व्यापार

भारतीय उद्योग जगत के 20 प्रतिशत कर्मचारी डिप्रेशन के शिकार
Posted Date : 22-Jan-2019 9:32:03 am

भारतीय उद्योग जगत के 20 प्रतिशत कर्मचारी डिप्रेशन के शिकार

नई दिल्ली ,22 जनवरी । एंप्लॉयीज पर कामकाज को लेकर होने वाला डिप्रेशन भारी पड़ रहा है। हर पांच में एक एंप्लॉयी यानी 20 प्रतिशत लोग इससे जूझ रहे हैं। यह खुलासा एचआर टेक स्टार्टअप हश के सर्वे में हुआ है। फोर्टिस हेल्थकेयर में आ रहे वर्किंग एज ग्रुप वाले 40 प्रतिशत पेशेंट की समस्या कामकाजी तनाव और अवसाद से जुड़ी होती है। फोर्टिस हेल्थकेयर में मेंटल हेल्थ डिपार्टमेंट के डायरेक्टर समीर पारिख कहते हैं, कॉरपोरेट सेक्टर के पेशेंट्स की संख्या बढ़ रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह वर्कप्लेस और पर्सनल सर्किल में सपोर्ट सिस्टम की कमी है।
अर्चना बिष्ट कहती हैं, अवसाद उदासी से बड़ी चीज है, यह मानसिक स्वास्थ्य संबंधी विकार है। इधर डिप्रेशन के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। डिप्रेशन टेस्ट में 9,622 लोग शामिल हुए थे, उनमें से 56 प्रतिशत के डिप्रेस्ड होने संकेत मिले थे। एंप्लॉयीज के डिप्रेशन का शिकार होने की कई वजहें हैं, जिनमें से एक वर्क और पर्सनल लाइफ के बीच की लकीर के मिटने से लेकर पसंदीदा जॉब रोल को लेकर असंतोष की स्थिति है। वर्कप्लेस इश्यूज से निपटने वाला सपोर्ट सिस्टम न होना भी इसकी बड़ी वजह है।

डीजल के दाम 13वें दिन बढ़े, पेट्रोल ने भी दिए झटके
Posted Date : 22-Jan-2019 9:30:40 am

डीजल के दाम 13वें दिन बढ़े, पेट्रोल ने भी दिए झटके

नई दिल्ली,22 जनवरी । डीजल के दाम में मंगलवार को लगातार 13वें दिन बढ़ोतरी हुई। पेट्रोल के भाव में भी लगातार छठे दिन वृद्धि दर्ज की गई। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में नरमी आई है। 
तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के भाव में 13 पैसे जबकि चेन्नई में 14 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। वहीं, डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 19 पैसे और जबकि मुंबई में 20 पैसे और चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में मंगलवार को पेट्रोल के भाव क्रमश: 71.27 रुपये, 73.36 रुपये, 76.90 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए। चारों महानगरों में डीजल की कीमतें नई वृद्धि के बाद क्रमश: 65.90 रुपये, 67.68 रुपये, 69.01 रुपये और 69.62 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कच्चे तेल में नरमी आई है, हालांकि ब्रेंट क्रूड का भाव अभी तब 62 डॉलर प्रति डॉलर से ऊपर चल रहा है और डब्ल्यूटीआई भी 53 डॉलर प्रति बैरल से उच्च भाव पर बना हुआ। कमोडिटी विश्लेषक बताते हैं कि चीन की मंदी की रिपोर्ट के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास की रफ्तार थमने का अंदेशा है इसलिए कच्चे तेल के दाम में गिरावट आई है। विश्लेषक यह भी बताते हैं कि इस गिरावट से फिलहाल भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बड़ी राहत मिलने की उम्मीद कम है।

बजाज ऑटो ने 2018 में 20 लाख बाइक निर्यात किए
Posted Date : 22-Jan-2019 9:29:30 am

बजाज ऑटो ने 2018 में 20 लाख बाइक निर्यात किए

नई दिल्ली ,22 जनवरी । बजाज ऑटो लिमिटेड ने वर्ष 2018 में 70 देशों में 20 लाख बाइक निर्यात किए। यह जानकारी कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यहां दी। बजाज ऑटो लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने यहां द वल्र्डस फेवरेट इंडियन अभियान लांच के मौके पर कहा, 70 से अधिक देशों में होने वाली बिक्री से कंपनी को राजस्व का 40 फीसदी हिस्सा प्राप्त होता है।
उन्होंने कहा कि यह नई पहचान बजाज ब्रांड के केवल 17 वर्षो में एक घरेलू स्कूटर निर्माता कंपनी से विश्वस्तरीय मोटरसाइकिल बनाने वाली एक दमदार कंपनी बनने के बदलाव को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि 2001 में अपने चाकन संयंत्र से पल्सर को पेश करने के साथ ही इसने पिछले 10 वर्षो में 13 अरब डॉलर की विदेशी मुद्रा अर्जित की है और 2018 में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 20 लाख बाइक बेचने की उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि देश से निर्यात की जाने वाली हर तीन बाइक में से दो बजाज की होती है। 
बजाज ने कहा, पल्सर के बाजार में उतारे जाने के बाद से केवल 17 वर्षो में लंबे समय से अग्रणी रहे अनेक जापानी और यूरोपीय ब्रांड्स को पीछे छोडक़र हम दुनिया के तीसरे सबसे बड़े मोटरसाइकिल निर्माता बन गए हैं। पूरी दुनिया के किसी भी देश में जब लोग मोटरसाइकिल के बारे में सोचें तो उनके मन में बजाज का ही खयाल आना चाहिए। इससे हमें एक वैश्विक मोटरसाइकिल विशेषज्ञ बनने के हमारे उद्देश्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

