व्यापार

आज से आम जनता के लिए खुल जाएगा व्यापार मेला
Posted Date : 18-Nov-2018 11:26:17 am

आज से आम जनता के लिए खुल जाएगा व्यापार मेला

0-प्रतिदिन सिर्फ 25,000 को प्रवेश की अनुमति
नई दिल्ली ,18 नवंबर । प्रगति मैदान में चल रहे 38वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला रविवार से आम जनता के लिए खुल जाएगा। इस बार मेले में प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा 25,000 लोगों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। व्यापार मेले के आयोजक इंडियन ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (आईटीपीओ) ने बताया कि प्रगति मैदान में निर्माण कार्य के चलते जगह की कमी है। इसलिए इस बार मेले में प्रतिदिन अधिक से अधिक 25,000 लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए प्रतिदिन के हिसाब से केवल 25,000 टिकट ही जारी किए जाएंगे।
मेले का आयोजन हाल नंबर 7, 8, 9, 10, 11, 12 और 12-ए में किया गया है। मेले के टिकट प्रगति मैदान के गेट और प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध नहीं होंगे। हालांकि, अन्य 66 मेट्रो स्टेशनों से इसके टिकट खरीदे जा सकते हैं। टिकट की खरीदारी ऑनलाइन की जा सकती है। इसमें प्रतिदिन 50 प्रतिशत टिकटों की बिक्री एडवांस में और 50 प्रतिशत की बिक्री उसी दिन होगी। 
आम जनता के लिए टिकट की कीमत सोमवार से शुक्रवार में व्यस्क के लिए 60 रुपये और बच्चों के लिए 40 रुपये होगी। जबकि सप्ताहांत या सरकारी छुट्टी के दिन इसकी कीमत व्यस्क के लिए 120 रुपये और बच्चों के लिए 60 रुपये होगी। वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग को मेले में निशुल्क प्रवेश दिया जायेगा लेकिन उनके साथ आने वाले सहायकों को टिकट लेना होगा। 
आईटीपीओ प्रशासन ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक परिवहन सुविधा का प्रयोग करने की अपील की है। प्रगति मैदान आने वालों के लिये पार्किंग की सुविधा भैंरो मार्ग पर उपलब्ध है जिसके लिये भुगतान करना होगा। मेले में प्रवेश गेट नंबर एक (भैरों मार्ग), गेट नंबर आठ (मथुरा रोड) और गेट नंबर दस (प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन) से ही किया जा सकेगा। 

 

सीएनजी दिल्ली में महंगी, तो एनसीआर में सस्ती
Posted Date : 18-Nov-2018 11:25:26 am

सीएनजी दिल्ली में महंगी, तो एनसीआर में सस्ती

नई दिल्ली ,18 नवंबर । दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में सीएनजी की आपूर्ति करने वाली संयुक्त उद्यम कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने सीएनजी के खुदरा बिक्री दाम में मामूली फेरबदल की घोषणा की है। दिल्ली और रेवाड़ी में सीएनजी का बिक्री मूल्य 40 पैसे प्रति किलो बढक़र दिल्ली में 44.70 रुपये और रेवाड़ी में 54.45 रुपये किलो हो गया है।
दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी का दाम 45 पैसे कम हो गया है। इन सभी शहरों में अब सीएनजी 50.80 रुपये किलो के दाम पर उपलब्ध होगी। नए दाम 17 और 18 नवंबर 2018 की मध्यरात्रि से लागू होंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि रात 12 बजे से प्रात छह बजे के बीच सीएनजी की खरीदारी पर डेढ रुपये प्रति किलो की रियायत जारी रहेगी। कंपनी ने कहा है कि इनपुट लागत बढऩे की वजह से सीएनजी के दाम में यह मामूली बदलाव जरूरी हो गया था।

पेटीएम ने लांच की नई सर्विस, एफडी से ज्यादा मिलेगा ब्याज
Posted Date : 18-Nov-2018 11:24:18 am

