व्यापार

शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट
Posted Date : 04-Dec-2018 1:02:31 pm

शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट

मुंबई, 04 दिसंबर । देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को गिरावट का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.12 बजे 118.87 अंकों की गिरावट के साथ 36,122.13 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 25.25 अंकों की कमजोरी के साथ 10,858.50 पर कारोबार करते देखे गए। 
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 49.48 अंकों की मजबूती के साथ 36290.48 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.65 अंकों की गिरावट के साथ 10,877.10 पर खुला।

चीन में वोल्वो ने 16000 कारें वापस मंगाई
Posted Date : 03-Dec-2018 11:35:22 am

चीन में वोल्वो ने 16000 कारें वापस मंगाई

बीजिंग ,03 दिसंबर । चीन में वोल्वो कारों में खराबी की वजह से कुल 16,582 कारों को वापस मंगा लिया गया है। स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन फॉर मार्केट रेग्युलेशन के अनुसार, व्हीकल कनेक्टिविटी मॉड्यू (वीसीएम) में सॉफ्टवेयर से संबंधित समस्या को लेकर कारें वापस मंगाई गई हैं। समाचार एजेंसी के अनुसार, वर्ष 2016 और 2018 के बीच बनी एक्ससी-90, एस-90, वी-90 सीसी और एक्ससी-40 कारों समेत आयातित और देश में निर्मित दोनों कारों को वापस मंगाया गया है। 
वीसीएम में सॉफ्टवेयर संबंधी गड़बड़ी वाली कारों में व्हीकल पोजीशनिंग की समस्या है, जिसके कारण हादसे की स्थिति में कारों में उनकी स्थिति की जानकारी नहीं मिलती है। 
वोल्वो ऑटोमोबाइल सेल्स (शंघाई) कंपनी और चीन में वोल्वो के दो विनिर्माता प्रभावित कार मालिकों को बिना किसी शुल्क के सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी ठीक करेंगे। 

हरे निशान में खुले शेयर बाजार
Posted Date : 03-Dec-2018 11:34:38 am

हरे निशान में खुले शेयर बाजार

मुंबई ,03 दिसंबर । देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में सोमवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.54 बजे 182.01 अंकों की बढ़त के साथ 36,376.31 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 44.00 अंकों की मजबूती के साथ 10,920.75 पर कारोबार करते देखे गए। 
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 202.39 अंकों की मजबूती के साथ 36396.69 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 53.95 अंकों की बढ़त के साथ 10,930.70 पर खुला।

पैन कार्ड बनवाने के बदले नियम
Posted Date : 03-Dec-2018 11:34:03 am

पैन कार्ड बनवाने के बदले नियम

नई दिल्ली ,03 दिसंबर । अगर आप ने अभी तक पैन कार्ड नहीं बनवाया और बनवाना चाहते है तो उससे पहले हम आपको बता देते है कि आयकर विभाग ने पैन कार्ड के नियमों में बदलाव करने का फैसला किया है। अब पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए पिता-माता के अलग होने की स्थिति में पिता का नाम देने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। 
आईटी विभाग ने एक वित्त वर्ष में 2.5 लाख रुपये से अधिक का वित्तीय लेन-देन करने वाली नॉन-इंडीविजुएल एंटिटीज के लिए पैन कार्ड के लिए आवेदन करने को अनिवार्य कर दिया है। ऐसी एंटिटीज को अगले वित्त वर्ष की 31 मई तक पैन के लिए आवेदन कर देना होगा। नए जारी होने वाले पैन कार्ड पर अब आवेदक का नाम, पिता या मां का नाम, जन्मतिथि और पैन नंबर के अलावा क्यूआर कोड भी मौजूद होगा। क्यूआर कोड में आवेदक का फोटो और सिग्नेचर यानी हस्ताक्षर समेत उल्लिखित डिटेल्स भी मौजूद होंगी। ये डिटेल्स डिजिटली साइंड और कोडेड होंगी। इसके चलते कहीं भी पैन डिटेल्स देने की जरूरत पडऩे पर स्कैनिंग के जरिए डिटेल्स ऐसा किया जा सकेगा। जानकारी के अनुसार, नई डिजाइन वाले पैन कार्ड के आने के बाद भी 7 जुलाई 2018 से पहले जारी किए गए पुराने डिजाइन वाले पैन कार्ड और ई-पैन भी वैलिड रहेंगे।

