व्यापार

डालर के मुकाबले रुपये में फिर मजबूती
Posted Date : 06-Feb-2019 4:07:57 pm

डालर के मुकाबले रुपये में फिर मजबूती

नई दिल्ली ,06 फरवरी । भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के फैसले आने से पहले बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती दर्ज की गई। रुपया डॉलर के मुकाबले पिछले सत्र से पांच पैसे की मजबूती के साथ 71.51 पर बना हुआ था। कारोबार की शुरुआत में रुपया डॉलर के मुकाबले पिछले सत्र से 71.55 पर खुला जबकि पिछले सत्र में 71.56 पर बंद हुआ था।

पिछले सत्र में निर्यातकों की डॉलर में बिकवाली के बाद रुपया संभला और मजबूती के साथ बंद हुआ। आरबीआई ब्याज दरों में बदलाव को लेकर फैसला ले सकता है।

उधर, डॉलर के मुकाबले यूरो समेत कुछ मुद्राओं में कमजोरी आने से डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र के मुकाबले ऊंचे स्तर पर बना हुआ था। डॉलर इंडेक्स 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 95.85 पर बना हुआ था, जबकि एक यूरो का विनिमय मूल्य पिछले सत्र से 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ 1.1399 डॉलर पर रुक गया है।

पीएनबी ने किया 7200 करोड़ रुपये का प्रावधान
Posted Date : 06-Feb-2019 4:07:30 pm

पीएनबी ने किया 7200 करोड़ रुपये का प्रावधान

0-नीरव मोदी घोटाला

नई दिल्ली ,06 फरवरी । नीरव मोदी घोटाले की भरपाई के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 7200 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया है। बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक सुनील मेहता ने मंंगलवार को यहां तिमाही वित्तीय लेखाजोखा पेश करने के दौरान संवाददाताओं से कहा कि इस एक मामले के लिए चालू वित्त वर्ष की तीन तिमाहियों में पूरा प्रावधान कर दिया गया है। बैंक ने अपनी ओर से इसकी भरपाई कर दी है।

उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में आरोपियों की संपत्ति जब्त की है जो एक कानूनी प्रक्रिया में है। जब यह प्रक्रिया पूरी होगी तब इस संबंध में बैंक का राशि मिलेगी और इस संबंध में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। बैंक का तिमाही दर तिमाही प्रावधान 38.4 प्रतिशत घटकर कर दिसंबर में समाप्त तिमाही में 2753 करोड़ रुपये पर आ गया जिसमें से 2014 करोड़ रुपये नीरव मोदी घोटाले के लिए है। नीरव मोदी घोटाले की राशि बढक़र 14357 करोड़ रुपये पर पहुंच चुकी है।

शराब उद्यमी विजय माल्या के प्रत्यर्पण को ब्रिटेन में मंजूरी मिलने से उनको भारत लाने के बारे में पूछे जाने पर मेहता ने कहा कि वैधानिक प्रक्रिया के जरिये ऋणदाता अपनी राशि वसूली करेंगे। उल्लेखनीय है कि माल्या की विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस पर देश के विभिन्न बैंकों का 9000 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है। माल्या पर बैकों से लिये गये कर्ज को विदेशों में निवेश करने का आरोप है। माल्या को आर्थिक भगौंड़ा घोषित किया जा चुका है। इस मामले में समाने आने से पहले ही वह देश छोडक़र ब्रिटेन चले गये थे।

आरबीआई नीतिगत ब्याज दर 0.25 त्न कम कर सकता है: एसबीआई रिपोर्ट
Posted Date : 05-Feb-2019 11:39:13 am

आरबीआई नीतिगत ब्याज दर 0.25 त्न कम कर सकता है: एसबीआई रिपोर्ट

नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) मुद्रास्फीति में नरमी को देखते हुए इस सप्ताह के अंत में नीतिगत दरों में 0.25 प्रतिशत तक कटौती कर सकता है। एसबीआई रिसर्च ने सोमवार को यह बात कही। आरबीआई गवर्नर की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक मंगलवार को शुरू होगी और दरों की घोषणा सात फरवरी को होगी।
एसबीआई इकोरैप ने कहा, रिजर्व बैंक के फरवरी में अपने रुख में बदलाव करने की उम्मीद है, हालांकि दरों में वृद्धि करने की संभावना कम ही है। दरों में पहली कटौती अप्रैल 2019 में की जा सकती है। हालांकि, अगर बैंक सात फरवरी को दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती करता है तो हमें हैरानी नहीं होगी। 
रिजर्व बैंक की नीतिगत दर (रेपो) अभी 6.50 प्रतिशत है। रिजर्व बैंक ने 1 अगस्त 2018 को रेपो दर में 0.25 प्रतिशत बढा कर 6.50 प्रतिशत किया था। इसी दर पर वह बैंकों को एक दिन के लिए उधार देता है। इसके बढऩे से बैंकों का कर्ज महंगा हो जाता है। 
रिपोर्ट में कहा गया है कि दरअसल इस बात के कुछ कारण है, जिसे देखकर लगता है कि आरबीआई कटौती कर सकता है। पहला प्रमुख मुद्रास्फीति अब भी नीचे स्तर पर बनी हुई और वृद्धि दर नरम है। दूसरा, जनवरी में ऋण वृद्धि में दूसरे पखवाड़े में गिरावट आई है।
केंद्रीय बैंक ने पिछली तीन मौद्रिक समिति बैठक में नीतिगत दर को अपरिवर्तित रखा है। इससे पहले इस वित्त वर्ष में दो बार 0.25-0.25 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी।