पेटीएम ने लांच की नई सर्विस, एफडी से ज्यादा मिलेगा ब्याज

नई दिल्ली ,18 नवंबर । भारत की लोकप्रिय ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम ग्राहकों के लिए कोई न कोई ऑफर लेकर आती ही रहती है। अब पेटीएम ने अपनी एक नई सर्विस पेटीएम मनी को शुरू किया है। कम्पनी की इस स्कीम के तहत लोगों को बैंक की एफडी से ज्यादा ब्याज मिलेगा। लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि यह एक निवेश स्कीम है।  
पेटीएम द्वारा शुरू की गई पेटीएम मनी सर्विस आप म्यूचुअल फंड खरीद सकते हैं। पेटीएम मनी के जरिए म्यूचुअल फंड खरीदने और बेचने के लिए आपको बस केवाईसी करवाना होगा। पेटीएम मनी ने 25 एएमसीएस (एसेट मैनेजमेंट कंपनियां) के साथ साझेदारी की है ताकि जीरो कमीशन पर लोगों को म्यूचुअल फंड की डायरेक्ट स्कीम मिल सके। पेटीएम मनी यूजर्स कुछ स्कीम में 100 रुपये के साथ एकमुश्त या एसआईपी के माध्यम से निवेश शुरू कर सकते हैं।
पेटीएम मनी में लोग लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप, बैलेंस्ड, टैक्स सेविंग, डेब्ट, लिच्डि फंड जैसे फंड्स खरीद और बेच सकेंगे। इसके साथ ही रिटर्न (मुनाफा) भी कैलकुलेट कर सकते हैं। 
कम्पनी के बयान के मुताबिक इसके लांच से पहले ही 8.50 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्टर करवा लिया है जिसमें 65 फीसदी से अधिक रजिस्ट्रेशन नॉन टॉप 15 शहरों से आए हैं।

 

टाटा ने कहा, जेट एयरवेज को अभी कोई ऑफर नहीं, बातचीत शुरुआती दौर में
Posted Date : 17-Nov-2018 10:59:47 am

टाटा ने कहा, जेट एयरवेज को अभी कोई ऑफर नहीं, बातचीत शुरुआती दौर में

मुंबई ,17 नवंबर। टाटा संस ने शुक्रवार को कहा कि उसने निजी क्षेत्र की संकटग्रस्त विमानन सेवा कंपनी जेट एयरवेज के अधिग्रहण के लिए अभी तक कोई पुख्ता पेशकश नहीं की है और अभी इस संबंध में उसकी बातचीत प्रारंभिक अवस्था में ही है। टाटा समूह पहले ही 2 एयरलाइन कंपनियों का परिचालन कर रहा है। इसमें पूर्ण सेवा विमानन कंपनी विस्ताराा और एयर एशिया इंडिया शामिल है, दोनों संयुक्त उद्यम हैं। विस्तारा में सिंगापुर एयरलाइंस और एयर एशिया इंडिया में मलयेशिया की एयर एशिया कंपनी भागीदार है।
इस तरह की चर्चा थी कि टाटा समूह नरेश गोयल की अगुआई वाले जेट एयरवेज का सिंगापुर एयरलाइंस के साथ मिलकर पूर्ण अधिग्रहण करने की योजना बना रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे समूह ने शुक्रवार को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक के बाद स्पष्ट किया कि जेट एयरवेज के अधिग्रहण से संबंध में सिर्फ शुरुआती बातचीत हुई है। अभी किसी तरह का कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है। 
तमाम संभावनों को लेकर चल रही अटकलों के बीच जेट एयरवेज के शेयर पिछले पांच कारोबारी सत्रों में 40 प्रतिशत से अधिक का उछाल आया है। बीएसई में शुक्रवार को जेट का शेयर 8 प्रतिशत चढक़र 346.85 रुपये पर पहुंच गया। बाजार में ऐसी चर्चाएं हैं कि जेट एयरवेज क बचाव के लिए सरकार टाटा घराने को बीच में ला रही है। इससे पहले गुरुवार को कंपनी का शेयर 26.41 प्रतिशत तक की छलांग लगा गया था। 
जेट एयरवेज के उप-मुख्य कार्यकारी और मुख्य वित्त अधिकारी अमित अग्रवाल ने इसी सप्ताह इस बात की पुष्टि की थी कि उनकी कंपनी निवेश के इच्छुक कई पक्षों से बातचीत कर रही है। इसके अलावा एयरलाइन अपने 6 बोइंग-777 विमान तथा लॉयल्टी कार्यक्रम जेट प्रिविलेज में हिस्सेदारी बेचने जा रही है। जेट एयरवेज में गोयल और उनके परिवार की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत और संयुक्त अरब अमीरात की एतिहाद एयरवेज की 24 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 
इस बार सितंबर में समाप्त तिमाही में जेट एयरवेज को 1,261 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। एक साल पहले समान तिमाही में उसने 71 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। यह लगातार तीसरी तिमाही है जबकि जेट एयरवेज को घाटा हुआ है। मीडिया की खबरों में कहा गया है कि विस्ताराा एयरलाइन का परिचालन कर रही कंपनी टाटा सिंगापुर एयरलाइंस चाहती है कि जेट एयरवेज उसके साथ शेयरों के आधार पर विलय कर ले। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में जेट एयरवेज ने गुरुवार को इस तरह की खबरों को अटकलबाजी बताया था।

 

आईजीआई एयरपोर्ट पर मरम्मत की वजह से उड़ानों में कटौती
Posted Date : 17-Nov-2018 10:58:21 am

