व्यापार

गुजरात में बनेगी देश की पहली मेक इन इंडिया मेमोरी चिप : अश्विनी वैष्णव
Posted Date : 13-Jan-2024 5:14:37 am

गुजरात में बनेगी देश की पहली मेक इन इंडिया मेमोरी चिप : अश्विनी वैष्णव

नई दिल्ली। भारत जल्द चिप का उत्पादन शुरू करेगा। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स व आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक गुजरात में वर्ष 2024 में देश की पहली मेक इन इंडिया चिप का उत्पादन होगा। उन्होने वाइब्रेंट गुजरात समिट में यह बात कही। गौरतलब है कि भारत सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन का निर्माण करने जा रहा है।
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन से शुरू हुई वाइब्रेंट गुजरात समिट एक ऐसा मॉडल है जिसके कारण गुजरात में नई टेक्नोलॉजी और नए उद्योग आए हैं। केंद्रीय मंत्री ने इस अमृत काल की पहली वाइब्रेंट समिट बताते हुए कहा कि, इस समिट में जिस तरह के एमओयू और एग्रीमेंट हुए हैं, वह विकसित भारत बनने की शुरुआत है। गुजरात के पास प्रधानमंत्री के विजन को धरातल पर उतारने के लिए सक्षम मशीनरी है।
वाइब्रेंट गुजरात समिट में आयोजित सेमिनार में अमेरिकी चिप कंपनी माइक्रोन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) संजय मेहरोत्रा ने राज्य एवं भारत सरकार के अभूतपूर्व सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि, वह दिन दूर नहीं जब भारत में मजबूत सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन का निर्माण होगा। सेमीकंडक्टर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स सेमिनार में गुजरात सरकार और कोरियाई कंपनी सिमटेक के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इसके साथ ही, माइक्रोन और नेनटेक तथा सिस्को एवं नेनटेक के बीच भी सहभागिता के लिए करार पर हस्ताक्षर किए गए।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (वीजीजीएस) सेमीकंडक्टर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स सेमिनार में गुजरात को ‘ग्लोबल डेस्टिनेशन फॉर सेमिकंडक्टर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग’ बनाने का विश्वास व्यक्त किया। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि गुजरात सेमीकंडक्टर पॉलिसी जारी करने वाला देश का पहला राज्य है। भारत में टेक्नोलॉजी का दायरा तेजी से बढ़ रहा है। हेल्थ, एग्रीकल्चर या लॉजिस्टिक्स, मानव जीवन को छूने वाले सभी क्षेत्रों में स्मार्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग बढ़ता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) हमारे रोजमर्रा के जीवन में शामिल हो रहे हैं। इन सभी अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के मूल में सेमीकंडक्टर चिप और इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स ही मौजूद हैं।दुनिया को इस संबंध में एक विश्वसनीय चिप सप्लाई चेन की आवश्यकता है।
पटेल ने कहा कि दुनिया की इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए भारत सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए दुनिया को एक मजबूत सप्लाई चेन प्रदान करने में सक्षम है, और गुजरात इसमें अग्रणी योगदान दे सकता है। इसके लिए गुजरात का रोडमैप प्रस्तुत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात एआई, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी), बायोटेक, फिनटेक, ड्रोन और सेमीकंडक्टर जैसे दुनिया के सभी उभरते क्षेत्रों में आगे रहने को प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कहा कि सेमीकंडक्टर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स का यह सेमिनार भी इसके अनुरूप है। मुख्यमंत्री ने ‘फ्यूचर रेडी इंडिया के लिए फ्यूचर रेडी गुजरात’ बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि हम सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे नए युग के उभरते क्षेत्रों पर विशेष बल देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के विजन को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

 

बैंकिंग प्रणाली अभूतपूर्व चुनौतियों से मजबूत होकर उभरी है : दास
Posted Date : 13-Jan-2024 5:14:13 am

