व्यापार

विश्लेषकों की चेतावनी, बाजार रैली लंबे समय तक जारी नहीं रह सकती
Posted Date : 23-Dec-2023 5:16:28 am

विश्लेषकों की चेतावनी, बाजार रैली लंबे समय तक जारी नहीं रह सकती

नई दिल्ली । अब बाजार में चिंता का विषय मिड और स्मॉल-कैप सेगमेंट में हाई वैलुएशन है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने ये बात कही है।
शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 371 अंक ऊपर 71,236.38 पर है। टाटा मोटर्स और टाटा स्टील में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी है।
खुदरा उत्साह और मिड और स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड में निरंतर प्रवाह इस रैली को चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाजार में यह व्यापक तेजी लंबे समय तक जारी नहीं रह सकती।
सुरक्षा जितनी ही रिटर्न महत्वपूर्ण है। निस्संदेह सुरक्षा अब लार्ज-कैप में है। उन्होंने कहा कि आगे चलकर लार्ज-कैप का प्रदर्शन मिड और स्मॉल-कैप से बेहतर रहने की संभावना है।
बाजार का संकेत यह है कि बुधवार का करेक्शन एक दिन की घटना थी, न कि कोई बड़ा उलटफेर। यह गिरावट पर खरीदारी की रणनीति की सफलता की पुष्टि करता है, जो मौजूदा रैली में लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि डॉलर इंडेक्स 102 से नीचे और यूएस 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड 3.9 फीसदी के आसपास रहने से वैश्विक संकेत अनुकूल बने हुए हैं।

 

आम आदमी को नव वर्ष का तोहफा, 39.50 रुपए कम हुए एलपीजी सिलेंडर के दाम
Posted Date : 23-Dec-2023 5:16:01 am

आम आदमी को नव वर्ष का तोहफा, 39.50 रुपए कम हुए एलपीजी सिलेंडर के दाम

नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने बढ़ती महंगाई के बीच क्रिसमस और नव वर्ष से पहले आम आदमी को तोहफा दिया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी 22 दिसंबर से ही एलपीजी सिलेंडर के दाम 39.50 रुपये कम कर दिए है। दिल्ली में अब 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 1757.50 रुपये में मिलेगा।
बता दें कि यह कटौती केवल 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर में ही की गई है। घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे पहले दिल्ली में कामर्शियल सिलेंडर की कीमत 1796.50 रुपये, मुंबई में 1749 रुपये, कोलकाता में 1908 रुपये और चेन्नई में 1968.50 रुपये थी। कीमत में कटौती के बाद अब कोलकाता में कामर्शियल सिलेंडर 1869 रुपये, मुंबई में 1710 रुपये और चेन्नई में 1929.50 रुपये में मिलेगा।
बता दें कि एक दिसंबर को कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट बढ़े थे। इससे पहले 16 नवंबर करवाचौथ के दिन ही 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 100 रुपये से अधिक महंगा हो गया था।

 

मुंबई के व्यवसाई और उनकी पत्नी ने स्पाइसजेट में ली 19 फीसदी हिस्सेदारी, 1100 करोड़ के निवेश की घोषणा
Posted Date : 22-Dec-2023 3:44:06 am

मुंबई के व्यवसाई और उनकी पत्नी ने स्पाइसजेट में ली 19 फीसदी हिस्सेदारी, 1100 करोड़ के निवेश की घोषणा

