साउथ सुपरस्टार धनुष और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना इन दिनों कुबेर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। शेखर कम्मुला द्वारा निर्देशित कुबेर धनुष और सुपरस्टार नागार्जुन के बीच पहला सहयोग है। फिल्म में रश्मिका मंदाना मुख्य नायिका की भूमिका में हैं। वहीं अब फिल्म को लेकर नई जानकारी सामने आई है, जो इसकी रिलीज डेट को लेकर है।
फिल्म की शूटिंग तेजी से चल रही है और फिल्म मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म को लेकर ताजा खबर यह है कि कुबेर की रिलीज की तारीख की घोषणा अगले सप्ताहांत, दिवाली 2024 पर की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्माताओं ने घोषणा के लिए एक खास प्रोमो तैयार किया है।
फिल्म में धनुष के किरदार की बात करें तो कुबेर में धनुष एक ऐसे किरदार को निभा रहे हैं, जो एक बेघर व्यक्ति के रूप में शुरू होता है, लेकिन अंतत: एक शक्तिशाली माफिया सरगना बन जाता है। रश्मिका और धनुष के साथ फिल्म में अक्किनेनी नागार्जुन, संदीप किशन, जिम सर्भ और अन्य भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म में नागार्जुन एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा सकते हैं।
सुनील नारंग और पुष्कर राम मोहन राव द्वारा निर्मित कुबेर में संगीत देवी श्री प्रसाद ने दिया है और सिनेमैटोग्राफी निकेथ बोम्मी ने की है। प्रोडक्शन डिजाइनर रामकृष्ण सब्बानी और मोनिका निगोत्रे तकनीकी दल का हिस्सा हैं। इस फिल्म के जरिए निर्देशक शेखर कम्मुला और धनुष पहली बार साथ काम कर रहे हैं। कुबेर शेखर कम्मुला द्वारा निर्देशित एक बहुभाषी फिल्म है।
कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित स्टारर मोस्ट अवेटेड भूल भुलैया 3 सिनेमाघरों में 1 नवंबर को दस्तक देगी. इस बीच इसके आईकॉनिक सॉन्ग आमी जे तोमार को मेकर्स ने फाइनली रिलीज कर दिया है. फैंस सॉन्ग का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे क्योंकि इसमें विद्या और माधुरी ने एक साथ डांस किया है. पहली भूल भुलैया में विद्या ने आमी जे तोमार पर डांस कर सबका दिल जीत लिया था वहीं भूल भुलैया 2 में इस गाने पर कार्तिक आर्यन ने सोलो और तब्बू ने डबल रोल में गाने पर परफॉर्मेंस दी थी. अब इस आईकॉनिक सॉन्ग में विद्या के साथ ही माधुरी ने भी परफॉर्म किया है.
हाल ही में भूल भुलैया की मंजूलिका यानि विद्या बालन ने सॉन्ग की एक झलक दिखाते हुए बताया था कि 25 अक्टूबर को आमी जे तोमार रिलीज होने जा रहा है. पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, आमी जे तोमार...जुगल बंदी...इस बार माधुरी दीक्षित नेने जी के साथ. आमी जे तोमार 3.0 सॉन्ग जल्द रिलीज होगा. भूल भुलैया 3 सिनेमाघरों में 1 नवंबर को रिलीज होगी. ये दिवाली भूल भुलैया वाली.
भूल भुलैया के इस आईकॉनिक सॉन्ग में पहली फिल्म में विद्या बालन को डांस करते हुए देखा गया था जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. वहीं भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन ने इस पर थिरककर दर्शकों का दिल जीत लिया था साथ ही अरिजीत की आवाज में यह गाना दर्शकों को बहुत पसंद आया था. वहीं तब्बू ने भी डबल रोल में इस गाने पर डांस किया था. अब भूल भुलैया 3 में इस सॉन्ग पर दो-दो मंजूलिकाएं नजर आईं. बता दें इस फिल्म में माधुरी को दूसरी मंजूलिका के रूप में दिखाया गया है. वहीं इस सॉन्ग में भी विद्या और माधुरी की जुगलबंदी देखने को मिली. दर्शकों को श्रेया घोषाल की आवाज में यह सॉन्ग काफी पसंद आया है वहीं विद्या और माधुरी की परफॉर्मेंस भी धांसू है.
भूल भुलैया 3 सिनेमाघरों में दिवाली के मौके पर यानि 1 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है इसमें कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डीमरी लीड रोल प्ले कर रहे हैं. इनके अलावा विजय राज, राजपाल यादव और संजय मिश्रा जैसे कलाकार सपोर्टिंग रोल में हैं.
