व्यापार

जाइडस हेल्थकेयर ने पुलवामा हमले पर टिप्पणी को लेकर अधिकारी को निलंबित किया
Posted Date : 17-Feb-2019 12:14:54 pm

जाइडस हेल्थकेयर ने पुलवामा हमले पर टिप्पणी को लेकर अधिकारी को निलंबित किया

नई दिल्ली,17 फरवरी । दवा कंपनी जाइडस हेल्थकेयर ने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर राष्ट्रविरोधी टिप्पणी करने के लिए श्रीनगर में तैनात अपने एक अधिकारी को निलंबित कर दिया। जाइडस हेल्थकेयर की अनुषंगी जर्मन रेमेडीज में मार्केटिंग एक्जिक्यूटिव इकबाल हुसैन ने फेसबुक पर रियाज अहमद वानी नामक व्यक्ति के एक पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा था, यह है असल सर्जिकल स्ट्राइक।
वानी ने अपने पोस्ट में कहा था, इसे कहते हैं सर्जिकल स्ट्राइक... हुसैन को लिखे लेटर में जाइडस ने कहा है कि उसकी टिप्पणी राष्ट्र-विरोधी है और उससे कंपनी की छवि को नुकसान पहुंचा है। इसमें कहा गया है, सोशल मीडिया पर आपकी उक्त राष्ट्र-विरोधी टिप्पणी से कंपनी का नाम और छवि धूमिल हुई है। साथ ही प्रबंधन को रोष भरी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं और सवाल पूछा जा रहा है कि कंपनी में इस तरह का राष्ट्र-विरोधी व्यक्ति क्यों है। 
उसमें कहा गया है कि उक्त कार्रवाई राष्ट्र-विरोधी है और पूरी तरह से गलत आचरण को दिखाती है। जाइडस हेल्थकेयर ने कहा, इसलिए आप उचित साक्ष्य के साथ लिखित तौर पर यह बताइए कि प्रबंधन आपकी सेवाओं को क्यों बनाए रखे। यह पत्र प्राप्त होने के 48 घंटे के अंदर अगर आपकी तरफ से स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होता है तो यह माना जाएगा कि आपके पास कहने को कुछ भी नहीं है। ऐसे में आपकी सेवाओं को तत्काल समाप्त कर दिया जाएगा। कंपनी ने कहा, इस बीच तत्काल प्रभाव से आपकी सेवाओं को निलंबित किया जाता है।

रिलायंस फाउंडेशन ने शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिवारों की जिम्मेदारी लेने की पेशकश की
Posted Date : 17-Feb-2019 12:14:09 pm

रिलायंस फाउंडेशन ने शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिवारों की जिम्मेदारी लेने की पेशकश की

नयी दिल्ली,16 फरवरी । रिलायंस फाउंडेशन ने पुलवामा आंतकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिवारों की शिक्षा और जीवकोपार्जन की पूरी जिम्मेदारी लेने की शनिवार को पेशकश की। रिलायंस फाउंडेशन ने बयान जारी कर कहा, शहीदों के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए रिलायंस फाउंडेशन उनके बच्चों की शिक्षा एवं रोजगार और उनके परिवारों के जीवकोपार्जन की पूरी जिम्मेदारी उठाने को तैयार है। फाउंडेशन ने कहा कि उसके अस्पताल घायल जवानों के उपचार के लिए तैयार हैं। रिलायंस फाउंडेशन, रिलायंस इंडस्ट्रीज का परोपकारी संगठन है। कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को हुये आतंकी हमले में सीआरपीएफ के कम-से-कम 40 जवान शहीद हो गए थे।

नरेश गोयल के हाथ से निकली जेट एयरवेज, कर्जदाता बैंकों का होगा नियंत्रण
Posted Date : 15-Feb-2019 11:27:26 am