आईजीआई एयरपोर्ट पर मरम्मत की वजह से उड़ानों में कटौती

0-कई रूट्स पर 100 फीसदी तक बढ़ा किराया
नई दिल्ली ,17 नवंबर। अगले 10 दिनों तक दिल्ली आने और यहां से जानेवाले विमानों का स्पॉट फेयर काफी बढ़ गया है। ऐसा इंदिरा गांधी इंटरनैशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर चल रहे मेनटेनेंस के लिए रनवे बंद होने से हुआ है। रनवे बंद होने की वजह से एयरपोर्ट से प्रतिदिन 100 उड़ानों में कटौती की गई है। आपको बता दें कि विमानों के उड़ान भरने के कुछ घंटे पहले जिस कीमत पर टिकट को खरीदा जाता है, उसे स्पॉट फेयर कहते हैं।
गुरुवार शाम को शुक्रवार के दिन दिल्ली से मुबंई जाने वाले विमानों का किराया इकॉनमी क्लास में 21,200 रुपये से शुरू होकर प्रीमियम क्लास में 35000 रुपये तक था। इसी तरह से शुक्रवार को दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट्स का किराया 17,750 रुपये से 3०० रुपये के बीच था। दिल्ली से कोलकाता का किराया 10,500 रुपये से लेकर 31,215 रुपये तक था। दिल्ली में अंबे ट्रैवल्स चलाने वाले अनिल कलसी का कहते हैं, वीकेंड होने की वजह से कुछ सेक्टर्स के स्पॉट फेयर 100 फीसदी तक बढ़ गए हैं। वीकेंड की वजह ज्यादातर टिकट बिक चुके हैं और ज्यादा किराया कैटिगरी वाले टिकट ही बचे हैं। उन 100 उड़ानों (50 आगमन और 50 प्रस्थान) के रद्द होने से डिमांड और सप्लाइ में काफी अंतर हो गया है। 
कॉक्स ऐंड किंग्स के बिजनस ट्रैवल के हेड जॉन नायर कहते हैं, दिल्ली में एक रनवे के बंद होने की वजह से उड़ानों का शेड्यूल बाधित हुआ है और उड़ानों की संख्या में भी कमी आई है। इस वजह से अगले 100 दिन तक विमानों के किराया बढ़ गया है। दिल्ली से मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट का स्पॉट फेयर 30-40 फीसदी तक बढ़ गया है, हालांकि जिन्होंने पहले टिकट बुक किए हैं उन्हें टिकट कुछ सस्ते मिल गए। 
आईजीआई एयरपोर्ट पर 3 रनवे में से एक को मरम्मत की वजह से शुक्रवार से 8 दिन तक बंद रखा जाएगा। यहां से प्रतिदिन 1300 फ्लाइट्स ऑपरेट होती हैं, जिनकी संख्या रनवे बंद होने की वजह से अब घटकर केवल 1200 रह गई है। एयरलाइन कंपनियां इसके लिए दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (डायल) को जिम्मेदार मानती हैं। कंपनियों का मानना है कि डायल की वजह से ही आईजीआई एयरपोर्ट पर मिलने में देरी हो रही है।

 

दिल्ली में 77 रुपये लीटर से नीचे आया पेट्रोल, डीजल में भी राहत
Posted Date : 17-Nov-2018 10:57:08 am

दिल्ली में 77 रुपये लीटर से नीचे आया पेट्रोल, डीजल में भी राहत

नई दिल्ली ,17 नवंबर। पेट्रोल और डीजल के दाम में राहत का सिलसिला लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 77 रुपये प्रति लीटर से घटकर 76.91 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल का दाम भी घटकर 71.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बीते दिनों आई गिरावट के कारण पिछले एक महीने से पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट का सिलसिला जारी है। 
हालांकि, तेल आपूर्तिकर्ता देशों का समूह ओपेक द्वारा कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती करने की संभावनाओं के कारण शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमतों में तेजी आई। दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में शनिवार को पेट्रोल के दाम में 19 पैसे और चेन्नई में 20 पैसे प्रति लीटर की कमी आई। डीजल का भाव दिल्ली और कोलकाता में 19 पैसे प्रति लीटर घटा, जबकि चेन्नई और मुंबई 20 पैसे प्रति लीटर। 
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 76.91 रुपये, 78.85 रुपये, 82.43 रुपये और 79.87 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए। चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 71.74 रुपये, 73.60 रुपये, 75.16 रुपये और 75.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है। दिल्ली में छह सितंबर को डीजल का भाव 71.55 रुपये लीटर था, उसके बाद तेल की कीमतों में बढ़ोतरी होने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में डीजल चार अक्टूबर को 75.45 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर चला गया था।
पेट्रोल का भाव पांच अगस्त को दिल्ली में 76.85 रुपये लीटर था, जबकि चार अक्टूबर को 84 रुपये लीटर हो गया था।अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले थोड़ी तेजी दर्ज की गई। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई का दिसंबर अनुबंध 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 56.83 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं, आईसीई पर ब्रेंट क्रूड जनवरी डिलीवरी वायदा अनुबंध 0.57 फीसदी के तेजी के साथ 67 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।