मनोरंजन

आदिपुरुष का एडवांस बुकिंग में शानदार प्रदर्शन, 50,000 से ज्यादा टिकट बिके
Posted Date : 15-Jun-2023 4:31:40 am

आदिपुरुष का एडवांस बुकिंग में शानदार प्रदर्शन, 50,000 से ज्यादा टिकट बिके

ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष की रिलीज में अब कुछ ही दिन रह गए हैं और इसको लेकर दर्शकों का उत्साह बढ़ता जा रहा है। फिल्म का प्रचार अंतिम चरण में चल रहा है और निर्माता इसमें कोई कसर नहीं छोडऩा चाहते हैं। रविवार से फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, जिसे दर्शकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। एक दिन में फिल्म के देश भर में 50,000 से ज्यादा टिकट बेचे जा चुके हैं। 
प्रभास और कृति सैनन अभिनीत आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग 11 जून से शुरू हुई थी और पहले दिन से यह अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, आदिपुरुष ने पहले दिन ही 50,000 से ज्यादा टिकट की बिक्री कर 1-2 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे ज्यादा टिकट की बिक्री नेशनल चेन पीवीआर, सिनेपोलिस और आईनॉक्स में हो रही है, जहां लगभग 35,000 टिकट बेचे जा चुके हैं और सिलसिला अभी भी जारी है। 
शाहरुख खान की पठान हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। यह 3 बड़ी नेशनल चेन की एडवांस बुकिंग में बॉलीवुड में सबसे ज्यादा 5.56 लाख टिकट बेचने में सफल रही थी। हालांकि, हिंदी में सबसे ज्यादा टिकट बेचने का रिकॉर्ड बाहुबली 2 के नाम है, जिसने 6.50 लाख टिकट बेचे थे। इसके अलावा एडवांस बुकिंग में  केजीएफ 2 ने 5.05 लाख और वॉर ने 4.04 लाख टिकट बेचे थे। अब सबकी निगाहें आदिपुरुष पर हैं। 
एक ओर आदिपुरुष को लेकर दर्शक उत्सुक हैं तो दूसरी ओर इसे फिल्मी सितारों का भी बड़े पैमाने पर समर्थन मिल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर कपूर, अनन्या बिड़ला, राम चरण और निर्माता अभिषेक अग्रवाल फिल्म के 10,000 टिकट बुक करने का ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने इन सभी टिकट को समाज के वंचित वर्ग के बीच मुफ्त में वितरित करने का फैसला किया है। इसमें कुछ विशेष प्रशंसक भी शामिल हो सकते हैं। 
आदिपुरुष के दूसरे ट्रेलर की रिलीज के दौरान मेकर्स ने ऐलान किया था कि हर सिनेमाघर में एक सीट भगवान हनुमान के लिए बुक रहेगी। ऐसे में खबरें आने लगी थीं कि उनके पास वाली सीट की कीमत बाकी सीटों के ज्यादा होगी। हालांकि, मेकर्स ने बयान जारी करते हुए कहा था कि हनुमान जी के पास वाली सीट की कीमत बढऩे की खबरें अफवाह हैं। किसी से भी टिकट के लिए कोई अतिरिक्त पैसा नहीं लिया जाएगा। 
रिपोर्ट के अनुसार, आदिपुरुष 6,200 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है, जिसमें लगभग 4,000 स्क्रीन हिंदी की होंगी। इस संख्या में 6,500 तक इजाफा होने की संभावना है। फिल्म में प्रभास राम, कृति सीता, सैफ अली खान रावण और सनी सिंह लक्ष्मण की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म पहले जनवरी में रिलीज होने वाली थी, लेकिन वीएफएक्स पर हुए बवाल के चलते इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई थी।

 

सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 में भाग लेंगी मनीषा रानी
Posted Date : 15-Jun-2023 4:31:19 am

सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 में भाग लेंगी मनीषा रानी

बिहार की एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्रभावकार, मनीषा रानी, बिग बॉस ओटीटी 2 में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जो इस सप्ताह शुरू होगा। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो में अन्य पुष्टि किए गए नामों में पलक पुरस्वामी, अविनाश सचदेव, जिया शंकर और सिमा तापारिया शामिल हैं। अब, मनीषा रानी बिग बॉस ओटीटी 2 की पुष्टि की गई सूची में शामिल होने वाली अगली महिला हैं। 
मनीषा रानी बिहार की रहने वाली एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उन्हें बिग बॉस ओटीटी के इस सीजन की अर्चना गौतम और शहनाज गिल कहा जा रहा है। जैसे अर्चना ने अपना यूपी स्वैग दिखाया और शहनाज़ ने अपना पंजाबीपन दिखाया, वैसे ही मनीषा अपने बिहारी स्वैग और शो में अपनी जड़ों से विकसित हुई बुद्धिमत्ता पर ध्यान देंगी। मनीषा को आखिरी बार द कपिल शर्मा शो में देखा गया था और सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फॉलोइंग है। वह बिहार के मुंगर की रहने वाली हैं और वाणिज्य में स्नातक हैं।
उन्होंने एक कोरियोग्राफर के रूप में शुरुआत की और मॉडलिंग और लिप-सिंकिंग में अपना हाथ आजमाया। मनीषा को टिकटॉक वीडियो से प्रसिद्धि मिली और वह एक यूट्यूबर भी हैं। मनीषा रानी इससे पहले डांस इंडिया डांस में भाग ले चुकी हैं, लेकिन भोजपुरी में उनके सोशल मीडिया पोस्ट ने उन्हें जनता के बीच प्रसिद्ध कर दिया। 
इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उनके 4 मिलियन से ज्यादा फैन हैं। वह अर्चना गौतम की तरह मुखर होने के लिए जानी जाती हैं। शहनाज की तरह वह भी अपने मन की बात कहने के लिए जानी जाती हैं। मनीषा हमेशा से बिग बॉस का हिस्सा बनने की इच्छुक रही हैं। यहां तक कि पिछले साल भी उन्हें वाइल्ड कार्ड एंट्री माना गया था, लेकिन बात नहीं बनी। मनीषा पिछले साल बिहार से मुंबई चली गईं और सोशल मीडिया प्रभावकार के रूप में कई कार्यक्रमों में भाग लिया। वह इस महीने अबु धाबी में हुए आईफा अवॉर्ड्स का भी हिस्सा थीं, जहां वह स्पेशल गेस्ट के तौर पर गई थीं। 
बिग बॉस ओटीटी 2 का प्रीमियर 17 जून को जियोसिनेमा पर होने वाला है। इस बार करण जौहर की जगह सलमान खान शो को होस्ट करेंगे। प्रतियोगियों की पुष्टि की गई सूची में पलक पुरस्वामी, अविनाश सचदेव, जिया शंकर, फलाज़ नाज़ और सिमा टापरिया शामिल हैं।

 

कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म की शूटिंग शुरू, कबीर खान ने संभाली निर्देशन की कमान
Posted Date : 15-Jun-2023 4:30:28 am

कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म की शूटिंग शुरू, कबीर खान ने संभाली निर्देशन की कमान

कार्तिक आर्यन इन दिनों फिल्म सत्यप्रेम की कथा को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसमें उनकी जोड़ी कियारा आडवाणी के साथ बनी है। सत्यप्रेम की कथा 29 जून को रिलीज होगी। इस बीच कार्तिक की अन्य आगामी फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही है। उन्होंने निर्देशक कबीर खान के साथ अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू कर दिया है। इस एक्शन ड्रामा की शूटिंग बुधवार को फिल्म सिटी, गोरेगांव के जोकर मैदान में शुरू हुई। 
रिपोर्ट के मुताबिक, निर्माताओं ने 10 दिनों का शेड्यूल तैयार किया है, जिसके तहत फिल्म के एक्शन सेट-पीस को बंद किया जाएगा। शूटिंग की शुरुआत कार्तिक के हाथ से हाथ मिलाने वाले सीक्वेंस के साथ हुई है। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। हालांकि, अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। यह कार्तिक और कबीर की साथ में पहली फिल्म है। फिल्म कथित तौर पर एक अज्ञात नायक के बारे में एक आकर्षक सच्ची कहानी है।

 

गोधरा कांड पर बनी एक और फिल्म, गोधरा: एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी का टीजर जारी
Posted Date : 01-Jun-2023 4:38:16 am

गोधरा कांड पर बनी एक और फिल्म, गोधरा: एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी का टीजर जारी

साल 2002 में गुजरात के गोधरा कांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इस घटना की पृष्ठभूमि पर अब तक चांद बुझ गया, परजानिया, फिराक जैसी फिल्में और डाक्यूमेंट्री फिल्में बन चुकी है। अब 21 साल बाद इस घटना पर एक और फिल्म बनने जा रही है, जिसका नाम गोधरा: एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी है। अब निर्माताओं ने गोधरा का टीजर जारी कर दिया है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। 
एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा का निर्देशन एमके शिवाक्ष ने किया है, जबकि इस फिल्म का निर्माण बीजे पुरोहित और रामकुमार पाल द्वारा किया जा रहा है। यह फिल्म जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होगी। गोधरा: एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी गोधरा कांड की जांच के लिए गठित नानावती-मेहता आयोग की रिपोर्ट पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि गोधरा कांड की सच्चाई क्या थी और गोधरा में हुए ट्रेन अग्निकांड के पीछे की कहानी क्या है। 
1 मिनट और 11 सेकेंड के इस टीजर में साबरमति एक्सप्रेस ट्रेन के साथ हुए हादसे को दिखाया गया है. फिल्म के टीजर में हम देखते हैं कि ट्रेन की बोगी में लगी इस आग में 59 लोगों की जान गई थी. इसके टीजर में हमें एक फाइल भी देखने को मिलती है, जिस पर नानावटी मेहता कमीशन 2008 लिखा है. 
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने गोधरा: एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी का टीजर ट्विटर पर शेयर करते हुए बताया कि इसे बी जे पुरोहित और राम कुमार पाल ने प्रोड्यूस किया है. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं किया गया है.

