रशांत नील के साथ यह श्री मुरली की दूसरी फिल्म है। पहले इस जोड़ी ने एक साथ फिल्म उग्रम में काम किया था। ए जे शेट्टी बघीरा के सिनेमेटोग्राफर हैं, जबकि अजनीश लोकनाथ संगीतकार हैं। यह फिल्म 31 अक्तूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।
प्रभास की अपकमिंग फिल्म द राजा साब के डायरेक्टर मारुति ने हाल ही में फिल्म को लेकर बड़ी हिंट दी है. दरअसल 23 अक्टूबर को प्रभास का बर्थडे है लेकिन सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है. जल्द ही मेकर्स उनकी आने वाली फिल्म द राजा साब से कुछ स्पेशल रिलीज करने वाले हैं. हाल ही में डायरेक्टर ने एक्स पर इसको लेकर बड़ी हिंट दी है.
प्रभास की द राजा साब 10 अप्रेल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और 23 अक्टूबर को प्रभास अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. जिसका सेलिब्रेशन मेकर्स ने अभी से शुरू कर दिया है. डायरेक्टर मारुति ने एक्स पर बताया कि वे जल्द ही द राजा साब से कुछ स्पेशल शेयर करने वाले हैं. प्रभास गारु का बर्थडे आ रहा है. होर्डिंग, फ्लेक्स, बैनर सब दिखा दिया. लेकिन काफी टाइम हो गया कुछ नया अपडेट नहीं है इस पर डायरेक्टर मारुति ने कहा- हां जल्द ही कुछ डार्लिंग की तरफ से डार्लिंग के फैंस के लिए कुछ आने वाला है. हमारे साथ बने रहें.
मारुति द्वारा निर्देशित हॉरर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 10 अप्रेल 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी. जुलाई में मेकर्स ने 45 सेकंड का टीजर रिलीज किया था जिसमें प्रभास के लीड कैरेक्टर की झलक दिखाई गई थी. टीजर में प्रभास को मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखाया गया जिसमें वे सूट, धूप का चश्मा और हाथों में फूलों का गुलदस्ता लिए हुए हैं. जिसके बाद से फैंस फिल्म की अपडेट को लेकर बेताब हैं. अब जाकर उनका इंतजार पूरा हो गया है और मेकर्स प्रभास के बर्थडे सेलिब्रेशन के रूप में फिल्म से कुछ स्पेशल शेयर करने वाले हैं.
द राजा साब में प्रभास के साथ मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. प्रभास की यह मास एंटरटेनर पांच भाषाओं तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में 10 अप्रेल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रभास की पिछली रिलीज कल्कि 2898 एडी थी जो ब्लॉकबस्टर रही इसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन, दीपिका , कमल हासन जैसे कलाकार लीड रोल में थे.
सिटाडेल: हनी बनी के मेकर्स ने शो का ट्रेलर रिलीज किया. वरुण धवन और सामंथा द्वारा एक्शन से भरपूर इस शो का निर्देशन द फैमिली मैन फेम राज और डीके ने किया है. ट्रेलर काफी मजेदार है क्योंकि शुरूआत से ही इसमें ड्रामा, मस्ती, एंटरटेनमेंट और ढेर सारा एक्शन नजर आता है. सामंथा-वरुण के अलावा इसमें के के मेनन, सिमरन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर, सोहम मजूमदार, शिवांकित परिशर और काशवी मजूमदार खास रोल प्ले कर रहे हैं.
हनी के रूप में सामंथा एक छोटी लडक़ी नादिया की मां की भूमिका निभाती हैं और जानती हैं कि कैसे एक प्रोटेक्टिव मदर और खतरनाक एजेंट बनना है. एक सीन में वह उनकी बेटी को बताती हैं कि वे एक सीक्रेट उसे बताना चाहती हैं. जिसके बाद वह कहती है कि वे एक एजेंट थीं तब उनकी बेटी कहती हैं मतलब जेम्स बॉन्ड की तरह. वहीं दूसरी ओर वरुण एक अनाथ बनी का रोल प्ले करते हैं और एक सीधा-सादा जासूस बनते हैं.
