व्यापार

पैन कार्ड बनवाने के नियमों में बड़ा बदलाव, अब पिता के नाम की अनिवार्यता समाप्त
Posted Date : 22-Nov-2018 6:38:23 am

पैन कार्ड बनवाने के नियमों में बड़ा बदलाव, अब पिता के नाम की अनिवार्यता समाप्त

नई दिल्ली ,21 नवंबर । आयकर विभाग ने स्थायी खाता संख्या (पैन) आवेदन में आवेदक के पिता-माता के अलग होने की स्थिति में पिता का नाम देने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आयकर विभाग ने एक अधिसूचना के जरिये आयकर नियमों में संशोधन किया है। विभाग ने कहा है कि अब आवेदन फॉर्म में ऐसा विकल्प होगा कि माता-पिता के अलग होने की स्थिति में आवेदक मां का नाम दे सकता है। अभी पैन आवेदनों में पिता का नाम देना अनिवार्य है।
नया नियम पांच दिसंबर से लागू होगा। नांगिया एडवाइजर्स एलएलपी के भागीदार सूरज नांगिया ने कहा कि इस अधिसूचना के जरिये कर विभाग ने उन लोगों की चिंता को दूर कर दिया है जिनमें माता-पिता में अकेले मां का ही नाम है। ऐसे में वह व्यक्ति पैन कार्ड पर सिर्फ मां का ही नाम चाहता है, अलग हो चुके पिता का नहीं। 
इस अधिसूचना के जरिये एक वित्त वर्ष में 2.5 लाख रुपये से अधिक का वित्तीय लेनदेन करने वाली इकाइयों के लिए पैन कार्ड के लिए आवेदन करने को अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए आवेदन आंकलन वर्ष के लिए 31 मई या उससे पहले करना होगा। नांगिया ने कहा कि अब निवासी इकाइयों के लिए उस स्थिति में भी पैन लेना होगा जबकि कुल बिक्री-कारोबार-सकल प्राप्तियां एक वित्त वर्ष में पांच लाख रुपये से अधिक नहीं हों। उन्होंने कहा कि इससे आयकर विभाग को वित्तीय लेनदेन पर निगाह रखने, अपने कर आधार को व्यापक करने और कर अपवंचना रोकने में मदद मिलेगी।

एसबीआई का तोहफा: अब एफडी पर मिलेगा 5 करोड़ तक का लोन
Posted Date : 21-Nov-2018 4:14:27 am

एसबीआई का तोहफा: अब एफडी पर मिलेगा 5 करोड़ तक का लोन

नई दिल्ली ,20 नवंबर । भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में खाताधारकों के लिए अच्छी खबर है। अब आप अपने फिक्सड डिपॉजिट पर 5 करोड़ रुपये तक का लोन आसानी से ले सकते है। इसके लिए ब्याज भी काफी कम लगेगा। अगर एसबीआई में आपका भी एफडी अकाउंट है तो आप बैंक की ब्रांच में जाकर या फिर ऑनलाइन नेटबैंकिंग के जरिए लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। इसके लिए आपसे किसी तरह का कोई चार्ज भी नहीं लिया जाएगा। बैंक के ग्राहक एफडी की कुल जमा राशि पर 90 फीसदी तक लोन ले सकेंगे।
एसबीआई में लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपके खाते में कम से 30 हजार रुपये की राशि होनी चाहिए। इतनी राशि होने पर ग्राहकों को 25 हजार रुपये तक का लोन मिल जाएगा। लोन की गई राशि पर आपको महज 1 फीसदी ब्याज देना होगा। आप लोन की गई राशि को 3 से 5 साल के भीतर चुका सकते है। 
एसबीआई के सिंगल और ज्वाइंट खाता धारक जिन्होंने टर्म डिपॉजिट, स्पेशल टर्म डिपॉजिट, आरडी, एनआरई, एनआरओ, आरएफसी जैसा खाता खुलवा रखा वे सभी बैंक से 5 करोड़ तक का लोन ले सकते है। लेकिन ऑनलाइन प्रोसेस केवल टर्म और स्पेशल टर्म डिपॉजिट लिए सिंगल खाताधारकों के लिए है।

 

फेसबुक मैसेंजर दुनियाभर में क्रैश
Posted Date : 21-Nov-2018 4:13:31 am

फेसबुक मैसेंजर दुनियाभर में क्रैश

सैन फ्रांसिस्को,20 नवंबर । अमेरिका और यूरोप के कई फेसबुक उपयोगकर्ताओं ने मंगलवार को मैसेंजर के काम नहीं करने की शिकायत की। डिजिटल वर्ल्ड में हुई रुकावटों को देखने वाले एक पोर्टल डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम के अनुसार, मंगलवार को हजारों की संख्या में फेसबुक मैसेंजर अपने मैसेज नही देख पा रहे थे, लॉग इन नहीं कर पा रहे थे और सर्वर से कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे। 
यह रुकावट आधीरात के बाद शुरू हुई और कुछ घंटों तक रहीं लेकिन बाद में सेवा बहाल हो गई। फेसबुक ने फिलहाल इस रुकावट का कारण नहीं बताया है। फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक आमतौर पर विश्वसनीय है, लेकिन हाल ही में कुछ ज्यादा ही रुकावटें हुईं हैं। इसमें अकेले सितंबर में ही चार बार रुकावट आई थी। यह समस्या फेसबुक द्वारा मैसेंजर को अपडेट करने के अगले दिन ही आ गई है। अपडेटेड मैसेंजर के अनुसार, मैसेज को सेंड करने के 10 मिनट के अंदर चैट थ्रैड्स से डिलीट किया जा सकता है। फेसबुक मैसेंजर के 1.3 अरब से अधिक यूजर्स हैं।

