मनोरंजन

खाकी: द बंगाल चैप्टर की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, 20 मार्च से नेटफ्लिक्स पर होगा प्रीमियर
Posted Date : 16-Mar-2025 8:31:27 pm

खाकी: द बंगाल चैप्टर की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, 20 मार्च से नेटफ्लिक्स पर होगा प्रीमियर

नीरज पांडे के निर्देशन में बनी वेब सीरीज खाकी: द बिहार चैप्टर को काफी पसंद किया गया था। इसमें करण टैकर, रवि किशन, अविनाश तिवारी, अभिमन्यु सिंह और आशुतोष राणा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यह सीरीज 25 नवंबर, 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
खाकी: द बिहार चैप्टर के दूसरे सीजन खाकी: द बंगाल चैप्टर का ऐलान पहले ही हो चुकी है, वहीं अब निर्माताओं ने सीरीज की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है।
खाकी: द बंगाल चैप्टर का प्रीमियर 20 मार्च, 2025 से नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है। उन्होंने लिखा, बॉस और बंबा दा की दहाड़ सुनने के लिए हो जाइए तैयार।
इस सीरीज में निकिता दत्ता, जतिन सरना, श्रद्धा दास और अनूप सोनी जैसे सितारे भी अपने किरदार को दोहराते नजर आएंगे।
नीरज पांडे ही दूसरे सीजन का निर्देशन करने वाले हैं।

 

गदर 2 को पछाड़ छावा बनी भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10वीं फिल्म, अब पठान समेत इन फिल्मों का रिकॉर्ड खतरे में
Posted Date : 16-Mar-2025 8:31:11 pm

गदर 2 को पछाड़ छावा बनी भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10वीं फिल्म, अब पठान समेत इन फिल्मों का रिकॉर्ड खतरे में

हिस्टोरिकल पीरियड फिल्म छावा ने अपनी रिलीज के 27 दिन पूरे कर लिए हैं. छावा बीती 14 फरवरी को रिलीज हुई थी और साल 2025 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. छावा भारत में 500 करोड़ रुपये कमाने वाली आठवीं हिंदी फिल्म भी बन गई है. छावा की कमाई बॉक्स ऑफिस पर कभी बढ़ती है तो कभी गिरती है, लेकिन इसकी कमाई का आंकड़ा करोड़ों में ही है. छावा ने इन 27 दिनों में कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े तो कई रिकॉर्ड बनाए भी. छावा घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई में सनी देओल की सबसे कमाऊ फिल्म गदर 2 से आगे निकल गई है. फिल्म छावा ने 27 दिनों में कितना कलेक्शन कर लिया है और फिल्म अब किन-किन फिल्मों के रिकॉर्ड तोडऩे जा रही है आइए जानते हैं.
सैकनिल्क के अनुसार, विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा ने 27वें दिन 4.75 करोड़ रुपये (अनुमानित) कमाए हैं. छावा की 27वें दिन की कमाई में 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. छावा ने 26वें दिन 5 करोड़ रुपये कमाए थे, जिसमें 4 करोड़ रुपये हिंदी बॉक्स ऑफिस पर बटोरे थे. छावा ने 27वें दिन हिंदी में 3.9 करोड़ रुपये और तेलुगू में 0.85 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसी के साथ छावा का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 535.55 करोड़ रुपये हो गया है, जिसमें छावा ने हिंदी में 524.45 करोड़ रुपये और तेलुगू में 11.1 करोड़ रुपये की कमाई की है.
सैकनिल्क के अनुसार, छावा घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में 10वें नंबर पर आ गई है. इस लिस्ट में छावा ने गदर 2 (527.7 करोड़ रुपये) को पछाड़ दिया है. अब छावा शाहरुख खान की पठान (543.09 करोड़ रुपये), एनिमल (553.087 करोड़ रुपये), स्त्री 2 (597.99 करोड़ रुपये) के रिकॉर्ड को तोडऩे के लिए आगे बढ़ रही है. भारत में नेट कमाई करने वाली टॉप फिल्मों में पुष्पा 2 (1471.1 करोड़ रुपये), बाहुबली 2 (1030.42 करोड़ रुपये), केजीएफ 2 (859.7 करोड़ रुपये), आरआरआर (782.2 करोड़ रुपये), कल्कि 2898 एडी (646.31 करोड़ रुपये) और जवान (640.25 करोड़ रुपये) शामिल हैं. सैकनिल्क की मानें तो छावा ने वर्ल्डवाइड 718.5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, जबकि गदर 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 686 करोड़ रुपये है.

