राज्य

नोएडा : नामी स्कूल के छात्रों ने की दोस्त को निर्वस्त्र कर अश्लील हरकतें, जिला अस्पताल में डॉक्टर के पीड़ित की मां
Posted Date : 17-Jul-2018 9:50:25 am

नोएडा : नामी स्कूल के छात्रों ने की दोस्त को निर्वस्त्र कर अश्लील हरकतें, जिला अस्पताल में डॉक्टर के पीड़ित की मां

नोएडा में कुछ छात्रों पर क्लास में साथ पढ़ने वाले एक छात्र को जबरन कार में बैठाकर उसके साथ मारपीट करने तथा चलती कार में निर्वस्त्र कर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगा है।

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित छात्र की मां थाना सेक्टर 20 क्षेत्र स्थित जिला अस्पताल में डॉक्टर हैं। 

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना ने बताया कि पीड़ित छात्र की मां ने पांच छात्रों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है और आरोप लगाया है कि इन छात्रों ने उनके बेटे को सोमवार रात जबरन कार में बैठा लिया। आरोप है कि उन लोगों ने छात्र के साथ मारपीट की, उसे निर्वस्त्र किया और अश्लील हरकतें भी कीं। 

पुलिस के अनुसार, आरोपी व पीड़ित छात्र सेक्टर-27 स्थित कैंब्रिज स्कूल में दसवीं कक्षा में साथ में पढ़ते हैं। पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

पश्चिमी राज्यों में समय से पहले पहुंचा दक्षिण पश्चिम मानसून, तेज बारिश की संभावना
Posted Date : 06-Jun-2018 10:09:29 am

पश्चिमी राज्यों में समय से पहले पहुंचा दक्षिण पश्चिम मानसून, तेज बारिश की संभावना

बंगाल की खाड़ी के उत्तरी क्षेत्र में हवा के कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण देश के पश्चिम तटीय इलाकों में अपेक्षाकृत अधिक सक्रिय हुये दक्षिण पश्चिम मानसून ने आज समय से पहले इन इलाकों में दस्तक दे दी है। 
     
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक दक्षिणी कर्नाटक के अंदरूनी इलाकों, रायलसीमा के अधिकांश हिस्सों, दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटवर्ती क्षेत्रों और बंगाल की खाड़ी के पश्चिमी क्षेत्रों में दक्षिण पश्चिम मानसून सक्रिय हो गया है। अगले 24 घंटों में इसके और अधिक सक्रिय होने की संभावना को देखते हुये विभाग ने गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा ओडिशा के कुछ हिस्सों में मानसून पहुंचने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। 
     
इसके कारण गुरुवार से 12 जून तक तटीय कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र में मुंबई सहित राज्य के दक्षिणी तटीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है। इसके मद्देनजर विभाग ने मध्य पूर्व अरब सागर में कोंकण और गोवा तट पर आठ से 12 जून तक 40 से 60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की आशंका को देखते हुये मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है। 
    
इसके अलावा बंगाल की खाड़ी के उत्तरी क्षेत्रों में आठ जून को हवा के कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और मेघालय में भी आठ से 11 जून के बीच भारी बारिश की संभावना है। इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने नौ से दस जून तक मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी जारी की है।

पांच साल की बालिका से दुष्कर्म का प्रयास,मिली दस साल सश्रम कारावास की सजा
Posted Date : 15-Jul-2017 5:43:44 pm

पांच साल की बालिका से दुष्कर्म का प्रयास,मिली दस साल सश्रम कारावास की सजा

न्यायसाक्षी रायगढ़।  पांच साल की अबोध बालिका से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले 22 वर्षिय युवक शेख सलीम को व्दितीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अनिल दुबे ने आज दस साल सश्रम कारावास व अर्थदंड से दंडित किया। घटना 4 जनवरी 15 की है, सुबह 11 बजे शेख सलीम पांच साल की बालिका जो रेगडा़ में अपने घर के पीछे टिकरा में खेल रही थी को नदी के उपर महुआ पेड़ के नीचे ले गया और उससे दुष्कर्म का प्रयास किया जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराये जाने पर मेडिकल परीक्षण कराया गया जिसमें आरोप की पुष्टि हुयी साक्ष्यो के आधार पर न्यायाधीश ने सजा सुनायी।

 

उपराष्ट्रपति उम्मीदवार पर भी नहीं बनीं आमसहमति
Posted Date : 14-Jul-2017 7:34:13 pm

उपराष्ट्रपति उम्मीदवार पर भी नहीं बनीं आमसहमति

नई दिल्ली,(आरएनएस)। उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष की अहम बैठक 11 जुलाई को दिल्ली में होने वाली है। राष्ट्रपति चुनाव में लगभग असफल कांग्रेस अब उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर नई रणनीति के साथ उतरना चाहती है। कां"्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि 11जुलाई को विपक्षी दलों की बैठक बुलाई गई है। सर्वसम्मति से उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम का एलान किया जाएगा। राष्ट्रपति चुनाव के मामले में एनडीए के साथ खड़ी जेडीयू अब उपराष्ट्रपति चुनावों में विपक्ष के साथ जाएगी। इसके संकेत जेडीयू के महासचिव के सी त्यागी ने बुधवार को दिए थे। त्यागी ने कहा कि विपक्ष जो भी साझा उम्मीदवार चुने, जेडीयू उसके साथ है। त्यागी ने कहा था कि उप राष्ट्रपति के चुनाव के लिए फिर से उन्हीं 17 पार्टियों की बैठक बुलाकर सबकी सहमति से विपक्ष के उम्मीदवार का चयन होना चाहिए।

