राज्य

पिता की हत्याकर शव के छोटे-छोटे टुकड़े 6-7 बाल्टी में रखा था बेटा
Posted Date : 19-Aug-2019 12:28:42 pm

पिता की हत्याकर शव के छोटे-छोटे टुकड़े 6-7 बाल्टी में रखा था बेटा

हैदराबाद,19 अगस्त । रोज-रोज की मारपीट से परेशान बेटे ने अपने पिता की पहले चाकुओं से गोदकर हत्या की उसके बाद शव के छोटे-छोटे टुकड़े कर 6-7 बाल्टी में भर दिए. आरोपी बेटा शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाने के फिराक में था लेकिन उसे मौका ही नहीं लगा. कुछ ही दिन में जब घर से बदबू आने लगी तो पड़ोसियों की इसकी शिकायत पुलिस से कर दी. पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो उन्हें बाल्टियों में शव के छोटे-छोटे टुकड़े मिले. इस पूरे मामले की खास बात ये रही कि बेटे के अपराध में उसकी मां और बहन ने भी उनका साथ दिया. मामला हैदराबाद के मलकाजगिरी इलाके की कृष्णानहर कॉलोनी का है.
रेलवे से रिटायर्ड 80 साल के कृष्ण सुधीर मूर्ति अपने परिवार के साथ कृष्णानहरा कॉलोनी में रहा करता था. सुधीर मूर्ति हर रोज शराब के नशे में अपने बेटे मुरली और बेटी प्रफ्फुल को मारा करता था. इस दौरान जब उसकी पत्नी गया उसे रोकती तो सुधीर पत्नी को भी पीटता था. रोज-रोज की पिटाई से तंग आकर बेटे ने अपनी पत्नी और बहन के साथ मिलकर पिता को मारने का प्लान बनाया.
रविवार देर शाम जब सुधीर मूर्ति शराब के नशे में घर लौटा तो बेटे मूरली ने उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. इसके बाद मुरली ने अपनी बहन और मां के साथ सुधीर मूर्ति के शव के छोटे-छोटे टुकड़े किए और 6-7 बाल्टी में भर दिया. मुरली ने सोचा था कि जब उसे सही समय मिलेगा तो वह शवों के टुकड़े को कहीं फेंक आएगा. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब घर से बदबू बाहर फैलने लगी. पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस ने जब सुधीर मूर्ति के घर की तलाशी ली तो हर कोई हैरान रह गया. पुलिस ने आरोपी मुरली, मृतक की पत्नी गया और बेटी प्रफ्फुल को गिरफ्तार कर लिया है.

नशे में ड्राइवर ने फुटपाथ पर दौड़ाई कार, कई लोगों को रौंदा
Posted Date : 19-Aug-2019 12:24:31 pm

नशे में ड्राइवर ने फुटपाथ पर दौड़ाई कार, कई लोगों को रौंदा

बेंगलुरु,19 अगस्त । बेंगलुरु में शराब के नशे में एक शख्स ने फुटपाथ पर कार चढ़ा दी. इस दौरान फुटपाथ पर चल रहे 7 लोग उसकी चपेट में आ गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत निकट के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. मामला बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट इलाके का है.
जानकारी के अनुसार बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट इलाके में रविवार देर शाम जब लोग इलाके के एक बाजार में घूम रहे थे, उसी समय एक तेज रफ्तार कार वहां से गुजरी. बताया जाता है कि कार के ड्राइवर ने शराब पी रखी थी और काफी तेज गाड़ी चला रहा था. नशे में ड्राइवर ने फुटपाथ पर गाड़ी दौड़ा दी, जिसकी चपेट में फुटपाथ पर घूम रहे काफी लोग आ गए.
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कार ने फुटपाथ पर टहल रहे सात लोगों को तेजी से टक्कर मारी. इस हादसे में कई लोगों को गंभीर चोट लगी है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

