व्यापार

जगुआर लैंड रोवर ने लहराया भारत का परचम
Posted Date : 15-Nov-2018 6:26:04 pm

जगुआर लैंड रोवर ने लहराया भारत का परचम

मुंबई जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने लगातार तीसरे साल ब्रिटेन में आयोजित जगुआर लैंड रोवर एव्‍रीडे लिजेंड ग्‍लोबल टेक्निशियन एंड एप्रेंटिस टेक्निशियन ऑफ द ईयर 2018 में तीन पुरस्‍कार जीते हैं। इन तीन पुरस्‍कारों में ग्‍लोबल टेक्निशियन ऑफ द ईयर 2018 “ओवरऑल विनर” का शीर्ष सम्‍मान, लैंड रोवर ग्‍लोबल टेक्निशियन 2018 और “टॉप स्‍कोरिंग मार्केट” शामिल हैं।ब्रिटेन आयोजित इस प्रतियोगिता में 26 देश शामिल थे। जगुआर रोवर के ग्‍लोबल रिटेलर नेटवर्क से लगभग 16000 सर्विस तकनीशियनों ने इन प्रतिष्ठित पुरस्‍कारों के लिए मुकाबला में हिस्‍सा लिया। जगुआर लैंड रोवर इंडिया के कोच्चि रिटेलर मुथूट मोटर्स के सजीश कुमार कलूरपलाट को ग्‍लोबल टेक्निशियन ऑफ द ईयर 2018 “ओवरऑल विनर” जबकि जगुआर लैंड रोवर इंडिया के मुंबई रिटेलर नवनीत मोटर्स, मुंबई को “लैंड रोवर ग्‍लेबल टेक्निशियन ऑफ द ईयर 2018” घोषित किया गया। इसके अलावा, जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने टॉप स्‍कोरिंग मार्केट के लिए भी पुरस्‍कार जीता, कंपनी ने लगातार दूसरी बार यह सम्‍मान हासिल किया है।जगुआर लैंड रोवर इंडिया लिमिटेड (जेएलआरआइएल) के प्रेसिडेंट एवं प्रबंध निदेशक रोहित सूरी के मुताबिक प्रतियोगिता में “बेस्‍ट ऑफ द बेस्‍ट” के साथ मुकाबला करने के लिए भारतीय परिचालन टीम की क्षमता और फिर उनका शीर्ष स्‍थान पर आना हमारे लिए गौरव की बात है। हम टीम के समर्पण और गंभीरता का जश्‍न मनाते हैं। इतने उच्‍च सम्‍मान भारत लेकर आए हैं। उच्‍चतम मानदंडों के लिए कर्मचारियों का प्रशिक्षण भारत में जगुआर लैंड रोवर के प्रयासों की नींव रही है। यह सम्‍मान जगुआर ग्राहकों को सर्वोच्‍च गुणवत्‍ता की आफ्‍टर-सेल्‍स सेवा प्रदान करने के लिए जेएलआर की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

देश का औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर सितंबर में घटकर 4.5 फीसदी
Posted Date : 12-Nov-2018 7:05:10 pm

देश का औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर सितंबर में घटकर 4.5 फीसदी

नई दिल्ली देश का औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर सितंबर में घटकर 4.5 फीसदी रही है, जबकि अगस्त में यह 4.66 फीसदी पर थी।आधिकारिक आंकड़े सोमवार को जारी किए गए। सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि साल 2017 के सितंबर में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) की वृद्धि दर 4.1 फीसदी थी।मंत्रालय द्वारा जारी आईआईपी के ‘तुरंत अनुमान’ में बताया गया, “साल 2018 की अप्रैल-सितंबर अवधि के दौरान संचयी वृद्धि दर पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 5.1 फीसदी रही है।”साल-दर-साल आधार पर विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में अच्छी वृद्धि हुई, जिसकी वृद्धि दर 4.6 फीसदी रही, जबकि खनन उत्पादन में मामूली वृद्धि हुई, जोकि 0.2 फीसदी पर रही। और उप-सूचकांक के बिजली उत्पादन की वृद्धि दर बढ़कर 8.2 फीसदी रही।

इस साल अगस्त में डिजिटल लेनदेन भुगतान में हुई वृद्धि
Posted Date : 10-Nov-2018 11:14:57 am

