राज्य

आकाशीय बिजली गिरने से 17 लोगों की मौत
Posted Date : 18-Sep-2019 12:41:18 pm

आकाशीय बिजली गिरने से 17 लोगों की मौत

बिहार ,18 सितंबर ।  बिहार के कई जिलों में मंगलवार को हुई तेज बारिश के दौरान वज्रपात से जहां 17 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इसके साथ ही कई मवेशियों के भी मरने की खबर है। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने इस बात की पुष्टि की है। विभाग ने कहा कि कैमूर से 3-3, पटना, भोजपुर, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और सिवान से 2-2 और कटिहार में एक की मौत की पुष्टि की है। दरअसल,  कई जिलों में तेज हवा चलने के साथ ही कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई।
जानकारी के अनुसार, अकेले कैमूर जिले में सबसे अधिक 4 लोगों की मौत बिजली गिरने से हो गई। हालांकि प्रशासन ने 3 मौत की ही पुष्टि की है। वहीं, जिले में अलग-अलग जगहों पर गिरी आकाशीय बिजली के कारण पांच लोग झुलस गए। वहीं गया में 3 लोगों की मौत की खबर है। जबकि अरवल जिले में भी मूसलाधार बारिश के साथ कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं सामने आई है। पटना, भोजपुर, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और सिवान से 2-2 और कटिहार में एक की मौत की पुष्टि की है। हालांकि जहानाबाद में वज्रपात से 2 लोगों की मौत हुई है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

पुलिसकर्मी ने तोड़ा ट्रैफिक नियम तो वसूला जाएगा डबल जुर्माना
Posted Date : 04-Sep-2019 12:33:45 pm

पुलिसकर्मी ने तोड़ा ट्रैफिक नियम तो वसूला जाएगा डबल जुर्माना

नईदिल्ली,04 सितंबर । मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद अब ट्रैफिक नियमों को तोडऩे वाले पुलिसकर्मियों पर भी शिकंजा कसा जाएगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ज्वाइंट कमिश्नर मीनू चौधरी ने दिल्ली के सभी पुलिसकर्मियों को आदेश दिया है कि ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन करें.
आदेश में कहा गया है कि अगर किसी भी रैंक का पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक नियमों को तोड़ता हुआ पाया गया तो उससे डबल ज़ुर्माना वसूला जाएगा. ज्वॉइंट कमिश्नर के आदेश के बाद पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई है.
गौरतलब है कि नए मोटर व्हीकल एक्ट में सेक्शन 210क्च के तहत ऐसा प्रावधान है कि जिस अथॉरिटी पर इस नए मोटर व्हीकल एक्ट को लागू करने का अधिकार है, अगर उससे जुड़ा कोई शख्स इसका उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उससे किसी चालान का दोहरा जुर्माना वसूला जाएगा.
बता दें कि मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद लोगों ने बाइक पर बिना हेलमेट लगाए घूमते पुलिसकर्मियों के फोटो खींचे और उन्हें ट्वीट कर दिया. ऐसे ही उत्तर पूर्वी दिल्ली में गौरव राय नाम के शख्स ने पुलिसकर्मी की फोटो ट्वीट कर दिल्ली पुलिस से पूछा कि क्या इनके भी चालान हो सकते हैं या ये सिर्फ आम आदमियों के लिए है.
वहीं दिल्ली निवासी हीरालाल ने भी वसंत कुंज इलाके से बिना हेलमेट सवारी करते पुलिसकर्मियों के फोटो ट्वीट कर सवाल किए. कुछ लोगों ने वीडियो भी ट्वीट की.

इंडिया गेट पर सडक़ हादसे में बाप-बेटी की मौत
Posted Date : 03-Sep-2019 11:43:18 am

इंडिया गेट पर सडक़ हादसे में बाप-बेटी की मौत

नईदिल्ली,03 सितंबर देश की राजधानी नई दिल्ली में सडक़ हादसे की एक बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, बीती रात इंडिया गेट के पास एक अनियंत्रित डंपर ने ऑटोरिक्शा और पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं, इस हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में मारे गए लोगों की पहचान पिता-पुत्री के तौर पर हुई है.
सडक़ हादसा इंडिया गेट के समीप मान सिंह रोड पर हुआ है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही तीनों घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, पुलिस ने डंपर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस की माने तो दिल्ली के इंडिया गेट पर रात लगभग साढ़े बारह बजे सडक़ हादसा हुआ है. तेज गति से आ रहे डंपर ने फुटपाथ पर आइसक्रीम खा रहे लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में एक आठ साल की बच्ची और उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में तीन अन्य लोग घायल हो गए. चश्मदीदों के मुताबिक, बच्ची अपने माता-पिता के साथ इंडिया गेट के नजदीक मानसिंह रोड पर स्कूटी से आई थी. बेकाबू डंपर ने सडक़ किनारे खड़े तीन ऑटोरिक्शा को भी टक्कर मारी. इससे एक ऑटो चालक बुरी तरह से घायल हो गया.