नई दिल्ली । स्पाइसजेट की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने और विकास को गति देने के लिए एक रणनीतिक कदम में, मुंबई स्थित व्यवसायी हरिहर महापात्रा और उनकी पत्नी प्रीति ने एयरलाइन में 1,100 करोड़ रुपये के बड़े निवेश की घोषणा की है। एयरलाइन द्वारा स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में ये बात बताई गई है, इस अधिग्रहण से दंपति को स्पाइसजेट में 19 प्रतिशत हिस्सेदारी मिल गई है। निवेश योजना में तीन प्रतिशत हिस्सेदारी वाले एरीज अपॉर्चुनिटीज फंड और अधिकार के रूपांतरण के माध्यम से आठ प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने वाली एलारा कैपिटल की भागीदारी शामिल है।
इससे पहले, स्पाइसजेट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सर्वसम्मति से 2,250 करोड़ रुपये से अधिक की नई पूंजी डालने को मंजूरी दी थी। इस कदम में वित्तीय संस्थानों, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई), बड़ी आय वाले व्यक्तियों (एचएनआई) और निजी निवेशकों को इक्विटी शेयर जारी करना शामिल है। स्पाइसजेट के एक अधिकारी ने कहा, बोर्ड का सर्वसम्मत निर्णय एयरलाइन की वित्तीय नींव को मजबूत करने और इसके विकास पथ को आगे बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। निजी प्लेसमेंट के तहत इक्विटी शेयर और अधिकार (वारंट) जारी करना शेयरधारकों और नियामक निकायों से आवश्यक अनुमोदन के अधीन है।
प्रस्तावित तरजीही मुद्दों में निवेशकों का एक विविध समूह शामिल है, जिसमें एलारा इंडिया अपॉर्चुनिटीज फंड, एरीज अपॉर्चुनिटीज फंड, महापात्रा यूनिवर्सल लिमिटेड, नेक्सस ग्लोबल फंड, प्रभुदास लीलाधर, रेजोनेंस अपॉर्चुनिटीज फंड समेत अन्य शामिल हैं, जिनका लक्ष्य कुल मिलाकर 2,250 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जुटाना है। 12 दिसंबर को हुई बैठक में निदेशक मंडल ने 10 रुपये अंकित मूल्य के 31,83,00,000 इक्विटी शेयर और तरजीही आधार पर इक्विटी शेयरों में परिवर्तनीय 13,00,00,000 वारंट तक जारी करने को हरी झंडी दे दी।
किश्त 1 और किश्त 2 निर्गम से कुल धनराशि क्रमश 15,91,50,00,000 रुपये और 6,50,00,00,000 रुपये की धनराशि वैधानिक दायित्वों को संबोधित करने, लेनदारों के साथ पिछले बकाया का निपटान करने, बेड़े को ऊपर उठाने, नए विमान प्राप्त करने, एटीएफ खर्चों को पूरा करने, कर्मचारी-संबंधित खर्चों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए निर्धारित हैं। प्रत्येक तरजीही मुद्दे से लगभग 25 प्रतिशत धनराशि इन उद्देश्यों के लिए आवंटित की जाएगी।
यदि शेयरधारकों द्वारा निवेश को मंजूरी दे दी जाती है, तो निवेश के परिणामस्वरूप एयरलाइन प्रमोटर अजय सिंह की मौजूदा शेयरधारिता 56.49 प्रतिशत से घटकर कम से कम 38.55 प्रतिशत हो जाएगी। वर्तमान में अजय सिंह की 37.9 प्रतिशत हिस्सेदारी विभिन्न बैंकों के पास गिरवी है, जो स्पाइसजेट की स्वामित्व संरचना में एक महत्वपूर्ण विकास है।
इस बीच, स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में 30 दिसंबर को सदस्यों की वार्षिक आम बैठक की घोषणा की गई है। एयरलाइन ने नोटिस में कहा, आपको सूचित किया जाता है कि स्पाइसजेट लिमिटेड के सदस्यों की 39वीं वार्षिक आम बैठक बुधवार, 10 जनवरी 2024 को अपराह्न 3:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस और अन्य ऑडियो विजुअल माध्यमों के माध्यम से वार्षिक आम बैठक के संलग्न नोटिस के अनुसार व्यापार करने के लिए आयोजित की जाएगी।

 

2030 तक तीन गुणा हो जायेगा देश का डिजिटल मीडिया और मनोरंजन उद्योग
Posted Date : 22-Dec-2023 3:43:47 am

2030 तक तीन गुणा हो जायेगा देश का डिजिटल मीडिया और मनोरंजन उद्योग

नई दिल्ली । देश के डिजिटल मीडिया और मनोरंजन उद्योग का आकार 2030 तक तीन गुना होने की संभावना है, जिसका मूल्य वर्तमान में 12 अरब डॉलर है। बुधवार को एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है।
रेडसीर रिसर्च के अनुसार, इंटरनेट यूजरों की बढ़ती परिपक्वता के साथ-साथ डिजिटल मीडिया पर बढ़ते खर्च से अन्य व्यापक चुनौतियों जैसे डिजिटल विज्ञापन खर्च में गिरावट के कारण बाजार में आई हालिया मंदी से इस क्षेत्र को उबरने में मदद मिलने की उम्मीद है।
पिछले दो वर्षों में, नॉन-रियल मनी गेमिंग (आरएमजी) और ओटीटी वीडियो के बढ़ते चलन ने डिजिटल विज्ञापन खर्च में मंदी के बावजूद इस क्षेत्र के विकास पथ में प्रमुख योगदान दिया है।
वित्त वर्ष 2022-23 में डिजिटल मीडिया और मनोरंजन के सभी क्षेत्रों में पेड यूजरों की संख्या में वृद्धि देखी गई, जिसमें ओटीटी ऑडियो का योगदान सबसे ज्यादा रहा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि उपभोक्ता बनाने की ऊँची लागत और उपभोक्ताओं के बने रहने की कम दर की चुनौतियों पर काबू पाने पर ओटीटी वीडियो क्षेत्र को अगले तीन से पाँच वर्षों में मुनाफा हासिल करने की उम्मीद है।
भारत के इंटरनेट यूजरों के वर्तमान परिदृश्य में 45-50 करोड़ खोजकर्ताओं के मजबूत समूह का प्रभुत्व है। इसके बाद 30-32 करोड़ ट्रांजैक्टर और 3.5-4.0 करोड़ परिपक्व यूजर हैं।
शोध में अनुमान लगाया गया है कि भारत में परिपक्व यूजरों की संख्या 2030 तक अमेरिका से अधिक हो जाएगी।
देश में 2023 में मिड-कोर/कोर गेमर्स का 15 करोड़ का समुदाय है, जिनमें से एक महत्वपूर्ण हिस्सा कैज़ुअल गेमप्ले से आया है।
रिपोर्ट में कहा गया है, अकेले वित्त वर्ष 2013 में, मीडिया और मनोरंजन परिदृश्य में पेड यूजरों की संख्या में त्वरित वृद्धि देखी गई और बदले में प्रति पेड यूजर औसत राजस्व (एआरपीपीयू) में वृद्धि देखी गई। एमएंडई सेगमेंट में, वित्त वर्ष 2013 में पेड यूजरों की वृद्धि 90 प्रतिशत तक बढ़ गई।

