व्यापार

महज 3 घंटे में पीएनबी की इस शाखा के दर्जनों ग्राहकों के खाते हुए खाली
Posted Date : 11-Dec-2018 12:44:30 pm

महज 3 घंटे में पीएनबी की इस शाखा के दर्जनों ग्राहकों के खाते हुए खाली

नई दिल्ली ,11 दिसंबर । देश में पिछले कुछ समय से बैंकिग क्षेत्र में काफी घोटाले सामने आए है। इसी कड़ी में सराय रोहिल्ला के शास्त्री नगर इलाके की पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) की एक ब्रांच में नया मामला सामने आया है। यहां पीएनबी की एक ब्रांच में महज तीन घंटे के अंदर दर्जनों कस्टमर्स के खातों से लाखों की रकम निकल गई। सबसे हैरानी की बात यह है कि यह रकम शहर के अलग-अलग इलाकों के एटीएम से निकाली गई, यह रकम जिन लोगों के अकाउंट से निकाली गई उस समय एटीएम उन लोगों की जेब में था।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना महीने के दूसरे शनिवार सुबह 6 बजे से 9 बजे के बीच हुई है उस दिन बैंक बंद होते है। जब लोगों को यह मैसेज मिला तो उन्हें लगा कि शायद सिस्टम खराब हो गया होगा, लेकिन सोमवार को बैंक खुलने पर जब वे शिकायत करने पहुंचे तो वहां लोगों की भीड़ जुटती चली गई। इस मामले में करीब 20 लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। खास बात यह है कि नई चिप से लैस एटीएम कार्ड वाले भी इसका शिकार बने हैं। पीएनबी के ब्रांच मैनेजर डी़ के़ श्रीवास्तव ने बताया कि बैंकिंग साइबर सेल को ब्यौरा भेज दिया है। पुलिस भी जांच कर रही है। 

नॉकस्कूट दिल्ली से बैंकॉक के बीच शुरु करेगी सीधी उड़ान
Posted Date : 11-Dec-2018 12:43:55 pm

नॉकस्कूट दिल्ली से बैंकॉक के बीच शुरु करेगी सीधी उड़ान

नई दिल्ली ,11 दिसंबर । थाईलैंड स्थित सस्ती विमानन कंपनी, नॉकस्कूट ने पहली सीधी उड़ान के लॉन्च के साथ भारत में प्रवेश की घोषणा की है। यह उड़ान 19 दिसंबर से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा और बैंकॉक के डॉन मुआंग अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा को जोड़ेगी। कंपनी की तरफ से यहां जारी बयान के अनुसार, नॉकस्कूट सिंगापुर एयरलाइंस की 100 फीसदी स्वामित्व वाले स्कूट और थाईलैंड के नॉक एयर के बीच संयुक्त उपक्रम है। इसने स्पेशल प्रमोशनल वन-वे इकॉनॉमी क्लास के किरायों की घोषणा की है। इस स्कीम के तहत एयरलाइंस में 7,200 रुपये (99 अमेरिकी डॉलर) में सीट की बुकिंग कराई जा सकती है, जिसमें सभी कर और सरचार्ज शामिल हैं। 
बयान के अनुसार, ये स्पेशल प्रमोशनल किराये 19 दिसंबर, 2018 से 30 मार्च, 2019 तक यात्रा के लिए सारत से 31 दिसंबर के बीच उपलब्ध हैं। नई सेवाएं बोइंग-777-300 वाइड-बॉडी, ट्विन-एसल जेट में संचालित की जाएंगी। इस विमान में कुल 415 सीटें हैं। स्कूटबिज क्लास में 24 और इकॉनॉमी क्लास में 391 सीटों के साथ बोइंग-777 अभूतपूर्व एलसीसी लेवल की सुविधा ऑफर करता है।
नॉकस्कूट का मानना है कि सैर-सपाटे और बिजनेस ट्रेवल के लिए दिल्ली और बैंकॉक के बीच उड़ानों की बढ़ती मांग से इस सेवा के शुरू होने से लोगों को सुविधा होगी। कंपनी के डिप्टी सीओ गियाम मिंग तोह ने कहा, मुझे 19 दिसंबर, 2018 से नई दिल्ली और बैंकॉक के बीच नॉकस्कूट की पहली उड़ान की घोषणा कर काफी गर्व महसूस हो रहा है। यह मार्ग दक्षिण एशिया में हमारी पहली सर्विस को दर्शाता है। इससे पहले कंपनी ने जून 2018 में टोक्यो-नारिता और अक्टूबर 2018 में ओसाका-कंसाई के लिए अपनी सेवाएं शुरू की थीं।

नवंबर में यात्री वाहनों की बिक्री 3.43 प्रतिशत घटी
Posted Date : 10-Dec-2018 11:43:10 am