27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन पर हुई घटना पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट का टीजर फाइनली सामने आ गया है. जिसमें 12वीं फेल एक्टर विक्रांत मैसी और राशि खन्ना जर्नलिस्ट के किरदार में हैं और इस घटना की गुत्थी सुलझाते हुए नजर आ रहे हैं. इस स्टेशन पर साबरमती एक्प्रेस में आग लग गई थी जिसमें अयोध्या से लौट रहे कई तीर्थ यात्रियों की जान चली गई थी.
टीजर की शुरुआत कोर्ट रुम से होती है जहां विक्रांत इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों से सार्वजनिक माफी की मांग करते हैं. ब्रैकग्राउंड में नरेटर कहता है हर देश के इतिहास में एक ऐसा वक्त आता है जो सबकुछ बदल देता है. अमेरिका के लिए वो 9/11 था. और भारत के लिए वैसा ही एक वक्त दस्तक देने वाला था. जिसके बाद 27 फरवरी 2002 को हुई साबरमती घटना की झलक दिखाई जाती है.
टीजर में विक्रांत के डायलॉग वाकई कमाल के हैं. साबरमती घटना की झलक दिखाने के बाद विक्रांत का एक डायलॉग है जिसमें वे कहते हैं, गोधरा का सच खाके बैठ गए, एक दिन देश का बच्चा बच्चा जवाब मांगेगा तुमसे. जिसके बाद राशि का डायलॉग है, इस देश के लोगों में गुस्सा भरा हुआ है, एक चिंगारी लगेगी और लाखों घर जलेंगे. टीजर के आखिर में विक्रांत का कोर्ट रुम में एक सीन है जिसमें वे कहते हैं, हमारा देश विश्व की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी है जज साहब, आज का हिंदुस्तान जवाब देना भी जानता है और सवाल पूछना भी जानता है.
12वीं फेल में अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीतने के बाद विक्रांत मैसी ने द साबरमती रिपोर्ट में भी शानदार परफॉर्मेंस दी है. इस फिल्म में वे एक जर्नलिस्ट के रोल में हैं जिनके साथ एक्ट्रेस राशि खन्ना स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी. वहीं जवान फेम रिद्धी डोगरा भी फिल्म में अहम रोल में हैं. बता दें द साबरमती रिपोर्ट को एकता कपूर और शोभा कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स और विकिर फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है. इसका निर्देशन रंजन चंदेल ने किया है. यह फिल्म एक क्राइम ड्रामा है जो सत्य घटना पर आधारित है ये घटना क्यों और कैसे हुई इसका पता फिल्म देखने के बाद ही लगेगा.
दलपति 69 साउथ सुपरस्टार विजय की राजनीति में प्रवेश से पहले आखिरी फिल्म होगी। द गोट की रिलीज के कुछ ही दिनों बाद विजय की अगली फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर बैक-टू-बैक अपडेट सामने आ रहा है। फिल्म का निर्माण केवीएन प्रोडक्शंस कर रहा है। बीते दिन विजय की फिल्म से बॉबी देओल और पूजा हेगड़े के जुडऩे की जानकारी मिली। वहीं, अब नई रिपोर्ट ने प्रशंसकों के उत्साह को और ज्यादा बढ़ा दिया है। निर्माताओं ने पोस्ट कर जानकारी दी है कि प्रियामणि भी फिल्म दलपति 69 का हिस्सा बन गई हैं।
प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म दलपति 69 से प्रियामणि का पोस्टर साझा कर इस खबर की आधिकारिक घोषणा की है। इसके साथ उन्होंने नोट में लिखा, दलपति 69 परिवार में प्रियामणि का आधिकारिक तौर पर स्वागत करते हुए खुश हैं। फिल्म से प्रियामणि के जुड़ाव ने प्रशंसकों के उत्साह को और ज्यादा बढ़ा दिया है। जानकारी हो कि यह पहली बार होगा जब प्रियामणि, विजय के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगी।
दलपति 69 को पॉलिटिकल थ्रिलर माना जा रहा है। वास्तव में, केवीएन प्रोडक्शंस द्वारा साझा किए गए पहले पोस्टर में दलपति विजय को लोकतंत्र के मशाल-वाहक की भूमिका निभाते हुए देखा गया था। अब तक अस्थाई शीर्षक वाली फिल्म दलपति 69 से प्रियामणि के अलावा गौतम वासुदेव मेनन, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े और ममिता बैजू जैसे सितारों के जुडऩे की जानकारी मिल चुकी है। अन्य अभिनेताओं के बारे में विवरण आगामी दिनों में घोषित होने की उम्मीद है। राजनीति में पूर्ण प्रवेश से पहले दलपति 69 विजय की अंतिम फिल्म है।
दलपति 69 अगले साल यानी अक्तूबर, 2025 में रिलीज होगी। पोस्टर से लग रहा है कि फिल्म की कहानी सोशल ड्रामा थ्रिलर फिल्म होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्देशक एच विनोत और उनकी टीम इस महीने विजय अभिनीत आगामी फिल्म की शूटिंग शुरू करने की योजना बना रही है। फिल्म में विजय को पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में दिखाने की उम्मीद है।
अभिषेक बच्चन अपकमिंग फिल्म आई वान्ट टू टॉक में नजर आएंगे, जिसका टीजर रिलीज कर दिया है. इस फिल्म को सरदार उद्यमसिंह, पिंक, पीकू, विक्की डोनर जैसी फिल्में बनाने वाले शूजित सरकार ने डायरेक्ट किया है. शूजित के डायरेक्शन की हर कोई तारीफ करता है वहीं बॉलीवुड के कई एक्टर्स उनके साथ काम करना चाहते हैं. इस बार अभिषेक और शूजित कुछ नया और हटकर लाने वाले हैं. टीजर देखकर पता चल रहा है कि अभिषेक इस बार जिंदगी के फलसफे समझाने आ रहे हैं. मेकर्स ने टीजर के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है.
