मनोरंजन

अक्षय कुमार ने उत्तराखंड पुलिस के जवानों के साथ खेला वॉलीबाल मैच
Posted Date : 28-May-2023 5:02:25 am

अक्षय कुमार ने उत्तराखंड पुलिस के जवानों के साथ खेला वॉलीबाल मैच

देहरादून । बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार अपने फिल्म की शूूटिंग को लेकर कई दिनो से उत्तराखंड में हंै। इस दौरान उन्होंने पहले बाबा केदार के दर पर जयकारे लागाए, फिर मुख्यमंत्री धामी के परिवार के संग फुर्सत के लम्हे भी बिताए।?खिलाड़ी कुमार ने उत्तराखंड पुलिस के जवानों के साथ वॉलीबॉल मैच भी खेला।?देहरादून की पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के साथ अक्षय कुमार का शानदार मैच देखने के लिए दर्शकों की भीड़ जमा हो गई। एक्टर अक्षय कुमार ने मैच में बेहतरीन तरीके से खेलते हुए कई पॉइंट बनाए और अपनी फिटनेस से सभी को चौंकाया। अक्षय कुमार की टीम ने अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा की टीम को शिकस्त दी। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि फिल्म स्टार अक्षय कुमार पुलिस लाइन में पूरा एक घंटा जवानों के साथ बिताया। उनके साथ वॉलीबॉल खेला, स्टेज में उनके साथ गाने गाए और खूब इंजॉय किया। हमारे जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिये उनका बहुत धन्यवाद है। इस मौके पर डीजीपी ने उनको अपनी नई पुस्तक साईबर एनकाउंटर्स भी भेंट की ।

 

अक्षय कुमार ने केदारनाथ मंदिर में लिया आशीर्वाद, प्रशंसकों का किया अभिवादन
Posted Date : 27-May-2023 5:11:43 am

अक्षय कुमार ने केदारनाथ मंदिर में लिया आशीर्वाद, प्रशंसकों का किया अभिवादन

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर के दर्शन किए।
एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पूजा-अर्चना के बाद मंदिर से बाहर आते और फिर बाहर हाथ जोडक़र प्रशंसकों का अभिवादन करते नजर आ रहे हैं।
एक्टर ने भी इंस्टाग्राम पर मंदिर का एक वीडियो साझा किया और इसे कैप्शन दिया: जय बाबा भोलेनाथ।
वायरल क्लिप में अक्षय के साथ काफी सिक्योरिटी भी है। वह मंदिर जाने के लिए पूरी तरह से काले रंग की पोशाक पहने नजर आ रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, अक्षय अगली बार बड़े मियां छोटे मियां में दिखाई देंगे। फिल्म, जिसमें टाइगर श्रॉफ भी हैं, की शूटिंग स्कॉटलैंड, लंदन, भारत और यूएई के विभिन्न स्थानों में की गई है।
उनके पास ओएमजी: ओह माय गॉड 2, सोरारई पोटरु का हिंदी रीमेक और हेरा फेरी फ्रेंचाइजी की अगली किस्त भी है।

 

प्रीति जिंटा, पति जीन गुडएनफ ने दलाई लामा से की मुलाकात, शेयर की तस्वीर
Posted Date : 27-May-2023 5:11:23 am

प्रीति जिंटा, पति जीन गुडएनफ ने दलाई लामा से की मुलाकात, शेयर की तस्वीर

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा और उनके पति जीन गुडएनफ ने धर्मशाला में आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से मुलाकात की और तस्वीरें साझा कीं।
प्रीति ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कीं। तस्वीरों में प्रीति को मुस्कुराते हुए और जीन को दलाई लामा का हाथ पकड़े हुए देखा जा सकता है। अगली तस्वीरों में तीनों को एक कमरे में बात करते हुए दिखाया गया है।
तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, धर्मशाला में आईपीएल को समाप्त करने की मुझे उम्मीद नहीं थी, लेकिन परम पावन दलाई लामा से धर्मशाला में मिलना वह सब कुछ था जिसकी मुझे आशा थी। आभारी हैं कि हमें उनके साथ कुछ समय बिताने का मौका मिला। उन्होंने हमारे साथ हंसी और ज्ञान की बातें साझा की।
एक्ट्रेस ने फिर से अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह स्ट्रीट फूड की प्लेट पकड़े हुए दिखाई दे रही है।
प्रीति और जीन ने 2016 में लॉस एंजेलिस में शादी की थी। दोनों ने 2021 में अपने जुड़वां बच्चों जिया और जय का स्वागत किया।