बैंकिंग प्रणाली अभूतपूर्व चुनौतियों से मजबूत होकर उभरी है : दास

मुंबई । भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज कहा कि भारत का बैंकिंग क्षेत्र हाल के वर्षों की अभूतपूर्व चुनौतियों से मजबूत होकर उभरा है और आने वाले वर्षों में विकास का समर्थन करने के लिए अच्छी स्थिति में है।
दास ने यहां एक बैंकिंग सम्मेलन में कहा कि मजबूत वित्तीय प्रणाली निरंतर प्रयासों के माध्यम से बनाया जाता है। इसे संरक्षित करने की जरूरत है। रिज़र्व बैंक ने भारतीय वित्तीय प्रणाली के विश्वास कारक की सुरक्षा के लिए खुद को प्रतिबद्ध किया है। विनियमन और पर्यवेक्षण में सुधार के हालिया प्रयास इसी मूल सिद्धांत द्वारा निर्देशित हैं। मौद्रिक प्राधिकरण, बैंकों और गैर-बैंकों के नियामक और पर्यवेक्षक, भुगतान प्रणाली और वित्तीय बाजारों के अन्य क्षेत्रों जैसी विविध जिम्मेदारियों के साथ, केन्द्रीय बैंक ने बेहतर हासिल करने के लिए अपने सभी उपकरणों – मौद्रिक नीति को मैक्रोप्रूडेंशियल विनियमन और पर्यवेक्षण के साथ संयुक्त रूप से उपयोग किया है। उन्होंने किसी भी तरह की आत्मसंतुष्टि की भावना से बचने की सलाह देते हुये कहा कि भारत की बैंकिंग और वित्तीय प्रणाली को और मजबूत करने की दिशा में अथक प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि भारतीय बैंकिंग प्रणाली में उल्लेखनीय बदलाव हाल के वर्षों में भारत की सफलता की कहानी की आधारशिला रही है और वर्तमान में भारतीय बैंकिंग प्रणाली आने वाले वर्षों में विकास का समर्थन करने के लिए अच्छी स्थिति में है।

 

सरकार ने *401# डायल करने के खिलाफ जारी किया रेड अलर्ट
Posted Date : 13-Jan-2024 5:13:42 am

सरकार ने *401# डायल करने के खिलाफ जारी किया रेड अलर्ट

नई दिल्ली। दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने उन धोखेबाजों के खिलाफ चेतावनी जारी की है, जो खुद को दूरसंचार कंपनियों के तकनीकी कर्मचारी बताते हैं और फोन उपयोगकर्ताओं से किसी समस्या को ठीक करने के लिए *401# डायल करने और उसके बाद एक मोबाइल नंबर डायल करने के लिए कहते हैं।
जालसाज फोन करके कहते हैं कि ग्राहक के सिम कार्ड में कोई समस्या है या नेटवर्क या सेवा की गुणवत्ता से संबंधित कुछ समस्या है और समस्या को ठीक करने के लिए उन्हें एक विशिष्ट कोड डायल करना होगा। यह कोड आमतौर पर *401# से शुरू होता है और उसके बाद एक मोबाइल नंबर आता है।
यदि यह नंबर डायल किया जाता है, तो उनके मोबाइल नंबर पर बिना शर्त कॉल फ़ॉरवर्डिंग सक्रिय हो जाती है और सभी आने वाली कॉल आदि धोखेबाज के मोबाइल नंबर पर भेज दी जाती हैं। इसके बाद जालसाज सभी इनकमिंग कॉल प्राप्त करता है और बैंक खाता नंबर और पासवर्ड जैसी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकता है, जिसका उपयोग धोखाधड़ी के लिए किया जा सकता है।
डीओटी ने सलाह दी है कि सभी सब्सक्राइबर्स को कॉल फॉरवर्डिंग के लिए अपने मोबाइल फोन की सेटिंग्स की जांच करनी चाहिए और सक्षम होने पर इसे तुरंत अक्षम कर देना चाहिए। सुविधा का उपयोग तभी किया जाना चाहिए, जब इसकी जरूरत हो।

