नईदिल्ली,27 जुलाई । आईआईटी दिल्ली कैंपस के अंदर एक फ्लैट में एक ही परिवार के तीन सदस्यों द्वारा कथित रूप से आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक गुलशन दास, उनकी पत्नी सुनीता और उनकी मां कामता के शव शुक्रवार देर रात कुमार के आधिकारिक आवास के अंदर अलग-अलग कमरों में लटकती मिले। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार देर रात को फ्लैट के अंदर हाथापाई होने की सूचना मिली थी। फ्लैट पर पुलिस के पहुंचने के बाद उन्हें दरवाजा अंदर से बंद मिला। हालांकि जब पुलिसकर्मी अंदर दाखिल हुए तो उन्होंने शवों को लटकता पाया।
पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है। आगे की जांच जारी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
नईदिल्ली,26 जुलाई । राजधानी दिल्ली पुलिस ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चलाए जा रहे कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले इस कॉल सेंटर ने करीब एक हजार लोगों को अपना शिकार बनाया था. कॉल सेंटर से चार लड़कियों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के मुताबिक इस कॉल सेंटर को मामा और भांजा चला रहे थे. इन जालसाजों ने एयरपोर्ट पर नौकरी के नाम पर अखबारों में विज्ञापन भी दिए थे. जिसकी वजह से करीब एक हजार लोग इनकी बातों में फंस गए. जबकि करीब 20 हजार लोगों से इन्होंने नौकरी को लेकर संपर्क किया था. कॉल सेंटर से इन सभी लोगों का डाटाबेस मिला है. जिसे ये कंपनियों को बेचकर पैसा कमाते थे.
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए इन सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही इस कॉल सेंटर के अब तक के सभी कामों की तहकीकात कर रही है. यह भी जानने की कोशिश की जा रही है कि ये नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे भी लेते थे या नहीं.
नईदिल्ली,26 जुलाई । दिल्ली के मुकरबा चौक पर गुरुवार रात फ्लाईओवर पर एक चलती एसयूवी कार में अचानक आग लग गई. ऑटोमेटिक गेट लॉक होने की वजह से इसमें बैठे ड्राइवर की मौके पर ही जलकर मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोग बुरी तरह झुलस गए.
जानकारी के मुताबिक तीन लोग एक एसयूवी लेकर कश्मीरी गेट बस अड्डे की ओर से रोहिणी की तरफ जा रहे थे. तभी करीब पौने 11 बजे मुकरबा चौक के ऊपर इस कार में आग लग गई. अंदर बैठे लोग जब तक कुछ समझ पाते इसके ऑटोमेटिक गेट लॉक हो गए. आग की लपटों से घिरी काम में बैठे लोग मदद के लिए गुहार लगाते रहे.सडक़ पर जलती कार को देखकर लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर सेफ्टी टीम ने आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक कार पूरी तरह आग की चपेट में आ चुकी थी और ड्राइवर की कार के अंदर ही जलकर मौत हो चुकी थी. इस दौरान दो लोगों को किसी तरह गाड़ी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी.