 

पेट्रोल, डीजल की कीमत में गिरावट का सिलसिला जारी
Posted Date : 21-Nov-2018 4:12:44 am

पेट्रोल, डीजल की कीमत में गिरावट का सिलसिला जारी

नयी दिल्ली,20 नवंबर । अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण भारतीय बाजार में पेट्रोल और इस के दामों में गिरावट का सिलसिला जारी है। मंगलवार को दोनों ईंधन के दामों में लगातार छठे दिन कमी दर्ज की गई।
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 14 पैसे और घटकर एक अगस्त के बाद सबसे कम 76.38 रुपये प्रति लीटर रह गयी। जबिक एक अगस्त को इसकी कीमत 76.31 रुपये प्रति लीटर थी। इस दौरान 4 अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 84 रुपये प्रति लीटर के रिकार्ड पर पहुंच गया था। इसी तरह डीजल 12 पैसे घटकर 71.27 रुपये प्रति लीटर रह गया। 
वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 4 अक्टूबर के रिकार्ड भाव 91.34 रुपये की तुलना में करीब दस रुपए गिरकर मंगलवार को 81.90 रुपये प्रति लीटर रह गया। यहां डीजल 74.66 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में दोनों ईंधन के दाम क्रमश: 78.33 और 73.13 रुपये प्रति लीटर रह गए। चेन्नई में क्रमश: 79.31 और 75.31 रुपये प्रति लीटर रहे। 

 

अब एक ही कार्ड में डेबिट और क्रेडिट की सुविधा, साथ में मिलेगा 24 लाख तक का मुफ्त इंश्योरेंस
Posted Date : 21-Nov-2018 4:11:20 am

अब एक ही कार्ड में डेबिट और क्रेडिट की सुविधा, साथ में मिलेगा 24 लाख तक का मुफ्त इंश्योरेंस

नई दिल्ली ,20 नवंबर ।  अब आपको जेब में अलग से डेबिट और क्रेडिट कार्ड रखने की जरुर नहीं है। हाल ही में एक सरकारी बैंक ने डेबिट और क्रेडिट दोनों की सविधा वाले नए कार्ड को पेश किया है। इसका आपने टीवी पर विज्ञापन भी देखा होगा। लेकिन इस कार्ड का एक फायदा और भी होगा जिसमें लोगों को एक्सीडेंटल इंशयोरेंस भी मिलेगा। गौर हो कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 100 साल पूरे होने के मौके पर इस खास कार्ड को लांच किया था।
इस कार्ड की खासियत 
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा लांच किए गए इस 2 इन 1 रूपे डेबिट और क्रेडिट के लिए 2 अलग-अलग पिन होंगे।  
डेबिट कार्ड में प्रतिदिन 1 लाख रुपए तक कैश विड्रॉल की लिमिट मिलेगी। वहीं क्रेडिट कार्ड में कार्ड की लिमिट तक कैश निकाल सकेंगे। 
बैंक इस कॉम्बो कार्ड लेने वालों को 24 लाख रुपए तक का एग्रीगेट एक्सीडेंटल इंश्योरेंस मिल भी देगी। 

 

जीएसटी के बाद से अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की मांग में तेजी
Posted Date : 19-Nov-2018 1:28:48 pm

जीएसटी के बाद से अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की मांग में तेजी

नयी दिल्ली,19 नवंबर । माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद देश में, खासकर छोटी और मझोली इकाइयों की ओर से अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की मांग तेजी से बढ़ी है। इस उद्योग के जुड़े लोगों का कहना है कि अकांउटिंग साफ्टवेयर की मदद से उद्यमों को जीएसटी के अनुपालन में आसानी होती है। एक सर्वे के अनुसार जीएसटी के लागू होने के बाद अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की मांग लगभग 200 प्रतिशत बढ़ी है। प्रमुख अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर कंपनी बिजी इन्फोटेक के संस्थापक निदेशक राजेश गुप्ता का कहना है,‘ अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर कंपनियों की मदद से जीएसटी में भ्रांतियों का वातावरण दूर करने में मदद मिली है और इस नयी कर प्रणाली की प्रक्रिया को आज सुगम किया जा सका है।’’ उन्होंने अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर उद्योग पर किए गए एक हालिया सर्वेक्षण का हवाला देते हुए कहा, ‘’जीएसटी लागू होने से पहले भारत का अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर उद्योग लगभग 500 करोड़ रुपये था जो 2017 में ही जीएसटी लागू होने के बाद तेजी से आयी मांग के कारण बढक़र 1,500 से 1,800 करोड़ रुपये हो गया। वर्तमान समय में यह 1,000 से 1,200 करोड़ रुपये है।’’ छोटे कारोबारियों और दुकानदारों के लिए जुलाई 2017 से जीएसटी लागू किए जाने के बाद इसका रिटर्न तैयार कर उसे आनलाइन दाखिल करना खासकर छोटी/मझोली इकाइयों के लिए चुनौती रहा है। अकाउंटिंग साफ्टवेयर की सहायता से इसमें आसानी को देखते हुए इसकी मांग बढ़ी है। इस उद्योग का मानना है कि कि ई-कॉमर्स उद्योग के प्रसार, युवाओं के स्व-व्यवसाय के प्रति रुझान आदि कारणों से निकट भविष्य में यह तेजी बनी रहेगी।