नईदिल्ली,29 अक्टूबर । पेट्रोल और डीजल के दाम में दो दिनों की स्थिरता के बाद मंगलावार को फिर गिरावट दर्ज की गई। पेट्रोल की कीमत दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में छह पैसे जबकि चेन्नई में सात पैसे प्रति लीटर कम हो गई है। वहीं, डीजल दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई मे 10 पैसे जबकि मुंबई में 11 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में भी नरमी बनी हुई है। भारत अपनी तेल की जरूरतों का 80 फीसदी से ज्यादा आयात करता है, जिसके कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल का दाम बढऩे से भारत में पेट्रोल और डीजल महंगे हो जाते हैं। इसके विपरीत तेल के दाम में नरमी रहने से पेट्रोल और डीजल के दाम काबू में रहते हैं।
इंडियन ऑयल की बेवसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 72.92 रुपये, 75.57 रुपये, 78.54 रुपये और 75.72 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी घटकर क्रमश: 65.85 रुपये, 68.21 रुपये, 69.01 रुपये और 69.55 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर ब्रेंट क्रूड के दिसंबर डिलीवरी अनुबंध में 0.88 फीसदी की नरमी के साथ 61.03 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट का दिसंबर अनुबंध 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 55.87 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था।
नईदिल्ली,29 अक्टूबर । नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इंडिगो से कहा है कि वह अगले 15 दिनों के भीतर अपने 16 ए320नियो विमानों में कम से कम एक परिष्कृत इंजन लगाए। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इंडिगो को उन विमानों में कम से कम एक परिष्कृत एलपीटी इंजन लगाने का निर्देश दिया गया है, जिनमें अपरिष्कृत इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। इससे उड़ान के दौरान की सुरक्षा में काफी सुधार हो सकता है।
फिलहाल इंडिगो के पास 16 ऐसे विमान हैं, जिनमें अपरिष्कृत इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। डीजीसीए के महानिदेशक अरुण कुमार ने कहा, हमने तय किया है कि जिन विमानों में 2,900 घंटों से गैर संशोधित एलपीटी इंजन हैं, उनमें अगले 15 दिनों के भीतर एक संशोधित एलपीटी इंजन लगाया जाए।
उन्होंने कहा, ऐसा न करने की स्थिति में सभी विमानों को उड़ान भरने से रोक दिया जाएगा। यह कदम पैटर्न का अध्ययन करने और जोखिमों का मूल्यांकन करने के बाद उठाया गया है। विमानन कंपनी ने कहा, हम प्रशासन के साथ लगातार काम कर रहे हैं और जरूरत के मुताबिक जरूरी कदम उठाएंगे। इसी अक्टूबर में इंडिगो के ए320नियो विमान की तीन उड़ानों के दौरान इंजन बंद हो गए थे, जिनमें प्रैट एवं व्हिटनी इंजन लगे हुए थे।
ये इंजन 24, 25 और 26 अक्टूबर को बंद हुए थे। इसके बाद डीजीसीए की एक टीम ने सोमवार को इंडिगो के परिसरों का दौरा किया और सुरक्षा आंकड़ों की समीक्षा की।
नईदिल्ली,26 अक्टूबर । धनतेरस वाले दिन ऑटो सेक्टर पर जमकर धन बरसा। अगर सिर्फ दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो धनतेरस पर मर्सेडीज बेंज ने धनतेरस पर 250 कारों की डिलिवरी की है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार धनतेरस के दिन को शुभ माना जाता है। इसलिए लोग कुछ नया खरीदते है। मर्सेडीज बेंज के अलावा हुंदै, किया मोटर्स, एमजी मोटर्स की भी बिक्री अच्छी रही। उन्होंने इस दिन 15 हजार से ज्यादा कारों की डिलिवरी कर डाली। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंदै मोटर इंडिया ने कहा कि उसने शुक्रवार को 12,500 कारें डिलिवर कीं। उसके समूह की कंपनी किया मोटर्स ने अपनी नई एसयूवी सेल्टॉस की 2,184 यूनिट्स डिलिवर कीं। इसी तरह एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि उसने अपनी एसयूवी हेक्टर की 700 इकाइयों की डिलिवरी की।
इनमें से 200 कारों की डिलिवरी दिल्ली-एनसीआर में सिर्फ एक स्थान से की गई। देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि धनतेरस के दिन उसकी बिक्री अच्छी रही। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदने में लोगों ने उतनी दिलचस्पी नहीं दिखाई। गोल्ड और सिल्वर के रीटेल कारोबारियों के मुताबिक, इस साल सेल 20 से 50 प्रतिशत तक कम हुई।