0-मुंबई में भारी बारिश
मुंबई ,24 जुलाई । एक बार फिर मुंबई में आसमान से आफत की बारिश शुरू हो गई है। देर रात हुई मूसलाधार बारिश से मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया। मौसम विभाग ने पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है। हालात यह है कि तेज बारिश के कारण सडक़ों पर वाहन चालकों का गाड़ी चलाना तक मुश्किल हो रहा है। बुधवार सुबह अंधेरी में लो विजिबिलिटी के कारण तीन कारें आपस में टकरा गई। इस हादसे में आठ लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह अंधेरी फ्लाईओवर पर लो विजिबिलिटी के कारण तीन कारें आपस में टकरा गई, जिसके चलते आठ लोग घायल हो गए।
मॉनसूनी मौसम में भारी बारिश होने के कारण मुंबई के कई इलाकों में भारी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। भारी बारिश के कारण मुंबई की लाइफलाइन कहे जाने वाले रेल यातायात पर भी बुरा असर पड़ा है। कई मेन रेल ट्रैक्स पर पानी भर गया है। बीएमसी ने भी ट्वीट कर कहा है कि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के भीतर आर्थिक राजधानी में भारी बारिश होने की आशंका जताई है।
उल्लेखनीय है कि मॉनसून आते ही बारिश ने एक बार फिर मुंबई नगरी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मंगलवार रात हुई मूसलाधार बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। इस बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में मुंबई में तेज बारिश हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, मुंबई में 24 जुलाई से 28 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है।
मंगलवार रात तेज बारिश के बाद हिंदमाता इलाके में जलभराव हो गया। लोगों को घुटनों तक पानी से गुजरकर जाना पड़ रहा है। शहर के कई अन्य इलाकों में भी भारी बारिश से मुसीबत बढ़ गई है। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए मंगलवार को कहा कि चक्रवात की स्थिति के कारण शहर में अगले दो दिन भारी बारिश होगी।
नईदिल्ली,21 जुलाई । दिल्ली में एक नौ साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया, जब बच्ची ने इसका विरोध किया तो उसको गला घोंट कर मार दिया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी शकरपुर इलाके में एक पेइंग गेस्ट हाउस चलाता है और मासूम अपने परिवार के साथ इसी गेस्ट हाउस में रहती है. वारदात के समय मासूम घर पर अकेली थी और इसी का फायदा उठा कर आरोपी ने उसके साथ दरिंदगी करने की कोशिश की. बाद जब उसके परिजन वहां पहुंचे तो वह बेहाशी की हालत में थी. परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. मामले की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और मासूम का पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंपा.
पीडि़ता का परिवार आरोपी के गेस्ट हाउस में ही रहता है और वहीं पर काम भी करता है. यह एक पीजी है और यहां पर करीब 35 लडक़े रहते हैं. जिस समय आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया उस समय मासूम बच्ची की मां ऊपरी मंजिल पर काम कर रही थी और मासूम अपनी 11 माह की बहन के साथ कमरे में अकेली थी. उसके पिता घर से बाहर कुछ काम से गया हुआ था. जब वह लौटा तो बच्ची बेहोश पड़ी थी.
रिपोर्ट के अनुसार जब पुलिस ने अरोपी को गिरफ्तार किया तो उसकी असली पहचान उजागर हुई. वह नाम बदलकर इलाके में रह रहा था. हालांकि पुलिस ने बताया कि उसका कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. उसने पूछताछ के दौरान बताया कि वह बच्ची ने जब दुष्कर्म का विरोध किया तो उसने गुस्से में आकर उसका गला घोंट दिया. पुलिस ने बताया कि मासूम के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही होगा.
नईदिल्ली,21 जुलाई । अब शादी के बाद खाना बर्बाद करने पर आपको भारी जुर्माना लगेगा। एफएसएसएआई ने इसका ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। इस ड्राफ्ट को मंजूरी के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को भेजा जाएगा। बता दें कि कई होटलों रेस्तरां में शादी में खाने की बर्बादी आम बात है। लोग ऐसे ही थोड़ा सा खाकर फैंक देते हैं, जिससे से खाने की बर्बादी होती है।
होटल, रेस्तरां से लेकर शादी-ब्याह में खाने की बर्बादी आम है। अधिकतर लोगों को इसका पता नहीं होता कि बचे हुए खाने को कहां और कैसे इस्तेमाल करना है। हैरानी वाली बात यह है कि खाने की इस बर्बादी को रोकने के लिए कोई पहल करना चाहता है। इसलिए अब भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) बचे हुए खाने के इस्तेमाल को लेकर एक रूल आने वाला है।
कई गैर सरकारी संगठन होटल-रेस्तरां और शादीघरों से बचा हुआ खाना लेकर गरीबों में बांटने का काम कर रहे हैं, लेकिन इस खाने की गुणवत्ता को लेकर कोई मानक नहीं है। नए ड्राफ्ट में इस मुद्दे पर विशेष ध्यान दिया गया है। नई व्यवस्था के तहत होटल, रेस्तरां व शादीघरों के संचालकों को एफएसएसएआई की वेबसाइट पर पंजीकृत किया जाएगा। वहीं खाना बांटने के लिए एनजीओ अधिकृत किए जाएंगे। इस ड्राफ्ट के अनुसार, सभी राज्यों में खाद्य आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति बनेगी। यह समिति दान में दिए गए भोजन की निगरानी करेगी और व्यवस्था में सुधार के लिए सुझाव देगी।