व्यापार

चैटजीपीटी निर्माता ओपनएआई अगले सप्ताह खोलेगा ऑनलाइन जीपीटी स्टोर
Posted Date : 06-Jan-2024 4:23:48 am

चैटजीपीटी निर्माता ओपनएआई अगले सप्ताह खोलेगा ऑनलाइन जीपीटी स्टोर

नई दिल्ली। चैटजीपीटी डेवलपर ओपनएआई अगले सप्ताह आधिकारिक तौर पर अपना ऑनलाइन जीपीटी स्टोर खोलने के लिए तैयार है, जहां उपयोगकर्ता कंपनी के बड़े भाषा मॉडल (एलएलएम) के आधार पर अनुकूलित एआई मॉडल बेच और साझा कर सकते हैं। जीपीटी बिल्डर्स के रूप में हस्ताक्षरित लोगों को एक ईमेल में, ओपनएआई ने उनसे दोबारा जांच करने के लिए कहा कि उनकी जीपीटी रचनाएं ब्रांड दिशानिर्देशों को पूरा करती हैं और उन्हें अपने जीपीटी को सार्वजनिक करने की याद दिलाई।
यह स्टोर पिछले साल नवंबर में लॉन्च होने वाला था, लेकिन ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन की बर्खास्तगी और दोबारा नियुक्ति को लेकर हुए गहन नाटक के कारण इसमें देरी हुई। द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, अब, ओपनएआई अगले सप्ताह अपने टेक्स्ट-जनरेटिंग एआई मॉडल के आधार पर जीपीटी, कस्टम ऐप्स के लिए एक स्टोर लॉन्च करने की योजना बना रहा है।
नवंबर में, ऑल्टमैन द्वारा संचालित ओपनएआई ने अपने एआई चैटबॉट चैटजीपीटी के कस्टम संस्करण पेश करने की घोषणा की, जिसे लोग एक विशिष्ट उद्देश्य के लिए बना सकते हैं। जीपीटी कहलाने वाले ये एआई मॉडल किसी के लिए चैटजीपीटी का एक अनुरूप संस्करण बनाने का एक नया तरीका है जो उनके दैनिक जीवन में, विशिष्ट कार्यों में, काम पर या घर पर अधिक सहायक होता है, और फिर उस रचना को दूसरों के साथ साझा करता है।
उदाहरण के लिए, जीपीटी आपको किसी भी बोर्ड गेम के नियम सीखने में मदद कर सकता है, आपके बच्चों को गणित सिखाने में मदद कर सकता है, या स्टिकर डिज़ाइन करने में मदद कर सकता है। कंपनी ने अपने पहले डेवलपर्स सम्मेलन के दौरान कहा,कोई भी आसानी से अपना त्रक्कञ्ज बना सकता है, किसी कोडिंग की आवश्यकता नहीं है। आप इन्हें अपने लिए बना सकते हैं, केवल अपनी कंपनी के आंतरिक उपयोग के लिए, या हर किसी के लिए। आने वाले महीनों में, आप इस आधार पर भी पैसा कमा पाएंगे कि कितने लोग आपके जीपीटी का उपयोग कर रहे हैं।

 

मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ एशिया के सबसे अमीर शख्स बने गौतम अडानी, दुनिया के अरबपतियों में 12वें नंबर पर पहुंचे
Posted Date : 06-Jan-2024 4:23:33 am

मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ एशिया के सबसे अमीर शख्स बने गौतम अडानी, दुनिया के अरबपतियों में 12वें नंबर पर पहुंचे