इस साल अगस्त में डिजिटल लेनदेन भुगतान में हुई वृद्धि

सूचना-प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बताया‍ कि इस साल अगस्त में भारत में 244.81 करोड़ डिजिटल लेनदेन हुए। उसने कहा है कि यह आंकड़ा अक्टूबर, 2016 से अब तक डिजिटल लेनदेन में तीन गुना से अधिक की वृद्धि को दिखाता है।इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना-प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि नए भुगतान माध्यम-भीम यूपीआई, आधार आधारित भुगतान प्रणाली (एईपीएस) और राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह (एनईटीसी) ने व्यक्ति से व्यक्ति एवं व्यक्ति से कंपनी के बीच भुगतान को बढ़ावा देकर डिजिटल भुगतान के तंत्र को पूरी तरह बदल दिया है।उसने कहा है कि आंकड़ों पर गौर किया जाए तो पता चलता है कि अक्टूबर, 2016 में 79.67 करोड़ डिजिटल लेनदेन हुए थे। अगस्त, 2018 में यह आंकड़ा 207 प्रतिशत बढ़कर 244.81 करोड़ तक पहुंच गया। अगस्त, 2018 में कुल 204.86 लाख करोड़ रुपए मूल्य के डिजिटल लेनदेन हुए। यह 88 प्रतिशत की वृद्धि को दिखाता है।बयान में कहा गया है कि पिछले दो साल में भारत में डिजिटल भुगतान लेनदेन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। सरकार ने सिस्‍टम में से काले धन को खत्‍म करने के लिए 8 नवंबर, 2016 को पुराने 500 और 1000 रुपए के नोटों को प्रतिबंधित कर दिया था। इस कदम से भुगतान के ऑनलाइन माध्‍यम को अपनाने में बड़ी मदद मिली है।नए भुगतान मंच की उच्‍च वृद्धि को दिखाते हुए मंत्रालय ने कहा है कि अक्‍टूबर 2016 में भीम-यूपीआई पर लेनदेन 1.03 लाख थे,‍ जिनका मूल्‍य 48 करोड़ रुपए थ। अक्‍टूबर 2018 में यह संख्‍या बढ़कर 48.2 करोड़ हो गई, जिसका मूल्‍य 74,978.2 करोड़ रुपए था। अक्‍टूबर 2016 में आधार आधारित भुगतान सर्विस पर लेनदेन की संख्‍या 2.57 करोड़ और मूल्‍य 221 करोड़ रुपए था, जो अक्‍टूबर 2018 में बढ़कर क्रमश: 15.07 करोड़ और 5,893 करोड़ रुपए हो गया।

 
सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री अक्टूबर में 18 फीसदी बढ़ी
Posted Date : 10-Nov-2018 11:04:11 am

सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री अक्टूबर में 18 फीसदी बढ़ी

मुंबई वाणिज्यिक वाहनों के बेहतर प्रदर्शन के दम पर देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री अक्टूबर में 18 प्रतिशत बढकर 57,710 इकाई पर पहुंच गई। गत वर्ष के समान माह में कंपनी ने 48,886 वाहन बेचे थे। कंपनी द्बारा जारी बिक्री के आंकड़ों के मुताबिक बीएस4 उत्पादों के बेहतर प्रदर्शन से उसके व्यावसायिक वाहनों की घरेलू बिक्री 22 फीसदी बढकर 39,420 इकाई हो गई। आधारभूत ढांचा विकास जैसे किफायती आवास और सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण पर सरकार के जोर देने और बीएस4 रेंज के सिग्ना और प्राइमा ट्रकों के शानदार प्रदर्शन से मध्यम एवं भारी ट्रकों की बिक्री भी 16 फीसदी बढकर 13,185 इकाई हो गई। ई कॉमर्स क्षेत्र की मांग बढने, ग्रामीण इलाकों में खपत तेज होने और नए उत्पादों के बल पर हल्के ट्रकों की बिक्री में 29 प्रतिशत की तेजी रही और यह आंकड़ा बढकर 4,841 इकाई हो गया। हाल में लांच अल्ट्रा ट्रकों का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है।आलोच्य माह में कार्गो और पिकअप श्रेणी के वाहनों की बिक्री में भी 30 प्रतिशत की बढत दर्ज की गई है। कंपनी ने गत माह इस श्रेणी के 18,209 वाहन बेचे। वाणिज्यिक यात्री वाहनों की बिक्री भी छह प्रतिशत बढकर 4,619 इकाई हो गई। राज्य परिवहन निगम की ओर से मांग कम आने से कंपनी के वाणिज्यिक यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री दो फीसदी की बढत के साथ 3,185 इकाई रही। नेपाल और बंगलादेश में मांग आने से कंपनी का कुल निर्यात भी अक्टूबर 2018 में छह प्रतिशत बढकर 4,311 इकाई से 4,554 इकाई पर पहुंच गया।

Motorola One Power को जल्द मिल सकता है android 9 pie OS
Posted Date : 05-Nov-2018 8:30:03 am

Motorola One Power को जल्द मिल सकता है android 9 pie OS

 मोटोरोला ब्रांड के लेटेस्ट एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन Motorola One Power को जल्द ही एंड्रॉयड 9.0 पाई का अपडेट दिया जाने लगेगा। बताते चलें कि मोटोरोला वन पावर को सबसे पहले Motorola One के साथ बर्लिन में आयोजित आईएफए 2018 में लॉन्च किया गया था। इसके कुछ महीने बाद ही Motorola One Power को भारत लाया गया। यह एंड्रॉयड वन हैंडसेट आउ ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ आता है। लॉन्च के वक्त Motorola ने वादा किया था कि वन पावर को साल के अंत तक एंड्रॉयड पाई अपडेट मिल जाएगा।