बीच सडक़ मां, पिता, पत्नी और बेटे को मारकर खुद भी मारी गोली
Posted Date : 16-Aug-2019 12:48:51 pm

बीच सडक़ मां, पिता, पत्नी और बेटे को मारकर खुद भी मारी गोली

चामराजनगर,16 अगस्त । कर्नाटक के चामराजनगर में दिल दहला देने वाली घटना में एक शख्स ने बीच सडक़ पर अपने पूरे परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद शख्स ने खुद को भी गोली मार ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से पांच शव बरामद किए हैं. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह घटना ऊटी रोड की बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मैसुरू के रहने वाले ओम प्रकाश ने अपने परिवार को घुमाने के लिए मैसुरू से लगभग 60 किलोमीटर दूर गुंडलूपेट में नंदी लॉज में एक कमरा बुक कराया था. यहां पर ओम प्रकाश का परिवार गुरुवार को पहुंचा था. शुक्रवार को वह लॉज के बाहर अपनी मां, पिता, पत्नी और बेटे के साथ घूमने गया था. बताया जाता है कि ये लोग लॉज से एक किलोमीटर दूर ही पहुंचे थे कि ओम प्रकाश ने अपनी रिवॉलवर निकाली और परिवार के लोगों पर तान दी. ओम प्रकाश ने परिवार के सभी लोगों को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार ली. सुबह-सुबह बीच सडक़ पर हुई इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है.
सुबह के समय गोली की आवाज से हडक़ंप मच गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयोग की गई रिवॉल्वर भी बरामद कर ली है. पुलिस ने बताया कि अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने मामला दर्जकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

50 पौधे लगाओ तो बंद कर देंगे बिजली चोरी का केस
Posted Date : 12-Aug-2019 12:35:34 pm

50 पौधे लगाओ तो बंद कर देंगे बिजली चोरी का केस

0-दिल्ली हाईकोर्ट का अनोखा फैसला
नईदिल्ली,12 अगस्त । दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा ने बिजली चोरी के मामले को बंद करने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि अगर आरोपित सामाजिक सेवा के तहत 50 पौध लगाए तो उसका मुकदमा बंद कर दिया जाएगा। दिल्ली हाई कोर्ट ने एक बार फिर जागरूक करने के साथ ही पर्यावरण के प्रति जनता को जिम्मेदारी का अहसास कराने का प्रयास किया है। दरअसल, न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा ने बिजली चोरी के मामले को बंद करने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि अगर आरोपित सामाजिक सेवा के तहत 50 पौध लगाए तो उसका मुकदमा बंद कर दिया जाएगा।
न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा ने आरोपी को वन विभाग के उपसंरक्षक (पश्चिम) की निगरानी में सेंट्रल रिज रिजर्व वन, बुद्ध जयंती पार्क, वंदेमातरम मार्ग में पेड़ लगाने का आदेश दिया। न्यायालय ने कहा है कि पौधे की लंबाई कम से कम छह फीट और आयु साढ़े तीन साल होनी चाहिए। न्यायालय ने मिट्टी के प्रकार और भौगोलिक स्थिति के आधार पर उप वनसंरक्षक को पौधों के किस्मों का चयन करने का आदेश दिया है। न्यायालय ने आरोपी और वन विभाग के उप संरक्षक को आदेश का पालन करने के बारे में हलफनामा दाखिल करने और पेड़ लगाने से पहले व बाद की तस्वीरें पेश करने को कहा है।
न्यायालय ने बिजली चोरी के मामले में मुकदमा चलाने के लिए आरोप तय करने के निचली अदालत के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर यह आदेश दिया है। बिजली विभाग ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी व्यक्ति बिजली की चोरी करता हुआ पाया गया। बिजली की एक तार उसकी दुकान के बाहर लगे सरकारी खंभे से सीधे जुड़ी हुई पाई गई थी। उच्च न्यायालय ने निचली अदालत द्वारा आरोप तय करने के आदेश को रद्द करते हुए उसे आरोपमुक्त कर दिया।

