मनोरंजन

अक्षय की कैप्सूल गिल का नाम बदलकर हुआ द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू, इसी साल होगी रिलीज
Posted Date : 21-May-2023 5:48:06 am

अक्षय की कैप्सूल गिल का नाम बदलकर हुआ द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू, इसी साल होगी रिलीज

अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन सितारों में शामिल हैं, जिनकी सालभर में कई फिल्में रिलीज होती हैं। अभिनेता की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई थीं, लेकिन प्रशंसक उनकी आगामी फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं। अब अभिनेता 1989 में एक खदान में हुई सच्ची घटना पर आधारित फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसे कैप्सूल गिल कहा जा रहा था। हालांकि, अब फिल्म के नाम को बदलकर द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू रख दिया गया है। 
सूत्र के अनुसार, फिल्म के निर्माताओं ने इसका नाम कैप्सूल गिल से बदलकर अब द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू इसलिए रखा है क्योंकि उन्हें लगता है कि यह नाम फिल्म की कहानी के साथ ज्यादा न्याय करता है। साथ ही उनका मानना है कि इस नाम में दम है। सूत्र ने कहा, यह फिल्म एक अविश्वसनीय वास्तविक रेस्क्यू मिशन पर आधारित है और ऐसे में द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू से बेहतर नाम क्या ही हो सकता है। 
कब होगी रिलीज?
द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू इस साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। सूत्र का कहना है कि सेल्फी के बाद अक्षय की इस साल की अगली रिलीज द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू हो सकती है। हालांकि, अभिनेता की सोरारई पोटरु की रीमेक 1 सितंबर को रिलीज के लिए तैयार है, जिसका पोस्टर भी जारी हो चुका है। अब यह देखना होगा कि कौन-सी फिल्म पहले सिनेमाघरों में दस्तक देती है। 
यह है फिल्म की कहानी
द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू पूर्व एडिशनल चीफ माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल पर आधारित है, जिन्होंने 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज में एक बाढ़ वाली कोयला खदान में फंसे 65 श्रमिकों की जान बचाई थी। इस रेस्क्यू ऑपरेशन को भारत के इतिहास के सबसे बड़े ऑपरेशन में से माना जाता है। फिल्म की शूटिंग पिछले साल यॉर्कशायर में हुई थी, जिसमें अक्षय पगड़ी वाले लुक में नजर आ रहे हैं। उनके लुक को लोगों ने भी पसंद किया था। 
अक्षय के साथ परिणीति आएंगी नजर
अक्षय के साथ द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू में परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी। पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है। बता दें कि अक्षय और टीनू इससे पहले 2016 के कोर्टरूम ड्रामा रुस्तम में साथ काम कर चुके हैं। इसके अलावा अक्षय बड़े मियां छोटे मियां को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगे। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म ईद 2024 पर रिलीज हो सकती है। 

 

प्रभास और सिद्धार्थ आनंद की पैन इंडिया फिल्म पर लगी रोक
Posted Date : 20-May-2023 5:57:34 am

