व्यापार

गूगल ने डूडल के जरिए किया नारी शक्ति को सलाम
Posted Date : 08-Mar-2019 1:19:55 pm

गूगल ने डूडल के जरिए किया नारी शक्ति को सलाम

नयी दिल्ली,08 मार्च । इंटरनेट सर्च ईंजन गूगल ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अपने डूडल के जरिए समूचे विश्व की नारी शक्ति को सलाम किया है। 
गूगल ने अपने होमपेज पर विशेष डूडल बनाया है। डूडल में विभिन्न 14 भाषाओं में महिला सशक्तिकरण के प्रेरक कोट्स लिखे गए हैं। इसमें उन महिलाओं के नाम भी शामिल किए गए हैं, जिन्होंने ये कोट्स दिए हैं। इन महिलाओं में भारतीय मुक्केबाज मैरी कॉम का भी नाम शामिल है। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है।

आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के परिवार को मिली 500 करोड़ की घूस : ईडी
Posted Date : 08-Mar-2019 1:19:21 pm

आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के परिवार को मिली 500 करोड़ की घूस : ईडी

नई दिल्ली ,08 मार्च । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईसीआईसीआई- वीडियोकॉन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चंदा कोचर की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। खबरों के मुताबिक ईडी ने आरोप लगाया है कि आईसीआईसीआई की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके परिवार को लोन ऑफर्स के बदले में 500 करोड़ रुपये घूस के तौर पर मिले थे। इसके आलावा जांच एजेंसी जल्दी ही रिश्ववत के पैसे से खरीदी गई सारी संपत्ति को सीज करने की योजना में है। 
बता दें कि 3250 करोड़ के लोन के मामले में ईडी ने चंदा कोचरॉ, उनके पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत से तीन दिनों तक पूछताछ की थी।आरोप के मुताबिक विडियोकॉन ने आईसीआईसीआई बैंक से मिले 3250 करोड़ के लोन में से 64 करोड़ रुपये चन्दा कोचर के पति दीपक कोचर की कंपनी नु पॉवर में लगाए थे।  
ईडी के अनुसार दीपक कोचर की नु पॉवर को 2010 में 64 करोड़ रुपए वेणुगोपाल धूत की एक शेल कंपनी जरिए मिले, जिसके एवज में आईसीआईसीआई ने 2009 और 2011 के दौरान धूत की कंपनी को 1575 करोड़ का लोन मिला। इसके बाद 2010 में नुनिशांत कनोडिया की मॉरिशस की कंपनी फर्स्ट लैंड ने भी नु पॉवर में 325 करोड़ रुपए निवेश किए। बता दें कि निशांत कनोडिया एस्सार ग्रुप के प्रमोटर रवि रुईया के दामाद हैं। एस्सार ग्रुप को भी आईसीआईसीआई ने कर्ज दिया था, जो एनपीए हो चुका है। 
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि शुक्रवार को मुंबई में चंदा कोचर के कम से कम पांच दफ्तरों, घरों और कुछ अन्य जगहों पर तलाशी ली गई। चंदा कोचर, दीपक कोचर और वेणुगोपाल धूत के अलावा ईडी ने धूत के करीबी महेश पुगाली से भी पूछताछ की। ईडी ने सीबीआई  द्वारा जनवरी में 3250 करोड़ के लोन के मामले में चंदा कोचर के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर के मामले में जांच कर रही है। इसके साथ ही अब ईडी द्वारा उन कंपनियों की लिस्ट जुटाई जा रही है, जिन्हें चंदा कोचर के कार्यकाल के दौरान लोन का ऑफर मिला था। 

लग्जरी लाइफ के लिए लोन लेने में महिलाएं आगे, पुरुषों को छोड़ा पीछे
Posted Date : 08-Mar-2019 1:18:51 pm