 

सिकंदर का नया गाना बम बम भोले रिलीज, रश्मिका-काजल के साथ होली के रंगों में डूबे सलमान खान
Posted Date : 12-Mar-2025 9:26:50 pm

सिकंदर का नया गाना बम बम भोले रिलीज, रश्मिका-काजल के साथ होली के रंगों में डूबे सलमान खान


होली के त्यौहार का सभी इंतजार करते हैं और अगर होली में धमाकेदार म्यूजिक का साथ मिल जाए तो इसका रंग और भी बढ़ जाता है. अब बॉलीवुड में इन गानों की कमी नहीं है लेकिन नया गाना हो तो एक अलग ही रंग जम जाता है. तो इस बार सलमान खान अपने फैंस के लिए होली स्पेशल सॉन्ग लेकर आए हैं. जिसका टाइटल है बम बम भोले. वादे के मुताबिक आज ये गाना रिलीज हो गया है.
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का गाना बम बम भोले शंभू रिलीज कर दिया गया है. मेकर्स ने इसे आज ही रिलीज करने का वादा किया था और उन्होंने अपने वादे को निभाया भी है. गाने में सलमान खान और रश्मिका के साथ ही काजल अग्रवाल की झलक भी देखी गई है. साथ ही इसमें होली का रंग भी जमकर उड़ रहा है, रंग और गुलाल के साथ गाने की जबरदस्त बीट इसे फुल होली स्पेशल सॉन्ग बनाती है.
शान और देव नेगी ने गाया है वहीं प्रीतम ने इसे कंपोज किया है. गाने को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, बम बम भोले, सिकंदर ब्लॉक बस्टर. एक ने लिखा, परफेक्ट फैमिली होली सेलिब्रेशन सॉन्ग. एक यूजर ने लिखा, भाईजान इज बैक, सिकंदर. एक ने लिखा, अब जमेगा ना होली का रंग, ये प्योर मेलोडी है.
सलमान खान ने कुछ दिन पहले ही सिकंदर का टीजर रिलीज किया है जो धमाकेदार एक्शन और जबरदस्त डायलॉग से भरपूर है. टीजर को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. सिकंदर के टीजर में सलमान खान लोगों को इंसाफ देने की बात कर रहे हैं. टीजर की शुरूआत सलमान के डायलॉग से होती है, दादी ने मेरा नाम सिकंदर रखा था, दादा ने सिकंदर और प्रजा ने राजा साहब. टीजर देखने के बाद सलमान खान के फैंस फिल्म को लेकर एक्साइटेड हो गए हैं और अब बेसब्री से ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं.
सिकंदर में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और सत्यराज भी अहम रोल में हैं. सिकंदर ईद के मौके पर रिलीज होगी और उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करेगी.

 

सिनेमाघरों में फिर लौट रही प्यार और दोस्ती की कहानी, 21 मार्च री-रिलीज होगी यारियां
Posted Date : 12-Mar-2025 9:26:32 pm

सिनेमाघरों में फिर लौट रही प्यार और दोस्ती की कहानी, 21 मार्च री-रिलीज होगी यारियां

इन दिनों पुरानी फिल्मों को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज करने का सिलसिला सा चल पड़ा है। बीते वर्ष से ही यह ट्रेंड शुरू हुआ और अब तक धमाकेदार अंदाज में जारी है। मार्च तक ही कई पुरानी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और कुछ ने तो अपनी मूल रिलीज से ज्यादा कारोबार री-रिलीज के समय किया है। री-रिलीज फिल्मों की लिस्ट में यारियां का नाम भी जुडऩे जा रहा है। 
फिल्म यारियां साल 2014 में रिलीज हुई थी। इसमें रकुल प्रीत सिंह और हिमांश कोहली लीड रोल में नजर आए। अब इस महीने फिल्म फिर रिलीज होने जा रही है। टी-सीरीज के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया है। इसमें लिखा है, दोस्ती, प्यार और नॉस्टैल्जिया फिर से सिनेमाघरों में लौट रहे हैं। फिल्म यारियां आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 21 मार्च 2025 को री-रिलीज होगी। 
साझा किए गए पोस्टर में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नजर आ रही है और साथ में लिखा है, यारों की री-यूनियन। इस फिल्म की री-रिलीज को लेकर नेटिजन्स का उत्साह देखने लायक है। यूजर्स टी-सीरीज का शुक्रिया अदा कर रहे हैं और लिख रहे हैं, टी-सीरीज शुक्रिया हमारी पसंदीदा फिल्म फिर दिखाने के लिए। एक यूजर ने लिखा, हम स्कूल के दिनों में फिल्म के सारे गाने गाया करते थे। अब इसे फिर से देखने का इंतजार है। 
फिल्म यारियां एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इसकी कहानी कॉलेज लाइफ के ईर्द-गिर्द घूमती है। इसमें रकुल प्रीत और हिमांश कोहली के अलावा गुलशन ग्रोवर, निकोल फारिया और एवलिन शर्मा भी अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म के जरिए दिव्या खोसला ने निर्देशन की दुनिया में कदम रखे। फिल्म को भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने टी-सीरीज के बैनर तले प्रोड्यूसर किया।

 