दोपहिया वाहनों की बिक्री भी काफी अच्छी रही। अगर सिर्फ अलवर जिले की बात करें तो धनतेरस पर जिले में 850 से अधिक कार व 4000 से अधिक दुपहिया वाहनों की बिक्री हुई। चौपहिया वाहनों का व्यापार करीब 60 करोड़ रुपए का और दुपहिया वाहनों का व्यापार 24 करोड़ रुपए से अधिक का हुआ।
ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रधान तरुण गुप्ता ने बताया कि धरतेरस ने मुस्कुराने का मौका दे दिया। एक दिन में ही उम्मीद से अच्छी बिक्री हुई है। दिल्ली स्तर पर यह बिक्री 800 से एक हजार करोड़ रुपये के बीच की है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले बिक्री पर ज्यादा असर नहीं है। जबकि 50 फीसद तक कम होने की आशंका जताई जा रही थी
नईदिल्ली,26 अक्टूबर । दूरसंचार सेवाएं प्रदान करने वाली देश की प्रमुख सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने दीपावली के अवसर पर अपने सभी लैंड लाइन और ब्रॉड बैंड ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की पेशकश की है। बीएसएनएल ने कहा कि ग्राहक पूरे देश में किसी भी लैंडलाइन और मोबाइल नंबर पर असीमित कॉल कर सकते हैं। कंपनी के निदेशक विवेक बांझल ने कहा हम यह बात समझते हैं कि त्योहार के अवसर पर ग्राहक अपने दोस्तों और परिवार के साथ शुभकामनाएँ साझा करते हैं और चूंकि बीएसएनएल लैंडलाइन के माध्यम से कॉलिंग का अनुभव सबसे अच्छा है, इसलिए शुभकामनाएं सर्वश्रेष्ठ संभव माध्यम से दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह ऑफर 27 और 28 अक्टूबर को पूरे 24 घंटों के लिए मान्य होगा।
बीएसएनएल अगले कुछ महीनों में अपनी भारत फाइबर सेवाओं के लिए अधिक नगरों और गांवों को भी जोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि देशभर में मार्च, 2020 तक भारत फाइबर सेवा की बृहद कवरेज की योजना है। हमारे ब्रॉडबैंड उत्पादों के साथ मनोरंजन सामग्री को बंडल करके ग्राहकों के ब्रॉडबैंड अनुभव को और अधिक समृद्ध किया जा रहा है। वर्तमान में भारत फाइबर 500 जीबी योजना, जहां ग्राहक को 50 एमबीपीएस पर 500 जीबी डाउनलोड मिलता है, बाजार में सबसे लोकप्रिय ब्रॉडबैंड उत्पादों में से एक है।
नईदिल्ली,26 अक्टूबर । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इस कारोबारी वर्ष (जुलाई-जून) के दौरान अब तक 1.15 अरब डॉलर का सोना बेचा है जबकि केंद्रीय बैंक ने सोने की खरीदारी 5.1 अरब डॉलर की है। पिछले साल आरबीआई द्वारा कुल दो अरब डॉलर मूल्य के सोने की बिक्री की गई थी जिसके मुकाबले चालू बैंकिंग वर्ष में सोने की बिक्री रफ्तार तेज हो गई है।
विशेषज्ञों का मानना है कि बिमल जालान समिति की सिफारिश के तहत सरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपये का हस्तांतरण करने के आरबीआई के हालिया फैसले के कारण यह कदम उठाया गया है। देश के विदेशी पूंजी भंडार में शुक्रवार को सोने का मूल्य 26.8 अरब डॉलर था।
विश्लेषक बताते हैं कि केंद्रीय बैंक ने रिपोर्ट पर अमल करने के बाद सक्रियतापूर्वक ट्रेडिंग शुरू कर दी है। हालिया आंकड़ों के अनुसार, अगस्त के आखिर में आरबीआई के पास सोने के कुल परिमाण 198.7 लाख ट्राय औंस था।
नयी दिल्ली,25 अक्टूबर । विमानन कंपनी विस्तारा ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी इस साल 25 नवंबर से मुंबई-कोलंबो मार्ग पर विमान सेवा शुरू करेगी। इसने बताया कि उड़ान सप्ताह में छह दिन होगी और यह सेवा बुधवार को नहीं होगी। एयरलाइन के लिये कोलंबो चौथा अंतरराष्ट्रीय गंतव्य स्थान होगा। इस साल अगस्त से एयरलाइन ने भारत से दुबई, बैंकॉक और सिंगापुर के लिये विमान संपर्क सेवा शुरू की थी। विस्तार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लेस्ली थंग ने कहा, ‘‘विस्तारा के लिये श्रीलंका एक बेहद आशाजनक गंतव्य स्थान है। इसके विकास को देखते हुए कारोबार और पर्यटन खासकर जैसे कि भारत श्रीलंका के लिये सबसे बड़ा पर्यटन स्रोत बाजार, यह इन क्षेत्रों में लगातार अच्छा कर रहा है।’’ इस साल 25 नवंबर से विमान मुंबई हवाईअड्डे से सुबह 11 बजे रवाना होगा और दोपहर एक बजकर 25 मिनट पर कोलंबो हवाईअड्डा पहुंचेगा। इसके अनुसार वापसी की उड़ान अपराह्न दो बजकर 25 मिनट पर होगा और यह शाम पांच बजे मुंबई हवाईअड्डा पहुंचेगी।