साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस के लिए गुड न्यूज है. जेलर मेकर्स ने फिल्म के पार्ट 2 की शूटिंग शुरू कर दी है. सुपरस्टार रजनीकांत की मुख्य भूमिका वाली बहुप्रतीक्षित एक्शन एंटरटेनर जेलर 2 के मेकर्स ने अनाउंसमेंट किया है कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. मेकर्स ने इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
जेलर के बाद निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार चेन्नई में जेलर 2 की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सन पिक्चर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर जेलर 2 का पोस्टर साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, मुथुवेल पंडियन की तलाश शुरू, जेलर 2 की शूटिंग आज से शुरू हो रही है. इस फिल्म में रजनीकांत अपनी भूमिका को फिर से निभाते हुए नजर आएंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग सबसे पहले चेन्नई में होने की संभावना है. इसके बाद फिल्म की शूटिंग गोवा और तमिलनाडु के थेनी समेत अन्य शहरों में होने की उम्मीद है. फिल्म का पहला शेड्यूल 15 दिनों में पूरा होने की संभावना है.
सन पिक्चर्स निर्मित इस फिल्म में कलाकारों में नए कलाकार शामिल होंगे. ऐसी अफवाहें भी हैं कि कन्नड़ सुपरस्टार डॉ. शिवा राजकुमार और मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल जेलर 2 का हिस्सा होंगे. हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
जनवरी में मेकर्स ने जेलर 2 का प्रोमो जारी किया था. 4 मिनट के प्रोमो में रजनीकांत के निभाए गए टाइगर मुथुवेल पांडियन के किरदार की वापसी का खुलासा किया गया है. प्रोमो में थलाइवा एक्शन मोड में नजर आए हैं.
जेलर 2, 2023 की ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म का सीक्वल है, जिसमें रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को नेल्सन दिलीपकुमार ने लिखा और निर्देशित किया है. दिलीप ने पहले भाग का भी निर्देशन किया था. सुपरस्टार के साथ यह उनका दूसरा कोलैबोरेशन है.
अभिनेता राजकुमार राव को पिछली बार फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में देखा गया था, जिसमें उनके काम की खूब तारीफ हुई। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
अब राजकुमार जल्द ही फिल्म मालिक के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान पुलकित ने संभाली है।
वह डेढ़ बीघा जमीन, बोस: डेड/अलाइव और भक्त जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
अब मालिक में हुमा कुरैशी की एंट्री हो चुकी है।
रिपोर्ट के अनुसार, मालिक की स्टार कास्ट में हुमा शामिल हो गई हैं। इस फिल्म में वह मेहमान (कैमियो) भूमिका निभाती नजर आएंगी।
कहा जा रहा है कि राजकुमार की फिल्म में हुमा एक खास गाने पर डांस करती दिखाई देंगी। अपने हिस्से की शूटिंग उन्होंने 2024 में कर ली थी।
बता दें कि साल 2022 में आई फिल्म मोनिका ओ माय डार्लिंग के बाद मालिक राजकुमार और हुमा के बीच दूसरा सहयोग है।
यह एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें राजकुमार एक खूंखार गैंगस्टर की भूमिका में दिखने वाले हैं। फिल्म में उनका अनदेखा अवतार देखने को मिलेगा।
फिल्म का निर्माण कुमार तौरानी ने टिप्स फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है। यह फिल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
गौरतलब है कि इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का पहला पोस्टर पिछले साल राजकुमार के 40वें जन्मदिन पर रिलीज किया गया था।
काजल अग्रवाल की अपकमिंग तेलुगू पौराणिक ड्रामा ‘कन्नप्पा’ से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर आउट हो चुका है। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्टर को शेयर करते हुए उसे अपना ड्रीम रोल बताया। पोस्टर में काजल मां पार्वती के किरदार में नजर आईं।
‘कनप्पा’ के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर फिल्म से उनका पहला लुक जारी किया और अभिनेत्री ने भी अपने प्रशंसकों को इस लुक से रूबरू कराया।
पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए काजल अग्रवाल ने लिखा, वाकई एक ड्रीम रोल! 2025 की शुरुआत करने की खुशी है कन्नप्पा, हर हर महादेव। माता पार्वती।
काजल अग्रवाल की पोस्ट पर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने कमेंट करते हुए लिखा, बहुत खूबसूरत।
वहीं, पोस्टर में अभिनेत्री देवी पार्वती के रूप में खूबसूरत लग रही हैं। पोस्टर में अभिनेत्री ने सुनहरे बॉर्डर वाली सफेद साड़ी पहनी है। उनके लुक को सुनहरे नेकपीस के साथ मैचिंग इयररिंग्स, चूडिय़ों और मांग-टीका के साथ पूरा किया गया है। उनके बाल खुले रखे गए और उनमें गुलाबी रंग का फूल लगा हुआ है।
‘कन्नप्पा’ के निर्देशक मुकेश कुमार सिंह हैं और निर्माण मोहन बाबू ने 24 फ्रेम्स फैक्ट्री के सहयोग से अपने बैनर एवीए एंटरटेनमेंट के तहत किया है।
फिल्म में काजल अग्रवाल के साथ विष्णु मांचू मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे, जबकि मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, अर्पित रांका, कौशल मंडा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, ब्रह्मानंदम, रघु बाबू, प्रीति मुखुंधन, मधु, मोहनलाल, प्रभास और अक्षय कुमार भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगे। फिल्म में अक्षय कुमार कैमियो किरदार में नजर आएंगे। ‘कन्नप्पा’ अक्षय कुमार की पहली तेलुगू फिल्म है।
स्टीफन देवसी ने फिल्म के लिए गाने और बैकग्राउंड स्कोर को तैयार किया है। ‘कन्नप्पा’ की शूटिंग देश के कई हिस्सों के साथ ही न्यूजीलैंड में भी की गई है। ‘कन्नप्पा’ इस साल 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान आगामी 14 मार्च को 60 वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. ऐसे में आमिर खान ने अपने जन्मदिन को फैंस संग मनाने के लिए खास इंतजाम किया है. पीवीआर आईनॉक्स ने आमिर खान के 60वें जन्मदिन के खास मौके पर आमिर खान: सिनेमा का जादूगर नाम से एक स्पेशल फिल्म फेस्टिवल का एलान किया है. आमिर खान, जो अपनी दमदार परफॉर्मेंस और अलग तरह की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने भारतीय सिनेमा को एक नई ऊंचाई दी है. उनकी फिल्मों ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया है, बल्कि समाज को भी गहराई से प्रभावित भी किया है. इसी योगदान को सेलिब्रेट करने के लिए ये खास फेस्टिवल रखा गया है, जिसमें उनके बेहतरीन सिनेमाई सफर को बड़े पर्दे पर फिर से देखने का मौका मिलेगा.
आमिर खान का करियर उनकी दमदार स्क्रिप्ट चुनने की आदत, रिकॉर्ड तोड़ फिल्मों और ऐसी कहानियों के लिए जाना जाता है, जो सीधे लोगों के दिलों तक पहुंचती हैं. कयामत से कयामत तक से रोमांस का नया दौर लाने से लेकर लगान, तारे जमीन पर, 3 इडियट्स और दंगल जैसी फिल्मों से सिनेमा की सोच बदलने तक, आमिर ने अपनी फिल्मों से इंडस्ट्री पर गहरी छाप छोड़ी है.
अजय बिजली, मैनेजिंग डायरेक्टर, पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड, ने आमिर खान की तारीफ करते हुए कहा, आमिर खान सिर्फ एक एक्टर ही नहीं, बल्कि इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े ट्रेंडसेटर में से एक हैं, उन्होंने हमेशा हटके और दमदार कहानियां चुनी हैं, जो सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं देतीं, बल्कि सोचने पर भी मजबूर करती हैं, 3 इडियट्स जैसी फिल्म ने हमें सिखाया कि सक्सेस के पीछे भागने से ज्यादा जरूरी है एक्सीलेंस हासिल करना और यही आमिर की खासियत है, उनकी फिल्में लोगों के दिलों तक पहुंचती हैं और बॉक्स ऑफिस पर झंडे भी गाड़ती हैं.
बता दें, बॉलीवुड के पहले 100 करोड़ क्लब से लेकर 200 करोड़ और फिर 300 करोड़ तक, आमिर खान ने हर बार नया रिकॉर्ड बनाया है. एक्टर ने साबित कर दिया कि अच्छी कहानियां और तगड़ी कमाई दोनों साथ-साथ मुमकिन हैं.
आमिर खान: सिनेमा का जादूगर फेस्टिवल पूरे देश में पीवीआर आईनॉक्स के थिएटर्स में होगा, जहां फैन्स को आमिर खान की जबरदस्त फिल्में फिर से बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेंगी. आमिरा खान के प्रोडक्शन हाउस इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस संग यह गुडन्यूज साझा की गई है. आमिर खान की फिल्मों का यह फिल्म फेस्टिवल आगामी 14 मार्च से 27 मार्च तक चलेगा.