समय पर जीएसटी रिटर्न नहीं भरने पर आपसे छिन सकती है ये सुविधा
Posted Date : 21-Jan-2019 12:52:37 pm

समय पर जीएसटी रिटर्न नहीं भरने पर आपसे छिन सकती है ये सुविधा

नई दिल्ली ,21 जनवरी । क्या आपने माल एवं सेवाकर (जीएसटी) पंजीकरण कराया है? क्या आप ई-वे बिल की सुविधा का लाभ लेते हैं? क्या आप नियमित समय पर अपना जीएसटी रिटर्न दाखिल करते हैं? यदि नहीं, तो संभव है कि सामानों की ढुलाई के लिए ई-वे बिल जारी करने की आपकी सुविधा छीन जाए।
जीएसटी प्रणाली के लिए सूचना प्रौद्योगिकी ढांचा उपलब्ध कराने वाली कंपनी जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन) एक ऐसी प्रणाली विकसित कर रही है जो कारोबारों के जीएसटी रिटर्न दाखिल नहीं करने पर नजर रखेगी। ऐसे में यदि कोई कारोबारी दो रिटर्न दौर में जीएसटी रिटर्न यानी छह महीने तक कोई जीएसटी रिटर्न दाखिल नहीं करता है तो प्रणाली उसे ई-वे बिल बनाने से रोक देगी।
अधिकारी ने कहा, ‘जल्द से जल्द नई आईटी प्रणाली को लाया जाएगा जो छह माह तक रिटर्न दाखिल नहीं करने वालों को ई-वे बिल बनाने की सुविधा से वंचित कर दिया जाएगा। इसके लिए नए नियमों को अधिसूचित किया जाएगा।’ अधिकारियों का मानना है कि इस प्रणाली से जीएसटी की चोरी रोकने में मदद मिलेगी।
चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि में केंद्रीय कर अधिकारियों ने जीएसटी चोरी या नियम उल्लंघन के 3,626 मामले पाए हैं जिनमें कुल 15,278.18 करोड़ रुपए की राशि शामिल है। कर चोरी को रोकने के लिए ही एक अप्रैल 2018 को ई-वे बिल की सुविधा शुरू की गई थी। 50,000 रुपए से अधिक का सामान एक राज्य से दूसरे राज्य में भेजे जाने के लिए ई-वे बिल की सुविधा का उपयोग किया जा सकता है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में निरंतर वृद्धि जारी
Posted Date : 21-Jan-2019 12:52:09 pm

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में निरंतर वृद्धि जारी

नयी दिल्ली ,21 जनवरी । अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से घरेलू बाजार में सोमवार को डीजल के दाम में लगातार 12वें दिन वृद्धि दर्ज की गई। पेट्रोल के दाम में भी पांचवें दिन इजाफा हुआ।
इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (आईओसी) के अनुसार देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल की कीमतों में 19 से 20 पैसे और डीजल में 26 से 28 पैसे की बढ़ोतरी से दाम डेढ़ माह के उच्च स्तर पर पहुंच गए। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 71.41 रुपये और 65.71 रुपये प्रति लीटर रहे। यह दाम छह दिसंबर के बाद का अपने उच्च स्तर हैं। डीजल 12 दिन में 3.47 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुका है और पेट्रोल पांच दिन में 81 पैसे महंगा हुआ है। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में दोनों ईंधन क्रमश: 76.77 और 68.81 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए। कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 73.23 और 73.85 रुपए प्रति लीटर रहा और डीजल की कीमत क्रमश 67.49 और 69.41 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई।

भारत में 9 अमीरों के पास देश की आधी आबादी जितनी संपत्ति: रिपोर्ट
Posted Date : 21-Jan-2019 12:51:30 pm

भारत में 9 अमीरों के पास देश की आधी आबादी जितनी संपत्ति: रिपोर्ट

नई दिल्ली ,21 जनवरी । अमीर और ज्यादा अमीर और गरीब और ज्यादा गरीब होते जा रहे है, ये रिपोर्ट में कहा गया है। 2018 में भारत के अरबपतियों की संपत्ति में हर दिन 2,200 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं गरीब लोगों की संपत्ति में सिर्फ तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। रिपोर्ट के अनुसार भारत के 9 अमीर लोगों के पास देश की 50 प्रतिशत यानि आधी आबादी जितनी संपत्ति है। 
दावोस में आयोजित होने वाले 5 दिवसीय वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम से पहले ऑक्सफैम ने यह रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार भारत में मौजूद 13.6 करोड़ लोग जो देश की जनसंख्या के 10 फीसदी गरीब हैं, वह अभी भी कर्जदार बने हुए हैं। वैश्विक स्तर पर 2018 में करोड़पतियों की संपत्ति में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। वहीं सबसे गरीब मानी जाने वाली जनसंख्या की संपत्ति में 11 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। रिपोर्ट के अनुसार भारत की सबसे गरीब 10 प्रतिशत आबादी यानी करीब 13.6 करोड़ लोग 2004 से लगातार कर्ज में डूबे हुए हैं। दुनिया में करीब 26 लोग ऐसे हैं जिनके पास 3.8 बिलियन लोगों से भी अधिक संपत्ति है। ऑक्सफैम ने दावोस में पहुंच रहे राजनीतिक और बिजनेस नेताओं से अपील की है कि वे अमीरों और गरीबों के बीच बढ़ते अंतर को कम करने की दिशा में काम करें। ऑक्सफैम ने कहा कि इस बढ़ते अंतर के चलते गरीबी के खिलाफ जंग प्रभावित हो रही है और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर इसका बुरा असर पड़ रहा है।