व्यापार

मेगा बिटकॉइन रैली का कमाल, 5 प्रतिशत से अधिक की उछाल पर 2,382 डॉलर पर पहुंचा एथेरियम
Posted Date : 09-Dec-2023 2:11:19 pm

मेगा बिटकॉइन रैली का कमाल, 5 प्रतिशत से अधिक की उछाल पर 2,382 डॉलर पर पहुंचा एथेरियम

नई दिल्ली।  बिटकॉइन की प्रभावशाली रैली, जिसका लक्ष्य अब प्रति कॉइन 50,000 डॉलर तक पहुंचना है, ने एथेरियम और सोलाना जैसी अन्य क्रिप्टोकरेंसी को नई ऊंचाई पर पहुंचने में मदद की है। एथेरियम (ईटीएच) 5 प्रतिशत से अधिक उछला और शुक्रवार को 2,382 डॉलर पर पहुंच गया, जो मई 2022 के बाद इसका उच्चतम स्तर है।
सोलाना (एसओएल) 8 प्रतिशत से अधिक उछलकर 69 डॉलर पर पहुंच गया, जो मई 2022 के बाद सबसे अधिक है।
इस सप्ताह की शुरुआत में 45,000 डॉलर के करीब चढऩे के बाद, बिटकॉइन शुक्रवार को 43,500 डॉलर के आसपास मंडरा रहा था। ईथर क्लासिक (ईटीसी) में 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि लिक्विड स्टेकिंग प्रोटोकॉल लिडो के गवर्नेंस टोकन (एलडीओ) में 11 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हुई।
क्रिप्टो एनालिटिक्स फर्म सेंटिमेंट के मुताबिक, व्यापारियों को डर है कि क्रिप्टो बाजार इस समय तेजी के जाल में फंस सकता है।
बिटकॉइन की कीमतों में उछाल ने मई 2022 के बाद पहली बार क्रिप्टो बाजार पूंजीकरण को 1.5 ट्रिलियन डॉलर से अधिक बढ़ा दिया है, जब टेरा क्रिप्टो टोकन के पतन ने क्रिप्टो विंटर की शुरुआत की थी। व्यापक आर्थिक माहौल भी बिटकॉइन की कीमत में वृद्धि का समर्थन कर रहा है।
डिजिटल एसेट इन्वेस्टमेंट फर्म गैलेक्सी के शोध प्रमुख एलेक्स थॉर्न के हवाले से कहा गया, कुछ फेड अधिकारियों की बातचीत, कमजोर डॉलर और अपेक्षाकृत मजबूत घरेलू आंकड़ों ने वीकेंड में बाजारों को आगे बढ़ाने में मदद की।
बिटकॉइन में अब तक 150 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है, और यह जोखिम-समायोजित आधार पर दुनिया की सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली संपत्तियों में से एक है। विश्लेषकों ने कहा, चलने के बावजूद, बिटकॉइन बहुत रचनात्मक बना हुआ है।

 

व्हाटसएप यूजर्स के लिए एक और अपडेट, कंपनी ने रोल आउट किया ये नया फीचर
Posted Date : 09-Dec-2023 2:10:57 pm

व्हाटसएप यूजर्स के लिए एक और अपडेट, कंपनी ने रोल आउट किया ये नया फीचर

सैन फ्रांसिस्को। मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने गायब होने वाले वॉयस मैसेज पेश किए हैं, जो यूजर्स को एक वॉयस मैसेज भेजने की अनुमति देगा जिसे गायब होने से पहले केवल एक बार सुना जा सकता है। यह आपके मैसेज में प्राइवेसी की एक और लेयर जोडऩे के लिए, 2021 में पेश किए गए फोटो और वीडियो के लिए व्यू वन्स ऑप्शन के समान है।
व्हाट्सएप ने एक बयान में कहा, हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अब आप वॉयस मैसेज भेज सकते हैं जो सुनने के बाद गायब हो जाएगा। अब आप वॉयस मैसेज पर सेंसिटिव इनफार्मेशन जानकारी भी शेयर कर सकते हैं। व्यू वन्स फोटो और वीडियो के साथ एकरूपता के लिए, व्यू वन्स वॉयस मैसेज को स्पष्ट रूप से वन-टाइम आइकन के साथ चिह्नित किया गया है और केवल एक बार ही चलाया जा सकता है।
कंपनी ने कहा, आपके सभी पर्सनल मैसेज की तरह, व्हाट्सएप आपके वॉयस मैसेज को डिफॉल्ट रूप से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ सुरक्षित रखता है, और व्यू वन्स हमारे लगातार प्राइवेसी इनोवेशन का एक और उदाहरण है। ‘व्यू वन्स’ वॉयस मैसेज आने वाले दिनों में विश्व स्तर पर प्रसारित हो रहे हैं। व्हाट्सएप ने लाखों यूजर्स के लिए एक सीक्रेट कोड फीचर भी लॉन्च किया है, जो उसके प्लेटफॉर्म पर सेंसिटिव चैट को सुरक्षित रखने का एक अतिरिक्त तरीका है।
एक सीक्रेट कोड के साथ, यूजर्स अपनी लॉक की गई चैट को प्राइवेसी की एक अतिरिक्त लेयर देने के लिए फोन को अनलॉक करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड से अलग यूनिक पासवर्ड सेट करने में सक्षम होंगे।