 

जापान का टीजर आउट, मुख्य भूमिका में कार्ति
Posted Date : 01-Jun-2023 4:37:45 am

जापान का टीजर आउट, मुख्य भूमिका में कार्ति

मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन फ्रेंचाइजी की सफलता के बाद तमिल स्टार कार्ति जल्द ही राजू मुरुगन द्वारा निर्देशित एक एक्शन थ्रिलर जापान में दिखाई देंगे। निर्माताओं ने जापान का फस्र्ट-लुक टीजर जारी किया। जापान कार्ति के लिए एक महत्वपूर्ण फिल्म है। यह उनकी 25वीं फिल्म है। इसमें अनु इमैनुएल, सुनील और विजय मिल्टन भी प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। ड्रीम वारियर पिक्च र्स ने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में इंट्रो वीडियो साझा किया है।
 कैप्शन में लिखा: हमारा जापान आने वाला है - भारत में निर्मित। जापान 2023 की दिवाली में रिलीज होगी। वीडियो में, जापान के रूप में कार्ति पूरी तरह से नए तेजतर्रार अवतार में दिखाई दे रहे हैं, घुंघराले बाल, फंकी चश्मा और एक ट्रैक सूट पहने हुए हैं, और उन्होंने अपने दोनों हाथों में दो गोल्डन मशीन गन लिए हुए हैं। सिनेमैटोग्राफी रवि वर्मन की है और एडिटिंग फिलोमिन राज की है। फिल्म का संगीत और बैकग्राउंड स्कोर जी.वी. प्रकाश ने दिया है।

 

प्रभास की आदिपुरुष का दूसरा गाना राम सिया राम जारी, 16 जून को रिलीज होगी फिल्म
Posted Date : 31-May-2023 5:08:22 am

प्रभास की आदिपुरुष का दूसरा गाना राम सिया राम जारी, 16 जून को रिलीज होगी फिल्म

भगवान राम और माता सीता के अद्भुत प्रेम से सजी आदिपुरुष अगले महीने रिलीज होने के लिए तैयार है। प्रभास और कृति सेनन के अभिनय से सजी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। वहीं, मेकर्स अब एक के बाद एक सॉन्ग्स भी रिलीज किए जा रहे हैं।
हाल ही में फिल्म के दूसरे गाने राम सिया राम की छोटी सी झलक दिखाई थी। अब पूरा गाना रिलीज कर दिया गया है। सॉन्ग में राघव बने प्रभास और जानकी बनीं कृति की इमोशनल लव स्टोरी दिखाई गई है। यह गाना दोनों के मिलने से बिछडऩे और फिर से मिलने तक की पूरी कहानी को दिखाता है। सॉन्ग को हिंदी सहित पांच भाषाओं में रिलीज किया गया है। 
फैंस को आदिपुरुष का राम सिया राम सॉन्ग काफी पसंद आया है। फिल्म का पहला गाना जय श्री राम करीब आठ दिन पहले रिलीज किया गया था। अब दूसरा गाना सामने आने के बाद फैंस की फिल्म को देखने की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। किसी ने फिल्म को अभी से ब्लॉकबस्टर बता दिया, तो किसी ने प्रभास के एक्सप्रेशन्स की तारीफ की है। 
सॉन्ग को सचेत-परंपरा की जोड़ी ने म्यूजिक दिया है, जबकि मनोज शुक्ला ने गाने के लिरिक्स लिखे हैं। यह गाना हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया है।
आदिपुरष फिल्म 16 जून को रिलीज हो रही है। फिल्म में प्रभास और कृति के अलावा सैफ अली खान और देवदत्त नागे का अभिनय भी देखने को मिलेगा। सैफ को दर्शक लंकेश का किरदार निभाते हुए देखेंगे। वहीं, देवदत नागे, भगवान हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे।
बता दें कि यह फिल्म इस साल जनवरी में रिलीज होने वाली थी। मगर खराब वीएफएक्स और सैफ अली खान के लुक को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हल्ला मच गया था। इसको देखते हुए मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट जून तक के लिए टाल दी। कुछ बदलाव के बाद फिल्म को 16 जून को रिलीज किया जा रहा है।