नयी दिल्ली,19 नवंबर । त्योहारी मांग से यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री अक्टूबर महीने में 11 प्रतिशत बढक़र 2,48,036 इकाई रही। अक्टूबर 2018 में यह आंकड़ा 2,23,498 वाहन था। वाहन विक्रेताओं के संघ एफएडीए ने मंगलवार को यह जानकारी दी। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (एफएडीए) के अनुसार , दोपहिया वाहनों की बिक्री पांच प्रतिशत बढक़र 13,34,941 इकाई रही। एक साल पहले के इसी महीने में 12,70,261 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। हालांकि, अक्टूबर 2019 में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 23 प्रतिशत गिरकर 67,060 इकाई रह गयी। एक साल पहले अक्टूबर में 87,618 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री हुई थी। इस दौरान, तिपहिया वाहनों की बिक्री चार प्रतिशत बढक़र 59,573 इकाई रही। सभी श्रेणी के वाहनों की कुल बिक्री अक्टूबर 2019 में चार प्रतिशत बढक़र 17,09,610 इकाई रही, जो अक्टूबर 2018 में 16,38,832 इकाई थी। एफएडीए के अध्यक्ष आशीष हर्षराज काले ने कहा, अक्टूबर में खुदरा बिक्री सकारात्मक रही। इससे वाहन उद्योग खासकर डीलरों को काफी राहत मिली है। वाहन उद्योग कई महीनों से सुस्ती के दौर से गुजर रहा था। उन्होंने कहा कि त्योहारी मौसम की वजह से देश के अधिकांश हिस्सों में डीलरशिप में ग्राहकों की अच्छी-खासी संख्या रही। उपभोक्ता की धारणा सकारात्मक रही।
नईदिल्ली,19 नवंबर । वैश्विक बाजारों के संकेत से स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 328 रुपये बढक़र 39,028 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी।इससे पिछले कारोबारी सत्र में कीमती धातु का दाम 38,700 रुपये प्रति दस ग्राम रहा था। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘मंगलवार को दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 328 रुपये बढ़ गया। वैश्विक बाजारों की तेजी से इसमें मजबूती रही।’’सोने के साथ ही चांदी के दाम में भी 748 रुपये प्रति किलो की वृद्धि दर्ज की गई। चांदी मंगलवार को 748 रुपये बढक़र 45,873 रुपये किलो हो गई। इससे पिछले दिन यह 45,125 रुपये किलो पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली नरम रहकर 1,470 डालर प्रति औंस और चांदी मजबूती के साथ 17.10 डालर प्रति औंस पर बोली गई। पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिका- चीन के बीच व्यापार समझौते की समाचारों से वेश्विक बाजारों में उतार- चढ़ाव बना रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव नीचे में 1,470 डालर प्रति औंस के आसपास रहा। कारोबारियों की नजर दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच होने वाले व्यापार समझौते पर है।’’
नईदिल्ली,19 नवंबर । भारतीय रेलवे ने देश में पर्यटकों के लिए चलने वाली लग्जऱी ट्रेनों के किराये घटाने और आम मध्यम वर्गीय सैलानियों के लिए किफायती बनाने के निर्देश दिए हैं। रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगड़ी ने यहां रेल भवन में कर्नाटक राज्य पर्यटन निगम (केएसआरटीसी) द्वारा 11 वर्ष पहले शुरू की गयी ऐसी ही एक लग्जऱी ट्रेन गोल्डन चैरियट के विपणन, प्रचार एवं परिचालन के लिए केएसआरटीसी एवं भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किये जाने के अवसर पर यह निर्देश दिया।
अंगड़ी ने कहा कि गोल्डन चैरियट एवं अन्य लग्जऱी ट्रेनों को ना केवल विदेशी बल्कि भारत के आम लोगों के लिए किफायती बनाया जाना चाहिए। रेलवे ने पहले ही ऐसी ट्रेनों के हॉलेज शुल्क घटा दिये हैं जिससे किराये में कमी आई है। कुछ सेवाओं में भी लागत घटाकर किराये को आम आदमी के लिए मुफीद बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त को लालकिले से भारतीय पर्यटकों को सलाह दी थी कि वे कम से कम भारत के 15 दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करेें। इसके लिए ये ट्रेनें उपयुक्त सेवाएं सुलभ करा सकतीं हैं।
इस मौके पर मौजूद कर्नाटक के पर्यटन मंत्री सी टी रवि ने कहा कि इस ट्रेन के माध्यम से कर्नाटक की खूबसूरती को दुनिया देख सकेगी। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में हम्पी, हेलबिड, पट्टडाकल जैसे प्राचीन धरोहर स्थल हैं, 17 हिल स्टेशन हैं, पश्चिमी घाट की खूबसूरत वादियां हैं और वन्य अभयारण्य हैं। यह ट्रेन दक्षिण भारत की एक मात्र लग्जऱी ट्रेन है और इस ट्रेन के माध्यम से ना केवल कर्नाटक, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और केरल के स्थलों को कवर किया जाएगा।
समझौते पर केएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक कुमार पुष्कर और आईआरसीटीसी की कार्यकारी निदेशक (पर्यटन) रजनी हसीजा ने हस्ताक्षर किये। समझौते के अनुसार आईआरसीटीसी गोल्डन चैरियट के विपणन एवं प्रचार करेगी और गाड़ी का परिचालन करेगी जबकि केएसआरसीटीसी गाड़ी की साजसज्जा और पर्यटक स्थलों की सुविधाओं पर ध्यान देगी।
देश में इस समय चार लग्जऱी ट्रेनें चलतीं हैं जिनमें पैलेस ऑन व्हील्स, महाराजा एक्सप्रेस, डेक्कन ओडिसी और गोल्डन चैरियेट हैं। गोल्डन चैरियेट गाड़ी की शुरुआत 2008 में हुई थी। करीब 600 डॉलर प्रति दिन प्रति सैलानी के किराये वाली इस गाड़ी में औसतन 40 यात्री ही जाते रहे हैं जबकि गाड़ी में कुल 88 यात्रियों की जगह है। पुष्कर के अनुसार एक सीजऩ में यह ट्रेन 15 से 18 चक्कर लगाती है जबकि क्षमता 30 चक्कर तक की है। ऐसी उम्मीद है कि 600 डॉलर का किराया 250 से 300 डॉलर प्रति दिन प्रति यात्री तक लाया जा सकता है।
