नईदिल्ली,24 नवंबर । दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत चल रही निजी क्षेत्र की दूर संचाकार कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशंस के कर्जदाताओं ने चेयरमैन अनिल अंबानी तथा चार अन्य निदेशकों का कंपनी से इस्तीफा नामंजूर कर दिया और उन्हें जारी दिवाला एवं ऋणशोधन प्रक्रिया में सहयोग करने का निर्देश दिया। कंपनी ने रविवार को बीएसई को इसकी जानकारी दी।
अंबानी समेत कंपनी के चार निदेशकों रायना करानी, छाया विरानी, मंजरी काकेर तथा सुरेश रंगाचार ने इस महीने की शुरुआत में कंपनी से इस्तीफा दे दिया था। कंपनी ने बाजार को बताया है कि उसके कर्जदाताओं की समिति की 20 नवंबर को बैठक हुई। समिति ने एकमत से यह निर्णय किया कि ये इस्तीफे स्वीकार नहीं किये जा सकते।
आर कॉम के संबंधित निदेशकों को बताया जा रहा है कि उनके इस्तीफे स्वीकार नहीं किये गये हैं और उन्हें आर कॉम के निदेशक के नाते दायित्वों व जिम्मेदारियों का निर्वहन जारी रखने का सुझाव दिया जाता है। उन्हें दिवाला एवं ऋणशोधन प्रक्रिया में सहयोग देने का निर्देश दिया गया है दूरसंचार क्षेत्र के विधायी बकायों पर उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बाद कंपनी को सितंबर तिमाही में 30,142 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। यह किसी भारतीय कंपनी को एक तिमाही में हुआ दूसरा सबसे बड़ा घाटा है।
नईदिल्ली,24 नवंबर । वैवाहिक मौसम के बावजूद दिल्ली सर्राफा बाजार में जेवराती ग्राहकी कमजोर रहने से गत सप्ताह सोना 110 रुपये टूटकर 39,340 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया जबकि चाँदी 60 रुपये की साप्ताहिक बढ़त के साथ 45,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी।
विदेशों में पीली धातु में रही नरमी ने भी स्थानीय बाजार में सोने पर दबाव बनाया। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, बीते सप्ताह वहाँ सोना हाजिर 5.60 डॉलर लुढक़कर 1,462.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.20 डॉलर की गिरावट में 1,461.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
आलोच्य सप्ताह के दौरान चाँदी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी मजबूत हुई। चाँदी हाजिर 0.03 डॉलर की साप्ताहिक बढ़त के साथ 16.97 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।
नईदिल्ली,24 नवंबर । त्योहारी सीजन में यात्री वाहनों की बिक्री में कुछ बढोतरी देखे जाने के बावजूद यह उद्योग अब तक पटरी पर नहीं लौट पाया है और ऑटोमोबाइल उद्योग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले फोर्जिग उद्योग और असली कलपुर्जे बनाने वाले उद्योग की स्थिति में भी कोई सुधार नहीं हो रहा है जिसके कारण इस क्षेत्र की कंपनियों पर नौकरियां कम करने का भारी दबाव बढ़ रहा है।
भारत में फोर्जिंग उद्योग से जुड़ी 250 से अधिक कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाली इस क्षेत्र की सबसे बड़ी संस्था एसोसिएशन ऑफ इंडियन फोर्जिंग इंडस्ट्री (एआईएफआई) ने वाहन उद्योग से नए ऑर्डरों में कमी पर चिंता जताई है। कम होती ऑटोमोबाइल बिक्री के कारण आई गिरावट के चलते, फोर्जिंग उद्योग को मांग में आ रही तेज गिरावट के असर का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण उत्पादन में भारी कटौती हुई है।
भारतीय फोर्जिंग उद्योग मुख्य रूप से 57 अरब डॉलर के देश के ऑटोमोटिव उद्योग को सेवायें प्रदान करता है, जो कि फोर्जिंग उद्योग के उत्पादन का 60 से 70 प्रतिशत हिस्सा होता है। ऑटो सेक्टर में चल रही मंदी के कारण फोर्जिंग उद्योग की मांग में 25 से30 प्रतिशत की औसत गिरावट देखी गई है।
एआईएफआई के अध्यक्ष एस मुरलीशंकर ने यहां कहा कि हाल के त्योहारों के दिनों में कुछ कार कंपनियों ने रिटेल स्तर पर बिक्री में वृद्धि दर्ज की है। इसके परिणामस्वरूप, डीलर के स्तर पर इन्वेंट्री का निपटारा किया गया। त्योहारों के दिनों के आँकड़े स्पष्ट रूप से होलसेल बिक्री की तुलना में ज़्यादा रिटेल बिक्री दर्शा रहे हैं। यह वृद्धि पिछली दो तिमाहियों के दौरान बिक्री में आयी कमी के बाद आयी है, जो कि इन्वेंट्री को समाप्त करने में मददगार हुआ है।
नईदिल्ली,23 नवंबर । आपके आधार संबंधी डिटेल डाउनलोड करने की सहूलियत को बढ़ाने के लिए सुरक्षा ने नया ऐप लॉन्च किया है. इस संबंध में यूआईडीएआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है. आप आसानी से अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से यूआईडीएआई का यह ऐप डाउनलोड करने सकते हैं. यह ऐप आईओएस और एन्ड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इस ऐप में आधार कार्डधारक का रजिस्टर्ड, नाम, जन्मतिथि, जेंडर, एड्रेस और फोटोग्राफ संबंधित डेटा उपलब्ध होगा.