अभिषेक ने जो वीडियो शेयर किया उसमें उनका खुद का एक स्टैच्यू है जो कार में लगा हुआ है. बैकग्राउंड में अभिषेक कहते हैं, मुझे बात करना बहुत पसंद है, मैं बात करने के लिए ही जीता हूं. जिंदा और मरे हुए लोगों में मुझे बस यही एक अंतर दिखता है जिंदा लोग बोल पाते हैं और मरे हुए लोग बोल नहीं पाते. जूनियर बच्चन ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- हम सभी जानते हैं कि एक व्यक्ति जिसे बात करना बहुत पसंद है जो हमेशा लाइफ की बेहतर साइड को देखता है. चाहे जिंदगी में उसे कोई भी चुनौती मिले. उस व्यक्ति को टैग करें जिसे बात करना बहुत पसंद है.
अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी अपकमिंग फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक का टीजर रिलीज किया. इसी के साथ जूनियर बच्चन ने फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. शूजित सरकार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जैसे ही टीजर शेयर किया गया बी टाउन हस्तियों ने तारीफों के पुल बांध दिए. डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने लिखा, वहा क्या टीजर है. सोनू सूद ने लिखा, कमाल लग रहा है भाई. करण जौहर ने कमेंट किया, मेरे फेवरेट फिल्म मेकर और फेवरेट एक्टर, कुछ मैजिकल होने वाला है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन रेमो डिसूजा की बी हैप्पी में नजर आने वाले हैं जो जल्द ही प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. इस फिल्म को रेमो डिसूजा ने बनाया है. वहीं वे शाहरुख खान की किंग में भी दिखेंगे जिसे सुजॉय घोष डायरेक्ट कर रहे हैं.
एमके शिवाक्ष के निर्देशन में बनी फिल्म एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी: गोधरा को 19 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी। इस फिल्म का निर्माण बीजे पुरोहित और रामकुमार पाल ने किया था।अब गोधरा की पूरी टीम एक बार फिर साथ आ गई है। दरअसल, गोधरा के निर्माताओं ने नई फिल्म का ऐलान कर दिया है।इस मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म का नाम कैलकुलेटर रखा गया है।
निर्माताओं ने कैलकुलेटर का टीजर भी जारी कर दिया है, जो सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है।फिल्म मानसिक स्वास्थ्य और बलात्कार जैसे गंभीर मुद्दों पर आधारित है। फिल्म की पहला पोस्टर भी सामने आ गया है।यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे आप हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में देख सकेंगे।फिल्म की रिलीज तारीख अभी तक सामने नहीं आई है। कैलकुलेटर की शूटिंग जल्द शुरू हो जाएगी।
वीएफएक्स की मदद से तैयार इस टीजर में हमारे समाज के दो सबसे संवेदनशील मुद्दों मानसिक स्वास्थ्य और बलात्कार पर बात होती दिखाई देती है । जब दुनिया पागलपन देखती है, तो लोग उसके पीछे की चुनौतियों और दर्द को भूल जाते हैं। मानसिक बीमारियों को लेकर जागरूकता फैलाने का प्रयास करती इस फि़ल्म में उस रोग से जुड़ी चुनौती और समाज द्वारा नजरअंदाज किए गए पहलू को उजागर किया जाएगा। वहीं बलात्कार के दर्द को भी इस पिक्चर के माध्यम से दर्शाया जाएगा। टीजर में यही बताया गया है कि बलात्कार सिर्फ एक घटना नहीं है बल्कि यह जि़ंदगी भर झेलने वाला दुख है। जिस तरह टीजर में दर्शाया गया है आभास होता है कि फि़ल्म जबरदस्त होने वाली है। फि़ल्म के कलाकारों का भी जल्द एलान किया जाएगा।