नईदिल्ली,11 नवंबर । घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री अक्टूबर माह में मामूली 0.28 प्रतिशत बढक़र 2,85,027 वाहन रही। एक साल पहले इसी माह में घरेलू बाजार में ऐसे वाहनों की बिक्री 2,84,223 इकाई रही थी। भारतीय आटोमोबाइल विनिर्माता सोसायटी (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इनमें कहा गया है कि अक्टूबर में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री की यदि बात की जाये तो यह 6.34 प्रतिशत घटकर 1,73,649 कार रही। अक्टूबर 2018 में यह 1,85,000 इकाई रही थी। सियाम के मुताबिक पिछले महीने मोटरसाइकिलों की बिक्री एक साल पहले इसी माह के मुकाबले 15.88 प्रतिशत घटकर 11,16,970 इकाई रही। पिछले साल अक्टूबर में 13,27,758 मोटरसाइकिलें बेचीं गईं। सियाम के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर माह में दुपहिया वाहनों की बिक्री भी 14.43 प्रतिशत घटकर 17,57,264 इकाई रही जो कि एक साल पहले इसी माह में 20,53,497 इकाई रही थी। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी इस दौरान 23.31 प्रतिशत घटकर 66,773 इकाई रह गई। सियाम के मुताबिक अक्टूबर माह में यूटिलिटी वाहनों, यात्री वाहनों और चड्रीसाइकिल के बिक्री आंकड़ों को छोडक़र अन्य सभी वाहन श्रेणियों में बिक्री में गिरावट रही है। सभी श्रेणी के वाहनों की बिक्री की यदि बात की जाये तो अक्टूबर 2018 में वाहन बिक्री 12.76 प्रतिशत घटकर 21,76,136 इकाई रह गई। एक साल पहले इसी अवधि में यह 24,94,345 इकाई रही थी।
नईदिल्ली,11 नवंबर । रिलायंस जियो ने अपने 149 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को अब ऑल-इन-वन सेक्शन में मूव कर दिया है, जहां कंपनी ग्राहकों को सारे फायदे देती है। अब इस प्लान में ग्राहकों को नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग मिनट्स भी मिलेंगे, लेकिन प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की तुलना में घटाकर 24 दिन कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, अब ग्राहकों को इस प्लान में जियो से दूसरे नंबर पर कॉलिंग के लिए 300 मिनट्स मिलेंगे। यानी 149 रुपये वाले प्लान के बारे मे विस्तार से बात करें तो अब इस प्लान में अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉल्स, जियो से दूसरे नेटवर्क में कॉलिंग के लिए 300 मिनट्स, रोज 100 एसएसएम, रोज 1.5 जीबी डेटा और 24 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। साथ ही ग्राहकों को जियो ऐप्स का कॉम्पलिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इस प्लान को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।
गौरतलब है कि जियो ने हाल ही में दूसरे नेटवर्क में कॉलिंग के लिए 6 पैसे/मिनट की दर से पैसा वसूलना शुरू किया है। हालांकि जियो ने ये साफ भी किया है कि ग्राहकों से आईयूसी चार्ज केवल तब तक ही लिया जाएगा, जब तक इसे ट्राई द्वारा जीरो नहीं कर दिया जाता।
जियो के बाकी ऑल-इन-वन-प्लान्स की बात करें तो कंपनी के पास चार और- 222 रुपये, 333 रुपये, 444 रुपये और 555 रुपये के प्लान्स भी हैं। 222 रुपये वाले प्लान में रोज 2 जीबी डेटा, 1,000 नॉन-जियो मिनट्स, अनलिमिटेड जियो-टू-जियो और लैंडलाइन वॉयस कॉलिंग और रोज 100 एसएसएम मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।
वहीं टॉप मोस्ट 555 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें नॉन-जियो कॉलिंग के लिए 3,000 मिनट्स, रोज 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड जियो-टू-जियो और लैंडलाइन वॉयस कॉलिंग और रोज 100 एसएसएम मिलता है।
नई दिल्ली ,10 नवंबर । भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर की नियुक्ति की दौड़ केंद्रीय बैंक के कार्यकारी निदेशक माइकल पात्रा और एमपीसी (मौद्रिक नीति समिति) में बाहरी सदस्य चेतन घाटे शामिल हैं। माना जाता है कि वित्तीय क्षेत्र विनियामक नियुक्ति खोज समिति (एफएसआरएएससी) ने इस सिलसिले में 10 उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया है, जिनमें पात्रा और घाटे के अलावा तीन अन्य अर्थशास्त्री और दो आईएएस अधिकारी शामिल हैं।
चेतन घाटे आरबीआई की एमपीसी के बाहरी सदस्य हैं, जबकि माइकल देवव्रत पात्रा इस समय आरबीआई में कार्यकारी निदेशक हैं।
