मनोरंजन

सुरवीन चावला एक दशक के बाद कान फिल्म फेस्टिवल में होंगी शामिल
Posted Date : 24-May-2023 7:07:48 am

सुरवीन चावला एक दशक के बाद कान फिल्म फेस्टिवल में होंगी शामिल

एक्ट्रेस सुरवीन चावला प्रतिष्ठित कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में नजर आएंगी। प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में सुरवीन का यह दूसरा मौका है। उन्होंने 2013 में कान में अपनी फिल्म अग्ली के लिए शुरूआत की थी।
इस बारे में बात करते हुए सुरवीन ने कहा, मैं प्रतिष्ठित कान फिल्म फेस्टिवल में दूसरी बार जाने को लेकर उत्साहित हूं। कान मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखता है और इस प्रतिष्ठित रेड कार्पेट का हिस्सा बनना एक अविश्वसनीय सम्मान की बात है।
मैं भाग्यशाली रही हूं कि मुझे साल के सबसे प्रतिष्ठित कार्यक्रमों में से एक में भाग लेने का मौका मिला, जिसमें फिल्म दिग्गज, फैशन एक्सपर्ट्स और मनोरंजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े नाम शामिल हुए। मैं हाई फैशन लेंस के माध्यम से हमारी वाइब्रेंट कल्चर का एक हिस्सा प्रदर्शित करने के लिए उत्सुक हूं।
सारा अली खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, उर्वशी रौतेला सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने वहां रेड कार्पेट पर अपना बेस्ट फैशन पेश किया।

 

सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर बनी फिल्म स्पाई का हिंदी टीजर रिलीज
Posted Date : 23-May-2023 3:22:04 am

सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर बनी फिल्म स्पाई का हिंदी टीजर रिलीज

निखिल सिद्धार्थ की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर टाइटल स्पाई के तेलुगु टीजर पर 10 मिलियन हिट बटोरने के बाद, निमार्ताओं ने हिंदी वर्जन में भी टीजर जारी कर दिया है। स्पाई टीम ने सोमवार को नई दिल्ली में इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर तेलुगु टीजर जारी किया। फिल्म एक राष्ट्रवादी नेता के रहस्यमय ढंग से लापता होने की कहानी पर आधारित एक जासूसी थ्रिलर है।
गैरी बीएच द्वारा निर्देशित, जो स्पाई के साथ अपने निर्देशन की शुरूआत कर रहे हैं, फिल्म में मकरंद देशपांडे, ईश्वर्या मेनन, सान्या ठाकुर और अभिनव गोमातम भी लीड रोल में हैं।
केइको नाकाहारा और जूलियन अमारू एस्ट्राडा, दोनों सिनेमैटोग्राफर, जिन्होंने पहले अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर फिल्म तानाजी और कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के लिए क्रमश: काम किया था, फिल्म की प्रोडक्शन टीम का हिस्सा हैं।
स्पाई 29 जून को सभी दक्षिणी भाषाओं और हिंदी में भी रिलीज होने वाली है।

 

जान्हवी कपूर ने रखा द लिटिल मरमेड की दुनिया में कदम
Posted Date : 23-May-2023 3:21:36 am

जान्हवी कपूर ने रखा द लिटिल मरमेड की दुनिया में कदम

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपकमिंग फिल्म द लिटिल मरमेड के नए प्रमोशनल एसेट के लिए जलपरी बनी हैं। एक्ट्रेस ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में, उन्हें राजकुमारी एरियल की जादुई दुनिया में कदम रखते हुए देखा जा सकता है और वह मछली जल की रानी है कहती दिख रही हैं।
रॉब मार्शल द्वारा निर्देशित द लिटिल मरमेड में एरियल के रूप में हाले बेली, उर्सुला के रूप में मेलिसा मैक्कार्थी, प्रिंस एरिक के रूप में जोना हाउर-किंग, किंग ट्राइटन के रूप में जेवियर बार्डेम, सेबस्टियन के रूप में डेवेड डिग्स, फ्लाउंडर के रूप में जैकब ट्रेमब्ले, स्कूटल के रूप में अक्वाफिना, नोमा डूमेजवेनी और जूड अकुवुदिके हैं।
द लिटिल मरमेड 26 मई को सिनेमाघरों में अंग्रेजी में रिलीज करने के लिए तैयार है।