 

आरबीआई का तोहफा: नए साल पर नहीं बढ़ेगी ईएमआई , पांचवीं बार रेपो रेट 6.5 प्रतिशत पर बरकरार
Posted Date : 08-Dec-2023 1:16:30 pm

आरबीआई का तोहफा: नए साल पर नहीं बढ़ेगी ईएमआई , पांचवीं बार रेपो रेट 6.5 प्रतिशत पर बरकरार

मुंबई ।  भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आम जनता को तोहफा दिया है। नए साल पर आपकी इएमआई में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। आरबीआई ने शुक्रवार को लगातार पांचवीं बार नीतिगत दर रेपो को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। साथ ही चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर सात प्रतिशत कर दिया है।
वहीं खुदरा मुद्रास्फीति के अनुमान को 5.4 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने का मतलब है कि मकान, वाहन समेत विभिन्न कर्जों पर मासिक किस्त (ईएमआई) में कोई बदलाव नहीं होगा।
मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की शुरू हुई तीन दिन की बैठक में किये गये निर्णय की जानकारी देते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, ‘‘एमपीसी के सभी छह सदस्यों ने परिस्थितियों पर गौर करने के बाद आम सहमति से रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखने का फैसला किया।’’ इसके साथ, एमपीसी ने उदार रुख को वापस लेने के अपने रुख पर कायम रहने का निर्णय किया है।
दास ने कहा, ‘‘वैश्विक चुनौतियों के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है और हमारी बुनियाद सृदृढ़ है।’’ दास ने कहा, ‘‘ जीएसटी संग्रह, पीएमआई (परजेचिंग मैनेजर इंडेक्स) जैसे महत्वपूर्ण आंकड़े मजबूत बने हुए हैं। इन सबको देखते हुए चालू वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर सात प्रतिशत रहने का अनुमान है।’’ आरबीआई ने पहले वृद्धि दर 2023-24 में 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था। खुदरा महंगाई दर चालू वित्त वर्ष में 5.4 प्रतिशत रहने का अनुमान बरकरार रखा गया है।

 

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की उद्योग जगत से अपील, विनिर्माण क्षेत्र को बड़े पैमाने पर दें बढ़ावा
Posted Date : 08-Dec-2023 1:16:07 pm

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की उद्योग जगत से अपील, विनिर्माण क्षेत्र को बड़े पैमाने पर दें बढ़ावा

नई दिल्ली । केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने उद्योग जगत के दिग्गजों से नई प्रौद्योगिकियों के सहयोग से देश के विनिर्माण क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में काम करने का आग्रह किया, जिसका नेतृत्व देश के स्टार्टअप कर रहे हैं, क्योंकि भारत की तेजी से बढ़ती बाज़ार अर्थव्यवस्था ने बड़ी पेशकश की है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की साझेदारी से उद्योग और स्टार्टअप, दोनों को फायदा होगा और देश आगे बढ़ेगा। उद्योग जगत को स्टार्टअप द्वारा लाए जा रहे नवाचारों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए और साझेदारी बनाकर इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार एक प्रौद्योगिकी मंच और वातावरण भी प्रदान कर रही है, जिसमें ये सभी नवाचार हो रहे हैं।
निर्मला ने यह भी कहा कि कई पश्चिमी कंपनियां अपने देशों में मंदी से बचने के लिए भारत में निवेश की तलाश में होंगी। जलवायु परिवर्तन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार उद्योग जगत पर पडऩे वाले बोझ से अवगत है और इस बोझ को कम करने के लिए काम कर रही है।

 

फ्री फायर इंडिया को लेकर बड़ी अपडेट : अब नहीं लॉन्च होगा गेम, गूगल ने प्लेस्टोर से हटाया
Posted Date : 08-Dec-2023 1:15:39 pm