3 मंजिला इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत
Posted Date : 10-Aug-2019 12:19:53 pm

3 मंजिला इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत

0-गुजरात में बारिश का कहर
नाडियाड ,10 अगस्त । गुजरात के नाडियाड में शुक्रवार देर रात भारी बारिश की वजह से तीन मंजिला इमारत गिर गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। मलबे में फंसे 9 लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है। आशंका है कि कुछ और लोग अभी मलबे में फंसे हो सकते हैं और उन्हें निकालने की कोशिश जारी है। गुजरात के अहमदाबाद और राजकोट में रात से बारिश जारी है।
गोधरा में भी बारिश के चलते रेलवे प्लेटफॉर्म पानी पानी हो चुका है। शुक्रवार देर रात भारी बारिश के बाद नाडियाड में दो मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। इसके बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और राहत-बचाव दल की टीम ने इमारत के मलबे में से 9 लोगों को जिंदा बाहर निकाल लिया। हालांकि, 4 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। बता दें कि यह हादसा सरकारी हाउसींग सोसायटी में हुआ।
बताया जा रहा है कि इलाके में दोपहर से देर रात तक हुई जबरदस्त बारिश के कारण इलाका पानी-पानी हो गया। जिसके बाद मकान नींव में पानी के पहुंचने के कारण वह गिर गया। बता दें कि गुजरात में बारिश का कहर जारी है। गुजरात के नवागाम में सरदार सरोवर डैम ओवरफ्लो हो गया जिसके बाद डैम के 7 गेट खोल दिए गए। सरदार सरोवर डैम से 6 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। नर्मदा, भरुच और वडोदरा जिले के गांवों को अलर्ट जारी किया गया है।

नीरज बवानिया गैंग के 9 गुर्गे दबोचे गए
Posted Date : 09-Aug-2019 12:15:12 pm

नीरज बवानिया गैंग के 9 गुर्गे दबोचे गए

नईदिल्ली,09 अगस्त । राजधानी दिल्ली के रोहिणी जिला पुलिस ने तिहाड़ जेल में बन्द गैंगस्टर नीरज बवानिया के गैंग के 9 खतरनाक गुर्गों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों ने दिल्ली में कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है. इनके पास से पुलिस ने हथियार और कारतूसों के अलावा तीन लक्जरी कारें भी बरामद की हैं.
ये अपराधी इन कारों का इस्तेमाल वारदातों में करते थे. इतना ही नहीं नीरज बवानिया के तिहाड़ में बंद होने के बावजूद इन लोगों ने नीरज के आतंक को जिंदा रखा था. ये सभी उगाही से लेकर लूट और मर्डर की वारदातों में शामिल रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने इन सभी से पूछताछ कर रही है.
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए इन बदमाशों में से एक बदमाश नवीन पर मकोका भी लगा है जिसने 2015 में रोहिणी कोर्ट से लौट रही जेल वैन के अंदर दो लोगों की हत्या को नीरज बवानिया के साथ अंजाम दिया था. उस समय ये तिहाड़ में ही बन्द था. उसके बाद ये हाल ही में जमानत पर बाहर आकर फिर वारदात का प्रयास कर रहा था.
अबतक इन बदमाशों के ऊपर हत्या, हत्या के प्रयास और लूट के 19 मामलों का खुलासा हुआ है. इस गैंग ने 2014 में बागपत में स्पेशल सेल की कस्टडी से अपने एक साथी को छुड़ा लिया था. दिल्ली के कंझावला इलाके में ये सभी मर्सिडीज और दो कारों के साथ एक विवादित प्रोपर्टी पर कब्ज़ा करने के इरादे से पहुँचे थे. तभी कंझावला पुलिस ने घेराबंदी करके इन्हें गिरफ्तार कर लिया.