 

पुष्पा 3 की योजना बना रहे निर्माता, आएगा जबरदस्त ट्विस्ट- रिपोर्ट
Posted Date : 22-May-2023 5:09:59 am

पुष्पा 3 की योजना बना रहे निर्माता, आएगा जबरदस्त ट्विस्ट- रिपोर्ट

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा की जबरदस्त दीवानगी देखने को मिली थी। अब प्रशंसक बेसब्री से फिल्म के सीच्ल का इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही पुष्पा 2 से अल्लू अर्जुन का लुक भी जारी किया गया था। फिल्म का टीजर देखकर प्रशंसक उत्साहित हो गए थे। अब प्रशंसकों को खुश करने वाली एक और खबर सामने आई है। चर्चा है कि फिल्म निर्माता फिल्म का तीसरा भाग भी लाने की तैयारी में हैं। 
रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्माता फिल्म के तीसरे भाग की योजना बना रहे हैं और इसका नाम पुष्पा: द रूल बिगिन्स होगा। खबरों की मानें तो तीसरे भाग में फिल्म में जबरदस्त ट्विस्ट आएगा और इसमें अंतरराष्ट्रीय ऐंगल भी शामिल हो जाएगा। तीसरे भाग में पुष्पा एक खूंखार डॉन बन चुका होगा। पिछले साल फहद फासिल ने भी फिल्म की तीसरी किश्त की ओर इशारा किया था। उन्होंने कहा था कि निर्देशक सुकुमार के पास पर्याप्त कंटेंट है। 
हाल ही में जारी हुआ पुष्पा 2 का टीजर
फिलहाल दर्शक पुष्पा 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले जारी हुए टीजर में देखा गया था कि पुष्पा तिरुपति जेल से फरार हो जाता है, जिसके बाद पुलिस से लेकर मीडिया तक, हर कहीं बस एक ही सवाल है कि आखिर पुष्पा है कहां? इसी बीच एक पल के लिए सबकुछ थम जाता है, जब अचानक पुष्पा को जंगल में देखा जाता है और उसकी एंट्री से चीता भी भाग खड़ा होता है। 
ऐसी होगी पुष्पा 2
पुष्पा: 2 की बात करें तो एसपी शेखावत की पुष्पा से दुश्मनी दूसरे भाग में भी जारी रहेगी। शेखावत का किरदार अभिनेता फहद फासिल ने निभाया था। रश्मिका मंदाना, श्रीवल्ली का किरदार निभाती दिखेंगी। फिल्म में कई और नए किरदार भी देखने को मिलेंगे। फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये तय किया गया है। पुष्पा 2 में अभिनेता सज्जाद डेलाफ्रूज, अल्लू के साथ दो-दो हाथ करते दिखेंगे। फिल्म में राम चरण भी मेहमान भूमिका में नजर आ सकते हैं। 
2021 में आई थी पुष्पा
पुष्पा:द राइज दिसंबर, 2021 में रिलीज हुई थी। इसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में थे। 2021 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनकर उभरी थी और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्मों में भी इसका नाम शामिल हुआ। 170 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। पुष्पा ने सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया था। 

 

द केरला स्टोरी के निर्माता ने दान किए 51 लाख रुपये
Posted Date : 22-May-2023 5:09:44 am