सीलमपुर में चार मंजिला इमारत गिरी, 2 की मौत, कई घायल
Posted Date : 03-Sep-2019 11:42:29 am

सीलमपुर में चार मंजिला इमारत गिरी, 2 की मौत, कई घायल

नईदिल्ली,03 सितंबर राष्ट्रीय राजधानी के सीलमपुर इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिर गई, जिसमें दो व्यक्ति की मौत हो गई. इस हादसे में कई लोग घायल भी हो गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, इमारत गिरने से मलबे में करीब 10 लोग फंस गए थे, जिसमें से तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इमारत गिरने की सूचना मिलने के बाद मौके पर राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचा और मलबे में फंसे लोगों को निकाला. अभी भी बचाव कार्य जारी है.
यह हादसा जब हुआ तब इमारत में मौजूद सभी लोग सो रहे थे. अचानक बिल्डिंग गिरने से लोग घबड़ा गए और अफरा तफरी का माहौल हो गया. आस पास के लोग भी दहशत में आ घए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन को घटना की जानकारी दी.
राहत एवं बचाव दल के आने से पहले स्थानीय लोग खुद ही मलबे से लोगों को निकालने में लग गए. प्रशासन की टीम पहुंची तो इस कार्य में तेजी आया और घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया. अभी तक इमारत के गिरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

थाने में छात्र को निर्वस्त्र कर पीटा, प्राइवेट पार्ट में डाला पाइप
Posted Date : 02-Sep-2019 12:27:34 pm

थाने में छात्र को निर्वस्त्र कर पीटा, प्राइवेट पार्ट में डाला पाइप

0-एसएचओ सहित 5 पर केस
नईदिल्ली,02 सितंबर । देश की राजधानी नई दिल्ली में एक बड़ी खबर सामने आई है. दिल्ली विश्वविद्यालय के एक छात्र ने पुलिस पर थाने में निर्वस्त्र कर पीटने और प्राइवेट पार्ट में पाइप डालने का आरोप लगाया है. इस घटना से पुलिस-प्रशासन में हडक़ंप मच गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र की जिस थाने में पिटाई की गई थी, उसने उसी थाने में थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
जानकारी के मुताबिक, यह सनसनीखेज मामला दिल्ली के आदर्श नगर थाने का है. पीडि़त युवक की माने तो इसी थाने में उसे निर्वस्त्र कर पीटा गया और इसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट में प्लास्टिक का पाइप डाल दिया गया. पीडि़त छात्र ने पुलिस की इस बर्बरता को लेकर आदर्श नगर थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ उसी थाने में मामला दर्ज कराया है. वहीं, जिला पुलिस उपायुक्त विजयंत आर्या ने मामले की जांच एसीपी को सौंपी है.
पुलिस ने बताया कि पीडि़त युवक डीयू में लॉ की पढ़ाई कर रहा है. वह फिलहाल तृतीय वर्ष का छात्र है. जानकारी के मुताबिक, बीते 25 अगस्त को हवलदार मोहनलाल और सिपाही सतेंद्र ने साया मोटर्स लालबाग के पास से छात्र के भतीजे समेत तीन लोगों को जबरन उगाही के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. वह भतीजे की पैरवी करने आदर्श नगर थाने पहुंचे तो थाना प्रभारी एमपी सैनी और पांच अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें कथित तौर पर बंधक बना लिया. छात्र का आरोप है कि इसके बाद पुलिसकर्मियों ने निर्वस्त्र कर उन्हें पीटा और प्राइवेट पार्ट में प्लास्टिक की पाइप डाल दी थी.

अस्पताल की बिल्डिंग से कूदकर डॉक्टर ने खुदकुशी की
Posted Date : 01-Sep-2019 1:23:37 pm

अस्पताल की बिल्डिंग से कूदकर डॉक्टर ने खुदकुशी की

नईदिल्ली,01 सितंबर । दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल कॉम्प्लेक्स की बिल्डिंग से कूदकर एक डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली. शनिवार को हुई इस घटना से अस्पताल में हडक़ंप मच गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और इसकी जांच की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक डॉक्टर की आत्महत्या के संबंध में अन्य डॉक्टरों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही डॉक्टर का फोन, कॉल डिटेल्स और परिजनों से भी जानकारी ली जा रही है. अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.