छोटे भाई के शव के साथ 9 दिनों तक सोता रहा शख्स
Posted Date : 14-Jul-2017 7:31:45 pm

छोटे भाई के शव के साथ 9 दिनों तक सोता रहा शख्स

नई दिल्ली,(आरएनएस)। देश की राजधानी दिल्ली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पूर्वी दिल्ली में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें एक शख्स अपने छोटे भाई के शव के साथ कई दिनों तक रहता रहा। दरअसल, शख्स को यह उम्मीद थी कि उसका छोटा भाई जल्द ही ठीक हो जाएगा। इसी उम्मीद में वह शख्स अपने छोटे भाई के शव के साथ 9 दिन तक रहता रहा। इस दौरान शव पूरी तरह से सड़ गया और उसमें कीड़े पडऩे लगे। इसी दौरान मृतक राजेंद्र भटनागर (68) के कुछ साथी उनकी खोज-खबर लेने पहुंचे तो उन्हें मौत का पता चला। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस के मुताबिक राजेंद्र के भाई प्रह्लाद भटनागर (70) मानसिक रूप से बीमार हैं। वह नौ दिनों तक घर से बाहर नहीं निकले। इस वजह से किसी को घटना के बारे में पता नहीं चला। प्रह्लाद ए-238, गली नंबर-2, रामा गार्डन, करावल नगर में रहते हैं। राजेंद्र भी इनके साथ रहते थे। दोनों अविवाहित थे। एक निजी कंपनी से रिटायर होने के बाद राजेंद्र घर के पास स्थित लिटिल स्टार पब्लिक स्कूल में संस्कृत पढ़ाते थे। गत 23 जून को राजेंद्र की तबीयत बि"ड़ी तो वह दवा खाकर सो गए। इसके बाद वह नहीं उठे। प्रह्लाद ने उसी दिन शाम को और फिर अगले दिन उठाया, लेकिन राजेंद्र नहीं उठे। प्रह्लाद ने सोचा शायद राजेंद्र की तबीयत ज्यादा खराब है। प्रह्लाद शव के साथ सोते रहे। उधर, गर्मी की छुट्टियों के बाद 27 जून को राजेंद्र का स्कूल खुल गया। स्कूल न पहुंचने पर अगले दिन स्कूल का चपरासी राजेंद्र से एक चाभी लेने पहुंचा तो प्रह्लाद ने बता दिया कि वह बीकानेर, राजस्थान गए हुए हैं। जब गत सोमवार तक वह स्कूल नहीं पहुंचे तो प्रिंसिपल लक्ष्मीचंद तोमर ने स्कूल के उनके दो साथी शिक्षकों नंद कुमार व उत्तम कुमार को घर भेजा। दोनों शिक्षक जब घर पहुंचे तो उन्हें बदबू महसूस हुई। अंदर जाकर देखा कि बिस्तर पर राजेंद्र का सड़ा-गला शव पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस को भी प्रह्लाद ने बताया कि उनके भाई की तबीयत खराब है। पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया। अपने ही सगे भाई के शव के साथ 9 दिनों तक सोता रहा शख्स  राजेंद्र और प्रह्लाद दोनों भाइयों ने शादी नहीं की थी। 

 

गुजरात में भगवान बुद्ध का भव्य स्मारक बनाना चाहते हैं मोदी
Posted Date : 07-Jul-2017 3:44:04 pm

गुजरात में भगवान बुद्ध का भव्य स्मारक बनाना चाहते हैं मोदी

गुजरात,(आरएनएस)।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि वह गुजरात के अरावली जिले में भगवान बुद्ध का एक भव्य स्मारक बनाना चाहते हैं, जहां खुदाई में बौद्ध अवशेषष मिले थे। गुजरात दौरे के दूसरे दिन मोडासा शहर में एक सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि अरावली में हुई खुदाई से यह साबित हुआ है कि भारत के पश्चिमी हिस्से में भी बुद्ध श्रद्धेय थे। पारंपरिक आदिवासी परिधान पहने मोदी ने कहा, 'यह आम धारणा थी कि बुद्ध देश के सिर्फ  पूर्वी हिस्से में ही लोकप्रिय थे। लेकिन कुछ समय पहले शामलाजी मंदिर (अरावली) के निकट देव नी मोरी में हुई खुदाई से साबित हुआ है कि भगवान बुद्ध का प्रभाव पश्चिमी क्षेत्र तक भी पहुंचा था।Ó प्रधानमंत्री ने कहा, 'मेरा सपना है कि देव नी मोरी में 

भगवान बुद्ध का एक भव्य स्मारक बने ताकि दुनिया भर से लोग यह स्थान देखने आएं। मुझे विश्वास है कि आपके आशीर्वाद से मेरा यह सपना पूरा होगा। उन्होंने अपने पैतृक गांव वडनगर का भी उल्लेख करते हुए कहा कि चीनी यात्री ह्वेन सांग ने अपनी डायरी में लिखा था कि वडनगर में एक मठ था जहां शताब्दियों वर्ष पूर्व करीब दस हजार बौद्ध भिक्षु रहते थे। मोदी यहां जिले के तीन शहरों तथा 600 गांवों के लिए 552 करोड़ रुपए की लागत वाली पेय जल स्कीम का लोकार्पण करने के सिलसिले में आए थे।