व्यापार

जीडीपी वृद्धि दर घटकर 7.2 प्रतिशत हुई
Posted Date : 07-Dec-2018 12:48:16 pm

जीडीपी वृद्धि दर घटकर 7.2 प्रतिशत हुई

0-फिच का मोदी सरकार को झटका
नयी दिल्ली,07 दिसंबर । रेटिंग एजेंसी फिच ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष के लिये भारत की जीडीपी वृद्धि दर के अनुमान को 7.8 प्रतिशत से घटाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया। ज्यादा लागत और ऋण उपलब्धता में कमी के चलते फिच ने अनुमान घटाया है। 
फिच ने बृहस्पतिवार को जारी वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में कहा कि 2019-20 और 2020-21 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर क्रमश: सात प्रतिशत और 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2017-18 में देश की अर्थव्यवस्था 6.7 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ी थी। इससे पहले फिच ने सितंबर में वृद्धि दर के 7.8 प्रतिशत और जून में 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था। फिच का नया अनुमान चालू वित्त वर्ष के लिये आरबीआई के 7.4 प्रतिशत के अपने पहले लगाये गये अनुमान से काफी कम है।
फिच ने कहा, हमने जीडीपी आंकडों में अपेक्षा से कम तेजी, उच्च वित्तपोषण लागत और ऋण उपलब्धता में कमी के चलते अपने अनुमान को घटाया है। हमें लगता है कि मार्च 2019 को समाप्त वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहेगी। इसके 2019-20 में सात प्रतिशत और 2020-21 में 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है। एजेंसी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में जीडीपी वृद्धि दर कम होकर 7.1 प्रतिशत पर रही। अप्रैल-जून में यह 8.2 प्रतिशत थी।
फिच ने कहा, खपत कमजोर बनी हुयी है, यह 8.6 प्रतिशत से गिरकर 7 प्रतिशत पर आ गयी है। घरेलू मांग के अन्य कारक बेहतर स्थिति में है, खासकर निवेश 2017 की दूसरी छमाही के बाद लगातार बढ़ा है। रेटिंग एजेंसी का कहना है कि अगले साल होने वाले आम चुनावों को देखते हुए भारत की राजकोषीय नीतियां वृद्धि को बढ़ावा देने के अनुकूल रहेंगी है। साथ ही साल 2019 के आखिर तक डॉलर के मुकाबले रुपया 75 रुपये प्रति डॉलर तक गिर सकता है। इस समय रुपया 71 रुपये प्रति डालर के आसपास चल रहा है।

पेट्रोल, डीजल की कीमतों में फिर गिरावट जारी
Posted Date : 07-Dec-2018 12:47:37 pm

पेट्रोल, डीजल की कीमतों में फिर गिरावट जारी

नई दिल्ली ,07 दिसंबर । पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले लगातार 13 दिनों तक रोजाना पेट्रोल और डीजल के दाम घटने के बाद बुधवार को कीमतों में स्थिरता बनी रही। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी का रुख बना हुआ है, जिससे पेट्रोल और डीजल में आगे भी राहत मिलने की उम्मीद की जा सकती है। ब्रेंट क्रूड का भाव अब तक 60 डॉलर प्रति बैरल से नीचे बना हुआ है।
तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के भाव में 40 पैसे प्रति लीटर, जबकि कोलकाता में 39 पैसे और चेन्नई में 42 पैसे प्रति लीटर की कटौती की। वहीं, डीजल की कीमतों में दिल्ली और कोलकाता में 41 पैसे जबकि मुंबई में 43 पैसे और चेन्नई मे 44 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। 
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 70.92 रुपये, 72.97 रुपये, 76.50 रुपये और 73.57 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। चारों महानगरों के पेट्रोल पंप स्टेशनों पर डीजल क्रमश: 65.55 रुपये, 67.28 रुपये, 68.59 रुपये और 69.19 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है। ब्रेंट क्रूड का फरवरी डिलीवरी वायदा सौदा शुक्रवार को आईसीई पर पिछले सत्र के मुकाबले 0.70 फीसदी की कमजोरी के साथ 59.64 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था। 
वहीं, नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई का जनवरी डिलीवरी अनुबंध 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 51.76 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था। पिछले सत्र में अंतर्राष्ट्रीय बाजार से कमजोर संकेत मिलने से घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर भी कच्चे तेल में भारी गिरावट आई। एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी वायदा गुरुवार को 192 रुपये यानी 5.05 फीसदी लुढक़कर 3,610 रुपये प्रति बैरल पर बंद हुआ। 