नीना गुप्ता की आचारी बा का ट्रेलर जारी,  14 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर होगी स्ट्रीम
Posted Date : 12-Mar-2025 9:25:43 pm

नीना गुप्ता की आचारी बा का ट्रेलर जारी, 14 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर होगी स्ट्रीम

हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता को पिछली बार अनुपम खेर के साथ फिल्म कागज 2 में देखा गया था, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
अब नीना जल्द ही फिल्म आचारी बा के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करती हुई नजर आएंगी, जिसके निर्देशक की कमान हार्दिक गज्जर ने संभाली है।
आइए बताते हैं आप यह फिल्म कब और कहां देख पाएंगे।
आचारी बा का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। नीना की अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है।
निर्माताओं ने ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, बा की रेसिपी: सपने, हिम्मत और ढेर सारा मसाला। यह फिल्म 14 मार्च, 2025 ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के उपलब्ध होगी।
नीना के अलावा इस फिल्म में मानसी राछ, कबीर बेदी, वत्सल शेठ और वन्दना पाठक जैसे कलाकार भी अभिनय करते नजर आएंगे।
आचारी बा के अलावा नीना फिल्म वध 2 में नजर आएंगी। यह 2022 में आई फिल्म वध का सीक्वल है। इसमें संजय मिश्रा भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।
जसपाल सिंह संधू और राजीव बर्णवाल इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
वध की कहानी एक मासूम जोड़ी की है, लेकिन दोनों को मजबूरन एक ऐसा अपराध करना पड़ा है, जिसकी वे खुद भी कल्पना नहीं कर सकते।

 

फिल्म जाट से रणदीप हुड्डा का खूंखार लुक जारी, सनी देओल से दो-दो हाथ करेंगे रणतुंगा
Posted Date : 11-Mar-2025 6:07:41 pm

फिल्म जाट से रणदीप हुड्डा का खूंखार लुक जारी, सनी देओल से दो-दो हाथ करेंगे रणतुंगा

सनी देओल की आगामी फिल्म जाट सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. रिलीज से पहले मेकर्स ने फिल्म से बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा का खतरनाक लुक जारी किया है, जिसमें रणदीप का किरदार काफी उग्र दिखाया गया है. लुक के साथ मेकर्स ने रणदीप के किरदार के नाम का भी खुलासा किया है.
मेकर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर रणदीप हुड्डा के किरदार की झलक साझा की है. साथ ही उनके किरदार के नाम से पर्दा उठाया है. क्लिप को साझा करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, जाट की दुनिया से खतरनाक राणातुंगा के रूप में शानदार रणदीप हुड्डा को पेश किया जा रहा है. जाट के साथ एक बेदर्द मुठभेड़ के लिए स्टेज तैयार है. 10 अप्रैल को दुनिया भर में ग्रैंड रिलीज.
वीडियो की शुरुआत पुलिस स्टेशन में बैठे रणदीप हुड्डा से होती है. वह कहते हैं, मुझे मेरा नाम बहुत प्यारा है. इसके बाद वीडियो में रणदीप का एक शानदार शॉट दिखाया जाता है, जिसमें वह बारिश में बाहर बैठे हैं और वह अपने सिर को जूट के थैले से ढके हुए हैं. वह एक सिगरेट जलाते हैं, जो उनके उग्र अवतार को दर्शाता है.
जैसे-जैसे सीन सामने आता है, उनका किरदार एक ऐसी ताकत में बदल जाता है, जिसका सामना करना मुश्किल होता है. वह पूरी तरह से खूंखार अवतार में नजर आते हैं. चाकू के साथ लिया गया शॉर्ट काफी दमदार है. यह सीन दिखाता है कि वह आगे आने वाली किसी भी चुनौती के लिए तैयार है. इसके बाद रणदीप अपने किरदार के नाम से पर्दा उठाते हैं और बताते हैं कि उनका नाम राणातुंगा है.
रणदीप हुड्डा का ये उग्र अवतार उनके फैंस को काफी पसंद आया है. एक फैन ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा है, वाह हुड्डा वाह जाट. कई यूजर्स ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है. फैंस ने इस पोस्ट को लाल दिल और आग वाले इमोजी से भर दिया है.
एक्शन फिल्म जाट को गोपीचंद ने डायरेक्ट किया है. एक्शन कोरियोग्राफी अनल अरासु, राम लक्ष्मण और वेंकट ने की. फोटोग्राफी के डायरेक्ट के रूप में ऋषि पंजाबी हैं. एडिटिंग नवीन नूली ने किया है, जबकि प्रोडक्शन डिजाइन अविनाश कोला ने किया है. इस फिल्म में सनी देओल अहम भूमिका में नजर आएंगे. एक्शन से भरपूर यह फिल्म 10 अप्रैल को महावीर जयंती के मौके पर रिलीज होगी. इसी दिन केजीएफ स्टार यश की टॉक्सिक और प्रभास की द राजा साहब भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.