नई दिल्ली ,17 नवंबर । राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह धुंध छाई रही और वायु गुणवत्ता का स्तर जो गुरुवार से खराब के स्तर पर था वह शनिवार को बेहद खराब दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में आगे दिन साफ रहने की बात कही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, सुबह धुंध के साथ दिन में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
मौसम विभाग ने कहा कि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है और सुबह 8.30 बजे आद्र्रता का स्तर 78 फीसदी दर्ज हुआ। वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान व अनुसंधान प्रणाली (सफर) के अनुसार, शहर में वायु गुणवत्ता में कुछ सुधार के साथ गुरुवार को खराब स्तर दर्ज होने के बाद शनिवार को यह बेहद खराब स्तर पर पहुंच गया।
सफर ने संवेदनशील लोगों के लिए सांस से जुड़ी बीमारियां होने की आशंका के मद्देनजर सावधानी बरतने की सलाह दी है। इसने कहा, बच्चों और बुजुर्गो को ज्यादा जोखिम है। हर व्यक्ति कुछ हद तक असहजता महसूस हो सकती है। वहीं, शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
नयी दिल्ली ,17 नवंबर । कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की। पार्टी की ओर से जारी इस सूची में कुल 13 उम्मीदवारों के नाम हैं। इससे पहले, कांग्रेस ने 12 नवंबर को 65 उम्मीदवारों की पहली सूची और 14 नवंबर को 10 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी। पहली सूची में ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी को हुजूर नगर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया गया था। तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को हराने के मकसद से कांग्रेस ने तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा), तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) और भाकपा के साथ गठबंधन किया है। राज्य की 119 विधानसभा सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान होना है। चुनाव आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 12 से 19 नवंबर के बीच नामांकन स्वीकार किए जाएंगे। दस्तावेजों की जांच के लिए 20 नवंबर की तारीख तय की गई है। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 22 नवंबर है।
नईदिल्ली ,16 नवंबर । दिल्ली सचिवालय में शुक्रवार सुबह पुलिस हैड कॉन्स्टेबल ने खुदकुशी कर ली. सोमवीर नाम के हैड कॉन्स्टेबल ने सुबह चार बजे खुद को गोली मार ली. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना दिल्ली सचिवालय के वीआईपी पार्किंग एरिया में हुई है.
बताया जा रहा है कि हैड कॉन्स्टेबल ड्यूटी पर तैनात था. तभी उसने अपनी सर्विस रिवाल्वर से आत्महत्या कर ली. फिलहाल सोमवीर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
नईदिल्ली ,16 नवंबर । सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि वह शिक्षा के अधिकार (आरटीई) अधिनयम के कार्यान्वयन की निगरानी नहीं कर सकता. याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा गया है कि भारत एक बड़ा देश है और यहां की विभिन्न प्राथमिकताएं हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि निश्चित रूप से शिक्षा हमारी प्राथमिकता है लेकिन हम इस मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकते.
जानकारी के अनुसार शिक्षा के अधिकारी (आरटीई) अधिनयम के कार्यान्वयन के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. इस याचिका में कहा गया था सुप्रमी कोर्ट आरटीई की निगारनी करे, जिससे सभी को शिक्षा का अधिकार दिया जा सके. सीजेआई ने मामले की सुनवाई करते हुए साफ कर दिया है कि सुप्रीम कोर्ट शिक्षा के अधिकारी (आरटीई) अधिनयम के कार्यान्वयन पर निगरानी नहीं रख सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि शिक्षा हमेशा के हमारी प्राथमकिता में है लेकिन इस मामले में हम हस्तक्षेप नहीं कर सकते.
