व्यापार

जेट एयरवेज का गणतंत्र दिवस ऑफर, 50 प्रतिशत तक छूट की पेशकश
Posted Date : 26-Jan-2019 8:00:52 am

जेट एयरवेज का गणतंत्र दिवस ऑफर, 50 प्रतिशत तक छूट की पेशकश

नयी दिल्ली, 25 जनवरी । जेट एयरवेज ने गणतंत्र दिवस के मौके पर सात दिन की सेल की घोषणा की है जिसके तहत किराये में 50 प्रतिशत तक छूट की पेशकश की गयी है। कंपनी ने आज बताया कि ऑफर के तहत 24 जनवरी से 30 जनवरी की मध्यरात्रि तक बुकिंग करायी जा सकेगी।
इसके तहत अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर तत्काल यात्रा के लिए टिकट लिये जा सकते हैं जबकि घरेलू यात्रा के लिए प्रीमियम श्रेणी में 01 फरवरी या उसके बाद और इकोनॉमी श्रेणी में 08 फरवरी या उसके बाद की यात्रा की बुकिंग की जा सकेगी। घरेलू यात्रियों के लिए एक शर्त यह भी रखी गयी है कि वे प्रीमियम श्रेणी में आठ दिन और इकोनॉमी श्रेणी में 15 दिन बाद के ही टिकट बुक करा सकेंगे।
यह ऑफर घरेलू तथा अंतर्राष्ट्रीय दोनों गंतव्यों के लिए है। एक तरफ के टिकट या आने-जाने दोनों के टिकट पर यह मान्य होगा। 

जियो ने लांच किए नए ऑफर्स, हाईस्पीड इंटरनेट के साथ मिलेगी ज्यादा वेलिडिटि
Posted Date : 24-Jan-2019 1:12:45 pm

जियो ने लांच किए नए ऑफर्स, हाईस्पीड इंटरनेट के साथ मिलेगी ज्यादा वेलिडिटि

नयी दिल्ली ,24 जनवरी । ग्राहकों के लिए एक से बढक़र एक आकर्षक ऑफर लाने वाली मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो अब अपने उपभोक्ताओं के वास्ते लंबी अवधि के विशेष टैरिफ प्लान लाई है।
जियोफोन मानसून हंगामा ऑफर के तहत यह प्लान छह और तीन महीने की अवधि के हैं। छह माह के प्लान के लिए उपभोक्ता को 594 रुपए का भुगतान करना होगा और इसकी वैधता अवधि 168 दिनों की होगी। यह असीमित डाटा प्लान है जिसमें ग्राहक को रोजाना आधा जीबी हाई स्पीड 4जी डाटा मिलेगा। इसके बाद भी ग्राहक को डाटा तो चलता रहेगा पर स्पीड 64 केबीपीएस हो जायेगी। दूसरा प्लान भी छह माह के प्लान जैसा ही है। यह 297 रुपए का है जो 84 दिन की वैधता वाला होगा। दोनों ही प्लानों में ग्राहक को फ्री वायस कालिंग। फ्री एसटीडी प्रतिमाह 300 एमएमएस और जियो के सभी ऐप फ्री उपलब्ध होंगे। जियो फोन उपभोक्ताओं के लिए अभी तक कोई भी लंबी अवधि का प्लान उपलब्ध नहीं था। कंपनी का कहना है कि जब से जियोफोन पर फेसबुक, व्हाट्सअप, यूट्यूब और सोशल मीडिया एप की सुविधा मुहैया कराई गई है तब से ही लंबी अवधि के प्लान की जरुरत महसूस की जा रही थी । कंपनी उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखकर लंबी अवधि के नये प्लान लायी है। कंपनी ने जियो फोन के लिए पुराने मासिक प्लान में कोई बदलाव नहीं किया है।

डीजल, पेट्रोल के दाम लगातार दूसरे दिन स्थिर
Posted Date : 24-Jan-2019 1:11:26 pm

डीजल, पेट्रोल के दाम लगातार दूसरे दिन स्थिर

नई दिल्ली ,24 जनवरी । डीजल और पेट्रोल के दाम में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन स्थिरता बनी रही। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी देखी जा रही है। ब्रेंट क्रूड का भाव 61 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बना हुआ है, जबकि पिछले दिनों 63 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चला गया था। 
दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में गुरुवार को पेट्रोल का भाव क्रमश: 71.27 रुपये, 73.36 रुपये, 76.90 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। चारों महानगरों में डीजल की कीमतें भी पूवर्वत क्रमश: 65.90 रुपये, 67.68 रुपये, 69.01 रुपये और 69.62 रुपये प्रति लीटर बनी रहीं।

रेमंड का मुनाफा 30 फीसदी बढ़ा
Posted Date : 24-Jan-2019 1:11:02 pm

रेमंड का मुनाफा 30 फीसदी बढ़ा

मुम्बई ,24 जनवरी । टेक्सटाइल क्षेत्र की कंपनी रेमंड का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 3008 प्रतिशत बढक़र 39.95 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 30.71 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। 
कंपनी ने आज यह जानकारी दी कि उसकी कुल आमदनी आलोच्य तिमाही में 1,513.55 करोड़ रुपये से बढक़र 1,705.68 करोड़ रुपये हो गयी। इस अवधि में कंपनी का कुल व्यय भी 1,471.38 करोड़ रुपये से बढक़र 1,639.03 करोड़ रुपये हो गया।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र को 3,700 करोड़ रुपये से अधिक का घाटा
Posted Date : 24-Jan-2019 1:10:27 pm