 

वर्ष की 2री सर्वाधिक कमाई वाली फिल्म, 200 करोड़ के नजदीक पहुँची
Posted Date : 26-May-2023 3:23:25 am

वर्ष की 2री सर्वाधिक कमाई वाली फिल्म, 200 करोड़ के नजदीक पहुँची

द केरल स्टोरी प्रगति पर है। फिल्म ने अपने दूसरे सप्ताहांत में भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी गति बनाए रखी। अदा शर्मा और योगिता बिहानी की प्रमुख भूमिकाओं वाली यह फिल्म धार्मिक रूपांतरण के गंभीर विषय और तीन महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है।
शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, फिल्म 200 करोड़ रुपये तक पहुंचने के करीब पहुंच रही है। फिल्म आने वाले हफ्ते में आंकड़ा पार कर सकती है। शनिवार को, द केरला स्टोरी ने अपने सोलहवें दिन सभी भाषाओं में 9 करोड़ रुपये कमाए। इसके साथ, फिल्म की कुल कमाई अब 180 करोड़ रुपये (लगभग) हो गई है। इसने शुक्रवार के कलेक्शन से भी बेहतर कमाई की है।
केरल स्टोरी का निर्माण विपुल शाह ने किया है और इसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। कई लोगों ने इसे प्रोपेगेंडा फिल्म बताया।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विपुल शाह ने कहा, फिल्म का सफर शानदार रहा है लेकिन अभी लंबा सफर बाकी है। हम पर भी कई तरह के आरोप लगे। उन्होंने हमें प्रोपेगैंडा फिल्म कहा और क्या नहीं। लेकिन दर्शकों ने उस सबका जवाब दिया है। जिस तरह से दर्शकों ने फिल्म को स्वीकार किया और सराहा है और जो प्यार दिया है, वह उन सभी आरोपों का एक उपयुक्त जवाब है। फिल्म को पश्चिम बंगाल तमिलनाडु और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बैन का सामना करना पड़ा।

 

आदिपुरुष का जय श्री राम गीत जारी, पहले ही हिट हो चुका
Posted Date : 25-May-2023 4:32:29 am

आदिपुरुष का जय श्री राम गीत जारी, पहले ही हिट हो चुका

प्रभास ओम राउत की आदिपुरुष में राम की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में सैफ अली खान जो रावण की भूमिका निभाएंग, के साथ कृति सनोन सीता की भूमिका निभाएंगी। एल्बम से अब जय श्री राम नाम का एक नया गाना रिलीज किया गया है और यह पहले ही हिट हो चुका है।
जय श्री राम को भूषण कुमार और ओम राउत के साथ अजय अतुल ने कंपोज किया था। गाने में वीडियो के राम के रूप में प्रभास के दृश्य हैं। आज गाने के लॉन्च पर, अजय अतुल ने मुंबई में 30 कोरस गायकों के साथ एक लाइव ऑर्केस्ट्रा के साथ गाने की प्रस्तुति भी दी।
प्रभास द्वारा कैप्शन पढ़ा गया, प्रभु श्री राम की दिव्य आभा का अनुभव करें क्योंकि टीम आदिपुरुष ने जयश्रीराम का पूर्ण संस्करण लॉन्च किया। शक्ति-गीत अतुल अजय द्वारा रचित है और गीत के बाल मनोज मुंतसिर द्वारा लिखे गए हैं।
यह फिल्म हिंदू ग्रंथ रामायण पर आधारित है। यह भारत में बनी उच्च बजट की फिल्मों में से एक है और इसके बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। यह पहली बार है जब प्रभास और कृति ने किसी फिल्म में साथ काम किया है।
इस बीच, आदिपुरुष को 13 जून को न्यूयॉर्क में ट्रिबेका महोत्सव में भी प्रदर्शित किया जाएगा, जो 7 से 18 जून तक हो रहा है। ओकेएक्स द्वारा प्रस्तुत और 2001 में रॉबर्ट डी नीरो, जेन रोसेंथल और क्रेग हाटकॉफ द्वारा स्थापित ट्रिबेका महोत्सव, कहानी कहने के सभी रूपों का जश्न मनाने के लिए कलाकारों और विविध दर्शकों को एक साथ लाता है। आदिपुरुष 16 जून, 2023 को रिलीज होगी।

