नई दिल्ली ,05 नवंबर । मोबाइल इंटरनेट की रफ्तार में भारत अपने पड़ोसी देश श्रीलंका, पाकिस्तान और नेपाल से भी पीछे है। ब्रॉडबैंड स्पीड विश्लेषण कंपनी ऊकला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर, 2019 में भारत मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में 128वें स्थान पर रहा।
ऊकला के स्पीडटेस्ट वैश्विक इंडेक्स के अनुसार, वैश्विक स्तर पर औसत डाउनलोड रफ्तार 29.5 मेगाबिट प्रति सेकेंड रहा, जबकि अपलोड स्पीड 11.34 एमबीपीएस रही। वैश्विक सूची में मोबाइल नेटवर्क पर दक्षिण कोरिया 95.11 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड और 17.55 एमबीपीएस की अपलोड स्पीड के साथ पहले स्थान पर था।
वहीं भारत में डाउनलोड स्पीड 11.18 एमबीपीएस और अपलोड स्पीड 4.38 एमबीपीएस के साथ 128वें स्थान पर रहा। हालांकि, फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में समीक्षाधीन महीने में भारत अपने दक्षिण एशियाई पड़ोसी देशों से आगे 72वें स्थान पर रहा। भारत में 4जी नेटवर्क की उपलब्धता 87.9 फीसदी रही। वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश में 4जी नेटवर्क की उपलब्धता क्रमश: 58.9 फीसदी और 58.7 फीसदी रही।
इंटरनेट स्पीड रैंकिंग:
देश डाउनलोड स्पीड अपडोल स्पीड स्थान
श्रीलंका 22.53 10.59 81वें
पाकिस्तान 14.38 10.32 112वें
नई दिल्ली ,05 नवंबर । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मंगलवार को बैंक धोखाधड़ी मामलों में देशभर में छापेमारी कर रही है। बैंक धोखाधड़ी के 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के हालिया मामलों में देशभर में लगभग 169 स्थानों पर कार्रवाई जारी है। सीबीआई ने बैंक धोखाधड़ी से संबंधित लगभग 35 मामले दर्ज किए हैं। यह छापेमारी आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दादरा और नागर हवेली में चल रही है।
हालांकि, अधिकारी ने मामले में शामिल बैंकों या आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं किया। यह पहली बार नहीं है जब केंद्रीय जांच एजेंसी ने इतने बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया है। इसने पिछले कुछ महीनों में बैंक धोखाधड़ी के मामलों में कई बार इस तरह की छापेमारी की है। गौरतलब है कि मुंबई में पीएमसी बैंक घोटाले से देशभर में हडक़ंप मचा हुआ है। पीएमसी बैंक घोटाला 4355 रुपये का है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा एक सीमा से अधिक पैसा निकालने पर रोक लगा दी गई है। इस रोक के बाद खाताधारक छह माह में केवल 40 हजार रुपये ही निकाल सकते हैं।
नोएडा ,04 नवंबर । सौ करोड़ रुपए की बकाया राशि नहीं चुकाने की वजह से 3 सी बिल्डर के निदेशक सुरप्रीत सूरी को सोमवार को उनके दिल्ली स्थित कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया गया। एसडीएम दादरी राजीव राय ने बताया कि 3 सी बिल्डर के ऊपर विभिन्न विभागों का 100 करोड़ रुपया बकाया है जिसकी रिकवरी के लिये आरसी जारी हुई थी।
बिल्डर को कई बार नोटिस देकर कहा गया कि वह अपनी देनदारी का भुगतान कर दे। उन्होंने बताया कि कई बार नोटिस देने के बावजूद भी बिल्डर ने बकाया राशि दादरी तहसील में जमा नहीं कराई। एसडीएम ने बताया कि आज कार्रवाई करते हुए 3 सी बिल्डर के डायरेक्टर सुरप्रीत सूरी को दिल्ली स्थित उनके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें दादरी तहसील की हवालात में रखा गया है।
