मुंबई ,01 दिसंबर । कच्चे तेल की कीमतों में लगातार जारी गिरावट और डॉलर के खिलाफ रुपये में मजबूती के कारण घरेलू शेयर बाजारों में बीते हफ्ते तेजी का रूख रहा और सेंसेक्स ने 36,000 का मनोवैज्ञानिक स्तर एक बार फिर पार कर लिया। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 1,213.28 अंकों या 3.47 फीसदी की तेजी के साथ 36,194.30 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 350 अंकों या 3.32 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 10,876.75 पर बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 159.01 अंकों या 1.07 फीसदी की तेजी आई और यह 15,039.35 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 76.33 अंकों या 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 14,427.16 पर बंद हुआ।
सोमवार को शेयर बाजारों की मजबूत शुरुआत हुई और सेंसेक्स 373.06 अंकों या 1.07 फीसदी की तेजी के साथ 35,354.08 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 101.85 अंकों या 0.97 फीसदी की तेजी के साथ 10,628.60 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 159.06 अंकों या 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 35,513.14 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 57 अंकों या 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 10,685.60 पर बंद हुआ।
बुधवार को सकारात्क वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 203.81 अंकों या 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 35,716.95 पर बंद हुआ और निफ्टी 43.25 अंकों या 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 10,28.85 पर बंद हुआ। गुरुवार को शेयर बाजारों में जोरदार तेजी का दौर रहा और सेंसेक्स 453.46 अंकों या 1.27 फीसदी की तेजी के साथ 36,170.41 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 129.85 अंकों या 1.21 फीसदी की तेजी के साथ 10,858.70 पर बंद हुआ।
शुक्रवार को कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन सेंसेक्स 23.89 अंकों या 0.07 फीसदी की वृद्धि के साथ 36,194.30 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 18.05 अंकों या 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 10,876.75 पर बंद हुआ।
बीते सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे - टीसीएस (8.56 फीसदी), इंफोसिस (7.42 फीसदी), इंडसइंड (6.70 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (5.96 फीसदी) और रिलायंस (5.93 फीसदी)। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - यस बैंक (13.24 फीसदी), ओएनजीसी (7.88 फीसदी), सन फार्मा (6.37 फीसदी), टाटा मोटर्स (5.65 फीसदी) और कोल इंडिया (4.85 फीसदी)।
विदेशी मुद्रा बाजार में, रुपये की हालत डॉलर के मुकाबले सुधरी है और पिछले सत्र में यह प्रति डॉलर 69.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वैश्विक वस्तुओं के बाजार में, कच्चे तेल का जनवरी 2019 का सौदा 59 डॉलर प्रति बैरल (एक बैरल में 159 लीटर) भाव पर हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में कच्चे तेल की कीमत 59.51 डॉलर प्रति बैरल रही थी।
वैश्विक मोर्चे पर, चीन के सेवा क्षेत्र की रफ्तार में लगातार दूसरे महीने गिरावट दर्ज की गई। आधिकारिक गैर-विनिर्माण पर्चेजिंग मैनेजर्स इडेक्स नवंबर में 53.4 पर रहा, जोकि अक्टूबर में 53.9 पर था। वहीं, चीन के विनिर्माण क्षेत्र में भी दो सालों में पहली बार नवंबर में मंदी देखी गई। आधिकारिक पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स नवंबर में 50.0 पर रहा, जोकि अक्टूबर में 50.2 पर था। इस सूचकांक में 50 से कम का अंक मंदी का तथा 50 से अधिक का अंक तेजी का संकेत है।