इंडिगो पहली भारतीय विमान कंपनी जिसके बेड़े में हैं 200 विमान
Posted Date : 07-Dec-2018 12:46:51 pm

इंडिगो पहली भारतीय विमान कंपनी जिसके बेड़े में हैं 200 विमान

मुंबई ,07 दिसंबर । किफायती एयरलाइन इंडिगो ने कहा है कि वह ऐसी पहली घरेलू एयरलाइन बन गई है, जिसके बेड़े में 200 विमान हैं। इंडिगो ने आंतरिक संवाद में बताया है कि उसके बेड़े में चार नए विमान शामिल हुए हैं जिनमें दो एयरबस ए320 सीओ और दो ए320 नियो हैं। इनके शामिल होने के साथ ही अब बेड़े में विमानों की कुल संख्या 200 तक पहुंच गई है। 
इंडिगो सबसे बड़ी घरेलू विमान कंपनी है। कुल घरेलू यातायात में उसकी हिस्सेदारी 40 फीसदी है। उसने अपने बेड़े में 100वां विमान 24 दिसंबर 2015 को शामिल किया था। इस आंकड़े को 200 तक पहुंचने में उसे महज तीन वर्ष का समय लगा।

रुपये में मजबूती, कच्चे तेल में गिरावट से शेयर बाजार सुधरा
Posted Date : 07-Dec-2018 12:46:16 pm

रुपये में मजबूती, कच्चे तेल में गिरावट से शेयर बाजार सुधरा

मुंबई ,07 दिसंबर । डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 200 अंक सुधर कर 35,540.49 अंक पर पहुंच गया। डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपया 46 पैसे सुधर कर 70.44 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 218.96 अंक यानी 0.62 प्रतिशत चढक़र 35,531.09 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 572.28 अंक यानी 1.59 प्रतिशत गिरकर 35,312.13 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती दौर में 38.55 अंक यानी 0.36 प्रतिशत बढक़र 10,639.70 अंक पर पहुंच गया। इस बीच, प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 72.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 389.78 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे। अन्य एशियाई बाजारों में, हांगकांग का हेंगसेंग सूचकांक शुरुआती कारोबार में 0.27 प्रतिशत, जापान का निक्केई सूचकांक 0.45 प्रतिशत और शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.07 प्रतिशत ऊपर रहा। अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल सूचकांक बृहस्पतिवार को 79.40 अंक यानी 0.32 प्रतिशत गिरकर 24,947.67 अंक पर बंद हुआ।

दिग्गज चीनी कंपनी हुआवी की सीएफओ कनाडा में गिरफ्तार
Posted Date : 06-Dec-2018 1:08:02 pm

दिग्गज चीनी कंपनी हुआवी की सीएफओ कनाडा में गिरफ्तार

टोरंटो ,06 दिसंबर । चीन की कंपनी हुआवी टेक्नोलॉजीज की मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) मेंग वानझोउ को कनाडा में गिरफ्तार कर लिया गया है। खबरों की मानें तो उन्हें अमेरिका प्रत्यर्पित किया जा सकता है। उनकी जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होनी है। मेंग हुआवी कंपनी के संस्थापक रेन झेंगफेई की बेटी हैं।
विधि विभाग के प्रवक्ता इयान मैकलोएड ने बुधवार को बताया कि मेंग वानझोउ को ब्रिटिश कोलंबिया के वैंकूवर से शनिवार को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि अमेरिका मेंग के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है। मैकलोएड ने कहा कि फिलहाल इस संबंध में सूचनाओं के प्रसारण पर प्रतिबंध है और वह विस्तृत जानकारी नहीं दे सकते हैं. प्रतिबंध मेंग के अनुरोध पर लगाया गया है, उनकी जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होनी है।
वहीं हुआवी कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि मेंग को कैनेडियन अधिकारियों ने अमेरिका के आदेश पर गिरफ्तार किया है। लेकिन कंपनी को अभी तक ये नहीं पता चला कि मेंग को क्यों गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि कंपनी के मुताबिक उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। कंपनी को मेंग की गिरफ्तारी को लेकर बहुत कम जानकारी दी गई है। लेकिन हमारी ओर से सभी कानूनी तैयारियां कर ली गई हैं।
मेंग की गिरफ्तारी का एशिया में विशेष रूप से शंघाई और हांगकांग में शेयर बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। बुधवार दोपहर के बाद शंघाई शेयर मार्केट में 1.3 फीसद और हांगकांग शेयर बाजार में 2.6 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। चीन और अमेरिका के बीच पिछले कुछ समय से चली आ रही ट्रेड वॉर को भी मेंग की गिरफ्तारी की एक वजह बताया जा रहा है। लेकिन चीन-अमेरिका के बीच पिछले दिनों ही विवादित मुद्दों को लेकर सहमति बन गई है। लेकिन चीन ने मेंग की गिरफ्तारी पर नाराजगी जाहिर की है।
गौरतलब है कि वॉल स्ट्रीट जर्नल ने वर्ष की शुरुआत में खबर दी थी कि अमेरिका चीनी कंपनी हुआवी द्वारा ईरान के खिलाफ लगे प्रतिबंधों के उल्लंघन की जांच कर रहा है। मेंग कंपनी बोर्ड की डिप्टी चेयरपर्सन भी हैं और कंपनी के संस्थापक रेन झेंगफेई की बेटी हैं।