बैंक ऑफ महाराष्ट्र को 3,700 करोड़ रुपये से अधिक का घाटा

मुम्बई ,24 जनवरी । गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) के लिये अधिक प्रावधान करने के कारण सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र का घाटा चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में करीब सात गुणा बढक़र 3,764.26 करोड़ रुपये हो गया। बैंक को गत वित्त वर्ष की समान तिमाही में 596.70 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
बैंक द्वारा जारी तिमाही परिणाम के मुताबिक, इस अवधि में उसने एनपीए के मद में 4,538.28 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसने 1,343.62 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था। इस अवधि में बैंक का शुद्ध एनपीए 12.17 प्रतिशत से घटकर 5.91 प्रतिशत रह गया। हालांकि, इस दौरान बैंक की कुल आमदनी 2,994.55 करोड़ रुपये से बढक़र 3,056.37 करोड़ रुपये हो गयी। बैंक का कुल व्यय भी 2,575.19 करोड़ रुपये से बढक़र 2,624.60 करोड़ रुपये हो गया।

इलेक्ट्रिक टू-वीलर्स को बढ़ावा देने के लिए पेट्रोल वर्जन पर ग्रीन सेस!
Posted Date : 23-Jan-2019 12:02:42 pm

इलेक्ट्रिक टू-वीलर्स को बढ़ावा देने के लिए पेट्रोल वर्जन पर ग्रीन सेस!

नई दिल्लीे ,23 जनवरी । आने वाले दिनों में टू-वीलर खरीदने वालों को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। सरकार पेट्रोल से चलने वाले स्कूटरों और मोटरसाइकलों पर ग्रीन सेस लगाने पर विचार कर रही है। इस सेस से हासिल रकम से इलेक्ट्रिक टू-वीलर्स के लिए सब्सिडी दी जाएगी। प्रस्ताव के मुताबिक, 800-1000 रुपये का ग्रीन सेस पेट्रोल से चलने वाले टू-वीलर्स पर लगाया जा सकता है ताकि अगले दो-तीन वर्षों में दस लाख इलेक्ट्रिक टू-वीलर्स को सडक़ों पर उतारने की खातिर इंसेंटिव दिए जा सकें।
मामले से वाकिफ एक सीनियर अधिकारी ने बताया, अभी पेट्रोल और इलेक्ट्रिक टू-वीलर के दाम में 55000-6०० रुपये का अंतर है। इस गैप को जितना हो सके, कम करने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए प्रदूषण फैलाने वाली गाडिय़ों पर सेस लगाया जा सकता है। इस इनसेंटिव से इलेक्ट्रिक टू-वीलर्स के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, क्रूड ऑयल का आयात और गाडिय़ों से होने वाला प्रदूषण बढऩे से जुड़ी चिंता भी घटेगी।
इधर टू-वीलर्स पर ग्रीन सेस के प्रस्ताव पर विचार हो रहा है, उधर हीरो मोटोकॉर्प के सीएमडी पवन मुंजाल, बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज, टीवीएस मोटर कंपनी के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन जैसे लोग मोटरसाइकलों और स्कूटरों पर जीएसटी घटाने की मांग कर चुके हैं। सेफ्टी नॉर्म्स का स्तर बढ़ाए जाने और बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स अपनाने के कारण इन टू-वीलर्स का दाम जल्द बढ़ेगा। 
अधिकारी ने बताया, टैक्स स्ट्रक्चर को लेकर कोई मसला हो, तो उस पर अलग से विचार किया जाएगा। ग्रीन सेस के कारण दाम बढऩे से इंक्रीमेंटल ग्रोथ कुछ कम हो सकती है। ग्रोथ में उस नरमी की भरपाई इलेक्ट्रिक टू-वीलर्स की बिक्री से की जा सकती है। हालांकि अगर 10 लाख इलेक्ट्रिक टू-वीलर्स की योजना पर अभी अमल नहीं किया जाएगा तो उसके बाद के 40 लाख को कभी सडक़ पर उतारा नहीं जा सकेगा, सप्लाई चेन भी नहीं बन पाएगी। साल 2018 में टू-वीलर्स की बिक्री 12.6 प्रतिशत बढक़र 2.16 करोड़ यूनिट रही थी।
सोसायटी ऑफ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के डायरेक्टर जनरल सोहिंदर गिल ने कहा, सभी संबंधित सरकारी विभागों की राय एक दिख रही है। अगर ठीक से प्रमोट किया जाए तो हम बहुत जल्द 10 लाख टू-वीलर्स को सडक़ों पर उतार सकते हैं। यह आंकड़ा छू लेने पर कंपोनेंट मेकर्स तेजी से निवेश करना शुरू करेंगे और देश में ही मैन्युफैक्चरिंग करेंगे। 
बैटरी, मोटर, कंट्रोलर, पावर यूनिट जैसे कंपोनेंट्स की बड़े पैमाने पर लोकल मैन्युफैक्चरिंग से अगले कुछ वर्षों में गाडिय़ों की लागत कम करने में मदद मिलेगी। होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया और टीवीएस मोटर कंपनी ने इस मामले में कमेंट करने से मना कर दिया। बजाज ऑटो ने इस प्रस्ताव से जुड़े सवालों का जवाब नहीं दिया। 
इस बीच, सूत्रों ने बताया कि फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक वीकल्स इंडिया स्कीम के दूसरे चरण को लागू करने के लिए तय 5500 करोड़ रुपये का उपयोग राज्य सरकारें इलेक्ट्रिक बसों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट में शामिल करने में करेंगी।