 

पीएम मोदी ने गिफ्ट सिटी में हुई ग्लोबल फिनटेक की बैठक में लिया भाग
Posted Date : 12-Jan-2024 4:33:09 am

पीएम मोदी ने गिफ्ट सिटी में हुई ग्लोबल फिनटेक की बैठक में लिया भाग

गांधीनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां की गिफ्ट सिटी में आयोजित ग्लोबल फिनटेक फोरम की बैठक में भाग लिया। पीएम मोदी ने ‘एक्स पर पोस्ट किया, आज गिफ्ट सिटी में ग्लोबल फिनटेक फोरम में भाग लिया। यह वित्त और प्रौद्योगिकी में प्रतिभाशाली दिमागों का एक बड़ा संगम था, जिसमें डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए अभिनव समाधानों पर चर्चा की गई। यह देखना वाकई रोमांचक है कि फिनटेक हमारी दुनिया को कैसे नया आकार दे रहा है।
प्रधानमंत्री ने इससे पहले,राज्य को निवेश केंद्र के रूप में प्रदर्शित करने के लिए वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का उद्घाटन किया। उनकी भागीदारी वैश्विक मंच पर आयोजन के महत्व और राज्य की आर्थिक क्षमता को दर्शाती है।
वैश्विक व्यापार जगत के नेताओं ने बुधवार को शिखर सम्मेलन में देश के लिए अपनी निवेश योजनाओं का अनावरण करते हुए पीएम मोदी की विकसित भारत की आर्थिक दृष्टि की सराहना की। जापान की सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष तोशीहिरो सुजुकी ने प्रधानमंत्री को उनके मजबूत नेतृत्व का श्रेय दिया और देश में विनिर्माण उद्योगों को प्रदान किए गए समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार बन गया है।
आर्सेलरमित्तल के अध्यक्ष लक्ष्मी मित्तल ने वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के मेगा वैश्विक आयोजन के लिए एक संस्थागत ढांचा तैयार करने के लिए प्रक्रिया की निरंतरता पर प्रधानमंत्री के जोर की सराहना की। अमेरिकी चिप विनिर्माण दिग्गज माइक्रोन के सीईओ संजय मेहरोत्रा ने देश को सेमीकंडक्टर विनिर्माण के लिए खोलने के दृष्टिकोण के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि यह भविष्य में एक बड़ा आर्थिक चालक बन जाएगा, क्योंकि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है।

 

सैकड़ों हार्डवेयर कर्मचारियों की जाएगी नौकरी, गूगल करने जा रहा छंटनी
Posted Date : 12-Jan-2024 4:32:47 am