विक्की कौशल की फिल्म छावा पिछले काफी समय से चर्चा में है। यह फिल्म रिलीज के पहले ही दिन ये कमाल कर रही है और अब इसने 23वें दिन भी टिकट खिडक़ी पर कमाल किर दिया है।
छावा की कमाई भारत में 500 करोड़ रुपये के बार हो चुकी है और इस जादुई आंकड़ा छूने वाली ये इस साल की पहली फिल्म बन गई है।
आइए जानते हैं फिल्म अब तक देश में कुल कितनी कमाई कर चुकी है।
सैकनिल्क के मुताबिक, 8.75 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ चौथे हफ्ते की शुरुआत करने के बाद छावा ने चौथे शनिवार को जबरदस्त कारोबार किया है। फिल्म ने 16.5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
इसी के साथ भारत में फिल्म की कुल कमाई 508.8 करोड़ हो गई है। छावा 500 करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली 2025 की पहली फिल्म बन गई है।
फिल्म ने 22वें दिन 8.75 करोड़ रुपये कमाए थे। 23वें दिन इसकी कमाई में जबरदस्त उछाल आया।
फिल्म को मिल रही इस जबरदस्त प्रतिक्रिया पर विक्की ने सोशल मीडिया पर लिखा, आपके अपार प्यार के लिए धन्यवाद।
फिल्म को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा समर्थन मिला है, जहां इसने पुष्पा 2 जैसी फिल्मों के बनाए गए पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
छावा अब विक्की की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले तक उनके करियर की सबसे कमाऊ फिल्म 244.14 करोड़ रुपये की कमाई के साथ उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक थी।
साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म छावा बनी हुई है। माना जा रहा है कि इसे टक्कर देने का काम सलमान खान की सिकंदर ही कर पाएगी, जो ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है।
विक्की ने फिल्म में महान छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है।
इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, अक्षया खन्ना, आशुतोष राणा, विनीत कुमार, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी जैसे कलाकार भी नजर आए हैं।
रीमा कागती के निर्देशन में बनी सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव भी स्टार पावर से दूर एक ऐसी फिल्म है, जिसकी कहानी, कलाकारों की एक्टंिग दिल को छू जाती है।
असल जिदंगी की घटनाओं पर बनी एक छोटे शहर के लडक़ों की इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में खूब तारीफ मिली, लेकिन हिंदुस्तान की जनता सिनेमाघर पहुंचकर इसे देखने की जमहत नहीं उठा रही।
बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन दम तोड़ चुकी यह फिल्म 28 फरवरी को रिलीज हुई थी।
ध्रुव विक्रम की आगामी फिल्म बाइसन के निर्माताओं ने बहुप्रतीक्षित फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। नीलम स्टूडियो के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने इस रोमांचक स्पोर्ट्स ड्रामा का पहला लुक जारी किया है।
पोस्टर में ध्रुव विक्रम को दो अलग-अलग लुक में दिखाया गया है। हालांकि, इन दोनों अवतारों में नायक को एथलेटिक बॉडी के साथ दिखाया गया है।
अपने इंस्टाग्राम पर फर्स्ट-लुक पोस्टर शेयर करते हुए ध्रुव विक्रम ने लिखा, बाइसन। फर्स्ट लुक। बेबाक। अडिग। अदम्य।
प्रशंसित मारी सेल्वराज द्वारा निर्देशित इस प्रोजेक्ट में ध्रुव विक्रम एक कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका में हैं। उनके साथ अनुपमा परमेश्वरन भी हैं। यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और जुनून, लचीलापन और सभी बाधाओं के खिलाफ जीत की एक मनोरंजक कहानी पेश करती है।
पिछले महीने, ध्रुव विक्रम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म पर काम करने के बारे में अपने विचार साझा किए। उन्होंने फोटो-शेयरिंग ऐप पर लिखा, वर्षों की तैयारी, कई महीने के फिल्मांकन, खून-पसीना और आंसू बहाने के बाद, आखिरकार बाइसन की शूटिंग पूरी हो गई है। इस फिल्म की शूटिंग और तैयारी की प्रक्रिया ने मेरी जिंदगी बदल दी है। मेरी आत्मा को मजबूत करने और मुझे जीवन भर का अनुभव देने के लिए मारी सेल्वराज सर का शुक्रिया।
निर्देशक मारी सेल्वराज ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फिल्म की शूटिंग पूरी होने की घोषणा की, जिसमें लिखा था, अथक काम, अथक प्रयास और निरंतर समर्थन के वे सभी दिन अनंत भावनाओं में समाहित हो गए हैं! इस यात्रा को पूरी तरह से खूबसूरत बनाने के लिए सभी का शुक्रिया!
मुख्य जोड़ी के रूप में ध्रुव विक्रम और अनुपमा परमेश्वरन के साथ पशुपति, राजिशा विजयन, हरि कृष्णन, अजगम पेरुमल, अरुवी माधानंद और कलैयारासन प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
बाइसन में निवास के. प्रसन्ना का संगीत होगा और कैमरा वर्क की जिम्मेदारी एजिल अरासु की होगी। समीर नायर, दीपक सहगल, निर्देशक पा रंजीत और अदिति आनंद द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित, फिल्म के संपादन विभाग का नेतृत्व शक्ति थिरु ने किया है।