प्लीज सारे पैसे ले लो पर मुझे चोर मत कहो:माल्या
Posted Date : 06-Dec-2018 1:06:47 pm

प्लीज सारे पैसे ले लो पर मुझे चोर मत कहो:माल्या

नई दिल्ली ,06 दिसंबर । भारतीय बैंकों से करोड़ों रूपए का लोन लेकर विदेश भागा शराब कारोबारी विजय माल्या ने आज फिर से बैंकों का सारा कर्ज वापिस देने की बात कही है।  माल्या ने ट्वीट कर कहा कि उनके प्रत्यर्पण के फैसले को लेकर कई तरह की टिप्पणियां की जा रही हैं। जो कि एक अलग मामला है और वह पूरा पैसा लौटाने को तैयार हैं।
माल्या ने ट्वीट के जरिये भारतीय बैंकों और सरकार से अपील करते हुए कहा कि उसका प्रस्ताव मान लिया जाए। माल्या ने एक बार फिर कहा, प्लीज मेरे पैसे ले लीजिए। इसके साथ ही माल्या ने कहा कि वह उन किस्सों को खत्म करना चाहते हैं कि वे बैंकों का पैसा लेकर भाग गए हैं। माल्या ने कहा कि वह इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं कि उनके प्रत्यर्पण का निर्णय या दुबई से हालिया प्रत्यर्पण या फिर समझौता प्रस्ताव आपस में कैसे जुड़े हैं। माल्या ने कहा, जहां कहीं भी मैं फिजिकली उपस्थित हूं, मेरी अपील है कृपया ले लें। मैं इस बात को खत्म करना चाहता हूं कि मैंने पैसा चुराया है। भारतीय बैंकों का अरबों रुपये लेकर ब्रिटेन भागे माल्या का ये बयान क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण के चंद घंटे बाद ही आया है। माल्या के प्रत्यर्पण पर फैसला चार दिन बाद आने वाला है। किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व प्रमुख ने बुधवार को सोशल मीडिया के जरिये भारत सरकार से इस पेशकश को स्वीकार करने का निवेदन किया। इससे पहले बुधवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि वह अपराधी नहीं हैं। उन्हें भारत में अपराधी माना जा रहा है, तीन दशक तक किंगफिशर ने भारत में कारोबार किया है। इस दौरान उन्होंने कई राज्यों की मदद भी की है। उन्होंने कहा कि किंगफिशर एयरालाइंस के लगातार घाटे में जाने से उन्हें दुख है। वह सभी बैंकों का मूलधन देने के लिए तैयार हैं लेकिन ब्याज नहीं दे सकते।
वहीं विजय माल्या ने अगस्ता वेस्टलैंड चॉपर डील मामले के बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण का खुद से किसी तरह के कनेक्शन होने से साफ इनकार किया है। माल्या ने ट्वीट किया कि उनके मामले और कर्ज चुकाने के ऑफर को आपस में जोडक़र न देखा जाए। बता दें कि भारत का करीब 9000 करोड़ रुपये लेकर देश से भागे 62 वर्षीय माल्या के प्रत्यर्पण पर 10 दिसंबर को ब्रिटिश कोर्ट द्वारा फैसला सुनाया जाना है।