नई दिल्ली ,01 दिसंबर । पेट्रोल और डीजल के दाम शनिवार को लगातार 10वें दिन उपभोक्ताओं को राहत मिली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने से पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है। पिछले एक महीने में दिल्ली में पेट्रोल 6.54 रुपये और डीजल 6.43 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को फिर कच्चे तेल के दाम में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।
तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के भाव में 34 पैसे प्रति लीटर की कटौती की, जबकि कोलकाता में पेट्रोल 33 पैसे और चेन्नई में 36 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ। डीजल के दाम में दिल्ली में 37 पैसे, कोलकाता में 49 पैसे, मुंबई में 39 पैसे और चेन्नई में 40 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में शनिवार को पेट्रोल के भाव क्रमश: 72.53 रुपये, 74.55 रुपये, 78.09 रुपये और 75.26 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए। चारों महानगरों में डीजल की कीमतें क्रमश: 67.35 रुपये, 69.08 रुपये, 70.50 रुपये और 71.12 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं।विदेशी वायदा एक्सचेंजों पर सबसे सक्रिय वायदा सौदों में ब्रेंट क्रूड का भाव 59.19 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई का भाव 50.70 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।
एंजेल ब्रोकिंग हाउस के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता (कमोडिटी व करेंसी रिसर्च) ने कहा कि पेट्रोल और डीजल का भाव और दो से तीन रुपये कम हो सकता है, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अक्टूबर में चार साल के उच्च स्तर पर जाने बाद ब्रेंट क्रूड में करीब 27 डॉलर प्रति बैरल की कमी है। उन्होंने कहा कि कच्चा तेल सस्ता होने से डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ है और आयात बिल इजाफा होने से चालू खाते का घाटा बढऩे की चिंता भी अब कम होगी।
0-करोड़ों लोगों की जानकारियां लीक
नई दिल्ली ,01 दिसंबर । दुनिया की सबसे बड़ी होटल चैन मैरिएट की सुरक्षा खतरे के घेरे में आ गई है। जानकारी के अनुसार सुरक्षा में सेंध लगाते हुए 50 करोड़ मेहमानों की जानकारियां, कुछ क्रेडिट कार्ड के नंबर, पासपोर्ट नंबर और जन्म तिथियां हैक कर ली गई है।
मैरिएट ने कहा कि साल 2014 से ही उसके स्टारवुड नेटवर्क में डेटा में अनधिकृत पहुंच बनाई जा रही है। कंपनी ने कहा कि कुछ मेहमानों के क्रेडिट कार्ड नंबर और उनकी अवधि समाप्त होने की तारीखें हासिल की गई। जिन आंकड़ों में सेंध लगाई गई है उनमें पता, फोन नंबर, ईमेल एड्रेस, पासपोर्ट नंबर, स्टारवुड प्रेफेरेड गेस्ट अकाउंट सूचना, जन्म तिथि, लिंग, आगमन और प्रस्थान सूचना तथा सूचना संबंधी जानकारियां हो सकती हैं। मैरियट के स्वामित्व वाला स्टारवुड दुनिया की सबसे बड़ी होटल चैन है। इसमें डब्ल्यू होटल, सेंट रेजिस, शेरेटन, वेस्टिन, एलिमेंट और अन्य सहित 1200 से अधिक संपत्तियों को कवर करने वाले 11 ब्रांड हैं।
कंपनी के सीईओ आर्ने सोरेंसन ने बताया कि ‘‘हमारे मेहमानों की मदद के लिए जो भी किया जा सकता है हम वह कर रहे हैं।
0-तुरंत ही निपटा लें जरूरी काम
नई दिल्ली ,30 नवंबर । शनिवार 1 दिसंबर से कुछ नियम-कानूनों में बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों का असर हम पर भी पडऩे वाला है। इसलिए जरूरी है कि इन बदलावों के मुताबिक जरूरी काम पूरा कर लें, ताकि आगे परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। खास बात यह है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के नियम में दो बड़े बदलाव आ रहे हैं। वहीं, दो बदलाव पेंशनधारियों के लिए हैं। इनके आलावा दो अन्य बदलाव होने जा रहे हैं।
बंद हो जाएगी नेटबैंकिंग सर्विस
