राज्य

हिन्दू संगठनों के बुलाए बंद से केरल में तनाव, बंद को बीजेपी का समर्थन
Posted Date : 17-Nov-2018 11:31:28 am

हिन्दू संगठनों के बुलाए बंद से केरल में तनाव, बंद को बीजेपी का समर्थन

0-सबरीमाला विवाद
तिरुवनंतपुरम ,17 नवंबर । सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर चल रहे विवाद को लेकर शनिवार को सबरीमाला कर्मा समिति एवं विभिन्न हिन्दू संगठनों ने सुबह 6 से शाम के 6 बजे तक 12 घंटे का बंद रखा है. बंद को लेकर केरल में तनाव का माहौल नजर आ रहा है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बंद का समर्थन किया है.
सुप्रीम कोर्ट द्वारा सभी उम्र की महिलाओं को मदिर में प्रवेश करने देने की इजाजत के बाद मंदिर शुक्रवार को तीसरी बार प्रार्थना के लिए खुला. हालांकि अभी तक कोई भी महिला मंदिर में प्रवेश करने में सफल नहीं हो पाई है.  सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से ही राज्य में विरोध प्रदर्शन जारी हैं
एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस प्रतिबंधों के बावजूद मंदिर में भारी भीड़ है. एक अधिकारी ने बताया कि पिछले हफ्ते से अबतक पुलिस 700 लोगों को हिरासत में ले चुकी है. पुलिस ने शनिवार सुबह हिन्दू ऐक्य वेदी की अध्यक्ष केपी शशिकला को भी उस वक्त हिरासत में ले लिया जब वह पारंपरिक पोशाक में सबरीमाला मंदिर में जा रही थी.
एक सूत्र ने बताया कि पुलिस को उनपर सनिधाम में परेशानी पैदा करने के षडयंत्र में शामिल होने का संदेह था.
बता दें कि शुक्रवार को मंदिर में प्रवेश के लिए महिला अधिकार कार्यकर्ता तृप्ति देसाई छह महिला साथियों के साथ तडक़े ही कोच्चि हवाई अड्डे पहुंच गई थीं, लेकिन जब उन्हें गतिरोध के चलते 14 घण्टे तक एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया गया तो उन्होंने रात को वापस जाने का निर्णय लिया. पुलिस ने उन्हें सूचित किया है कि अगर वह मंदिर जाएंगी तो कानून एवं व्यवस्था की समस्या बन सकती है.
 

 

दिल्ली के बुजुर्गों को मुफ्त में तीर्थ यात्रा कराएगी केजरीवाल सरकार
Posted Date : 17-Nov-2018 11:30:08 am

दिल्ली के बुजुर्गों को मुफ्त में तीर्थ यात्रा कराएगी केजरीवाल सरकार

0-आईआरसीटीसी के साथ हुआ करार
नईदिल्ली ,17 नवंबर । दिल्ली सरकार दिल्ली के 70 हज़ार से ज़्यादा लोगों को मुफ्त में तीर्थ यात्रा कराने जा रही है. इसके लिए दिल्ली सरकार और आईआरसीटीसी के बीच करार भी हो चुका है. दिल्ली सरकार ने इसके लिए 70 ट्रेनों की मांग की है, जिसके लिए शुरुआती पेमेंट भी की जा चुकी है. उम्मीद है कि दिसंबर की शुरुआत में श्रद्धालुओं को लेकर पहली ट्रेन दिल्ली से निकलेगी और मार्च तक 70 ट्रेनों करीब 77 लोगों को मुफ्त में तीर्थ यात्रा कराई जाएगी.
दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों के लिए धार्मिक यात्रा कराने वाली यह ट्रेन दिल्ली के लोगों के लिए सरकार की तरफ से मुफ्त सौगात होगी. ऐसी 70 ट्रेनों के लिए दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों से 77 हज़ार लोग शामिल होंगे. सीनियर सिटिजन्स को अपने साथ एक-एक अटेंडेंट ले जाने की छूट मिलेगी. इस तरह की पहली ट्रेन 10 दिसंबर के आसपास दिल्ली से रवाना होगी और मार्च 2019 तक 70 ऐसी ट्रेनें चलाई जाएंगी.
दिल्ली तीर्थ यात्रा कमिटी के अध्यक्ष कमल बंसल ने बताया है कि इस यात्रा में मुसाफिरों को होटल, बस, शाकाहारी भोजन, टूरिस्ट गाइड और डॉक्टर जैसी तमाम सुविधाएं मुफ्त में मुहैया कराई जाएंगी. खास बात ये है कि इस यात्रा में लोगों को धार्मिक यात्रा के साथ ही आसपास के पर्यटक स्थलों की भी सैर कराई जाएगी. इस तरह की यात्रा पर दिल्ली सरकार कऱीब 70 करोड़ रुपये खर्च कर रही है.
दिल्ली के जिन श्रद्धालुओं की इस तरह की यात्रा पर जाने की इच्छा होगी, उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. यह प्रक्रिया अगले हफ्ते से शुरू होने जा रही है. इस यात्रा पर केवल सिनियर सिटीजन ही एक अटेंडेंट के साथ जा सकते हैं और इसलिए उनके पास दिल्ली का वोटर कार्ड होना ज़रूरी है. दिल्ली के हर विधायक को ये जि़म्मेदारी दी गई है कि वो ऐसे लोगों का चुनाव करें जो मेडिकली फिट हों.