प्रभास और सिद्धार्थ आनंद की पैन इंडिया फिल्म पर लगी रोक

पठान की सफलता के बाद से ही निर्देशक सिद्धार्थ आनंद सुर्खियों में बने रहते हैं। पिछले काफी समय से निर्देशक के साउथ अभिनेता प्रभास के साथ पैन इंडिया एक्शन फिल्म लेकर आने की खबरें सामने आ रही थीं। 2019 में वॉर की रिलीज बाद से ही मैत्री प्रोडक्शन के साथ मिलकर उनकी फिल्म बनाने की  योजना थी। इसके लिए सिद्धार्थ को 65 करोड़ देकर साइन भी कर लिया गया, लेकिन अब आधिकारिक तौर पर फिल्म पर रोक लग गई है। 
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि सिद्धार्थ ने फिल्म के लिए एडवांस के तौर पर मिली फीस को वापस लौटा दिया है। इसके साथ ही मैत्री मूवी मेकर्स और सिद्धार्थ ने किसी और प्रोजेक्ट पर साथ काम करने का फैसला किया है। सूत्र ने कहा, सिद्धार्थ आनंद और प्रभास की तारीख मेल नहीं खा रही थी, जिसके बाद अंत में फिल्म को बंद करने का फैसला लिया और सभी अलग हो गए। 
कई भाषाओं में आने वाली थी फिल्म 
सिद्धार्थ और प्रभास की यह पैन इंडिया फिल्म मूल रूप से हिंदी और तेलुगू में बनने की संभावना थी। इसके बाद फिल्म को तमिल, कन्नड़ और मलयालम में डब किया जाना था। हालांकि, अब फिल्म पर रोक लग गई है। मैत्री मूवी मेकर्स प्रोडक्शन कंपनी के मालिक और निर्माता नवीन येरनेनी ने एक चैट शो के दौरान इस फिल्म की ओर इशारा किया था, जिसके बाद से ही प्रशंसक फिल्म के इंतजार में थे। 
समय मिलने पर फिर शुरू हो सकता है काम?
सूत्र ने कहा, सिद्धार्थ और प्रभास इस समय भारतीय फिल्म उद्योग के सबसे व्यस्त सितारों में से हैं। उन्होंने अगले कुछ वर्षों के लिए अपनी तारीखें पहले से ही दे रखी हैं। ऐसे में दोनों इस फिल्म के लिए एक साथ समय देने में सक्षम नहीं थे। ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि जब प्रभास और सिद्धार्थ के पास समय होगा तब एक बार फिर से फिल्म पर बातचीत शुरू हो सकती है। 
प्रभास की आगामी फिल्में
प्रभास की फिल्म आदिपुरुष 16 जून को रिलीज के लिए तैयार है, जिसमें वह कृति सैनन, सैफ अली खान, सनी सिंह के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है, जिसका ट्रेलर 9 मई को रिलीज होने वाला है। इसके बाद वह प्रोजेक्ट के में दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के साथ दिखेंगे। इस सबके अलावा वह एक फिल्म के लिए दिल राजू के साथ भी बातचीत कर रहे हैं। 
न्यूजबाइट्स प्लस
पठान की सफलता के बाद से सिद्धार्थ अब एक्शन फिल्मों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। पीपिंगमून के अनुसार, वह नेटफ्लिक्स के साथ एक एक्शन फिल्म फ्रैंचाइजी के लिए भी हाथ मिला रहे हैं। इसके अलावा वह फाइटर और टाइगर वर्सेज पठान बनाएंगे। 

 

अक्षय ने फ्लॉप फिल्मों के बाद कसी कमर, वायुसेना अधिकारी बन दिखाएंगे बॉक्स ऑफिस पर दमखम
Posted Date : 18-May-2023 5:15:39 am

अक्षय ने फ्लॉप फिल्मों के बाद कसी कमर, वायुसेना अधिकारी बन दिखाएंगे बॉक्स ऑफिस पर दमखम

अक्षय कुमार की पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं। रक्षाबंधन से लेकर राम सेतु, सम्राट पृथ्वीराज और सेल्फी तक, उनकी किसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांगा। हालांकि, अक्षय असफलता का रोना रोने वाले कलाकारों में शुमार नहीं हैं। यही वजह है कि अब वह जोर-शोर से अपनी अगली फिल्म स्काई फोर्स की शूटिंग में जुट गए हैं। इस फिल्म में वह भारतीय वायु सेना अधिकारी का किरदार निभाने वाले हैं। 
रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय निर्देशक अली अब्बास जफर की जबरदस्त एक्शन ड्रामा फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग खत्म करने के बाद ही स्काई फोर्स की शूटिंग में जुट गए थे। उन्होंने अपनी इस फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है। इस एरियल एक्शन थ्रिलर फिल्म की शूटिंग 9 मई को शुरू हुई थी। इसे 6 दिन मुंबई स्टूडियो में शूट किया गया था। हालांकि, यह एक छोटा सा शूटिंग शेड्यूल था। 
फिल्म का मुख्य शेड्यूल अगले महीने शुरू होगा और अक्टूबर 2023 तक जारी रहेगा। एक्शन से भरपूर इस थ्रिलर फिल्म को 4 महीने की अवधि में गुजरात, पंजाब, राजस्थान और असम के कई हवाई अड्डों पर बड़े पैमाने पर शूट किया जाएगा। अक्षय फिल्म में एक वायुसेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, वर्दी में वह आकर्षक और अपनी इस फिल्म और किरदार को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त दिख रहे हैं। 
स्काई फोर्स एक सच्ची घटना पर आधारित है। यह भारतीय वायु सेना की सबसे बड़ी जीत में से एक का जश्न मनाती है। दिनेश विजान इसके निर्माता हैं। अक्षय पहली बार पायलट की भूमिका निभाएंगे। स्काई फोर्स उनकी इस साल शुरू हुई दूसरी फिल्म है। 
फिल्म से जुड़े सूत्र ने एंटरटेनमेंट पोर्टल को बताया कि स्काई फोर्स अक्षय के करियर को पटरी पर लेकर आएगी। यह फिल्म उनका खोया हुआ स्टारडम वापस लाने में बड़ी मददगार साबित होगी। अक्षय एक बार फिर बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस के किंग बनकर उभरेंगे। वह इसे लेकर पूरी तरह से समर्पित हैं। अक्षय को पूरा यकीन है कि उनकी इस फिल्म से उन्हें बड़ी सफलता मिलेगी। वह अगले 4 महीने सिर्फ अपनी इसी फिल्म को देने वाले हैं। 
अक्षय फिल्म ओह माय गॉड में भगवान कृष्ण का किरदार निभाने के बाद अब इसके सीक्वल ओएमजी 2 में भगवान शिव का किरदार निभा रहे हैं। सुपरस्टार सूर्या की सुपरहिट तमिल फिल्म सोरारई पोटरु के हिंदी रीमेक में भी अक्षय मुख्य भूमिका में हैं। हेरा फेरी 3 अक्षय के खाते से जुड़ी है। इसके अलावा फिल्म द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू में वह काम कर रहे हैं। धर्मा प्रोडक्शंस की सी शंकरन नायक की बायोपिक के हीरो भी अक्षय ही हैं। 

