व्यापार

अब मैसेज को भेजने के 15 मिनट बाद तक एडिट कर सकेंगे यूजर्स, मेटा ने लांच किया नया फीचर
Posted Date : 08-Dec-2023 4:13:50 am

अब मैसेज को भेजने के 15 मिनट बाद तक एडिट कर सकेंगे यूजर्स, मेटा ने लांच किया नया फीचर

नई दिल्ली । मेटा ने आखिरकार कई नई सुविधाओं के साथ मैसेंजर और फेसबुक पर व्यक्तिगत संदेशों और कॉल के लिए डिफॉल्ट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन शुरू कर दिया है। एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड वार्तालाप संदेशों को संपादित करने की क्षमता, उच्च मीडिया गुणवत्ता और गायब होने वाले संदेशों सहित अतिरिक्त कार्यक्षमता भी प्रदान करते हैं।
मेटा ने बीती देर रात एक बयान में कहा, 2016 से, मैसेंजर में लोगों के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन चालू करने का विकल्प है, लेकिन अब हम मैसेंजर पर निजी चैट और कॉल को डिफ़ॉल्ट रूप से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड में बदल रहे हैं। कंपनी ने कहा कि नई सुविधाएं तुरंत उपयोग के लिए उपलब्ध होंगी, हालांकि मैसेंजर चैट को डिफ़ॉल्ट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ अपडेट होने में कुछ समय लग सकता है।
अब आप संदेशों को भेजने के 15 मिनट बाद तक संपादित कर सकते हैं। मेटा ने कहा, आप अभी भी संपादित संदेश में दुरुपयोग की रिपोर्ट कर सकते हैं और मेटा संपादित संदेश के पिछले संस्करण देख सकेगा। मैसेंजर पर गायब होने वाले संदेश अब भेजे जाने के 24 घंटे बाद तक रहते हैं। मैसेंजर पर गायब होने वाले संदेश केवल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड वार्तालापों के लिए उपलब्ध हैं।
कंपनी ने कहा, हम इंटरफ़ेस में भी सुधार कर रहे हैं ताकि यह बताना आसान हो जाए कि गायब होने वाले संदेश कब चालू हैं। इससे लोगों को आश्वस्त होने में मदद मिलेगी कि उनके संदेश सुरक्षित रहेंगे और हमेशा के लिए टिके नहीं रहेंगे। लोग मैसेंजर पर प्रतिदिन 1.3 अरब से अधिक फ़ोटो और वीडियो साझा करते हैं। कंपनी ने अब फ़ोटो और वीडियो तक पहुँच को आसान बना दिया है, छवि गुणवत्ता को उन्नत किया है, मज़ेदार लेआउट जोड़े हैं और अधिक नियंत्रण पेश किए हैं ताकि यूजर संग्रह में किसी भी फ़ोटो या वीडियो पर उत्तर दे सकें या प्रतिक्रिया दे सकें।
मेटा ने कहा, हम वर्तमान में यूजरों के एक छोटे समूह के साथ एचडी मीडिया और फ़ाइल साझाकरण सुधारों का परीक्षण कर रहे हैं और आने वाले महीनों में उनके विस्तार की योजना बना रहे हैं। अब आप ऑडियो संदेशों को डेढ़ या दोगुनी गति से चला सकते हैं, ऑडियो संदेशों को वहीं से सुनना शुरू कर सकते हैं जहां आपने छोड़ा था, और जब आप चैट या ऐप से दूर जाते हैं तो ऑडियो संदेशों को सुनना जारी रख सकते हैं।

 

हर शनिवार और रविवार बंद रहेंगे बैंक? आईबीए ने सरकार को सौंपा प्रस्ताव
Posted Date : 08-Dec-2023 4:13:36 am