 

ग्रैच्युटी की सीमा बढ़ाकर 30 लाख रुपये की गई, बड़ी पेंशन योजना की घोषणा
Posted Date : 01-Feb-2019 11:43:54 am

ग्रैच्युटी की सीमा बढ़ाकर 30 लाख रुपये की गई, बड़ी पेंशन योजना की घोषणा

नयी दिल्ली ,01 फरवरी ।  सरकार ने शुक्रवार को ग्रैच्युटी की सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये करने की घोषणा की। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने 2019-20 का बजट पेश करते हुए एक बड़ी पेंशन योजना की भी घोषणा की जिसके तहत असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को हर महीने 3,000 रुपये दिए जाएंगे। गोयल ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन (पीएमएसवाईएम) की घोषणा करते हुए कहा कि इससे असंगठित क्षेत्र के 10 करोड़ कर्मचारियों को फायदा होगा। गोयल ने कहा, ‘‘यह संभवत : पांच साल में असंगठित क्षेत्र के लिए दुनिया की सबसे बड़ी पेंशन योजना बन जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र के 42 करोड़ कर्मचारी देश के 50 प्रतिशत सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में योगदान देते हैं। वित्त मंत्री ने अगले वित्त वर्ष से ग्रैच्युटी की सीमा को भी 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये करने की घोषणा की। गोयल ने कहा कि पीएमएसवाईएम के तहत 60 साल की उम्र के बाद असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को हर महीने 3,000 रुपये की पेंशन मिलेगी। पेंशनभोगियों को इसके लिए हर महीने 100 रुपये का योगदान देना होगा।

जल्दबाजी में ई-वाणिज्य एफडीआई नियमों को लागू किए जाने से निराशा : फ्लिपकार्ट
Posted Date : 01-Feb-2019 11:42:50 am

जल्दबाजी में ई-वाणिज्य एफडीआई नियमों को लागू किए जाने से निराशा : फ्लिपकार्ट

नयी दिल्ली ,01 फरवरी । फ्लिपकार्ट ने शुक्रवार को कहा कि वह ई-वाणिज्य कंपनियों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नियमों में बदलाव के फैसले को सरकार के जल्दबाजी में लागू करने पर निराश है। फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता ने कहा कि हालांकि वह नियमों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है, भले ही इसके लिए उसे अपनी आपूर्ति श्रृंखला और प्रणाली में व्यापक बदलाव करने की जरूरत है। नए एफडीआई नियमों की घोषणा दिसंबर में की गई थी। ये नियम उन कंपनियों के अपना सामान ऑनलाइन बेचने की सीमा तय करते हैं जिनमें निवेश करनी वाली विदेशी कंपनी की हिस्सेदारी होती है। यह नए नियम एक फरवरी से लागू हो गए हैं। फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता ने कहा कि सरकार के इस फैसले को जल्दबाजी में लागू करने से हमें निराशा हुई है लेकिन हम नए नियमों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोने की कीमत में 41 रुपये की गिरावट
Posted Date : 01-Feb-2019 11:42:11 am

सोने की कीमत में 41 रुपये की गिरावट

नयी दिल्ली ,01 फरवरी । वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कमजोरी के रुख के अनुरूप सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने का वायदा भाव 41 रुपये की गिरावट के साथ 33,055 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने के अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 41 रुपये या 0.12 प्रतिशत की हानि के साथ 33,055 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इसमें 18,087 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह सोने के जून डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत चार रुपये या 0.01 प्रतिशत की हानि के साथ 33,215 रुपये प्रति दस ग्राम रह गयी जिसमें 2,388 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट का मुख्य कारण कारोबारियों द्वारा की गई सौदों की कटान थी। वैश्विक स्तर पर, सिंगापुर में सोना 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,317.89 डॉलर प्रति औंस रह गया।