लग्जरी लाइफ के लिए लोन लेने में महिलाएं आगे, पुरुषों को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली ,08 मार्च । देश की महिलाओं के बीच लग्जरी लाइफ की होड़ तेजी से बढ़ रही है। महिलाएं अमीर बनने और कार, टू-व्हीलर तथा अन्य लक्जरी आइटम के अपने शौक पूरे करने के लिए भारी मात्रा में लोन लेने में भी संकोच नहीं कर रही हैं। गत तीन वर्षों 2015 से 2018 की बात करें तो लोन लेने वाली महिलाओं की संख्या में 48 फीसदी का इजाफा हो गया है। वहीं, पुरुषों की कर्ज लेने की दर में महज 35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 
यह दिलचस्प जानकारी ट्रांसयूनियन सिबिल द्वारा कराए गए एक अध्ययन में सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक उधार लेने के लिए महिलाएं प्रति वर्ष लगभग 86 लाख नए खाते खोल रही हैं। इनमें से 66 प्रतिशत महिलाएं दक्षिणी भारत के  तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक से हैं। सबसे ज्यादा तमिलनाडु में 27 फीसदी, केरला में 13, महाराष्ट्र में 9, कर्नाटक में 7 और अन्य राज्यों में 34 प्रतिशत है। यहां महिलाएं स्वावलंबी होने के साथ अपने व्यापार को बढ़ाने और अपनी निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए कर्ज लेने में हिचकिचाती नहीं हैं। वे नए उद्यम स्थापित करने के लिए बिजनेस लोन को तरजीह दे रही हैं। 
महिलाओं में सोने के प्रति अभी भी आकर्षण बरकरार है। वे या तो सोना खरीदने के लिए लोन लेती है या फिर इसे गिरवी रखकर अपने शौक पूरे करती हैं। गोल्ड लोन (या लोन अंगेस्ट गोल्ड) अभी भी 5.64 करोड़ खातों के साथ सबसे आगे है। हालांकि 2018 में इसमें 13 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसके बाद बिजनेस लोन का नंबर आता है। 

देश में करोड़पतियों के मुकाबले ज्यादा तेजी से बढ़ रही है अरबपतियों की संख्या
Posted Date : 07-Mar-2019 12:06:57 pm

देश में करोड़पतियों के मुकाबले ज्यादा तेजी से बढ़ रही है अरबपतियों की संख्या

नई दिल्ली ,07 मार्च । 2018 में देश में कुल करोड़पतियों की संख्या बढक़र 3,26,052 तक पहुंच चुकी थी। यह पिछले पांच वर्षों के मुकाबले 30 प्रतिशत ज्यादा है। उधर, अल्ट्रा हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (यूएचएनडब्ल्यूआई) की संख्या बढक़र 1,947 हो गई। यूएचएनडब्ल्यूआई की कैटिगरी में वे महाअमीर आते हैं जिनका नेट वर्थ यानी वैसे 2 अरब रुपये से ज्यादा होता है और 2013 से 2018 के बीच ऐसे महाअमीरों की तादाद में 24 प्रतिशत बढ़ी है।
पिछले एक साल (2017-18) में देश के अल्ट्रा हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स की संख्या 7 प्रतिशत जबकि करोड़पतियों की तादाद 6 प्रतिशत बढ़ी। नाइट फ्रैंक वेल्थ रिपोर्ट 2019 के आंकड़े बताते हैं कि अगले पांच वर्षों (2018-23) में भारत में यूएचएनडब्ल्यूआई की संख्या 39 प्रतिशत बढक़र 2,697 जबकि करोड़पतियों की तादाद 35 प्रतिशत बढक़र 4,38,779 होने का अनुमान है।
2018 में रूस और भारत में करोड़पतियों एवं महाधनवानों की संख्या की वृद्धि दर सबसे ज्यादा रही। इतना ही नहीं, 2018-23 के बीच करोड़पतियों एवं महाधनवानों, दोनों श्रेणियों के अमीरों की संख्या वृद्धि के लिहाज से भारत रिपोर्ट में शामिल सभी 41 देशों में से सबसे आगे रहेगा। यह वृद्धि एशिया के साथ-साथ विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा रहने वाली है। तब तक मुंबई 797 जबकि दिल्ली 211 महाधनवानों के साथ देश में क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर होंगे।