फ्री फायर इंडिया को लेकर बड़ी अपडेट : अब नहीं लॉन्च होगा गेम, गूगल ने प्लेस्टोर से हटाया

नई दिल्ली ।  फ्री फायर इंडिया का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर है। दरअसल गूगल ने फ्री फायर इंडिया गेम को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। गूगल ने अपने प्ले स्टोर से फ्री फायर इंडिया को हटा दिया है। आपको बता दें कि भारत सरकार ने प्राइवेसी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए फ्री फायर गेम पिछले साल 14 फरवरी को बैन कर दिया था। इसके बैन होने के बाद से फ्री फायर लवर्स इस बैटल रायल गेम के री-लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब जब गूगल ने इसे प्ले स्टोर से हटा दिया है तो ऐसा माना जा रहा है कि इस गेम को अब लॉन्च नहीं किया जाएगा।
फ्री फायर इंडिया को पहले 5 सितंबर को लॉन्च किया जाना था लेकिन डेवलपर्स ने इसकी लॉन्चिंग को टाल दिया था। बाद में कुछ रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि इसे नवंबर के दूसरे सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा लेकिन तब भी इसे लॉन्च नहीं किया गया। गूगल ने फ्री फायर इंडिया को भले ही प्ले स्टोर से हटा दिया है लेकिन अभी भी आप गरेना के फ्री फायर मैक्स को डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि गरेना की तरफ से अगस्त में फ्री फायर इंडिया को लॉन्च करने की घोषणा की गई थी। इसके लिए कंपनी की तरफ से तैयारी भी शुरू कर दी गई है। लॉन्चिंग के लिए कंपनी ने कई भारतीय स्पोर्ट प्लेयर्स जैसे महेंद्र सिंह धोनी, साइना नेहवाल के साथ ट्रेलर जारी किया था। कई स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ने इस गेम को प्रमोट भी किया था। गरेना ने फ्री फायर इंडिया का ट्रेलर भी जारी किया था जिसके बाद इसके लॉन्चिंग की उम्मीद भी बढ़ गई थी।

 

वित्तीय उथल-पुथल के बीच इक्विटी बढ़ाने पर विचार कर रही स्पाइसजेट, निदेशकमंडल की बैठक 11 दिसंबर को
Posted Date : 08-Dec-2023 1:15:23 pm

वित्तीय उथल-पुथल के बीच इक्विटी बढ़ाने पर विचार कर रही स्पाइसजेट, निदेशकमंडल की बैठक 11 दिसंबर को

नई दिल्ली । स्पाइसजेट 11 दिसंबर को अपने निदेशकमंडल की बैठक में इक्विटी शेयर जारी करके नई पूंजी जुटाने पर विचार-विमर्श करेगी। कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी।
एयरलाइन ने अपने नोटिस में कहा, आपको सूचित किया जाता है कि कंपनी का निदेशक मंडल 11 दिसंबर 2023 (सोमवार) को होने वाली अपनी बैठक में अन्य बातों के साथ-साथ तरजीही आधार पर इक्विटी शेयरों और/या परिवर्तनीय प्रतिभूतियों को जारी करके नई पूंजी जुटाने के विकल्पों पर चर्चा और विचार करेगा।
एयरलाइन ने एक अलग घोषणा में कहा कि 8 दिसंबर को होने वाली कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक स्थगित कर दी गई है और अब विचार और अनुमोदन के लिए 11 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। बैठक में अन्य बातों के अलावा, 30 सितंबर 2023 को समाप्त दूसरी तिमाही के लिए अलेखापरीक्षित स्टैंडअलोन और समेकित वित्तीय परिणाम पर भी विचार किया जाएगा।
किफायती विमान सेवा कंपनी ने नवंबर में दिल्ली उच्च न्यायालय को पूर्व प्रमोटर कलानिधि मारन को अतिरिक्त 100 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए मजबूर होने पर संभावित दिवालियापन जोखिमों के बारे में सूचित किया था।
एयरलाइन ने इसकी बजाय इक्विटी जारी करके बकाया राशि का निपटान करने का प्रस्ताव रखा।
सुनवाई के दौरान, अदालत ने स्पाइसजेट के दिवालियापन के दावों पर संदेह व्यक्त किया, और कहा कि देनदारों के बीच ऐसी दलीलें आम हैं। अदालत ने यह भी कहा कि मारन को समझौते के तौर पर शेयर स्वीकार करने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता। इस बीच, अदालत ने एयरलाइन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह को भी अगली सुनवाई पर अदालत में उपस्थित रहने के लिए बुलाया।