यूआईडीएआई की तरफ एक ट्वीट में कहा गया है, अब आप पहले से डाउनलोड किए एमआधार ऐप को अन-इन्स्टॉल कीजिए. इसकी जगह आप नए आधार ऐप को डाउनलोड कीजिए. इस ट्वीट में एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म से ऐप डाउनलोड करने का लिंक भी दिया है.
एक अन्य ट्वीट में इस नए ऐप के बारे में बताया गया है कि इसमें आधार सेवाओं के लिए दो तरह के सेक्शन होंगे. पहले सेक्शन का नाम आधार सर्विसेज डैशबोर्ड है. यह सेक्शन किसी भी आधार कार्ड धारक का तमाम आधार ऑनलाइन सेवओं के लिए सिंगल विंडो ऐप्लिकेबल है.
वहीं, दूसरे सेक्शन का नाम माई आधार सेक्शन है. इस सेक्शन में आप जिस आधार प्रोफाइल को ऐड करेंगे, उसे अपनी जरूरत और सहूलियत के हिसाब से पर्सनलाइज कर सकते हैं.
नईदिल्ली,23 नवंबर । दिसंबर आने वाला है और इसी के साथ आप न्यू ईयर और क्रिसमस को लेकर एक्साइटेड भी होंगे. ऐसे में अगर आप सर्दियों के लिए वेकेशन प्लान कर रहे है तो आपको बता दें कि रेलवे में टिकट बुक करने को लेकर कुछ बदलाव किए गए हैं. टिकट बुकिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इंडियन रेलव लगातार काम कर रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने नई सुविधाएं शुरू की हैं. रेलवे के लिए टिकट बुकिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टुरिज्म कॉरपोरेशन ने अपने वेबसाइट के इंटरफेस में कई बदलाव किया है.
नए बदलाव में ट्रेन टिकट सर्च विकल्प को अब मुख्य वेबसाइट को होम स्क्रीन पर दिया गया है. इसके बाद अब पैसेंजर्स को ट्रेनों के विकल्प को ढूंढने वाले लोगों के लिए लॉग-इन जानकारी नहीं देनी होगी.
आईआरसीटीसी की वेबसाइट में बदलाव के बाद अब बुक इयर टिकट बॉक्स अब आपके स्क्रीन की बायीं तरफ होगा. इसमें आपको अपने यात्रा की डिटेल्स भरनी होगी. इसमें आपको बोर्डिंग स्टेशन और गंतव्य स्टेशन को चुनना है. तारीख भी चुनने का विकल्प होगा. अगला विकल्प सीट/बर्थ चुनने का होगा. सभी जानकारियां भरने के बाद फाइंड ट्रेन के विकल्प पर क्लिक करना होगा. आपको ट्रेनों के बारे में पता लगाने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लॉग इन करने जरूरत नहीं होगी. हालांकि, टिकट बुक करते समय आपको लॉग-इन करना होगा.
नईदिल्ली,23 नवंबर । आने वाले समय में 5 स्टार रेफ्रिजरेटर्स की कीमत में इजाफा हो सकता है। नया एनर्जी लेवलिंग नॉर्म्स अगले साल जनवरी से लागू होने वाला है, जिसके बाद फाइव स्टार रेफ्रिजरेटर्स बनाना लगभग 6,000 रुपये तक महंगा हो सकता है। उद्योग संगठन सीईएएमए ने यह जानकारी दी है।
लेवलिंग गाइडलाइंस के लागू होने से मैन्युफैक्चरर्स को फाइव स्टार रेफ्रिजरेटर्स को कूलिंग के लिए पारंपरिक फोम की जगह वैक्यूम पैनल्स की इस्तेमाल करना पड़ेगा, जो उद्योग के लिए एक चुनौती है। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड अप्लायंसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने यह बात कही।
कंप्रेसर आधारित उत्पादों जैसे रूम एयर कंडीशनर तथा रेफ्रिजरेटर्स के लिए स्टार रेटिंग लेबल में बदलाव जनवरी 2020 से लागू होगा और फ्री तथा डायरेक्ट कूलिंग वन स्टार में चेंज हो रहा है।
अब इस बदलाव की वजह से उद्योग को फाइव स्टार लेवल रेफ्रिजरेटर्स लाना मुश्किल होगा, क्योंकि जनवरी से एनर्जी एफिसिएंशी नॉर्म्स के टेबल में बदलाव हो रहा है।