द केरला स्टोरी के निर्माता ने दान किए 51 लाख रुपये

ब्रिटेन में द केरला स्टोरी की रिलीज के बाद फिल्म की टीम ने फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए मीडिया को संबोधित किया। इसके निर्माताओं के अनुसार, फिल्म आज भारत में 190 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है। द केरला स्टोरी को कुछ राजनीतिक दलों और समूहों का विरोध भी करना पड़ रहा है, जिन्होंने दावा किया है कि फिल्म तथ्यों पर आधारित नहीं है और मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाती है।
पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में द केरल स्टोरी पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है और तमिलनाडु में प्रदर्शकों ने इसे सिनेमाघरों से वापस ले लिया है, लेकिन फिल्म अभी भी व्यावसायिक रूप से सफल रही है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में, फिल्म निर्माता, विपुल अमृतलाल शाह ने दावा किया कि सच्चाई को उजागर करना सर्वोपरि था।
लोग यह दावा करने की कोशिश कर रहे हैं कि यह फिल्म नकली है, निर्माता झूठ बोल रहे हैं और फिल्म गंदी है, जो ऐसा नहीं है। शाह ने कहा कि फिल्म सिर्फ तीन लड़कियों की कहानी से बड़ी है।
शाह ने इस अवसर आर्ष विद्या समाज आश्रम को 51 लाख रुपये का दान करने की घोषणा की, जो धर्म परिवर्तन से बचे लोगों की देखभाल करता है। निर्माताओं ने फिल्म के कलाकारों के साथ मीडिया से बातचीत करने के लिए आश्रम की 26 लड़कियों को भी आमंत्रित किया।
गौरतलब है कि द केरल स्टोरी राज्य की महिलाओं के एक समूह की कहानी है, जो इस्लाम में परिवर्तित हो जाती हैं और जिहादी समूह आईएसआईएस में शामिल हो जाती हैं।

 

अजय देवगन के साथ विकास बहल की सुपरनैचुरल थ्रिलर में नजर आएंगे आर माधवन
Posted Date : 21-May-2023 5:48:35 am

अजय देवगन के साथ विकास बहल की सुपरनैचुरल थ्रिलर में नजर आएंगे आर माधवन

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन बीते दिनों अपनी फिल्म भोला को लेकर चर्चा में रहे थे, जिसे दर्शकों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। अब वह एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाले हैं। उन्होंने निर्देशक विकास बहल के साथ इस फिल्म के लिए हाथ मिलाया है, जो पैनोरमा स्टूडियो के सहयोग से बनेगी। इस फिल्म में अजय के साथ आर माधवन भी नजर आएंगे और यह दोनों अभिनेताओं की साथ में पहली फिल्म होगी। 
जल्द शुरू होगी शूटिंग
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर माधवन के अजय की फिल्म में शामिल होने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, अजय की सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म में माधवन शामिल हो गए हैं। विकास की सुपरनैचुरल थ्रिलर में दोनों पहली बार साथ नजर आएंगे और अभी इस फिल्म का नाम नहीं रखा गया है। आदर्श के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग अगले महीने शुरू हो जाएगी और इसका ज्यादातर हिस्सा मुंबई, मसूरी और लंदन में शूट होगा। 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय की यह फिल्म वश नाम की गुजराती फिल्म का हिंदी रीमेक होगी। इस अनटाइटल्ड फिल्म को पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले अजय, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक द्वारा निर्मित किया जा रहा है।
के मुताबिक, फिल्म निर्माताओं ने अभी किसी अभिनेत्री को फिल्म के लिए कास्ट नहीं किया है और फिलहाल कुछ नामों पर विचार किया जा रहा है। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो गया है और जल्द कागजी प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी। 
पहले भी इस जॉनर में काम कर चुके हैं अजय
अजय पहले भी सुपरनैचुरल थ्रिलर जॉनर में काम कर चुके हैं। वह 2003 में उर्मिला मातोंडकर के साथ भूत में नजर आए थे, जिसका निर्देशन राम गोपाल वर्मा ने किया था। इस फिल्म को लोगों ने भी पसंद किया था। इसके अलावा अजय 2005 में आई फिल्म काल का हिस्सा रहे थे। अब वह करीब 18 साल बाद एक बार फिर लोगों को डराने आ रहे हैं। ऐसे में दर्शक भी फिल्म को लेकर काफी उत्सुक हैं। 
अजय की आगामी फिल्में
अजय जल्द ही मैदान में नजर आने वाले हैं, जो भारतीय फुटबॉल के स्वर्णिम वर्षों पर आधारित है। इसका निर्देशन अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने किया है और यह 23 जून को रिलीज होगी। इसके अलावा वह रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म सिंघम अगेन को लेकर भी चर्चा में हैं, जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण लेडी सिंघम के किरदार में नजर आएंगी। हाल ही में खबरें आई थीं करीना कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा रहेंगी।