हर शनिवार और रविवार बंद रहेंगे बैंक? आईबीए ने सरकार को सौंपा प्रस्ताव

नई दिल्ली । इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) ने सरकार को एक प्रस्ताव सौंपा है, जिसमें देश के सभी बैंकों में हर शनिवार को अवकाश घोषित करने की मांग की गई है। वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड के अनुसार, आईबीए की तरफ से यह प्रस्ताव दिया गया है। अगर सरकार इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेती है तो हर सप्ताह बैंकों में पांच दिन ही काम होगा।
दरअसल, सरकारी और प्राइवेट बैंकों की तरफ से हफ्ते में पांच दिन काम करने को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही है। पब्लिक सेक्टर की बैंकों की तरफ से कई बार सरकार से इसकी मांग की गई है। राज्यसभा में एक प्रश्न के जवाब में वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने कहा कि इंडियन बैंक एसोसिएशन ने सरकार को एक प्रस्ताव सौंपा है। प्रस्ताव में हर हफ्ते पांच दिन कार्य की मांग की गई है। बैंकों की मांग है कि हर शनिवार और रविवार बैंकों में अवकाश घोषित किया जाए।
बता दें कि सभी बैंकों में अभी महीने में सिर्फ दो शनिवार को अवकाश रहता है। साल 2015 में लागू किए गए एक नियम के अनुसार बैंकों में महीने में दो शनिवार ही छुट्टी रहेगी। सरकार का यह आदेश प्राइवेट और सरकारी सभी बैंकों पर लागू होता है। कोई भी बैंक दो शनिवार से ज्यादा बंद नहीं रहेगा।

 

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने पिछले तीन वित्तवर्षों में 3.66 लाख करोड़ रुपये के कर्ज माफ किए
Posted Date : 08-Dec-2023 4:13:21 am

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने पिछले तीन वित्तवर्षों में 3.66 लाख करोड़ रुपये के कर्ज माफ किए

नई दिल्ली । आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने पिछले तीन वित्तवर्षों में 3.66 लाख करोड़ रुपये का भारी भरकम कर्ज माफ कर दिया।
आरटीआई के जरिए मनीकंट्रोल डॉट कॉम से प्राप्त आंकड़ों से पता चलता है कि इन बैंकों ने इस अवधि के दौरान केवल 1.9 लाख करोड़ रुपये की वसूली की। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को लोकसभा को सूचित किया कि पिछले पांच वर्षों में अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (एससीबी) ने लगभग 10.6 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए, जिनमें से लगभग आधे ऋण बड़े उद्योगों और सेवा क्षेत्र को दिए गए।
वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में कहा, 2020-23 में बैंकों द्वारा कुल 2.09 लाख करोड़ रुपये के ऋण माफ किए गए, जिनमें से 52.3 प्रतिशत बड़े उद्योगों और सेवाओं से जुड़ा था। आरबीआई द्वारा प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश के बावजूद सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक खराब ऋणों की वसूली में धीमे रहे हैं।
2022-23 में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने 24,061 करोड़ रुपये के ऋण माफ किए, जबकि इसकी वसूली केवल 13,024 करोड़ रुपये थी। आरटीआई आंकड़ों के मुताबिक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने 17,998 करोड़ रुपये बट्टे खाते में डाल दिए, जबकि इसकी कुल वसूली महज 6,294 करोड़ रुपये रही। केनरा बैंक, 11,919 करोड़ रुपये की कुल ऋण वसूली के साथ एक अपवाद प्रतीत होता है, जो 2022-23 में बट्टे खाते में डाले गए 4,472 करोड़ रुपये के ऋण की राशि से अधिक है।

 

दुनिया के शीर्ष 20 सबसे अमीर लोगों की सूची में गौतम अडानी की वापसी, 15वें नंबर पर बनाई जगह
Posted Date : 08-Dec-2023 4:13:06 am

दुनिया के शीर्ष 20 सबसे अमीर लोगों की सूची में गौतम अडानी की वापसी, 15वें नंबर पर बनाई जगह