लखनऊ ,16 नवंबर । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण किया।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि योगी ने पुलिसकर्मियों के आवास के साथ अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। पुलिस स्मृति दिवस पर भी लखनऊ पुलिस लाइन में कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधा दिलाने का भरोसा दिलाया था।
मुख्यमंत्री के बिना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के पुलिस लाइन आने की सूचना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। आनन फानन में सारे अधिकारी पुलिस लाइन पहुंचे। मुख्यमंत्री पुलिस के जवानों को मिल रही सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उनके साथ पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह तथा पुलिस महानिरीक्षक सुजीत पाण्डेय तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ कलानिधि नैथानी भी थी। मुख्यमंत्री, जो शुक्रवार को कानपुर जाने के लिए तैयार थे, अचानक डीजीपी ओ पी सिंह तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन पहुंच गए।
पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। योगी सबसे पहले अस्तबल पहुंचे और घोड़ों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने पैदल ही पुलिस लाइन का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन बैरक के बारे में पूछताछ की। उन्होंने ठेकेदार और अन्य कार्यदायी संस्थाओं से भवन के निर्माण में लगने वाले समय के बारे में पूछा और इसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। योगी आवासीय चर्टर के पास अशुद्धता और खराब जल निकासी व्यवस्था से नाराज थे और अधिकारियों से कहा कि इसे साफ करने के लिए तत्काल व्यवस्था करें।
नई दिल्ली ,16 नवंबर । रूस और भारत के बीच एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम पर हुई डील से अमेरिका खुश नहीं था। इस डील से पहले कई बार उसने (अमेरिका) चेताया था कि अगर भारत ने रूस से यह डील की, तो वह अमेरिकी दंडात्मक प्रतिबंधों के लिए तैयार रहे। हालांकि भारत ने रूस के साथ इस डील को पूरा किया।
भारत के महत्व को समझते हुए बाद में अमेरिका ने भारत के प्रति अपना रुख बदला और रूस के साथ हुई इस डील पर वह भारत को विशेष छूट देने पर राजी हो गया। हालांकि यह बात किसी से छिपी नहीं थी कि अमेरिका इस डील से खुश नहीं था। अब नई दिल्ली एक बार फिर दोनों देशों के आपसी संबंधों में संतुलन साधने की तैयारी में है। भारत अब अमेरिका के साथ एक डिफेंस डील करने की तैयारी कर रहा है। भारत सरकार ने ट्रंप प्रशासन से 24 रोमियो एमएच-60 हेलिकॉप्टर खरीदने की इच्छा जताई है।
भारत सरकार ने इन लड़ाकू हेलिकॉप्टरों की खरीद के लिए अमेरिकी प्रशासन को 13,500 करोड़ रुपये का लेटर ऑफ रिच्ेस्ट भेजा है। सूत्रों ने जानकारी दी है कि भारत टोरपीडो जैसे हथियार और ऐंटी-सबमरीन मिसाइल के रखरखाव के जरूरी अन्य उपकरणों की खरीदारी की यह डील जल्द से जल्द करने का इच्छुक है।
भारतीय नेवी के जंगी बेड़े को और ताकत देने के लिहाज से सरकार इस डील को 2020-2024 तक पूरा करने के मूड में है। इन दिनों चीनी परमाणु और डीजल इलेक्ट्रिक सबमरीन भारतीय समुद्री सीमा में बार-बार घुसने की हिमाकत करते हैं। दो सरकारों (भारत-अमेरिका) के बीच होने वाले इस समझौते (एमएच-60 हेलिकॉप्टर्स की) की निर्माता कंपनी शिकोर्स्की-लोकहीड मार्टिन है। यह अमेरिका की विदेश मिलिटरी सेल्स प्रोग्राम का हिस्सा है। भारत को उम्मीद है कि वह एक साल के भीतर इस डील पर अमेरिका के साथ हाथ मिला लेगा।
रक्षा सौदों के लिहाज से देखें, तो 2007 से अब तक अमेरिका भारत के साथ इस क्षेत्र में अपने व्यापार को 17 बिलियन डॉलर तक बढ़ा चुका है। पिछले एक दशक का आकलन करें, तो बीते 3-4 सालों में अमेरिका अब भारत को रूस से ज्यादा मिलटरी उपकरणों की आपूर्ति करा रहा है।
इससे पहले रूस के साथ हुई एस-400 एयर डिफेंस डील के बाद ट्रंप सरकार काउंटरिंग अमेरिका एडवर्सरीज थ्रू सैंक्शन ऐक्ट (सीएएटीएसए) के तहत भारत पर प्रतिबंध लगाने के हक में थी। अमेरिका के रक्षा सचिव जिम मैटिस और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भारत को राष्ट्रीय सुरक्षा छूट दिलाने के लिए मजबूती के साथ भारत का पक्ष रखा था।
अमेरिका के इस घरेलू कानून के मुताबिक अगर कोई देश ईरान, नॉर्थ कोरिया या रूस के साथ महत्वपूर्ण लेन-देन का संबंध रखता है तो वह अमेरिकी प्रतिबंधों का शिकार होगा। हालांकि भारत इन नियमों में विशेष छूट हासिल करने में कामयाब रहा। इस डील के अलावा भारत अमेरिका के साथ कुछ अन्य रक्षा सौदों पर भी विचार कर रहा है।