राज्य

बस-कार की टक्कर में 3 लोग जिंदा जले
Posted Date : 06-Oct-2019 1:42:46 pm

बस-कार की टक्कर में 3 लोग जिंदा जले

बाड़मेर,06 अक्टूबर । राजस्थान के बाड़मेर में भीषण सडक़ हादसा होने की खबर है। यहां कार और बस की भिड़ंत में 3 लोगों के जलने की खबर है। इन तीनों लोगों की मौत हो चुकी है। इस दर्दनाक हादसे में दोनों गाडिय़ों के जलने की खबर है। दरअसल ये हादसा रामदेव मन्दिर निम्बानिया की ढाणी के पास हुआ जहां बस और कार की आपस में भिड़त हो गई।
जानकारी के मुताबिक बस जाखड़ ट्रैवल्स की बताई जा रही है। इस हादसे में मरने वाले तीन लोगों में से एक की पहचान हो गई है। मृतक का नाम धनराज रोडा बताया जा रहा है जो बाड़मेर के ही रहने वाले थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये हादसा ओवर टेकिंग के चलते हुआ। एक्सीडेंट होते ही बस में आग लग गई।

केजरीवाल को धमकी और अपमानजनक मेल भेजने के आरोप में युवक गिरफ्तार
Posted Date : 05-Oct-2019 2:16:00 pm

केजरीवाल को धमकी और अपमानजनक मेल भेजने के आरोप में युवक गिरफ्तार

नईदिल्ली,05 अक्टूबर । दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकी देने और अपमानजनक मेल भेजने वाले को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी शख्स को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सीएम केजरीवाल को धमकी मिली है. इससे पहले बीते अगस्त महीने में मुंबई के एक नोट बॉय को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को धमकी भरे मेल भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया था कि 28 वर्षीय नोट बॉय अभिषेक तिवारी ने केजरीवाल को कथित रूप से से जान से मारने की धमकी दी थी. अभिषेक तिवारी को मुंबई के नालासोपारा से गिरफ्तार किया गया था. आरोपी ने दिल्ली स्थित एक राष्ट्रीय पार्टी के मुख्यालय को भी बम से उड़ाने की कथित रूप से धमकी दी थी.

बस स्टैंड पर खड़ी बस में मिला 15 किलो विस्फोटक
Posted Date : 01-Oct-2019 1:23:53 pm

बस स्टैंड पर खड़ी बस में मिला 15 किलो विस्फोटक

0-जम्मू में बड़े आतंकी हमले की साजिश नाकाम
जम्मू ,01 अक्टूबर । जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की एक बहुत बड़ी साजिश को नाकाम किया है। जम्मू बस स्टैंड के पास एक बस में विस्फोटक मिला है। बताया जा रहा है कि इस बस से 15 किलो विस्फोटक मिला है। यह कठुआ जिले के बिलावर से जम्मू पहुंची थी। बता दें कि कुछ दिन पहले ही कठुआ के बिलावर इलाके से ही 40 किलो विस्फोटक मिला था। बिलावर कठुआ जिले का एक कस्बा है।
बताया जा रहा है कि विस्फोटक एक बैग से मिला है। कठुआ में बिलावर में बस के कंडक्टर को बैग दिया गया था।
वहीं मंगलवार सुबह जम्मू कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारतीय इलाकों को निशाना बनाया। पाकिस्तान ने शाहपुर केरनी सेक्टर में मोर्टार फायरिंग की। भारतीय सेना भी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब दे रही है।
बता दें कि 28 सितंबर को महज 3 घंटों के अंदर जम्मू कश्मीर में तीन आतंकी हमले हुए थे।  गांदरबल में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया था। श्रीनगर और डोडा में आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया। आतंकी हमले के बाद डोडा में सुरक्षा कड़ी कर दी गई और आतंकियों की तलाशी के लिए अभियान चलाया गया।
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले के बटोत किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग इलाके में 28 सितंबर की सुबह गश्ती दल पर हमले के बाद सुरक्षाकमियों ने तलाशी अभियान चलाते हुए हमलावर आंतकियों को घेर लिया था जिसके बाद दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई थी।

वडोदरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस राजमार्ग पर सडक़ हादसे में पांच लोगों की मौत
Posted Date : 30-Sep-2019 2:26:40 pm

वडोदरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस राजमार्ग पर सडक़ हादसे में पांच लोगों की मौत

नडियाद ,30 सितंबर । गुजरात में खेडा जिले के महेमदाबाद क्षेत्र में सोमवार को एक कार के ट्रेलर से टकरा जाने से पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि वडोदरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस राजमार्ग पर रिलायंस पेट्रोल पंप के निकट आज सुबह एक ट्रेलर को ओवरटेक करते हुए एक कार बेकाबू होकर ट्रेलर से जा टकरायी। 
हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों की पहचान प्रग्नेश ए. जोशी (51), महेन्द्र आर. चौहान (38), रिग्नेश ए. पटेल (40), बिलीन्दर आर. शाह (42) राजेश एम. पटेल (48), के रूप में हुयी है। ये भी भरूच से उत्तर गुजरात की ओर जा रहे थे।पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

बेटी की जिद पर इंस्पेक्टर ने सर्विस पिस्तौल से चलवाई गोलियां, हो गए सस्पेंड
Posted Date : 20-Sep-2019 12:45:34 pm