एंड्रॉयड 9.0 पाई क्या होगा फायदा 
मोटोरोला के इस फोन में एंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट मिलने के बाद इसमें डुअल 4जी वीओएलटीई फीचर आने की उम्मीद है। इस फीचर की मदद से एंड्रॉयड फोन यूजर अपने फोन के दोनों ही सिम कार्ड से 4जी एलटीई नेटवर्क से कनेक्ट हो सकते हैं।  डुअल 4जी वीओएलटीई के अलावा एंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट के बाद एडेप्टिव ब्राइटनेस, एडेप्टिव बैटरी और ऐप एक्शन्स जैसे फीचर मिल जाएंगे। इसके अलावा क्विक सेटिंग्स नए डिजाइन के साथ उपलब्ध हो जाएगा।

Motorola One Power स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला वन पावर में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ एलसीडी मैक्स विजन पैनल है। इसका भी आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 509 जीपीयू दिया गया है। जुगलबंदी में 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। कैमरे की बात करें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। वहीं सेल्फी प्रेमियों के लिए फ्रंट पैनल पर 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

आज दिल्ली में ‘पतंजलि परिधान’ की लॉन्चिंग, बाबा रामदेव अब संस्कारी जींस बेचेंगे
Posted Date : 05-Nov-2018 8:27:35 am

आज दिल्ली में ‘पतंजलि परिधान’ की लॉन्चिंग, बाबा रामदेव अब संस्कारी जींस बेचेंगे

योग गुरु बाबा रामदेव गारमेंट्स इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं. सोमवार को नई दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस में पहले ‘पतंजलि परिधान’ शोरूम का उद्घाटन होगा. धनतेरस के खास मौके पर पतंजलि अपने गारमेंट्स बिजनेस की शुरुआत करने जा रही है.

‘पतंजलि परिधान’ शोरूम में 3 हजार नए प्रॉडक्ट बिकेंगे. इनमें भारतीय कपड़ों से लेकर वेस्टर्न कपड़े, एक्सेसरीज और गहनों तक की बिक्री होगी. ‘परिधान’ शोरूम में लिव फिट स्पोर्ट्स वीयर, एथनिक वीयर, आस्था वीमेंस वीयर और संस्कार मेंस वीयर नाम से अलग-अलग कैटगरी में कपड़े बिकेंगे. मेंस वीयर में जींस भी बिकेंगी.बाबा रामदेव ने रविवार को मीडिया से बताया कि विदेशी कंपनियों को टक्कर देने के लिए धनतेरस को ‘पतंजलि परिधान’ की शुरुआत हो रही है जिसमें जींस से लेकर एथनिक वीयर और एक्सेसरीज तक मिला करेंगी.    कंपनी ने अपने निमंत्रण पत्र में लिखा है ‘खादी से जिस प्रकार स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत हुई, उसी तरह ‘पतंजलि परिधान’ भी देश में आर्थिक आजादी की नई क्रांति शुरू करेगा क्योंकि वस्त्र सिर्फ पहनावे की चीज नहीं बल्कि हमारी पहचान, आत्म-सम्मान और आत्म-गौरव का परिचायक है, जिससे किसी कीमत पर समझौता नहीं होना चाहिए.’

कंपनी का दावा है कि स्वदेशी जींस भारतीयों, खासकर महिलाओं के लिए बहुत ही आरामदेह होगी. ‘परिधान’ के तहत करीब 3000 प्रॉडक्ट लॉन्च होंगे. परिधान के अन्य उत्पादों में बेडशीट्स, योग वीयर, स्पोर्ट्सवीयर भी भारतीय संस्कृति से प्रेरित होंगे.पतंजलि कई क्षेत्र में अपने उत्पाद उतार चुकी है. पतंजलि के एमडी और कोफाउंडर बालकृष्ण के मुताबिक, अब ‘परिधान’ के तहत कंपनी मेट्रो और नॉन मेट्रो शहरों में करीब 100 स्टोर खोलेगी. नोएडा में परिधान के काम के लिए पहले ही अलग से एक टीम बना दी गई है.आचार्य बालकृष्ण ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जींस एक पश्चिमी अवधारणा है और इसके साथ हम दो ही चीजें कर सकते हैं. एक या तो हम उनका बॉयकॉट कर दें और दूसरा हम उन्हें अपनी परंपरा के हिसाब से ढाल लें. जींस हमारे समाज में इतनी लोकप्रिय हो चुकी है कि हम इसे भारतीय समाज से अलग नहीं कर सकते हैं. स्वदेशी जींस की स्टाइल, डिजाइन और फैब्रिक का भारतीयकरण किया जाएगा.बालकृष्ण ने ईटी को दिए इंटरव्यू में कहा था, हम महिलाओं के लिए ऐसी जींस बनाएंगे जो कसी हुई ना हो ताकि वह भारतीय संस्कृति के साथ अनुरूप रहे और उनके लिए सुविधाजनक भी. भारतीय परिवार हमारे स्वदेशी जींस के कॉन्सेप्ट को बहुत ही सुविधाजनक पाएंगे.