नवंबर में यात्री वाहनों की बिक्री 3.43 प्रतिशत घटी

नई दिल्ली ,10 दिसंबर । नवंबर में देश में यात्री वाहनों की बिक्री 3.43 प्रतिशत घटकर 266000 इकाई रह गयी। सियाम के आज जारी आँकड़ों के अनुसार नवंबर में कारों की बिक्री 0.91 फीसदी गिरकर 179783 इकाई और उपयोगी वाहनों की 10.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69884 इकाई रही।
दुपहिया वाहनों की बिक्री 7.15 प्रतिशत बढक़र 1645719 ईकाई पर पहुँच गई। तिपहिया वाहनों में 11.19 प्रतिशत की गिरावट और वाणिज्यिक वाहनों में 5.71 प्रतिशत की तेजी देखी गई।सभी श्रेणी के वाहनों की कुल बिक्री 5.03 फीसदी बढक़र 2038015 ईकाई रही।

बेंगलुरू से फुकेट, माले के लिए गोएयर की उड़ानें शुरू
Posted Date : 10-Dec-2018 11:42:22 am

बेंगलुरू से फुकेट, माले के लिए गोएयर की उड़ानें शुरू

बेंगलुरू ,10 दिसंबर । सस्ती विमानन सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी, गोएयर ने रविवार को पहली बार बेंगलुरू से थाईलैंड के फुकेट और मालदीव के माले के लिए उड़ानें शुरू की। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कॉर्नेलिस व्रिस्वजिक ने यहां एक बयान में कहा, बेंगलुरू हमारे लिए एक प्रमुख बाजार है और मुंबई व नई दिल्ली के बाद यह तीसरा अंतर्राष्ट्रीय संचालन है।
मुंबई स्थित गोएयर ने 11 अक्टूबर को नई दिल्ली और मुंबई से फुकेट के लिए अपनी विदेशी उड़ान शुरू की थी। विमानन कंपनी की नई दिल्ली और मुंबई से माले के लिए भी उड़ानें हैं। कंपनी ने बेंगलुरू से फुकेट के लिए सप्ताह में तीन सीधी उड़ानें (सोमवार, गुरुवार और रविवार) घोषित की और बेंगलुरू से माले के लिए सप्ताह में दो सीधी उड़ानें (बुधवार और रविवार) घोषित की।
फुकेट और माले से बेंगलुरू के लिए वापसी की उड़ानें भी उसी दिन होंगी। कंपनी अपने अंतर्राष्ट्रीय मार्गो पर एयरबस ए320 नियो विमान का इस्तेमाल करेगी।

पांच राज्यों के चुनाव परिणाम से पहले धड़ाम हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 560 अंकों की गिरावट
Posted Date : 10-Dec-2018 11:41:45 am

पांच राज्यों के चुनाव परिणाम से पहले धड़ाम हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 560 अंकों की गिरावट

मुंबई ,10 दिसंबर । मंगलवार को पांच राज्यों के चुनावी नतीजे आने से पूर्व सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को देश के शेयर बाजारों में उथल-पुथल मची हुई है। सोमवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.45 बजे 586.87 अंकों की भारी गिरावट के साथ 35,086.38 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 174.65 अंकों की गिरावट के साथ 10,519.05 पर कारोबार करते देखे गए। 
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 468.59 अंकों की जबर्दस्त गिरावट के साथ 35204.66 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 185 अंकों की कमजोरी के साथ 10,508.70 पर खुला।

विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार से 400 करोड़ रुपये निकाले
Posted Date : 09-Dec-2018 9:39:26 am

विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार से 400 करोड़ रुपये निकाले

नई दिल्ली ,09 दिसंबर । विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने पिछले पांच कारोबारी सत्रों में भारतीय शेयर बाजारों से करीब 400 करोड़ रुपये की निकासी की है। हुवावेई की सीएफओ की गिरफ्तारी के बाद वैश्विक शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव इसकी वजह रही। इससे पहले कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और रुपये में मजबूती से विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार में 6,900 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था।
डिपॉजिटरी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 3 से 7 दिसंबर के दौरान विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार से शुद्ध रूप से 383 करोड़ रुपये निकाले। हालांकि, उन्होंने इस दौरान ऋण बाजार में 2,744 करोड़ रुपये का निवेश किया। नवंबर में सुधार के बाद दिसंबर में एक बार फिर से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक शुद्ध रूप से बिकवाल रहे। मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट एडवाइजर इंडिया के वरिष्ठ विश्लेषक प्रबंधक (शोध) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, वास्तव में बिकवाली का दौर छह दिसंबर को शुरू हुआ जब एफपीआई ने एक दिन में 361 करोड़ रुपये की निकासी की।
चीन की नामी-गिरामी कंपनी की शीर्ष अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद वैश्विक शेयर बाजार में गिरावट इसकी वजह रही। इसका असर घरेलू शेयर बाजार में भी दिखा। उन्होंने कहा, निवेशकों को डर सता रहा है कि इस गिरफ्तारी के बाद चीन और अमेरिका के संबंधों में और कड़ुवाहट आ सकती है और यह आर्थिक वृद्धि को प्रभावित करेगा। 
विदेशी निवेशकों ने इस साल अब तक पूंजी बाजार से 85,600 करोड़ रुपये निकाले। जिसमें शेयर बाजार से 35,600 करोड़ से अधिक और ऋण बाजार से करीब 50,000 करोड़ रुपये की निकासी शामिल है।