मुंबई। मुकेश अंबानी को पछाड़ गौतम अडानी अब एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी 97.6 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ 12वें स्थान पर हैं, जबकि अंबानी 13वें स्थान पर आ गए हैं। अनकी कुल संपत्ति 97 अरब डॉलर है। बता दें साल 2024 की शुरुआत अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के लिए धमाकेदार रही। पिछले 4 दिन की कमाई में अडानी ने दुनिया के सभी अमीरों को पीछे छोड़ दिया है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक इस साल अबतक अडानी की संपत्ति 13.3 अरब डॉलर बढ़ी है। इसमें से 7.67 अरब डॉलर तो गुरुवार को ही बढ़ गई। अडानी-हिंडनबर्ग केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी उछाल है और अडानी की संपत्ति में इससे इजाफा हो रहा है।
अडानी अब दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 2 पायदान ऊपर चढक़र 12वें पर पहुंच गए हैं। जबकि, मुकेश अंबानी 13वें पायदान पर हैं। अडानी इस साल अब तक के टॉप गेनर हैं। इससे पहले साल 2023 के वह टॉप लूजर रहे। पिछले साल के टॉप गेनर एलन मस्क इस साल की अब तक की कमाई में टॉप लूजर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। इस साल अब तक एलन मस्क ने करीब 9 अरब डॉलर गंवाए हैं। बर्नार्ड की संपत्ति में ही 10.8 अरब डॉलर घटकर 168 अरब डॉलर रह गई है। ये इस साल के टॉप लूजर हैं।
साल 2023 में जिन अरबपतियों पर डॉलर की बारिश हुई थी, इस बार उनके लिए 2024 की शुरुआत खराब रही। दुनिया के टॉप-10 अमीरों में केवल वॉरेन बफेट की ही संपत्ति में इस साल इजाफा हुआ है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में टॉप-10 में से 9 अरबपतियों की संपत्ति अभी लाल निशान में है। इनमें सबसे अधिक नुकसान वाले टॉप 3 हैं। बर्नार्ड अर्नाल्ट, एलन मस्क और जेफ बेजोस की कुल संपत्ति में 28 अरब डॉलर गंवा चुके हैं।

 

नोएडा प्राधिकरण का 7,800 करोड़ रुपये बकाया, 57 डिफॉल्टर बिल्डरों के साथ 6 जनवरी को बैठक
Posted Date : 06-Jan-2024 4:23:15 am

नोएडा प्राधिकरण का 7,800 करोड़ रुपये बकाया, 57 डिफॉल्टर बिल्डरों के साथ 6 जनवरी को बैठक

नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार ने अमिताभ कांत समिति की सिफारिश को लागू कर दिया है। जिसके बाद फ्लैट बायर्स को उनके सपनों का घर मिलने का रास्ता साफ होता दिखाई दे रहा है। सभी प्राधिकरणों को भी ये आदेश मिले हैं कि जल्द से जल्द इस पर काम शुरू हो। इसी कड़ी में नोएडा प्राधिकरण डिफॉल्टर बिल्डर्स के साथ 6 जनवरी को एक बैठक करने जा रहा है, जिसमें 57 बिल्डर शामिल होंगे और उन्हें उनके बकाया राशि की जानकारी उपलब्ध करवाई जायेगी। जिसके लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बिल्डरों के बकाया की पुर्नगणना कर रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक के बाद अगले दिन नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन के साथ बैठक की जाएगी। नोएडा में एनसीएलटी और कोर्ट मामलों को हटा दिया जाए तो कुल 7,800 करोड़ रुपये बकाया हैं। इसी तरह ग्रेटर नोएडा में कुल 96 प्रोजेक्ट पर 5,500 करोड़ का बकाया है।
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने कहा, हमने बकाया की गणना के लिए एक स्वतंत्र सीए को नियुक्त किया है। 6 जनवरी को सभी 57 परियोजनाओं के डेवलपर्स की बैठक बुलाई गई है। उन्हें दो साल के लिए दी गई राहत को कोविड महामारी से उत्पन्न शून्य अवधि (अप्रैल 2020 से मार्च 2022) और एनजीटी के आदेश (अगस्त 2013 से जून 2015) को समायोजित करने के बाद बकाया राशि से अवगत कराया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण में कुल बकाया का 20 प्रतिशत समायोजित किया जाएगा। इसके अगले दिन चेयरमैन की उपस्थिति में बिल्डर और प्राधिकरण के बीच बने एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इसके बाद मामले को अंतिम मंजूरी के लिए बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
एक बार ऐसा हो जाने पर, डेवलपर्स को 60 दिनों के भीतर बकाया राशि का अपेक्षित 25 प्रतिशत भुगतान करना होगा और रुकी परियोजनाओं का निर्माण शुरू करने के लिए आवश्यक एनओसी प्राप्त करना होगा। जिन घर खरीदारों के पास इन परियोजनाओं में बिना रजिस्ट्री के अपने फ्लैट का कब्जा है, उन्हें मालिकाना हक देना होगा। यही प्रक्रिया ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में भी होगी। बता दें कि दोनों शहरों में करीब 1 लाख से अधिक घर खरीदार हैं, जिन्हें अपने फ्लैट की रजिस्ट्री और उनकी संपत्तियों के कब्जे के रूप में लाभ होगा। 1 लाख में से 68,000 ग्रेटर नोएडा में 96 डिफॉल्ट परियोजनाओं में हैं, और 32,000 से अधिक नोएडा में 57 परियोजनाओं में हैं।