 

भारतीय करेंसी में आई नरमी, डॉलर के मुकाबले रुपये में इतने पैसे की आई गिरावट
Posted Date : 22-Dec-2023 3:43:30 am

भारतीय करेंसी में आई नरमी, डॉलर के मुकाबले रुपये में इतने पैसे की आई गिरावट

नई दिल्ली । शेयर बाजार में आई गिरावट और विदेशी फंडों की निरंतर निकासी की वजह से आज शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे गिरकर 83.22 पर आ गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि लाल सागर मार्ग के माध्यम से वैश्विक व्यापार को लेकर बढ़ रही चिंता ने डॉलर को बढ़त हासिल करने में मदद की है। इसकी वजह से भारतीय करेंसी पर इसका असर पड़ा है।
आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा पर भारतीय करेंसी 83.19 पर खुली और आगे चलकर ग्रीनबैक के मुकाबले 83.24 पर पहुंच गई। वहीं, रुपया बाद में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.22 पर कारोबार किया, जो पिछले बंद से 4 पैसे कम है। बीते दिन बुधवार को घरेलू मुद्रा डॉलर के मुकाबले 83.18 पर बंद हुई।
इस बीच, डॉलर सूचकांक जो छह मुद्राओं की ताकत को दर्शाता है। वह गुरुवार को 0.06 प्रतिशत कम होकर 101.98 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, वैश्विक तेल मूल्य बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.25 प्रतिशत गिरकर 79.50 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
लाल निशान पर शेयर मार्केट
आज 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 227.88 अंक या 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,278.43 पर कारोबार कर रहा था। व्यापक एनएसई निफ्टी 117.45 अंक या 0.56 प्रतिशत गिरकर 21,032.70 पर था। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को इक्विटी बाजार में 1,322.08 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

 

30 दिसंबर से अयोध्या हवाई अड्डे से उड़ान शुरू करेगी एयर इंडिया एक्सप्रेस
Posted Date : 20-Dec-2023 1:24:35 pm

30 दिसंबर से अयोध्या हवाई अड्डे से उड़ान शुरू करेगी एयर इंडिया एक्सप्रेस

नई दिल्ली। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बुधवार को 30 दिसंबर से अयोध्या अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सेवाएं शुरू करने की घोषणा की।
एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, उद्घाटन उड़ान 30 दिसंबर, 2023 को सुबह 11 बजे दिल्ली से प्रस्थान करेगी और 12.20 बजे अयोध्या में उतरेगी। अयोध्या से, उड़ान दोपहर 12.50 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी और 14.10 बजे पहुंचेगी।
लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने कहा, एयरपोर्ट खुलने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस अयोध्या से परिचालन शुरू करने को लेकर उत्साहित है। यह देश भर के टियर 2 और टियर 3 शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। हम अयोध्या के अपेक्षित विकास को लेकर उत्साहित हैं, निकट और दूर से तीर्थयात्रियों और यात्रियों को आकर्षित कर रहे हैं और इस रोमांचक विकास की कहानी का हिस्सा होने पर गर्व महसूस करते हैं।
एयर इंडिया एक्सप्रेस अयोध्या को भुवनेश्वर, बेंगलुरु, कोच्चि, गुवाहाटी, गोवा, ग्वालियर, जयपुर, पुणे, सूरत, श्रीनगर और शारजाह जैसे गंतव्यों से जोडऩे के लिए सुविधाजनक वन-स्टॉप यात्रा कार्यक्रम भी प्रदान करेगा।