 

गदर 2 की रिलीज में नहीं होगा कोई फेरबदल, निर्देशक ने लगाई मुहर
Posted Date : 18-May-2023 5:15:15 am

गदर 2 की रिलीज में नहीं होगा कोई फेरबदल, निर्देशक ने लगाई मुहर

पिछले दिनों इन खबरों ने जोर पकड़ा था कि फिल्म गदर 2 की रिलीज में बदलाव हो सकता है। दरअसल, चर्चा थी कि जवान की रिलीज को अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है। बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 के सामने पहले ही एनिमल मौजूद है। ऐसे में जवान के भी उसी दिन आने से इसकी कमाई प्रभावित होगी। हाल ही में निर्देशक अनिल शर्मा से उनकी फिल्म की रिलीज पर बात हुई तो उन्होंने इससे साफ इनकार किया। 
अनिल ने कहा, गदर 2 जनता की फिल्म है। यह उनकी भावना है। लिहाजा हम 11 अगस्त, 2023 को ही आ रहे हैं। वजह यह है कि लोग इसे चाहते हैं। यह कोई फिल्म नहीं है, यह एक इमोशन है। ऐसे में हम बिल्कुल भी अपनी तारीख से हिलने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा, फिलहाल हम अपनी इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन में व्यस्त हैं और 11 अगस्त को आने की तैयारी कर रहे हैं। 
अनिल बोले, हम नहीं जानते कि उस दिन और कौन-सी फिल्म रिलीज हो रही है। जो आ रही है, उसको आने दीजिए, अगर कोई आती है तो। बस हम इतना जानते हैं कि हमारे लिए 11 अगस्त का दिन पक्का है। अब निर्देशक की बातें सुनकर तो ऐसा लग रहा है कि वह अपनी फिल्म की सफलता को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं। यही वजह है कि वह बॉक्स ऑफिस पर होने वाले टकराव से भी बेफिक्र हैं। 
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल भी 11 अगस्त को रिलीज होगी, वहीं आलिया भट्ट की पहली हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन भी इसी दिन आएगी। हालांकि, यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। 15 अगस्त को निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वार आ रही है। 
गदर 2 का पहला पोस्टर सनी देओल ने 26 जनवरी, 2023 को अपने प्रशंसकों के साथ सोशल मीडिया पर साझा किया था। इसी के साथ उन्होंने इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा हटाया था। पोस्टर के साथ सनी ने कैप्शन में लिखा था, हिन्दुस्तान जिंदाबाद है... जिंदाबाद था... और जिंदाबाद रहेगा। इस स्वतंत्रता दिवस हम दो दशक बाद बॉलीवुड का सबसे बड़ा सीच्ल लेकर आ रहे हैं। गदर 2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। 
गदर: एक प्रेमकथा एक पीरियड एक्शन ड्रामा है, जिसका निर्देशन अनिल ने ही किया था। फिल्म में सनी, अमीषा पटेल और अमरीश पुरी मुख्य भूमिका में दिखे थे। इसकी गिनती बॉलीवुड की शानदार और यादगर फिल्मों में होती है। यह 1947 में हुए भारत विभाजन की कहानी पर आधारित है। इसमें दिखाया गया कि कैसे एक मुस्लिम लडक़ी और एक पंजाबी लडक़े का प्यार सरहदों से परे जाकर अपनी मंजिल चुनता है। यह फिल्म जी5 पर देखी जा सकती है। 

सारा और विक्की कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके की रिलीज डेट जारी
Posted Date : 17-May-2023 4:49:21 am

सारा और विक्की कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके की रिलीज डेट जारी