एसबीआई बैंक कस्टमर्स आगे भी नेटबैंकिंग का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उन्हें 30 नवंबर तक अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा। ऐसा नहीं करने पर 1 दिसंबर से उनकी इंटरनेट बैंकिंग सर्विस बंद हो जाएगी।
एसबीआई बडी से निकालें पैसे
एसबीआई अपना वॉलिट एसबीआई बडी 30 नवंबर से बंद कर रहा है। उसकी जगह एसबीआई का योनो ऐप काम कर रहा है। इसलिए, अगर एसबीआई बडी में आपने पैसे डाल रखे हैं तो निकाल लें। एसबीआई बडी अगस्त 2015 में 13 भाषाओं में लॉन्च हुआ था।
जमा कराएं लाइफ सर्टिफिकेट
हर वर्ष नवंबर का महीना पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण पत्र (लाइफ सर्टिफिकेट) जमा कराने का होता है। इस वर्ष भी इसकी मियाद 30 नवंबर ही है। ऐसा नहीं करने पर पेंशन रुक सकती है।
पेंशन लोन की प्रोसेसिंग फी
एसबीआई की शाखाओं से पेंशन की रकम निकालने वाले 76 वर्ष तक की उम्र के केंद्र सरकार, राज्य सरकार या रक्षा विभाग के पेंशनधारियों को 1 दिसंबर से पेंशन लोन लेने पर प्रोसेसिंग फी देनी होगी। इनके लिए बैंक ने फेस्टिव ऑफर के तहत 30 दिसंबर तक प्रोसेसिंग फी माफ की हुई थी।
ड्रोन उड़ाना कानूनी
देश में एक दिसंबर से ड्रोन उड़ाने की मंजूरी मिल जाएगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसकी राष्ट्रीय नीति तैयार की है। इसके तहत ड्रोन के मालिकों और पायलटों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और हरेक उड़ान की अनुमति लेनी होगी। इसके लिए ऐप पर आवेदन कर तुरंत डिजिटल परमिट्स पाए जा सकते हैं।
प्लेसमेंट सीजन शुरू
आईआईटी मद्रास में 1 दिसंबर से प्लेसमेंट सीजन शुरू हो रहा है। प्लेसमेंट सेसशन के पहले फेज में 326 कंपनियों ने 490 जॉब प्रोफाइल के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। कैंपस रिक्रूटमेंट का पहला चरण 1 से 8 दिसंबर तक चलेगा। हालांकि, 5 दिसंबर को रिक्रूटमेंट की काम नहीं होगा।
नई दिल्ली ,30 नवंबर । पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को लगातार नौवें दिन गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली में पेट्रोल का भाव 73 रुपये प्रति लीटर से कम हो गया है। वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 75 रुपये लीटर और चेन्नई में 76 रुपये लीटर से कम दाम पर पेट्रोल मिलने लगा है।
डीजल का भाव दिल्ली में 68 रुपये और मुबई में 71 रुपये प्रति लीटर से कम हो गया है। तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के भाव में 37 पैसे प्रति लीटर की कटौती की, जबकि कोलकाता में पेट्रोल 36 पैसे और चेन्नई में 39 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ।
डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 41 पैसे प्रति लीटर कम हुए। वहीं, मुंबई में डीजल के दाम में 44 पैसे और चेन्नई में 43 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में शुक्रवार को पेट्रोल के भाव क्रमश: 72.87 रुपये, 74.88 रुपये, 78.43 रुपये और 75.62 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए।
चारों महानगरों में डीजल की कीमतें क्रमश: 67.72 रुपये, 69.57 रुपये, 70.89 रुपये और 71.52 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेट क्रूड का भाव 60 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर बना हुआ है। डब्ल्यूटीआई 51 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर बना हुआ है।
मुंबई ,30 नवंबर । देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.37 बजे 178.82 अंकों की बढ़त के साथ 36,349.23 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 55.50 अंकों की मजबूती के साथ 10,914.20 पर कारोबार करते देखे गए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 134.02 अंकों की मजबूती के साथ 36,304.43 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 33.4 अंकों की बढ़त के साथ 10,892.10 पर खुला।