रूसो ब्रदर्स द्वारा बनाई गई यह स्पाई थ्रिलर प्रियंका की सिटाडेट से जुड़ी है. दरअसल ट्रेलर लॉन्च के दौरान यह पता चला कि इस सीरीज में सामंथा की बेटी नादिया वही नादिया (प्रियंका चोपड़ा) है जिससे हम सिटाडेल सीरीज के पहले पार्ट में मिले थे, जो पहले से ही प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. बैकग्राउंड म्यूजिक, किरदारों के बीच की नोकझोंक और पीछा करने वाले सीन शो के लिए टोन सेट करते हैं, जिससे सिटाडेल की दुनिया में और भी मजा आता है और भरपूर एक्शन देखने को मिलता है.
इस सीरीज को सीता आर मेनन ने राज और डीके के साथ मिलकर लिखा है. इसे डी2आर फिल्म्स, अमेजन एमजीएम स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है और रूसो ब्रदर्स के एजीबीओ ने इसका निर्माण किया है. एंथनी रूसो, जो रूसो, एंजेला रूसो-ओटस्टोट और एजीबीओ के स्कॉट नेमेस, डेविड वील (हंटर्स) के साथ मिलकर सिटाडेल: हनी बनी और सिटाडेल यूनिवर्स की सभी सीरीज को बनाया है. यह शो 7 नवंबर को भारत में प्राइम वीडियो पर और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और में प्रीमियर के लिए तैयार है.
रजनीकांत और अक्षय कुमार अभिनीत 2.0 (2018), मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन - भाग 1 (2022), पोन्नियिन सेलवन - भाग 2 (2023) और कई अन्य फिल्मों जैसे मेगा-बजट ब्लॉकबस्टर का निर्माण करने वाली प्रमुख फिल्म निर्माण कंपनी लाइका प्रोडक्शंस ने हाल ही में रिलीज हुई पारिवारिक मनोरंजन फिल्म बिन्नी एंड फैमिली के तेलुगु और तमिल रीमेक अधिकार हासिल कर लिए हैं। यह एक छोटे बजट की फिल्म है जिसे सीमित सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। फिर भी, इसे दर्शकों और आलोचकों से समान रूप से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और यह अपने कंटेंट की शक्ति से अपने मजबूत भावनात्मक जुड़ाव के साथ परिवारों के दिलों पर कब्जा कर रही है।
लाइका प्रोडक्शंस इंडिया के प्रमुख तमिल कुमारन ने कहा, हमारे समूह के अध्यक्ष को फिल्म का विषय और संवेदनशीलता बहुत पसंद आई। हमारा मानना है कि यह ऐसी सामग्री है जो दुनिया भर में पारिवारिक दर्शकों के दिलों को छूने की क्षमता रखती है। उन्होंने आगे कहा, फिल्म की सार्वभौमिक अपील और दर्शकों की अभूतपूर्व प्रशंसा और जुड़ाव इसे हमारे प्रदर्शनों की सूची में एक आदर्श जोड़ बनाते हैं।
इस अधिग्रहण के साथ, लाइका का लक्ष्य बिन्नी एंड फैमिली की कहानी को बड़े दर्शकों के करीब लाना है। लाइका प्रोडक्शंस, लाइका ग्रुप, यूके की एक सहायक कंपनी है और 5 महाद्वीपों के 22 से अधिक देशों में सफलतापूर्वक काम करती है।
बिन्नी एंड फैमिली 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और यह वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन का एक्टिंग डेब्यू है। अंजिनी के अलावा, इसमें पंकज कपूर, हिमानी शिवपुरी, राजेश कुमार, नमन त्रिपाठी और चारु शंकर भी हैं और इसे संजय त्रिपाठी ने लिखा और निर्देशित किया है। यह महावीर जैन फिल्म्स और वेवब्रांड प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है और एकता आर कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स, शशांक खेतान और मृगदीप सिंह लांबा द्वारा प्रस्तुत की गई है। फिल्म सिनेमाघरों में पीवीआर द्वारा रिलीज की गई है।
बिन्नी एंड फैमिली एक किशोरी की कहानी है जो अपने माता-पिता के साथ यूनाइटेड किंगडम में रहती है। जब बिहार में रहने वाले उसके दादा-दादी उसके घर आते हैं और उसके कमरे पर कब्ज़ा कर लेते हैं, तो उसकी जि़ंदगी में उथल-पुथल मच जाती है।