सारा अली खान ने अपने करियर में अक्षय कुमार से लेकर रणवीर सिंह और कार्तिक आर्यन जैसे कई अभिनेताओं के साथ काम किया है, लेकिन उन्हें कभी विक्की कौशल के साथ नहीं देखा गया। अब जल्द ही वह फिल्म जरा हटके जरा बचके में विक्की संग इश्क फरमाती दिखेंगी। कुछ ही समय पहले फिल्म के नाम का ऐलान हुआ था, जिसके बाद इसे लेकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई थी। अब फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। 
सारा और विक्की ने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर प्रशंसकों के साथ साझा किया है। इसमें विक्की के साथ उनका रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। सारा ने टीजर साझा कर लिखा, रोमांस या नौटंकी! क्या लगता है आपको? कैसी होने वाली है हमारी कहानी? जरा हटके जरा बचके का ट्रेलर 15 मई को रिलीज हो रहा है। इसी के साथ सारा ने बताया कि उनकी यह फिल्म 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 
फिल्म में सारा-विक्की की झलकियां देख प्रशंसक इसके ट्रेलर और रिलीज को लेकर उतावले हो गए हैं। एक ने लिखा, अब रिलीज को लेकर बेसब्री बढ़ गई है। एक ने लिखा, टीजर देख ऐसा लग रहा है कि इस फिल्म के गाने बहुत खूबसूरत होने वाले हैं। एक दूसरे फैन ने लिखा, अब और इंतजार नहीं होगा। एक ने लिखा, आपको बता नहीं सकते कि फिल्म के लिए हम कितने उत्साहित हैं। लोग टीजर पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। 
फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर और निर्माता दिनेश विजान हैं। यह रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है और इसमें एक ऐसे जोड़े की कहानी दिखाई जाएगी, जो अपने तरीके से एक घर लेने की फिराक में है। इसके लिए वह केंद्र सरकार की एक योजना का लाभ उठाना चाहता है। फिल्म की शूटिंग खत्म होने पर सारा ने लिखा था, विश्वास नहीं होता कि यह सफर खत्म हो गया है। थैंक्यू लक्ष्मण उतेकर सर, मुझे सौम्या का किरदार देने के लिए। 
विक्की ने एक लक्ष्मण उतेकर के साथ एक अन्य फिल्म के लिए भी हाथ मिलाया है। वह तृप्ति डिमरी के साथ एक रोमांटिक फिल्म में भी काम कर रहे हैं, वहीं फिल्म सैम बहादुर और द ग्रेट इंडियन फैमिली भी विक्की के खाते से जुड़ी हैं। दूसरी तरफ सारा फिल्म ऐ वतन मेरे वतन में एक स्वतंत्रता सेनानी का किरदार निभाएंगी। वह मर्डर मुबारक और फिल्म मेट्रो इन दिनों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। 

 

केडी-द डेविल में रानी मचलक्ष्मी का किरदार निभाएंगी रेशमा नानैया
Posted Date : 17-May-2023 4:48:34 am

केडी-द डेविल में रानी मचलक्ष्मी का किरदार निभाएंगी रेशमा नानैया

सैंडलवुड की अखिल भारतीय पेशकश केडी- द डेविल में लीड एक्ट्रेस को लेकर लंबे समय से चल रहे सस्पेंस को तोड़ते हुए, निर्माताओं ने आखिरकार फिल्म की प्रमुख लेडी का खुलासा किया। रेशमा नानैया को ध्रुव सरजा के साथ रानी मच्छलक्ष्मी के रूप में देखा जाएगा। 
रेशमा ने केडी के विंटेज फोल्ड में एंटर किया, जिसमें उनका लुक काफी आकर्षक रहा।इससे पहले एक लव या, राणा और वामाना जैसी फिल्मों में उनके काम के लिए देखा गया है।अपने किरदार के बारे में बात करते हुए, रेशमा ने कहा: रानी मच्छलक्ष्मी के बारे में सबसे अच्छी बात उनका जीवन से बड़ा व्यक्तित्व है। 
पोस्टर से पता चलता है कि वह मजबूत दिमाग वाली है, वह तेज-तर्रार है, और उसकी भूमिका निभाना वास्तव में बहुत अच्छा है। ह चुनौतीपूर्ण लेकिन रोमांचकारी था। राजकुमार ध्रुव सरजा के साथ फ्रेम साझा करना मेरे लिए बड़ी बात है। मैं बहुत उत्साहित हूं।1970 के दशक की बैंगलोर की सच्ची घटनाओं पर आधारित एक पीरियड एक्शन एंटरटेनर, केडी- द डेविल में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, संजय दत्त और वी. रविचंद्रन भी हैं।
केवीएन प्रोडक्शंस प्रेम द्वारा निर्देशित और सुप्रिथ द्वारा निर्मित केडी-द डेविल प्रस्तुत करता है। अखिल भारतीय बहुभाषी फिल्म तमिल, कन्नड़, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।