सरकार ने ग्रैच्युइटी पर दोगुनी कर दी टैक्स छूट
Posted Date : 07-Mar-2019 12:06:16 pm

सरकार ने ग्रैच्युइटी पर दोगुनी कर दी टैक्स छूट

0-अब 20 लाख तक की आमदनी टैक्स फ्री
नई दिल्ली,07 मार्च । केंद्र सरकार ने बुधवार को बताया कि ग्रैच्युइटी के लिए टैक्स छूट की सीमा दोगुनी कर 20 लाख रुपये कर दी गई है। इससे उन लाखों वेतनभोगी कर्मचारियों को लाभ होगा जो अब रिटायर होने वाले हैं या जो 12 महीने पहले तक रिटायर हो चुके हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट कर बताया, इनकम टैक्स ऐक्ट के सेक्शन 10(10)(3) के तहत ग्रैच्युइटी पर आयकर छूट की सीमा बढ़ाकर 20 लाख कर दी गई है। इससे सार्वजनिक क्षेत्र के सभी कर्मचारियों एवं पेमेंट ऑफ ग्रैच्युइटी ऐक्ट में कवर नहीं होने वाले दूसरे कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। हालांकि, सरकार ने इसकी जानकारी नहीं दी कि किस तारीख से टैक्स छूट लागू होगी।
ग्रैच्युइटी ऐक्ट उन सभी कर्मचारियों पर लागू होता है जो ऐसे संगठन में काम करते हैं जहां एक वर्ष में 10 या इससे ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी पर रखा जाता है। टैक्स छूट की सीमा बढ़ाने से पहले सभी कर्मचारियों के लिए टैक्स छूट की सीमा दोगुनी करने के लिए कानून में संशोधन किया गया था। श्रम मंत्रालय ने बताया था कि यह 29 मार्च 2018 से लागू किया गया है। 
नोटिफिकेशन जारी होने के 11 महीने बाद टैक्स छूट का ऐलान किया गया है। इससे उन लोगों के लिए कागजी कार्रवाई का बोझ बढ़ेगा जो 31 मार्च 2018 तक रिटायर हो चुके थे। गौरतलब है कि 1 फरवरी को पेश किए गए अंतरिम बजट में भी ग्रैच्युइटी पर टैक्स छूट की सीमा बढ़ाकर 20 लाख रुपये किए जाने का ऐलान किया गया था।

विस्तारा की फ्लाइट में महिला यात्रियों को मुफ्त सैनिटरी पैड
Posted Date : 07-Mar-2019 12:05:22 pm

विस्तारा की फ्लाइट में महिला यात्रियों को मुफ्त सैनिटरी पैड

नई दिल्ली,07 मार्च । निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी विस्तारा उसकी घरेलू उड़ान सेवाओं में महिला यात्रियों के अनुरोध करने पर उन्हें मुफ्त में सैनिटरी पैड उपलब्ध कराएगी। इसकी शुरुआत कंपनी 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से करने जा रही है।
विस्तारा टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस का जॉइंट वेंचर है। ऐसी सुविधा देने वाली विस्तारा देश की पहली विमानन कंपनी है। विस्तारा ने बुधवार को एक बयान में कहा कि विमान में आईएसओ 9001: 2015 गुणवत्ता मानक वाले पर्यावरण अनुकूल और जैविक सैनिटरी पैड उपलब्ध कराए जाएंगे।
ये सैनिटरी पैड प्लास्टिक, विषैले पदार्थों और परफ्यूम से रहित होंगे। कंपनी ने कहा कि इस शुक्रवार से विमान में लोगों को जागरूक करने के लिए इस संबंध में घोषणा की जाएगी।