नई दिल्ली । अडानी समूह के शेयरों में भारी तेजी से 12 अरब डॉलर से अधिक की बढ़ोतरी के बाद अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी अब दुनिया के 15वें सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। नवंबर में अडानी समूह के शेयरों में तेजी के बाद अडानी दुनिया के शीर्ष 20 सबसे अमीर लोगों की सूची में वापस आ गए थे, अब वो 15वें नंबर पर हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, अडानी अब 82.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के 15वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। मंगलवार को अडानी ग्रुप के शेयरों में आई तेजी के बाद अडानी की संपत्ति में 12 अरब डॉलर से ज्यादा का उछाल आया।
मंगलवार के कारोबार में अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 11 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया जो 13.8 लाख करोड़ रुपये है। अडानी समूह ने एक दिन में 1.92 लाख करोड़ रुपये का लाभ जोडक़र अपना अब तक का सबसे अच्छा बाजार प्रदर्शन किया। मंगलवार की मजबूत बढ़त उन रिपोर्टों के बाद भी आई है जो संकेत देती हैं कि यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प (डीएफसी) को शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा कॉर्पोरेट धोखाधड़ी के आरोप सही नहीं लगे। श्रीलंका में एक बंदरगाह परियोजना के लिए समूह को एक महत्वपूर्ण ऋण देने से पहले, डीएफसी ने कथित तौर पर अडानी समूह के खिलाफ दावों की गहन जांच की थी।
अडानी समूह के सभी 10 शेयरों में 7-20 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गई, जिसमें अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) के शेयर मूल्य में 16.91 प्रतिशत की आश्चर्यजनक वृद्धि देखी गई, जिससे इसका बाजार मूल्यांकन 48,809 करोड़ रुपये तक बढ़ गया। अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (एपीएसईज़ेड) ने भी शेयर मूल्य में 15.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ ठोस प्रदर्शन किया, जिसने मार्केट कैप में 29,043 करोड़ रुपये का योगदान दिया।
समूह के अन्य शेयरों में भी बढ़त हुई और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस और अडानी ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशंस में 20 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। दोनों शेयरों ने समूह के मार्केट कैप में 55,600 करोड़ रुपये से अधिक जोड़े। अडानी पावर लिमिटेड (एपीएल) और अडानी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) ने क्रमश: 15.81 प्रतिशत और 19.88 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की।

 

माइक्रोसॉफ्ट ने जीपीटी-4 के बिंग के लिए बनाया डीप सर्च फीचर
Posted Date : 06-Dec-2023 3:54:37 pm