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी छत्रपति शिवाजी के बारे में भी बताया जाता है कि उनका नाम आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के उम्मीदवारों की सूची में शामिल है। वह भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के सीईओर और वित्त मंत्रालय में प्रधान सचिव रहे हैं और वर्तमान में एशियाई विकास बैंक (एडीबी) में भारत के कार्यकारी निदेशक हैं।
वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास की आर्थिक शाखा में वर्तमान में पदस्थापित नौकरशाह अरुणीश चावला और मध्यप्रदेश के प्रधान वित्त सचिव मनोज गोविल का भी शायद इस पद के लिए साक्षात्कार हुआ है।
आरबीआई के डिप्टी गवर्नर पद के लिए सात नवंबर को हुए इंटरव्यू के संबंध में हालांकि कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।
परंपरागत रूप से इस पद पर केंद्रीय बैंक के बाहर के अर्थशास्त्रियों का चयन होता रहा है। डिप्टी गर्वनर का यह पद विरल आचार्य के इस्तीफा देने के बाद से खाली पड़ा हुआ है। आचार्य से पहले उर्जित पटेल इस पद पर थे जो बाद में आरबीआई के गर्वनर बने. केंद्रीय बैंक में आचार्य का अंतिम कार्यदिवस 23 जुलाई था।
नई दिल्ली ,10 नवंबर । देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम फिर 73 रुपये प्रति लीटर से ऊपर चला गया है। तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को लगातार तीसरे दिन पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए। हालांकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे पहले लगातार दो दिन डीजल के दाम में वृद्धि हुई थी। देश की राजधानी दिल्ली में तीन दिनों में पेट्रोल के दाम में 45 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो गया है।
तेल कंपनियों ने रविवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 20 पैसे जबकि चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढक़र क्रमश: 73.05 रुपये, 75.76 रुपये, 78.72 रुपये और 75.92 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। हालांकि चारों महानगरों में डीजल के दाम पूर्ववत क्रमश: 65.91 रुपये, 68.32 रुपये, 69.13 रुपये और 69.67 रुपये प्रति लीटर बने रहे।
नई दिल्ली ,10 नवंबर । दिन ब दिन प्याज की बढ़ती किमतों ने लोगों की रसोई पर गहरा प्रभाव डाला है। आसमान पर पहुंचे प्याज के दाम थामने के लिए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। प्याज के दाम को काबू में करने के लिए केंद्र सरकार एमएमटीसी को एक लाख टन प्याज आयात करने का निर्देश दिया है। केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामले मंत्री रामविलास पासवान ने शनिवार को ट्वीट के माध्यम से बताया कि सरकार ने एक लाख टन प्याज आयात करने का फैसला लिया है।
उन्होंने कहा, सरकार ने प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए एक लाख टन प्याज के आयात का फैसला लिया है। एमएमटीसी 15 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच आयातित प्याज देश में वितरण के लिए उपलब्ध कराएगा और नैफेड को देश के हर हिस्से में प्याज का वितरण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
गौरतलब है कि प्याज की कीमतों को काबू करने के लिए कैबिनेट सचिव ने उपभोक्ता मामलों के सचिव के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक कर देश के विभिन्न हिस्सों में प्याज की किल्लत की समीक्षा की थी। एमएमटीसी को दुबई व अन्य देशों से प्याज का आयात कर देश में इसकी उपलब्धता बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।
नई दिल्ली ,09 नवंबर । विदेशों में सप्ताहांत पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 200 रुपये लुढक़कर 39,270 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया जो 12 अक्टूबर के बाद का निचला स्तर है।
चाँदी भी 400 रुपये की गिरावट के साथ 45,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी जो 01 अक्टूबर के बाद का निचला स्तर है। दोनों कीमती धातुओं के दाम लगातार पाँचवें दिन टूटे हैं। इन पाँच दिनों में सोना 815 रुपये प्रति दस ग्राम और चाँदी 2,650 रुपये प्रति किलोग्राम लुढक़ चुका है।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस पर सोना 9.05 डॉलर लुढक़कर 1,459.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 6.60 डॉलर प्रति औंस टूटकर 1,459.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.31 डॉलर की गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 16.76 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।