 

अक्षरा सिंह और राहुल शर्मा की फिल्म फिल्म डार्लिंग का ट्रेलर रिलीज
Posted Date : 24-May-2023 7:09:09 am

अक्षरा सिंह और राहुल शर्मा की फिल्म फिल्म डार्लिंग का ट्रेलर रिलीज

भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री अक्षरा सिंह और अभिनेता राहुल शर्मा की आने वाली फिल्म डार्लिंग का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
निर्माता प्रदीप के शर्मा और निर्देशक रजनीश मिश्रा की फिल्म ‘डार्लिग’ का ट्रेलर वर्ल्ड वाइड भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है।इस अवसर पर राहुल शर्मा, अक्षरा सिंह, रोहित सिंह मटरू, प्रदीप के शर्मा, रजनीश मिश्रा और प्रस्तुतकर्ता रत्नाकर कुमार मौजूद रहे। डार्लिग बाबा मोशन पिक्चर प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी और रत्नाकर कुमार द्वारा प्रस्तुत फिल्म है।
राहुल शर्मा ने बताया कि फिल्म डार्लिग में मेरा किरदार आज के नौजवान का है, जो दीवानगी की हदें क्रॉस कर देता है। यह फिल्म सबों खास कर युवाओं को बेहद पसंद आने वाली है, इसलिए इसे जरूर सिनेमाघरों में जाकर देखें। फिल्म बेहद अच्छी है। अक्षरा सिंह के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा।अक्षरा के साथ स्क्रीन शेयर करके खुशी मिली। उन्होंने थ्रूआउट मुझे गाइड भी किया। अभिनय से लेकर कैरेक्टर को पोट्रे करने में मेरी मदद की। उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित था और नर्वस भी।
अक्षरा सिंह ने कहा कि बहुत सी फिल्में बनती हैं भोजपुरी इंडस्ट्री में, लेकिन अधिकांश में यूथ को टारगेट नहीं कर पाते हैं। मैंने अबतक जो भी मुकाम हासिल किया है, उसमें यूथ का योगदान है। फिल्म डार्लिंग से आप और हम रिलेट कर सकते हैं। डार्लिंग अमेजिंग फिल्म है। रजनीश मिश्रा बेहतरीन निर्देशक हैं।उनके साथ मैं बहुत दिनों से फिल्म करना चाह रही थी। मैं इंतजार में थी कि उनके साथ काम करने का मौका मिले, जो इस फिल्म डार्लिंग में मिला। उनकी मेकिंग शानदार होती है। चाहे रोमांस हो, यह कुछ भी। वे कंप्लीट सिनेमा बनाते हैं। इनसे बहुत कुछ सीखने को मिला।
फिल्म डार्लिग को लेकर निर्माता प्रदीप के शर्मा और निर्देशक रजनीश मिश्रा ने लोगों को फिल्म डार्लिग थियेटर में जाकर देखने की अपील की। वहीं, रत्नाकर कुमार ने कहा कि डार्लिग जैसी फिल्में भोजपुरी सिनेमा और भोजपुरी को गौरवान्वित करने वाली है।
गौरतलब है कि फिल्म डार्लिंग की को प्रोड्यूसर अनीता शर्मा है। फिल्म डार्लिंग में अक्षरा सिंह और राहुल शर्मा के साथ शुरुश्ती पाठक, अमित शुक्ला, संजय महानंद, रोहित सिंह मटरू और सुजान सिंह मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का गीत रजनीश मिश्रा, प्रफुल्ल तिवारी और संतोष उत्पाती का है। म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने दिया है। एक्शन दिलीप यादव का है। कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी और संजीव शर्मा ने की है। फिल्म का म्यूजिक वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के पास है।