व्यापार

पति की अकाऊंट स्टेटमेंट पत्नी को दी, बैंक पर लगा जुर्माना
Posted Date : 08-Dec-2018 12:54:54 pm

पति की अकाऊंट स्टेटमेंट पत्नी को दी, बैंक पर लगा जुर्माना

अहमदाबाद ,08 दिसंबर । अगर आपकी पत्नी आपकी इजाजत के बिना बैंक से आपकी अकाऊंट स्टेटमेंट लेती है तो समझ लीजिए ये पूरी तरह से नियमों का उल्लंघन है और इस मामले में बैंक भी नप सकता है। ऐसा ही एक मामला यहां सामने आया है। अहमदाबाद के जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम ने इंडियन ओवरसीज बैंक को आदेश दिया है कि वह ग्राहक दिनेश पमनानी को 10 हजार रुपयों का जुर्माना दे। दरअसल बैंक ने पमनानी से बिना पूछे उनके बैंक अकाऊंट की जानकारी उनकी पत्नी को दे दी।  
पमनानी ने फोरम को बताया कि उनका अपनी पत्नी के साथ फैमिली कोर्ट में वैवाहिक विवाद चल रहा है और उनकी पत्नी बैंक स्टेटमेंट से मिली जानकारी कोर्ट को दे सकती है। 
मोबाइल पर आया था मैसेज
6 मई 2017 को पमनानी को बैंक की ओर अपने मोबाइल फोन पर मैसेज मिला था कि उनके अकाउंट से 103 रुपए काट लिए गए हैं। बैंक कर्मियों से पूछने पर पता चला कि उनकी पत्नी हर्षिका ने उनकी बैंक स्टेटमेंट निकाली थी इसलिए यह शुल्क काटा गया है। पमनानी का कहना था कि उन्होंंने बैंक को इस बात के लिए अधिकृत नहीं किया था कि वह उनके अकाउंट का ब्यौरा उनकी पत्नी को दे।  

नया साल शुरू होने से पहले देशवासियों को लग सकता है महंगाई का झटका
Posted Date : 08-Dec-2018 12:54:22 pm

नया साल शुरू होने से पहले देशवासियों को लग सकता है महंगाई का झटका

नई दिल्ली ,08 दिसंबर । नया साल सुरू होने से पहले देश वासियों के लिए एक बुरी खबर है। महंगाई की मार अब सीधे आम लोगों की जेब पर पडऩे वाली है। आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी बढ़ोतरी हो सकती है। ओपेक सदस्यों और 10 अन्य तेल उत्पादक देशों ने कच्चे तेल की गिरती कीमत थामने के मकसद से तेल उत्पादन में रोजाना 1.2 मिलियन बैरल कटौती का फैसला किया है।
दुनिया भर में तेल उत्पादन का आधा हिस्सा ओपेक और उसके साझेदार देशों से ही आता है। ओपेक की हुई अहम बैठक में यह एकराय बनी कि तेल उत्पादन अधिक होने की वजह से पिछले दो महीने में कीमतें 30 प्रतिशत से ज्यादा गिरी हैं। ओपेक के इस फैसले के तुरंत बाद कच्चे तेल की कीमत में पांच प्रतिशत का भारी उछाल देखा गया है। हालांकि ओपेक देशों के बीच हुआ समझौता एक जनवरी से लागू हो जाएगा। बता दें कि भारत दुनिया का तीसरा ऐसा देश है जो जरूरत से अधिक मात्रा में कच्चे तेल का आयात करता है। पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में अक्टूबर से शुरू हुई गिरावट भारत के लिए बड़ी राहत की खबर साबित हुई थी, पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले पेट्रोल-डीजल के  दामों में गिरावट आनी शुरू हो गई थी जो अभी तक जारी है। माना जा रहा है कि जनवरी के शुरू होते ही पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो सकती है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट जारी
Posted Date : 08-Dec-2018 12:53:18 pm

