मनोरंजन

हिंदी सिनेमा में सलमान खान को हुए 35 साल पूरे, शेयर की वीडियो
Posted Date : 29-Aug-2023 3:44:20 am

हिंदी सिनेमा में सलमान खान को हुए 35 साल पूरे, शेयर की वीडियो

सुपरस्टार सलमान खान ने हिंदी सिनेमा में 35 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर सलमान खान फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया।
इंस्टाग्राम पर प्रोडक्शन हाउस ने कैप्शन के साथ एक छोटी क्लिप शेयर की, सिनेमा के साथ सलमान खान के रोमांस के 35 साल, एक्शन से भरी जर्नी और एक विरासत जो जारी रहेगी।
इंडस्ट्री में उनके 35 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए, सलमान खान फिल्म्स ने एक वीडियो असेंबल पोस्ट किया, जिसमें शुरूआत से लेकर वर्तमान तक की उनकी पूरी जर्नी को दिखाया गया।
इसमें उनकी कुछ सबसे आइकोनिक फिल्मों जैसे प्यार किया तो डरना क्या, वांटेड, दबंग, सुल्तान, बॉडीगार्ड और टाइगर के क्लिप शामिल हैं, जिसमें उनके कुछ सबसे पॉपुलर डायलॉग और क्लिप शामिल हैं।
दबंग स्टार ने 1988 में फिल्म बीवी हो तो ऐसी में सपोर्टिंग रोल के जरिए भारतीय मनोरंजन उद्योग की दुनिया में अपनी जर्नी शुरू की।
लेकिन, एक्टर को फिल्म मैंने प्यार किया से लोकप्रियता मिली। इसके बाद उन्होंने करण अर्जुन, हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं, बीवी नंबर 1 और हम दिल दे चुके सनम जैसी कई अन्य फिल्मों के साथ आगे बढ़े।
उन्होंने बॉडीगार्ड, दबंग, टाइगर, वांटेड और किक समेत कई अन्य फिल्में कर लोगों के दिलों में जगह बनाई। 
सुपरस्टार एक सफल निर्माता भी बन गए हैं और उन्होंने साल 2011 में सलमान खान फिल्म्स की शुरुआत की, जिसके बाद उन्होंने चिल्लर पार्टी जैसी फिल्में बनाईं। मेगा-ब्लॉकबस्टर बजरंगी भाईजान, जिसने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि उन्हें कई पुरस्कार और प्रशंसाएं भी मिलीं।
सलमान की हाल ही में फिल्म किसी का भाई किसी की जान बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। उनकी एक्शन-स्पाई-थ्रिलर फिल्म टाइगर 3 सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं, जो इस दिवाली पर रिलीज होने वाली है। 

ओपनिंग डे पर ड्रीम गर्ल 2 की पूजा ने खूब बजाया दिलों का टेलीफोन, फिल्म ने पहले दिन कर डाली बंपर कमाई
Posted Date : 28-Aug-2023 3:10:27 am

ओपनिंग डे पर ड्रीम गर्ल 2 की पूजा ने खूब बजाया दिलों का टेलीफोन, फिल्म ने पहले दिन कर डाली बंपर कमाई

आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर ‘ड्रीम गर्ल 2’ साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. ये फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस मिक्स्ड रिव्यू मिला है. आयुष्मान की यह फिल्म साल 2019 की हिट फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ की सीक्वल है. ड्रीम गर्ल 28 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इसने 200 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. वहीं ‘ड्रीम गर्ल 2’ की ओपनिंग भी अच्छी रही है. चलिए यहां जानते हैं आयुष्मान स्टारर फिल्म ने रिलीज के पहले दिन कितनी कमाई की है?
बॉक्स ऑफिस पर पिछले दो हफ्ते से ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ राज कर रही है. इन दोनों फिल्मों के बीच राज शांडिल्य के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. वहीं ‘ड्रीम गर्ल 2’ की पूजा ने एक बार फिर दर्शकों के दिलों की घंटी बजा दी है और इसी के साथ फिल्म की शुरुआत भी अच्छी रही है. वहीं अब ‘ड्रीम गर्ल 2’ की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 9.7 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है.
सनी देओल की ‘गदर 2’ की तूफानी कमाई के आगे ‘ड्रीम गर्ल 2’ का पहले दिन का कलेक्शन शानदार माना जा रहा है. वहीं उम्मीद है की वीकेंड पर ‘ड्रीम गर्ल 2’ की कमाई में तेजी आएगी और ये शानदार कलेक्शन करेगी. अब देखने वाली बात होगी की बॉक्स ऑफिस पर ‘ड्रीम गर्ल 2’ क्या ‘गदर 2’ के आगे कितनी कमाई कर पाएगी.
मथुरा का एक छोटे शहर का लडक़ा, करम, अपने पिता का कर्ज चुकाने के लिए हर दिन संघर्ष कर रहा है, जिसने लगभग सभी से पैसे उधार लिए हैं. दूसरी ओर, वह परी से बेहद प्यार करता है, जिसके पिता ने उससे शादी करने के लिए शर्तें रखी हैं. अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए, करम पूजा बनकर सामने आता है.इसके बाद जो ड्रामा शुरू होता है वो हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देता है. फिल्म में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे के अलावा परेश रावल, अनु कपूर, राजपाल यादव, असरानी, सीमा पाहवा, विजय राज, मनजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी, रंजन राज, मनोज जोशी ने अहम रोल प्ले किया है