नीरव-मेहुल के फर्जीवाड़े को लेकर आयकर विभाग ने किया बड़ा खुलासा
Posted Date : 03-Dec-2018 11:33:28 am

नीरव-मेहुल के फर्जीवाड़े को लेकर आयकर विभाग ने किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली ,03 दिसंबर । देश के सबसे बड़े घोटाले पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मामले में आयकर जांच रिपोर्ट ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी के भारत छोडऩे से पहले ही एक रिपोर्ट पेश की गई थी जिसमें फर्जी खरीद, स्टोक को बढ़ाकर पेश करना, रिश्तेदारों को संदिग्ध भुगतान और संदिग्ध ऋण को लेकर नीरव के फर्जीवाड़े के बारे में चेताया गया था।
जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर 10 हजार पन्नों की आयकर जांच रिपोर्ट को 8 जून 2017 में अंतिम रूप दे दिया था। लेकिन फरवरी 2018 तक इस रिपोर्ट को अन्य दूसरी जांच एजेंसी, गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ), सीबीआई, ईडी, डीआरआई, के साथ  साझा नहीं किया गया। 
आपको बता दें कि नीरव और चोकसी पर पीएनबी से 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। इन दोनों ने घोटाले का खुलासा होने से कुछ हफ्ते पहले जनवरी 2018 में भारत छोड़ दिया था।
गौर हो कि नीरव मोदी को भारत लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। नीरव के वकील ने शनिवार को विशेष कोर्ट के सामने पीएनबी घोटाले मामले में कहा कि नीरव भारत नहीं आ सकता क्योंकि उसे यहां पर भीड़ हिंसा का शिकार होने का डर सता रहा है और उसकी तुलना रावण से की जा रही है। 

मुसीबत में जेट एयरवेज, 7 जगहों की उड़ानों पर जल्द लगेगा ब्रेक
Posted Date : 03-Dec-2018 11:33:02 am

मुसीबत में जेट एयरवेज, 7 जगहों की उड़ानों पर जल्द लगेगा ब्रेक

नई दिल्ली ,03 दिसंबर । निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज इस महीने कम से कम साल मार्गों पर अपनी सेवाएं बंद करनी वाली है। जी हां, इसके पीछे वजह है पिछली तीन तिमाहियों में कमजोर वित्तीय प्रदर्शन। मिली जानकारी के अनुसार,जेट एयरवेज से कोच्चि, कोझिकोड़ और तिरुवनंतपुरम से दोहा तथा लखनऊ और मेंगलूर से अबू धाबी की उड़ानें बंद करने का फैसला किया है। इसके अलावा एयरलाइन मेंगलूर दुबई मार्ग पर भी परिचालन बंद करेगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बढ़ती प्रतिस्पर्धा और मांग घटने के चलते जेट एयरवेज को यह फैसला उठाना पड़ रहा है। बता दें कि अबू धाबी की एतिहाद एयरवेज की जेट एयरवेज में 24 प्रतिशत हिस्सेदारी है। जेट एयरवेज की पांच दिसंबर से इन सभी मार्गों पर सेवाएं बंद की जाएंगी। इसके अलावा एयरलाइन इसी महीने दिल्ली से मस्कट की उड़ान सेवा भी बंद कर रही है। 
वही जेट एयरवेज की स्थिती के बारे में बता करें तो जेट एयरवेज अपने कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दे रहा है जिसके चलते पिछले महीने पायलटों ने चेतावनी दी थी कि अगर उनके बकाया वेतन का भुगतान 30 नवंबर तक नहीं किया गया तो वे एक दिसंबर से अतिरिक्त ड्यूटी नहीं करेंगे। जिसके बाद कंपनी ने 4 दिसंबर को भुगतान की बात कही थी। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते है कि कंपनी कितनी मुसीबत में है।