बेटी की जिद पर इंस्पेक्टर ने सर्विस पिस्तौल से चलवाई गोलियां, हो गए सस्पेंड

नई दिल्ली ,20 सितंबर ।  बच्चों की कोई-कोई जिद और उनके अजीबो-गरीब शौक कभी-कभी बड़ों पर भारी पड़ जाते हैं. दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर के साथ भी ऐसा ही हुआ. मन रखने को इंस्पेक्टर पापा ने बेटी से सर्विस पिस्तौल से कई राउंड गोलियां चलवा दी. अब इस मामले में आरोपी इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. घटना के बारे में नॉर्थ वेस्ट जिले की डीसीपी विजयंता आर्या ने बताया कि यह गंभीर लापरवाही का मामला है.
डीसीपी ने बताया, वीडियो मैंने देखा. कुछ आरोप पहली नजर में सिद्ध हुए हैं जबकि कुछ बिंदुओं की जांच अभी गहराई से की जानी बाकी है. लिहाजा, उच्चस्तरीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं, ताकि पूरा सच और परिस्थितियां सामने आ सकें. डीसीपी ने बताया, ड्यूटी में कोताही मिली तभी मैंने आरोपी इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया है. मामले में फंसा लापरवाह अफसर इंस्पेक्टर के पद पर पोस्टिड था इसलिए मैंने घटना की जांच किसी सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) स्तर के अधिकारी से न कराकर, जांच का जिम्मा एडिशनल डीसीपी स्तर के अधिकारी को दिया गया है.
बता दें कि लापरवाह आरोपी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार नॉर्थ वेस्ट जिला पुलिस लाइन में रिजर्व-इंस्पेक्टर (आरआई या पुलिस लाइन प्रभारी) के पद पर करीब तीन साल से तैनात हैं. डीसीपी के मुतबिक, आरोपी इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुए थे. वीडियो देखने के बाद मैंने उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.
वीडियो में बिनावर्दी के इंस्पेक्टर पिता जिला पुलिस लाइन में सरकारी हथियार (9 एमएम बोर की प्रतिबंधित पिस्तौल, जिसे सुरक्षा बल या फिर पुलिसकर्मी ही इस्तेमाल कर सकते हैं) से अपनी बेटी को निशानेबाजी की प्रैक्टिस कराते दिख रहे हैं. दिल्ली पुलिस मुख्यालय के एक आईपीएस अधिकारी ने बताया, वीडियो में सब कुछ साफ है. जिला पुलिस लाइन की शूटिंग रेंज साफ-साफ नजर आ रही है.
डीसीपी ने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही, सरकारी हथियार का निजी इस्तेमाल और सरकारी हथियार रखने में लापरवाही बरतने जैसे मुद्दों को ध्यान में रखते हुए इस मामले की जांच की जाएगी. पूरे घटनाक्रम पर सस्पेंड किए जा चुके आरोपी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार कुछ भी बोलने से परहेज करते हैं. उन्होंने बताया, जो होना था सो हो गया. क्या कह सकता हूं.

पूर्वी उपनगरीय इलाकों में गैस लीक से हडक़ंप, बीएमसी की एजेंसियां सतर्क
Posted Date : 20-Sep-2019 12:43:40 pm

पूर्वी उपनगरीय इलाकों में गैस लीक से हडक़ंप, बीएमसी की एजेंसियां सतर्क

मुंबई ,20 सितंबर । महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पूर्वी उपनगरीय इलाकों में गैस लीक से हडक़ंप मच गया है। यहां कई इलाकों से लगातार गैस लीकेज की शिकायतें आ रही हैं लेकिन चैक करने पर कहीं भी गैस लीक की पुष्टि नहीं हुई है। इस दौरान मुंबई के पश्चिमी और पूर्वी इलाके में अजीब सी गंध से लोग परेशान रहे। सूत्रों के मुताबिक इस तरह की अफवाह भी है कि चैंबूर इलाके में मौजूद राष्ट्रीय कैमिकल फर्टिलाइजर प्लांट से गैस लीक हुई है। बीएमसी के अनुसार, ये अजीब सी गंध मुंबई के पवई, चैंबूर, मानखुर्द, गोवांडी, चांदीवली, अंधेरी और घाटकोपर के इलाके में महसूस की गई।
हालांकि इसमें किसी तरह के नुकसान या जनहानि की खबर नहीं है। फायर ब्रिगेड प्रवक्ता का कहना है कि उत्तरी बोरीवली के संजय गांधी नेशनल पार्क क्षेत्र में भी इस गंध के फैलने की खबर है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, नौ फायर इंजन शहर के अलग अलग हिस्सों में ये देखने के लिए भेजे गए कि लीकेज कहां पर है। मुंबई में पाइप्ड नेचुरल गैस की सप्लाई करने वाली महानगर गैस लिमिटेड  ने भी अपने बयान में कहा है कि उन्हें महानगर के अलग अलग हिस्सों से गैस की गंध आने की खबर मिली है।
हालांकि कंपनी ने कहा है कि हमारी इमरजेंसी टीम को अब तक कहीं से लीकेज नहीं मिला है, जहां से गैस लीक हो रही हो। बीएमसी अधिकारियों के मुताबिक, गैस लीक होने की खबर की पुष्टि के लिए हमने देवनार, मानखुर्द, चेंबूर, विखरोली, डिंडोशी, विले पार्ले, कानीवाली और दहीसर में फायर इंजन भेजे। बीएमसी कंट्रोल रूम को गैस लीक की कुल 29 सूचनाएं मिलीं. हालांकि समय बीतने के साथ अब ये कम हो गई है।