 

नहीं रहे बॉर्डर के मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी
Posted Date : 17-Nov-2018 11:29:09 am

नहीं रहे बॉर्डर के मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी

0-धूल में मिला दिया था पाक का मंसूबा
0-बॉर्डर में सनी ने निभाया था रोल

चंडीगढ़ ,17 नवंबर । लोंगेवाला युद्ध के नायक ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी का शनिवार को मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 78 वर्ष के थे। वर्ष 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान मेजर रहे चांदपुरी ने राजस्थान के लोंगेवाला की प्रसिद्ध लड़ाई में महज 120 जवानों के साथ, पाकिस्तानी टैंकों के हमले का डटकर सामना किया था और उन्हें खदेड़ दिया था।
टैंकों के खिलाफ वीरता से खड़े होने और दुश्मन को पीछे हटने के लिए मजबूर करने के लिए उन्हें महावीर चक्र (एमवीसी) से सम्मानित किया गया। ब्रिगेडियर चांदपुरी और सेना के जवानों की जीत पर बाद में बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर बनाई गई, जिसे 1997 में रिलीज किया गया। फिल्म में सनी देओल ने उनका किरदार निभाया था।

 

न्यायालय कर्नाटक में आवारा कुत्तों की हत्या के खिलाफ याचिका पर सुनवाई के लिए राजी
Posted Date : 17-Nov-2018 11:27:51 am

न्यायालय कर्नाटक में आवारा कुत्तों की हत्या के खिलाफ याचिका पर सुनवाई के लिए राजी