 

ऑपरेशन वैलेंटाइन से जारी हुआ वरुण तेज का लुक, मानुषी छिल्लर भी आएंगी नजर
Posted Date : 28-Aug-2023 3:10:11 am

ऑपरेशन वैलेंटाइन से जारी हुआ वरुण तेज का लुक, मानुषी छिल्लर भी आएंगी नजर

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता वरुण तेज लंबे समय से अपनी फिल्म वीटी13 को लेकर चर्चा में हैं।फिल्म को लेकर तरह-तरह की जानकारी सामने आती रहती है। अब वरुण की इस फिल्म से उनके लुक के साथ ही इसके शीर्षक की घोषणा हो गई है। वरुण की  वीटी13 का नाम ऑपरेशन वैलेंटाइन रखा गया है। फिल्म से उनका पहला लुक भी सामने आ गया है। फिल्म के पोस्टर में वरुण एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं।
फिल्म ऑपरेशन वैलेंटाइन के जरिए वरुण बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। भारतीय वायु सेना पर आधारित इस हवाई एक्शन ड्रामा में मानुषी छिल्लर भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।ऑपरेशन वैलेंटाइन 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म को हिंदी और तेलुगु भाषा में रिलीज किया जाएगा।ऑपरेशन वैलेंटाइन का निर्देशन शक्ति प्रताप सिंह हाड़ा द्वारा किया जा रहा है। संदीप मुड्डा फिल्म के निर्माता हैं।फिल्म नंदकुमार अब्बिनेनी और गॉड ब्लेस एंटरटेनमेंट द्वारा सह-निर्मित है।
भारतीय वायु सेना पर आधारित एक हवाई एक्शन ड्रामा, यह फिल्म हिंदी और तेलुगु भाषाओं में एक साथ शूट की गई है। यह फिल्म तेलुगु अभिनेता वरुण तेज की हिंदी डेब्यू फिल्म है। इस फिल्म से लोकप्रिय विज्ञापन-फिल्म निर्माता शक्ति प्रताप सिंह हाड़ा निर्देशन के क्षेत्र में अपना डेब्यू कर रहे हैं।
यह फिल्म सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस और संदीप मुड्डा द्वारा निर्मित है और नंदकुमार अब्बिनेनी और गॉड ब्लेस एंटरटेनमेंट द्वारा सह-निर्मित है।
ऑपरेशन वैलेंटाइन के अलावा, अभिनेत्री मानुषी की झोली में द ग्रेट इंडियन फैमिली, तेहरान और बड़े मियां छोटे मियां जैसी 3 बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं।

 

करीना कपूर ने किया अपनी नई फिल्म जाने जान का ऐलान, रिलीज तारीख से उठा पर्दा
Posted Date : 26-Aug-2023 4:20:45 pm

करीना कपूर ने किया अपनी नई फिल्म जाने जान का ऐलान, रिलीज तारीख से उठा पर्दा

बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर लंबे समय के बाद एक बार फिर स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। काफी समय से फिल्मों से दूर रहीं अभिनेत्री एक दमदार कमबैक की घोषणा कर चुकी हैं। करीना कपूर खान ने आखिरकार सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित अपनी आगामी क्राइम थ्रिलर जाने जान की घोषणा कर दी है। इसमें विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अब इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। तो चलिए जानते हैं कि अभिनेत्री कैसी लग रही हैं। 
गौरतलब है कि फिल्म के पहले लुक के साथ करीना कपूर खान, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा अभिनीत और सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित जाने जान 21 सितंबर, 2023 को रिलीज होगी। इस घोषणा का करीना कपूर के प्रशंसकों को लंबे समय से इंतजार था क्योंकि 21 सितंबर को ही अभिनेत्री अपना जन्मदिन भी मनाती हैं।  करीना कपूर खान इस फिल्म में बिल्कुल नए रूप में एक मां की भूमिका निभाती नजर आएंगी। 
फिल्म में जयदीप अहलावत का लुक आपको डबल करने पर मजबूर कर देगा, जबकि विजय वर्मा एक हैंडसम पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म कलिम्पोंग पर आधारित है। नेटफ्लिक्स ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जाने जान हमारे अपने जाने जान के जन्मदिन पर आ रही है करीना कपूर खान। किसी अन्य से बेहतर तोहफे का इंतजार किए बिना अपने-अपने कैलेंडर पर डेट मार्क करें। जानेजान 21 सितंबर को आएगी, केवल नेटफ्लिक्स पर!
एक इंटरव्यू में निर्देशक सुजॉय घोष ने अपनी आगामी फिल्म के बारे में बताते हुए कहा, ‘जाने जान उस किताब पर आधारित है, जो लंबे समय से मेरे जीवन का प्यार रही है। जिस दिन से मैंने ‘डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ पढ़ा। मैं इसे एक फिल्म में रूपांतरित करना चाहता था। यह मेरी अब तक पढ़ी सबसे अद्भुत प्रेम कहानी थी और आज करीना, जयदीप और विजय की बदौलत वह कहानी पर्दे पर जीवंत है।’