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट जारी

नयी दिल्ली ,08 दिसंबर । पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है। दिल्ली में पेट्रोल के दाम 22 पैसे और घटकर 11 माह के निचले स्तर पर पहुंच गए। डीजल भी 25 पैसे कम होकर करीब आठ माह निम्न स्तर पर आ गया। 
मुंबई में पेट्रोल का दाम 76.28 रुपये और डीजल का 68.32 रुपये प्रति लीटर रहा। कोलकाता में डीजल का दाम 67.03 रुपये और चेन्नई में 68.93 रुपए कर लेना। नोएडा में दोनों ईंधन क्रमश: 70.37 और 64.70 रुपये और गुरुग्राम में 69.32 और 64.37 रुपये प्रति लीटर रहे। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 12 जनवरी और डीजल का 20 अप्रैल के बाद का न्यूनतम है।

माचिस की तीली से चुराया जा रहा एटीएम पिन
Posted Date : 08-Dec-2018 12:52:46 pm

माचिस की तीली से चुराया जा रहा एटीएम पिन

नई दिल्ली ,08 दिसंबर । देश की राजधानी दिल्ली में एटीएम से जुड़े फ्रॉड और एटीएम हैक करने की घटनाएं दिनों दिन बढ़ रही हैं। चिराग दिल्ली में एटीएम मशीन को ही हैक कर कई लोगों को चूना लगाने की जानकारी सामने आई है। हैरानीजनक बात यह है कि एटीएम के जरिए लोगों से लूट करने वाले माचिस की तीली, ग्लू स्टिक, थर्मो कैम, स्कीमर, शोल्डर सर्फिंग, स्लीक ट्रिक एट पाउच और स्लीक ट्रिक कैश डिस्पेंसर आदि तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
एक रिपोर्ट में साइबर एक्सपर्ट प्रबेश चौधरी ने दावा किया है कि चिराग दिल्ली में पीएनबी के एटीएम हैक केस में स्कीमर ट्रिक का ही इस्तेमाल किया गया होगा। एटीएम क्लोनिंग कार्ड पर निर्भर करता है कि वह कैसा है। यदि आप मुझे फ्रेश एटीएम देते हो और मेरे पास ब्लैंक कार्ड है तो मैं आसानी से क्लोनिंग हो सकती है जिसके लिए एक डिवाइस होती है। इससे उसे स्कैन करके ब्लैंक कार्ड पर डाल दिया जाता है। उसके बाद जरूरत पड़ती है, एटीएम पिन की जिसे फ्रॉड कॉल्स के जरिए यूजर से फोन पर भी लिया जा सकता है और एटीएम में खड़े होकर पीछे से पिन को नोट करके भी। 
ये है समाधान 
इसमें सबसे ज्यादा जरूरी बात यह है कि यूजर का कार्ड स्वाइप करते वक्त थोड़ा अलर्ट रहना है। कार्ड स्मूदली न जा रहा हो तो चेक कर लें कि वहां कोई ड्यूप्लिकेट डिवाइस तो नहीं और नंबर प्लेट कुछ उखड़ी हुई तो नहीं है। इसके साथ ही यह भी जांच लें कि कहीं ऊपर नीचे कोई कैमरा तो नहीं लगा। 

पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़ेंगे
Posted Date : 08-Dec-2018 12:21:42 pm

पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़ेंगे

0-ओपेक ने बढ़ाई सरकार की मुसीबत
नईदिल्ली,08 दिसंबर । ओपेक सदस्यों और 10 अन्य तेल उत्पादक देशों ने कच्चे तेल की गिरती कीमत थामने के उद्देश्य से तेल उत्पादन में रोजाना 1.2 मिलियन बैरल कटौती का निर्णय लिया है. इस निर्णय को 2019 के चुनाव से पहले मोदी सरकार के लिए एक नए संकट के संकेत की तरह देखा जा रहा है
ओपेक देशों के बीच हुआ समझौता यूं तो पहली जनवरी से प्रभावी होगा, लेकिन पेट्रोल की कीमतें अभी से बढऩी शुरू हो गई है. ओपेक के इस फैसले के तुरंत बाद कच्चे तेल की कीमत में पांच प्रतिशत का भारी उछाल देखा गया.
भारत अपनी जरूरत का ज्यादातर कच्चा तेल आयात करता है. ऐसे में कीमत में इजाफे का भारतीय अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पडऩे की आशंका है, जो मोदी सरकार के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.
दुनिया भर में तेल उत्पादन का आधा हिस्सा ओपेक और उसके साझेदार देशों से ही आता है. ओपेक की हुई अहम बैठक में यह एकराय बनी कि तेल उत्पादन अधिक होने की वजह से पिछले दो महीने में कीमतें 30त्न से ज्यादा गिरी हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में अक्टूबर से शुरू हुई गिरावट भारत के लिए बड़ी राहत की खबर साबित हुई थी, जहां लोग पेट्रोल-डीजल के रोज बढ़ते दाम से खासे परेशान थे. कच्चे तेल की कीमत में गिरावट ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी नीत सरकार को भी राहत दी थी. हालांकि अब कीमतों से इजाफे से सरकार पर एक बार फिर एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती का दबाव बनेगा.
बता दें कि 12 नवंबर 2014 से लेकर 31 जनवरी 2016 तक केंद्र सरकार ने पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर नौ बार एक्साइज़ बढ़ाया. इससे पेट्रोल की कीमत में 9.94 रुपये तथा डीजल में 11.71 रुपये का इजाफा हुआ था. हालांकि बीते दिनों आम लोगों को तेल की बढ़ती कीमतों से राहत के लिए सरकार ने एक्साइज़ ड्यूट में दो बार कुल 3.50 रुपये की कटौती की थी.
भारत दुनिया का तीसरा बड़ा तेल आयातक देश है, जो कि अपनी जरूरत का 80त्न तेल आयात करता है. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार कच्चे तेल की कीमत उचित स्तर पर रखने के लिए ओपेक से लगातार बातचीत कर रही है.

कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती के लिये ओपेक, साझेदारों को कड़ी चुनौती का सामना करना होगा
Posted Date : 07-Dec-2018 12:49:08 pm

कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती के लिये ओपेक, साझेदारों को कड़ी चुनौती का सामना करना होगा

वियना ,07 दिसंबर । तेल निर्यातक देशों का संगठन ओपेक कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती के लिये शुक्रवार को रूस समेत 10 साझेदार देशों के साथ बैठक करेगा। संगठन को बृहस्पतिवार को हुयी बैठक में तेल की कीमतों में गिरावट को देखते हुये कटौती के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद थी। हालांकि, यह समझौता नहीं हो सका था। सऊदी अरब के पेट्रोलियम मंत्री खालिद अल-फलीह ने वियना में ओपेक की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, नहीं, मैं तेल उत्पादन में कटौती को लेकर समझौते पर आश्वस्त नहीं हूं। रूस के ऊर्जा मंत्री एलेक्जेंडर नोवाक ने सेंट पीटर्सबर्ग में बृहस्पतिवार को कहा, हमारी जलवायु परिस्थितियों के चलते अन्य देशों की तुलना में हमारे लिये कटौती करना ज्यादा मुश्किल है। इस बीच, सऊदी अरब को अमेरिका की ओर से मानसिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक ट्वीट कर ओपेक देशों से कच्चे तेल की कीमतें नहीं बढ़ाने की मांग की थी। अल-फलीह ने जोर देकर कहा कि हमें कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती के लिये किसी की इजाजत की जरुरत नहीं है। वहीं, सऊदी अरब के प्रतिद्वंद्वी और ओपेक के तीसरे सबसे बड़ा उत्पादक देश ईरान ने उत्पादन में भारी कटौती का पक्ष लिया है।