माइक्रोसॉफ्ट ने जीपीटी-4 के बिंग के लिए बनाया डीप सर्च फीचर

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट ने ओपनएआई के जीपीटी-4 द्वारा संचालित अपने बिंग सर्च इंजन के लिए डीप सर्च फीचर बनाया है, जो यूजर्स को सर्च क्वेरीज के लिए अधिक प्रासंगिक और व्यापक जवाब देगा।
डीप सर्च बिंग की मौजूदा वेब सर्च का रिप्लेसमेंट नहीं है, बल्कि यह वेब के एक्सप्लोर के लिए विकल्प प्रदान करता है।
माइक्रोसॉफ्ट ने कहा, डीप सर्च बिंग के मौजूदा वेब इंडेक्स और रैंकिंग सिस्टम पर आधारित है और उन्हें जीपीटी-4 के साथ बढ़ाता है। जीपीटी-4 एक अत्याधुनिक जेनरेटिव एआई एलएलएम (लार्ज लैंग्वेज मॉडल) है जो किसी भी इनपुट से प्राकृतिक भाषा का टेक्स्ट बना सकता है।
डीप सर्च के मामले में, जीपीटी-4 सर्च क्वेरी लेता है और रिजल्ट्स के सेट में क्या शामिल होना चाहिए, इसे अधिक व्यापक विवरण में विस्तारित करता है।
डीप सर्च सभी संभावित इंटेंट्स को खोजने के लिए जीपीटी-4 का लाभ उठाता है और क्वेरीज के लिए एक व्यापक विवरण की गणना करता है।
कंपनी ने बताया, बिंग पर रेगुलर सर्च पहले से ही प्रत्येक सर्च के लिए लाखों वेब पेजों पर विचार करती है और डीप सर्च उन रिजल्ट्स को खोजने के लिए दस गुना ज्यादा करता है जो नॉर्मल सर्च में हाई रैंक वाले रिजल्ट की तुलना में अधिक जानकारीपूर्ण और विशिष्ट होते हैं।
एक बार जब डीप सर्च ने रिव्यू के लिए वेब पेजों का एक वाइड कलेक्शन एकत्र कर लिया, तो यह उन्हें इस आधार पर रैंक करता है कि वे व्यापक विवरण से कितनी अच्छी तरह मेल खाते हैं।
यह फीचर प्रत्येक रिजल्ट की प्रासंगिकता और गुणवत्ता निर्धारित करने के लिए विभिन्न प्रकार के संकेतों का उपयोग करता है, जैसे कि टॉपिक कितनी अच्छी तरह मेल खाता है, सोर्स कितना विश्वसनीय है, यह कितना फ्रेश और पॉपुलर है, इत्यादि जैसे फैक्टर पर विचार किया जाता है।
माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार, ऐसा करने से, डीप सर्च उन रिजल्ट और जवाबों की एक क्यूरेटेड लिस्ट प्रस्तुत कर सकता है जो आपके सवालों का जवाब देने, आपकी जिज्ञासा को संतुष्ट करने या आपकी समस्या का समाधान करने की अधिक संभावना रखते हैं।
कंपनी ने कहा, डीप सर्च को पूरा होने में 30 सेकंड तक का समय लग सकता है। यह नॉर्मल सर्च की तुलना में लंबा समय लग सकता है, लेकिन अधिक विशिष्ट या व्यापक उत्तरों के लिए इंतजार करना सार्थक हो सकता है।
जीपीटी-4 का उपयोग पहले से ही बिंग पर कई स्थानों पर किया जाता है, जिसमें कोपायलट, डिजाइनर से इमेज क्रिएटर और रेगुलर वेब रिजल्ट रैंकिंग शामिल हैं।

 

निफ्टी 21 हजार और सेंसेक्स 70,000 पहुंचने की ओर
Posted Date : 06-Dec-2023 3:54:14 pm

निफ्टी 21 हजार और सेंसेक्स 70,000 पहुंचने की ओर

नई दिल्ली। बाजार में तेजी का माहौल है, लेकिन हाल फिलहाल में बाजार में करेक्शन की भी संभावना है। तेजी के दौरान डीआईआई मुनाफावसूली कर सकते हैं। ऐसा जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार का कहना है।
एफआईआई इस बीच खरीददार के रूप में उभरे हैं। उन्होंने कहा, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में लगातार गिरावट (10 साल की यील्ड अब 4.20 प्रतिशत से नीचे है) से एफआईआई खरीददारी सुनिश्चित होगी।
प्रभुदास लीलाधर की टेक्निकल रिसर्च की वाइस प्रेसिडेंट वैशाली पारेख ने कहा कि आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम, एचडीएफसी बैंक और आरआईएल जैसे फ्रंटलाइन शेयरों द्वारा मजबूत प्रवृत्ति बनाए रखने के साथ निफ्टी 20,850 क्षेत्र को पार करते हुए नई रिकॉर्ड ऊंचाई बना रहा है, जो सूचकांक को आगे खींच सकता है।
मौजूदा उतार-चढ़ाव में सूचकांक में लगभग 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और आने वाले दिनों में 21,000 के स्तर के साथ इसमें और बढ़ोतरी की संभावना है। पारेख ने कहा, दिन के लिए समर्थन 20,700 पर देखा गया है जबकि प्रतिरोध 21,000 पर देखा गया है।
बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 281 अंक ऊपर 69,577 पर है।
अडानी समूह के शेयरों में अडानी टोटल गैस में 18 प्रतिशत, अडानी ग्रीन में 13 प्रतिशत और अडानी एनर्जी में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।