 

विक्रांत मैसी की 12वीं फेल का टीजर जारी, 27 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
Posted Date : 26-Aug-2023 4:20:07 pm

विक्रांत मैसी की 12वीं फेल का टीजर जारी, 27 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म

विक्रांत मैसी जल्द ही फिल्म 12वीं फेल में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे। विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित यह फिल्म आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा पर आधारित है। अब निर्माताओं ने 12वीं फेल का टीजर जारी कर दिया है। यह फिल्म अनुराग पाठक के इसी नाम से आए लोकप्रिय उपन्यास पर आधारित है। 12वीं फेल 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी ज्यादातर शूटिंग दिल्ली के मुखर्जी नगर में हुई है, जहां से मनोज शर्मा ने यूपीएससी की पढ़ाई की थी।
विक्रांत ने 12वीं फेल का टीजर साझा करते हुए लिखा, जबान चलाना शुरू कहां की अब तक- चंबल का हूं, समझा? 12वीं फेल का अनुभव, अनुराग पाठक की बेस्टसेलर से प्रेरित। यूपीएससी छात्रों के जीवन और संघर्ष को दिखाती एक फिल्म। सच्ची कहानी पर आधारित, वास्तविक छात्रों के साथ वास्तविक स्थानों पर फिल्माई गई, धैर्य, अखंडता और दृढ़ संकल्प की यह गाथा दस लाख भारतीयों की सच्चाई को दर्शाती है।फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी।
मनोज मध्य प्रदेश के मुरैना के रहने वाले हैं। उनका कहना है वह 10वीं-11वीं में नकल करके पास हुए थे, लेकिन 12वीं में फेल हो गए। अपना गुजारा करने के लिए मनोज ऑटोरिक्शा चलाने लगे।इसके बाद अधिकारी बनने का सपना लिए वह ग्वालियर चले गए। यहां पैसे न होने के कारण वह भिखारियों के साथ सोते थे।लगातार 3 कोशिशों के बाद चौथी बार में वह आईपीएस अधिकारी बन गए।मनोज 2005 बैच के महाराष्ट्र कैडर से आईपीएस बने।

 

दुनियाभर में सनी देओल की गदर 2 का जलवा, 500 करोड़ के पार पहुंचा कलेक्शन
Posted Date : 26-Aug-2023 5:03:00 am

दुनियाभर में सनी देओल की गदर 2 का जलवा, 500 करोड़ के पार पहुंचा कलेक्शन

सनी देओल की फिल्म गदर 2 का इंडिया ही नहीं पूरी दुनियाभर में जलवा है. हर कोई इस फिल्म को देखने का प्लान बना रह है. तारा सिंह को पूरी दुनिया में पसंद किया जा रहा है जिसकी वजह हर जगह उन्हीं के चर्चे हैं. दुनियाभर में तारा सिंह और सकीना की कहानी करोड़ों का बिजनेस कर चुकी है. गदर 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सामने आ गया है जिसके बाद ये 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है.
गदर 2 को रिलीज हुए दो हफ्तों से ज्यादा का समय हो गया है. फिल्म को रिलीज हुए तीन हफ्ते होने पूरे होने जा रहे हैं और अभी तक इसने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाई हुई. आज हम आपको फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक गदर 2 ने दुनियाभर में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म 525.14 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. ये कलेक्शन जल्द ही 600 करोड़ भी हो सकता है.
गदर 2 को रिलीज हुए 13 दिन हो चुके हैं. 13 दिन में गदर 2 भारत में 411.10 करोड़ कलेक्शन कर चुकी है. वहीं अब गदर 2 का टारगेट 500 करोड़ है जो वीकेंड तक पूरा हो सकता है. हालांकि इंडिया में अब गदर 2 की रफ्तार थोड़ी कम हो गई है.
गदर 2 की बात करें तो ये साल 2001 में आई फिल्म का सीक्वल है. गदर की स्टारकास्ट ही इसके सीक्वल में नजर आई है. सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में नजर आए हैं. वहीं मनीष वाधवा ने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है. फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. गदर 2 की सक्सेस के बाद से गदर 3 की खबरें आ रही हैं. हालांकि सनी देओल ने अभी इस खबर को खंडित कर दिया है.
गदर 2 साल 2001 में आई फिल्म गदर का सीक्वल है। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था और गदर 2 के निर्देशक भी अनिल ही हैं।महज 18 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 133 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। गदर ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर उपलब्ध है।ऐसी चर्चा है कि सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद गदर 2 भी जी5 पर रिलीज होगी।