सैकड़ों हार्डवेयर कर्मचारियों की जाएगी नौकरी, गूगल करने जा रहा छंटनी

सैन फ्रांसिस्को । गूगल सैकड़ों हार्डवेयर कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है, खासकर संवर्धित वास्तविकता (एआर) डिवीजन में, जबकि फिटबिट के सह-संस्थापक जेम्स पार्क, एरिक फ्रीडमैन और अन्य फिटबिट नेता कथित तौर पर कंपनी छोड़ रहे हैं। गूगल ने 2019 में 2.1 बिलियन डॉलर में कंपनी फिटबिट का अधिग्रहण किया था। गूगल के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, डीएसपीए (डिवाइसेज और सर्विसेज) में कुछ सौ भूमिकाएं खत्म की जा रही हैं, इसका सबसे ज्यादा असर 1पी एआर हार्डवेयर टीम पर पड़ेगा।
डिवाइस और सेवा टीमें पिक्सेल, नेस्ट और फिटबिट डिवाइस के लिए जिम्मेदार हैं। प्रवक्ता ने 9टू5 गूगल को बताया, हालांकि हम अपनी 1पी एआर हार्डवेयर टीम में बदलाव कर रहे हैं, गूगल अन्य एआर पहलों, जैसे हमारे उत्पादों में एआर अनुभव और उत्पाद साझेदारी के लिए गहराई से प्रतिबद्ध है।
कंपनी ने कहा कि वह हमारे फिटबिट उपयोगकर्ताओं को अच्छी तरह से सेवा देने, व्यक्तिगत एआई के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में नवाचार करने और पिक्सेल वॉच, पुन: डिज़ाइन किए गए फिटबिट ऐप, फिटबिट प्रीमियम सेवा और फिटबिट ट्रैकर लाइन के साथ गति बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
तकनीकी दिग्गज ने कहा, यह काम हमारे नए संगठन मॉडल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना रहेगा। गूगल एक कार्यात्मक संगठन मॉडल पर स्विच कर रहा है, जहां पिक्सेल, नेस्ट और फिटबिट हार्डवेयर में हार्डवेयर इंजीनियरिंग के लिए जिम्मेदार एक टीम होगी। रिपोर्टों के अनुसार, सभी गूगल हार्डवेयर में ऐसे उत्पादों के लिए एक ही नेता होगा। गूगल ने एआर पर अपना काम एंड्राइड और हार्डवेयर टीमों पर स्थानांतरित कर दिया है।

 

लाल सागर संकट से बाधित हो सकती हैं वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाएं
Posted Date : 12-Jan-2024 4:32:20 am

लाल सागर संकट से बाधित हो सकती हैं वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाएं

लंदन । लाल सागर में ईरान समर्थित आतंकवादियों के हमलों ने दुनिया के अधिकांश कंटेनर जहाजों और जहाजों के लिए दुनिया के मुख्य व्यापार मार्गों में से एक को प्रभावी ढंग से बंद कर दिया है, जो लगभग हर जरूरी वस्तुओं को दुनिया के एक कोने से दूसरे कोने तक ले जाते हैं। यह बात मीडिया रिपोर्ट में कही गई। जलमार्ग का लंबे समय तक बंद रहना, जो स्वेज़ नहर से जुड़ता है, वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं को बाधित कर सकता है और मुद्रास्फीति को हराने की लड़ाई में एक महत्वपूर्ण क्षण में विनिर्मित वस्तुओं की कीमतें बढ़ा सकता है। स्वेज नहर विश्व व्यापार का 10-15 प्रतिशत हिस्सा है, जिसमें तेल निर्यात और वैश्विक कंटेनर शिपिंग मात्रा का 30 प्रतिशत शामिल है।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, यमन स्थित हौथी आतंकवादियों का कहना है कि वे गाजा में हमास के खिलाफ इजरायल के युद्ध का बदला ले रहे हैं। अमेरिकी सेना और उसके सहयोगियों ने समुद्री सुरक्षा बढ़ा दी है, लेकिन हमले जारी हैं, मंगलवार देर रात 21 हौथी मिसाइलों और ड्रोनों को मार गिराया गया।
जैसे-जैसे संकट बना हुआ है, वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए जोखिम बढ़ रहे हैं। खुदरा विक्रेता पहले से ही देरी की चेतावनी दे रहे हैं और माल की शिपिंग की लागत बढ़ रही है। मंगलवार को जारी एक द्विवार्षिक रिपोर्ट में विश्व बैंक ने चेतावनी दी कि प्रमुख शिपिंग मार्गों में व्यवधान से आपूर्ति नेटवर्क में सुस्ती आ रही है और मुद्रास्फीति संबंधी बाधाओं की संभावना बढ़ रही है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, चालक दल, कार्गो और जहाजों के लिए खतरे ने वाहकों को दक्षिण अफ्रीका में केप ऑफ गुड होप के आसपास जहाजों का मार्ग बदलने के लिए मजबूर कर दिया है, जिसके परिणामस्वरूप तीन सप्ताह तक की देरी हुई है।