 

सोने की कीमतें 70,000 रुपये की नई ऊंचाई की ओर बढ़ने के आसार
Posted Date : 06-Jan-2024 4:22:57 am

सोने की कीमतें 70,000 रुपये की नई ऊंचाई की ओर बढ़ने के आसार

नई दिल्ली। आईसीआईसीआई डायरेक्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोने की कीमतें 70,000 रुपये की नई ऊंचाई की ओर बढऩे की संभावना है, जबकि बढ़ती औद्योगिक मांग के बीच चांदी की कीमतें 85,000 रुपये तक बढ़ सकती हैं। कमजोर डॉलर और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट के कारण सोने की कीमतें और बढऩे की संभावना है। डॉलर और पैदावार में इस उम्मीद से गिरावट आई है कि यूएस फेड मार्च 2024 तक दरों में कटौती शुरू कर देगा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि धीमी वैश्विक आर्थिक वृद्धि पर चिंताएं और मध्य पूर्व में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव अनिश्चितताओं के खिलाफ बचाव के रूप में सोने को मूल्यवान बना सकते हैं। इसके अतिरिक्त, केंद्रीय बैंकों द्वारा अपने भंडार में विविधता लाते हुए खरीदारी का सिलसिला जारी रखने की संभावना है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कमजोर मांग के कारण कच्चे तेल को 90 डॉलर के करीब बाधा का सामना करना पड़ेगा। कच्चे तेल की कीमतें 60 से 90 डॉलर के दायरे में रहने की संभावना है, क्योंकि बाजार संतुलन में रह सकता है, क्योंकि इसकी संभावना कम है कि ओपेक गैर-ओपेक देशों में बढ़ते उत्पादन के साथ स्वैच्छिक उत्पादन कटौती को बढ़ा सकता है।
इसके अलावा, आर्थिक विकास पर अनिश्चितता को देखते हुए वैश्विक तेल की मांग में वृद्धि धीमी होने की संभावना है। मध्य पूर्व में तनाव बढऩे से तेल की कीमतों को 60 डॉलर से नीचे गिरने से रोका जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एमसीएक्स पर कच्चे तेल की कीमतें आने वाले महीने में 5,000 रुपये के स्तर तक गिर सकती हैं।

 

लोकसभा चुनाव से पहले भारत की जीडीपी 4 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी : पीयूष गोयल
Posted Date : 05-Jan-2024 6:40:20 am

लोकसभा चुनाव से पहले भारत की जीडीपी 4 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी : पीयूष गोयल