नरेश गोयल के हाथ से निकली जेट एयरवेज, कर्जदाता बैंकों का होगा नियंत्रण

मुंबई ,15 फरवरी । जेट एयरवेज पर इसके फाउंडर-प्रमोटर नरेश गोयल का कंट्रोल खत्म होने वाला है। एयरलाइन कंपनी के बोर्ड ने उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें बैंकों के समूह को इसका सबसे बड़ा शेयरधारक बनने की इजाजत देने की बात कही गई है। गोयल ने इस एयरलाइन की शुरुआत अप्रैल 1992 में की थी। इसमें अब गोयल का हिस्सा घटकर 20 प्रतिशत तक जा सकता है, जो अभी 51 प्रतिशत है। वहीं बोर्ड की ओर से मंजूरी वाले प्रस्ताव के मुताबिक, एतिहाद एयरवेज अपनी हिस्सेदारी 25 प्रतिशत से ज्यादा कर सकती है।
गुरुवार को जेट के बोर्ड की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि एसबीआई की अगुवाई में बैंक अपने कर्ज का एक हिस्सा इच्टिी में बदल देंगे और इस तरह वे सबसे बड़े शेयरधारक बन जाएंगे। 
बयान में कहा गया कि बैंकों की अगुवाई में बनाया गया यह रिजॉल्यूशन प्लान करीब 8,500 करोड़ रुपये का फंडिंग गैप पूरा करेगा। इसे इच्टिी इंफ्यूजन, डेट रिस्ट्रक्चरिंग, सेल और लीज बैक/रीफाइनैंसिंग के उचित मिक्स के जरिए किया जाएगा। यह अभी साफ नहीं हुआ है कि इस डील का स्ट्रक्चर किस तरह तैयार किया जाएगा, लेकिन यह साफ है कि कंपनी पर गोयल का कंट्रोल खत्म होने वाला है। 
रिजॉल्यूशन प्लान पर जेट के शेयरधारकों की मंजूरी जरूरी होगी। शेयरधारकों की बैठक 21 फरवरी को होगी। बैंक अपने डेट को आरबीआई सर्कुलर के अनुसार एक रुपये के भाव पर कन्वर्ट करेंगे। इसका मतलब यह है कि जिन कंपनियों की बुक वैल्यू नेगेटिव हो, उनके लिए एक रुपये का प्राइस। 
शेयरधारकों की बैठक में कंपनी की ऑथराइज्ड कैपिटल बढ़ाने की मंजूरी भी ली जाएगी। एयरलाइन ने कहा कि बैंकों को 11.4 करोड़ शेयर अलॉट किए जाएंगे। उसने यह नहीं बताया कि कर्ज का कितना हिस्सा इच्टिी में बदला जाएगा या कितना नया फंड जुटाया जाएगा। एयरलाइन का इरादा ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल को बढ़ाकर 2,200 करोड़ रुपये करने का है। इसमें 680 करोड़ रुपये इच्टिी कैपिटल के और 1,520 करोड़ रुपये प्रेफरेंस शेयर कैपिटल के होंगे। 
जेट ने दिसंबर तिमाही में भी घाटा दर्ज किया। इस तरह उसे लगातार चौथी तिमाही में घाटा हुआ है। कंपनी को 732 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ। सालभर पहले की इसी तिमाही में उसे 186 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। इसकी आमदनी 6411 करोड़ रुपये के साथ फ्लैट रही।

पेट्रोल, डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन बढ़े
Posted Date : 15-Feb-2019 11:26:37 am

पेट्रोल, डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन बढ़े

नई दिल्ली ,15 फरवरी । पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन वृद्धि दर्ज की गई। पेट्रोल के दाम में सात पैसे जबकि डीजल के दाम में छह से सात पैसे की वृद्धि की गई है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों तेजी का सिलसिला पिछले चार दिनों से जारी है, जिससे आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में और इजाफा हो सकता है। 
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम सात पैसे बढक़र क्रमश: 70.46 रुपये, 72.57 रुपये, 76.10 रुपये और 73.14 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में छह पैसे की वृद्धि के बाद क्रमश: 65.73 रुपये और 67.51 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं, जबकि मुंबई और चेन्नई में सात पैसे बढक़र 68.83 रुपये और 69.44 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। 

डॉलर के मुकाबले रुपये में बढ़ी कमजोरी
Posted Date : 15-Feb-2019 11:26:04 am

डॉलर के मुकाबले रुपये में बढ़ी कमजोरी

नई दिल्ली ,15 फरवरी । डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार दूसरे दिन में शुक्रवार को फिसलकर 71.26 पर आ गया। पिछले सत्र से सात पैसे की कमजोरी के साथ डॉलर के मुकाबले रुपया 71.21 पर खुला। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई तेजी से रुपये पर दबाव देखा जा रहा है। 
मुद्रा बाजार विश्लेषकों ने बताया कि ओवरसीज फंड आउटफ्लो बढऩे और कच्चे तेल के दाम में तेजी आने से रुपये में दो दिनों से कमजोरी देखी जा रही है।
उधर, यूरो और पौंड समेत कुछ प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती आने से डॉलर इंडेक्स में बढ़त बनी हुई है। डॉलर इंडेक्स दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले रुपये की ताकत का सूचक है। डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र से 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 96.88 पर बना हुआ था, जबकि डॉलर के मुकाबले यूरो 0.12 फीसदी की कमजोरी के साथ 1.1286 पर और पौंड 0.11 फीसदी की नरमी के साथ 1.2797 पर बना हुआ था।

जेट एयरवेज को 588 करोड़ रुपये का घाटा
Posted Date : 15-Feb-2019 11:25:31 am

जेट एयरवेज को 588 करोड़ रुपये का घाटा

मुंबई ,15 फरवरी । जेट एयरवेज ने चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर 2018 को खत्म हुई तिमाही में 587.7 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है, जबकि कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 165.25 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी ने एक बयान में कहा, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में आरएएसके (रेवेन्यू पर एवलेबल सीट किलोमीटर) में सुधार दर्ज किया गया, जिसकी वृद्धि दर 2.6 फीसदी रही। 
बयान में कहा गया कि मौसमी मांग भी तेज रही और इसके कारण किराया भी तेज रहा। लेकिन कच्चे तेल की लागत (साल-दर-साल आधार पर 29 फीसदी की तेजी) बढऩे के कारण और भारतीय रुपये के कमजोर होने के बाद विमानन कंपनी के कुल व्यापारिक प्रदर्शन प्रभावित हुआ। समेकित आधार पर, विमानन कंपनी का घाटा वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में 732 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 186 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसने अपने नेटवर्क का पुनर्गठन किया है और क्षमता को अव्यवहार्य मार्गो से हटाकर मुनाफे वाले मार्गो में लगाया है।