नई दिल्ली ,04 नवंबर । देश की मशहूर एयरलाइंस इंडिगो एयरलाइंस का सर्वर देश भर में आज ठप हो गया जिससे इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट्स में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे देश भर के एयरपोर्ट पर मौजूद एयरलांइस के काउंटरों पर यात्रियों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं। इसकी जानकारी एयरलाइंस ने दी है।
इंडिगो एयरलाइंस का सर्वर ठप पड़ जाने के कारण देश के विभिन्न शहरों के एयरपोर्ट पर यात्रियों को परेशानियां हो रही हैं। इस पर एयरलांइस की ओर से बयान जारी कर कहा गया है, हमारा सिस्टम सभी नेटवर्क पर ठप पड़ गया है। हमें आशंका है कि हमारे सभी काउंटर्स पर पहले की अपेक्षा अधिक भीड़ रहेगी। कृपया हमारा सहयोग करें. हम इस समस्या को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं।
यह पहली बार नहीं है कि इंडिगो एयरलाइंस के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले जुलाई में सैकड़ों यात्रियों को एयरलाइंस का सर्वर खराब होने के कारण असुविधा हुई थी। उस समय बेंगलुरु में करीब 63 फ्लाइट आधे घंटे से अधिक समय तक देरी से उड़ी थीं।
नई दिल्ली ,04 नवंबर । पेट्रोल के दाम में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई जबकि दो दिन के विराम के बाद डीजल की कीमत में भी कटौती की गई। दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में नौ पैसे जबकि कोलकाता में आठ पैसे प्रति लीटर की कटौैती की गई है। डीजल के दाम दिल्ली में पांच पैसे, कोलकाता और मुंबई में तीन पैसे जबकि चेन्नई में दो पैसे प्रति लीटर कम हो गए हैं।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश : 72.65 रुपये, 75.37 रुपये, 78.33 रुपये और 75 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी घटकर क्रमश: 65.75 रुपये, 68.16 रुपये, 68.96 रुपये और 69.50 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
बैंकॉक ,03 नवंबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निवेशको से आसान व्यवसाय के लिए भारत में निवेश करने की अपील करते हुए रविवार को कहा कि भारत निवेश के लिए दुनिया की सबसे आकर्षक अर्थव्यस्था है। मोदी ने रविवार को यहां आदित्य बिरला समूह के सवर्ण जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में निवेश करने का यह सबसे अच्छा अवसर है। उन्होंने कहा, भारत निवेश के लिए दुनिया का सबसे आकर्षक अर्थव्यवस्ता है और देश में बड़े बदलाव किये जा रहे हैं। भारत में काम करने से रोकने की प्रशासनिक प्रणाली खत्म हो चुकी है। प्रधानमंत्री ने निवेशकों से भारत में निवेश करने की अपील करते हुए कहा, निवेश और आसान व्यवसाय के लिए भारत आइए। नया करने और कारोबार शुरू करने के लिए भारत आइए। कुछ सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने और वहां के लोगों का हार्दिक सत्कार पाने के लिए भारत आइए। भारत आपका स्वागत करने के लिए इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा कि वाणिज्य और संस्कृति एकजुट करने के लिए ‘अंतर्निहित शक्तियां’ हैं और सदियों से संन्यासियों और व्यापारियों ने दूर-दूर तक दौरा किया है।
उन्होंने कहा, उन लोगों ने अपने देश से दूसरे देश का दौरा किया और कई संस्कृतियों के साथ घूल-मिल गये। सांस्कृति और व्यापारिक संबंध निश्चित रूप से दुनिया को करीब लाएंगे। मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के साथ सम्पर्क सूत्र बढ़ाने पर ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि थाईलैंड के पश्चिमी बंदरगाह तथा भारत के पूर्वी बंदरगाह के बीच सम्पर्क सूत्र स्थापित होने से आर्थिक साझेदारी मजबूत होगी।