नई दिल्ली ।  केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले भारत 4 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा और 2 से 2.5 साल में यह 5 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी का आंकड़ा छू लेगा। गोयल ने राष्ट्रीय राजधानी में आत्मनिर्भर भारत उत्सव के शुभारंभ पर कहा, हर सडक़ अनुमान के अनुसार, भारत 2027 तक दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी जीडीपी होगी। लोकसभा चुनाव इस साल अप्रैल-मई के आसपास होने की संभावना है।
मंत्री ने जीडीपी के लिए पूर्वानुमान बढ़ाया है, क्योंकि अब तक के आधिकारिक अनुमानों के अनुसार 31 अप्रैल, 2024 को समाप्त होने वाले चालू वित्तवर्ष के पूरा होने पर अर्थव्यवस्था 3.7 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को छूने की उम्मीद है। 2028 तक देशों के जीडीपी अनुमानों के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का विश्व आर्थिक आउटलुक डेटा 2026 में भारत की जीडीपी 4.95 ट्रिलियन डॉलर होने का अनुमान लगाता है।
भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है और चालू वित्तवर्ष (24) की जुलाई-सितंबर तिमाही में 7.6 प्रतिशत की मजबूत विकास दर दर्ज की है। इसने आईएमएफ और आरबीआई को भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अपने विकास पूर्वानुमान को बढ़ाने के लिए भी प्रेरित किया है।
गोयल ने यह भी कहा, आत्मनिर्भर भारत का मतलब यह नहीं है कि भारत आयात विरोधी है। हम अपना निर्यात बढ़ाएंगे और इसके लिए अगर हमें कुछ उत्पादों का आयात करने की जरूरत होगी, तो हम ऐसा करेंगे।

 

एक ही टिकट पर 2 दिन बाद भी कर सकते हैं सफर, नहीं लेना पड़ेगा दूसरा टिकट, जानें क्या है रेलवे का नया नियम
Posted Date : 05-Jan-2024 6:39:52 am

एक ही टिकट पर 2 दिन बाद भी कर सकते हैं सफर, नहीं लेना पड़ेगा दूसरा टिकट, जानें क्या है रेलवे का नया नियम

नई दिल्ली।  इंडियन रेलवे से रोजाना लाखों-करोड़ों लोग सफर करते हैं। लेकिन कई बारे कोहरे या अन्य कारणों की वजह से लोगों की ट्रेन छूट जाती है। ऐसे में वो नई टिकट लेकर फिर से यात्रा करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप एक ही टिकट पर 2 दिन बाद भी सफर कर सकते हैं, वो भी बिना पैसे खर्च किए? अगर नहीं तो आज ये खबर आपके बहुत काम की हो सकती है। आइए बताते हैं कि बिना पैसा खर्च किए आप एक ही टिकट पर 2 दिन कैसे सफर कर सकते हैं।
दरअसल, इंडियन रेलवे के एक नियम के मुताबिक आप अपने टिकट को कैंसिल किए बैगर यात्रा की डेट बदल सकते हैं, जिसके लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। वहीं, आप 2 दिन बाद भी इस टिकट पर सफर कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए कुछ नियम हैं, जो आपको जानना बहुत जरुरी है।
कई बार लोगों की ट्रेन छूट जाती है। ऐसे में रेलवे आपको अगले 2 स्टॉप तक जाकर अपनी ट्रेन पकडऩे की सुविधा देता है। उसके बाद आप अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं। वहीं, कई बार लोग पहले से अपना टिकट बुक कर लेते हैं, लेकिन किसी कारण प्लानिंग बदल जाती है। ऐसे में नया टिकट नहीं लेना पड़ता है। आप उसी टिकट पर अपना सफर जारी रख सकते हैं। हालांकि ऐसे में आपका कोच बदल सकता है। अपनी यात्रा जारी रखने के लिए आपको टिकट कलेक्टर से बात करनी होगी। वह अगला टिकट तैयार करेगा और आपको देगा। यदि आपकी ट्रेन छूट जाती है, तो आप दो स्टेशन के बाद बैठ सकते हैं। तब तक टीटी आपकी सीट किसी को नहीं देगा।
इस नियम के बारे में कम लोग जानते हैं। अगर आप 500 किमी से ज्यादा की यात्रा कर रहे हैं तो बीच में ब्रेक ले सकते हैं। यदि सफर एक हजार किमी का है, तो आप इसमें दो ब्रेक ले सकते हैं। जब आप यात्रा करते हैं तो चढऩे और उतरने की डेट को छोडक़र 2 दिनों का ब्रेक ले सकते हैं। यह नियम शताब्दी, जनशताब्दी और राजधानी जैसी लग्जरी ट्रेनों पर लागू नहीं होता है।