नईदिल्ली,19 नवंबर । पेट्रोल और डीजल के दाम में महंगाई से राहत मिलने की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में हुई वृद्धि के कारण लगातार छठे दिन मंगलवार को पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा। लगातार छह दिनों की स्थिरता के बाद डीजल की कीमत भी बढ़ गई है। पेट्रोल दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में फिर 15 पैसे जबकि चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर मंहगा हो गया है और चारों महानगरों में डीजल के दाम में पांच पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। इससे पहले तेल विपणन कंपनियों ने लगातार छह दिनों तक डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया था।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल बढक़र क्रमश: 74.20 रुपये, 76.89 रुपये, 79.86 रुपये और 77.13 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढक़र क्रमश: 65.84 रुपये, 68.25 रुपये, 69.06 रुपये और 69.59 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में पिछले सत्र की गिरावट के बाद फिर तेजी का रुख बना हुआ है। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के भाव में इस महीने दो डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है। पिछले महीने 31 अक्टूबर को आईसीई पर ब्रेंट क्रूड का जनवरी अनुबंध 60.23 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था जबकि मंगलावार को ब्रेंट क्रूड के जनवरी अनुबंध में 60.30 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।
नईदिल्ली,19 नवंबर । हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 104.22 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के बाद 40,388.41 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 29.45 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के बाद 11,913.95 के स्तर पर खुला। मंगलवार को वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल के शेयर में उछाल देखने को मिला। दिग्गज शेयरों की बात करें, तो मंगलवार को भारती एयरटेल, इंफ्राटेल, ग्रासिम, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया, रिलायंस, यस बैंक और इंफोसिस के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं गिरावट वाले दिग्गज शेयरों की बात करें, तो इनमें गेल, जी लिमिटेड, यूपीएल, वेदांता लिमिटेड, टीसीएस, हिंदुस्तान युनिलीवर, टीसीएस, बजाज ऑटो, कोल इंडिया और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर शामिल हैं।
सोमवार को वोडाफोन आइडिया व एयरटेल ने टैरिफ में वृद्धि का एलान किया था। एयरटेल ने अपने एक बयान में कहा था कि एक दिसंबर से उसके भी टैरिफ प्लान महंगे होंगे। मंगलवार सुबह 11:20 बजे वोडाफोन आइडिया के शेयर में 26.97 फीसदी यानी 1.20 अंक की बढ़त देखी गई थी, जिसके बाद यह 5.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में यह 4.85 के स्तर पर खुला था। जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 4.45 के स्तर पर बंद हुआ था।
मंगलवार सुबह 11:20 बजे भारती एयरटेल के शेयर में 6.04 फीसदी यानी 24.70 अंक की बढ़त देखी गई थी, जिसके बाद यह 433.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में यह 426.90 के स्तर पर खुला था। जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 409.20 के स्तर पर बंद हुआ था।
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला था। सेंसेक्स 102.28 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के बाद 40,458.97 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 26.70 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के बाद 11,922.15 के स्तर पर खुला था।
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 72.50 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के बाद 40,284.19 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 1.20 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के बाद 11,894.25 के स्तर पर बंद हुआ था।
नयी दिल्ली,18 नवंबर । टाटा मोटर्स ने सोमवार को कहा कि उसने इलेक्ट्रानिक वाहन उपलब्ध कराने वाली लिथियम अरबन टेक्नोलॉजीज के साथ समझौता किया है। यात्री, माल ढुलाई समेत विभिन्न खंडों में वाहनों के समाधान को लेकर यह समझौता किया गया है। टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि समझौते के तहत चालू वित्त वर्ष के अंत तक वह 400 टिगोर इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) लिथियम अरबन को आपूर्ति करेगी। समझौते के तहत कंपनी आने वाले नेक्सोन ईवी जैसे 100 और इलेक्ट्रिक वाहन भी उपलब्ध कराएगी।टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बिजनेस एंड कॉरपोरेट स्ट्रैटजी) शैलेष चंद्रा ने कहा, ‘‘यह न केवल टाटा मोटर्स के लिये मील का पत्थर है बल्कि ईवी बाजार में एक बड़ा बदलाव है। इससे इलेक्ट्रिक वाहनों में तेजी आएगी।