नयी दिल्ली,17 नवंबर । उच्चतम न्यायालय आवारा कुत्तों की सामूहिक हत्या के आरोपों पर कर्नाटक में नगरपालिका परिषद के मुख्य अधिकारी और एक निजी ठेकेदार के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई के लिए राजी हो गया। न्यायमूर्ति एन वी रमन और न्यायमूर्ति एम एम शांतनागौदर की पीठ ने सकलेशपुर शहर की नगरपालिका परिषद के मुख्य अधिकारी विल्सन वी टी और ठेकेदार वी जॉर्ज रॉबर्ट को नोटिस जारी किया तथा उनसे चार सप्ताह के भीतर जवाब मांगा। याचिकाकर्ता पशु अधिकारी कार्यकर्ता नवीन कामत की ओर से पेश हुए वकील सिद्धार्थ गर्ग ने कहा कि न्यायालय के विशिष्ट दिशा निर्देशों की जानबूझकर अवज्ञा करने के लिए दोनों प्रतिवादियों के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही की जाए। उन्होंने बताया कि 18 नवंबर 2015 को शीर्ष न्यायालय ने निर्देश दिया था कि स्थानीय अधिकारियों और पंचायतों को पशु अत्याचार निरोधक (पीसीए) कानून, 1960 और पशु जन्म नियंत्रण (एबीसी) नियम, 2001 का सख्ती से पालन करें तथा अदालत के आदेश को दरकिनार करने के लिए ‘‘तिकड़मबाजी या नया हथकंडा’’ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गर्ग ने कहा कि पीसीए कानून 1960 और एबीसी नियम, 2001 आवारा कुत्तों को लापरवाही से पकडऩे तथा उनके स्थान परिवर्तन पर रोक लगाता है और उनकी केवल नसबंदी तथा उसी स्थान पर वापस छोडऩे के उद्देश्य से पकडऩे की अनुमति देता है जहां से उन्हें पकड़ा गया था। याचिका के अनुसार, विल्सन ने अपनी नगरपालिका में आवारा कुत्तों को पकडऩे तथा फिर उनके स्थान परिवर्तन का ठेका जॉर्ज को दिया था। जॉर्ज को 350 कुत्तों को पकडऩे के लिए 91,537 रुपये दिए गए। याचिका में कहा गया है, ‘‘यह स्पष्ट किया जाना चाहिए कि पीसीए कानून और एबीसी नियम के तहत केवल पकडऩे फिर नसबंदी करने, टीका लगाने और फिर उसी स्थान पर छोडऩे की ही मंजूरी है। इसमें इस तरह पकडऩे और स्थान परिवर्तन की अनुमति नहीं है।’’ याचिका में कहा गया है कि प्रतिवादियों ने ‘‘जानबूझकर’’ न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन किया और उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही की जानी चाहिए। इसमें कहा गया है, ‘‘अगर ऐसे उल्लंघनों से तेजी और सख्ती से नहीं निपटा गया तो फिर इस अदालत से समाज को बहुत गलत संदेश जाएगा कि उच्चतम न्यायालय के आदेशों से खिलवाड़ किया जा सकता है और इस गंभीर अवज्ञा के कोई गंभीर परिणाम नहीं होते। प्रतिवादियों के काम इस अदालत की गरिमा का मजाक बना रहे हैं और इस अदालत की नाराजगी मोल ली है।’’

 

90 वर्ष की उम्र में एड मेन एलेक पद्मसी का निधन
Posted Date : 17-Nov-2018 11:26:27 am

90 वर्ष की उम्र में एड मेन एलेक पद्मसी का निधन

0-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जताया शोक
नईदिल्ली ,17 नवंबर । विज्ञापन की दुनिया के मशहूर लेखक एलेक पद्मसी का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. एलेक को भारतीय विज्ञापनों का पितामह कहा जाता है. उन्होंने देश के प्रसिद्ध आइकॉनिक कॉमर्शियल एड, जिंगल और किरदारों को गढ़ा है.
विज्ञापनों की दुनिया में कामसूत्र, लिलि गर्ल और हमारा बजाज जैसा श्लोगन एलेक ने रचा है. एलेक एक अनुभवी थीस्पियन भी थे. थिएटर प्रोडक्शन की दुनिया में वे एक जाने-माने नाम थे.
उनके निधन पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी शोक व्यक्त किया है.
फिल्म अभिनेत्री निम्रत कौर ने भी उनके निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने भी एलेक के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि पद्मसी के निधन से वे शोक में हैं. एलेक एक अद्भुत कम्युनिकेटर थे. उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा. थिएटर की दुनिया में उनका योगदान उल्लेखनीय है. इस संकट की घड़ी में मैं उनके साथ हूं.

 

जम्मू एवं कश्मीर में पारा लुढक़ा
Posted Date : 17-Nov-2018 11:25:24 am

जम्मू एवं कश्मीर में पारा लुढक़ा

जम्मू/श्रीनगर ,17 नवंबर। जम्मू एवं कश्मीर में रात में आसमान साफ रहने के कारण शनिवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को दर्ज की गई। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के एक अधिकारी ने कहा, रात में आसमान साफ रहने के कारण आज जम्मू एवं कश्मीर में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। आगे भी तापमान में गिरावट आने की संभावना है क्योंकि 21 नंवबर तक मौसम शुष्क रहेगा। 
राज्य में लद्दाख क्षेत्र का लेह सबसे ठंडा रहा जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 8.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ जबकि घाटी में शून्य से 7.5 डिग्री सेल्सियस कम तापमान के साथ गुलमर्ग सबसे ठंडा रहा। वहीं, पहलगाम में शून्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस नीचे और श्रीनगर में शून्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस नीचे न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ। 
जम्मू क्षेत्र में दो डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ भदरवाह सबसे ठंडा रहा जबकि बटोटे में 4.6 डिग्री, बनिहाल में सात डिग्री, जम्मू शहर में 8.9 डिग्री और कटरा में 9.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।