नईदिल्ली,29 नवंबर । फेसबुक और उसके परिवार के ऐप, जिनमें इंस्टाग्राम और मैसेंजर शामिल हैं, दुनियाभर में कुछ घंटों के लिए सुस्त होने के बाद शुक्रवार को फिर तेज हो गए। सुस्ती के चलते थैंक्सगिविंग डे के दिन अमेरिकी यूजर्स के साथ ही दुनियाभर के यूजर्स प्रभावित हुए। व्हाट्सएप को छोडक़र, फेसबुक के बाकी ऐप गुरुवार देर रात अमेरिकी ईस्ट कोस्ट, सेंट्रल यूरोप, ईस्ट एशिया और भारत के कुछ हिस्सों में डाउन हो गए।
इंस्टाग्राम ने ट्विटर पर पोस्ट किया, गॉबल, गॉबल हम वापस आ गए हैं। हम असुविधा के लिए माफी मांगते हैं और उन्हें थैंक्सगिविंग की शुभकामनाएं देते हैं जो इसे मना रहे हैं। कई यूजर्स ने कहा कि फेसबुक के होम पेज पर जाने से केवल 'सेवा अनुपलब्ध' संदेश दिखाई दिया और इंस्टाग्राम यूजर्स ने पाया कि वेब सेवा लोड नहीं हो रही है, जबकि ऐप काम करता दिखाई दिया। इस बारे में कंपनी ने कहा कि वह समस्याओं को दूर करने के लिए काम कर रही है।
इंस्टाग्राम ने ट्वीट किया, हम जानते हैं कि कुछ लोगों को वर्तमान में इंस्टाग्राम सहित फेसबुक ऐप्स के परिवार तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। हम जितना जल्द संभव हो सके चीजों को सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं। हालांकि, कई यूजर्स ने ट्विटर पर इस बारे में शिकायत की, जहां ट्रेंड करने वाले टॉपिक में हैशटैगफेसबुकडाउन और हैशटैगइंस्टाग्राम डाउन शामिल रहा। एक यूजर ने लिखा, रुको .. मुझे पता है कि इंस्टाग्राम मुझे परिवार के साथ सोशलाइज बनाने की कोशिश नहीं कर रहा है, हैशटैगफेसबुक डाउन।
नयी दिल्ली,28 नवंबर । नागर विमानन मंत्री हरदीप पुरी ने गुरुवार को कहा कि एअर इंडिया को वित्तीय वर्ष 2018-19 में 4685.24 करोड़ रुपये का परिचालन संबंधी घाटा हुआ। लोकसभा में वीके श्रीकंदन के प्रश्न के लिखित उत्तर में पुरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘एअर इंडिया को वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान 4685.24 करोड़ रुपये का परिचालन संबंधी घाटा हुआ।’’ मंत्री ने कहा कि इस विमानन कंपनी को 25509 करोड़ रुपये का प्रचालन राजस्व हुआ तो प्रचालन व्यय 30194 करोड़ रुपये का खर्च हुआ।
नईदिल्ली,28 नवंबर । मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज यानी आरआईएल ने गुरुवार को इतिहास रच दिया। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 10 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। इस कीर्तिमान को हासिल करने वाली रिलायंस देश की पहली कंपनी बन गई है। रिलायंस के शेयर में आई तेजी की वजह से मार्केट कैप में उछाल आया है। एनएसई पर रिलायंस का शेयर फिलहाल (10:41 एएम) 0.50 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कोराबार कर रहा है। यह 1580 रुपये ऊपर बना हुआ है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में आई तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैप अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। शेयर ने एक हफ्ते में 2 फीसदी, एक महीने में 10 फीसदी, तीन महीने में 24 फीसदी, 9 महीने में 29 फीसदी और एक साल में 40 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है।
अगर किसी निवेशक ने रिलायंस के आईपीओ में 10 हजार रुपये लगाए होते तो उसकी कुल रकम बढक़र 2.10 करोड़ रुपये हो जाती। आपको बता दें कि पिछले 42 साल में रिलायंस के शेयर ने 2,09,900 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर अभी भी कोई निवेशक रिलायंस के शेयर में पैसा लगाना चाहता है तो उसके पास अच्छा मौका है। क्योंकि कई बड़ी रेटिंग एजेंसी ने खरीदारी की सलाह दी। अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मॉर्गन स्टेनली ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर को ओवरवेट रेटिंग दी है। साथ ही, शेयर का लक्ष्य 28 फीसदी बढ़ाकर 2000 रुपये कर दिया है।
नईदिल्ली,27 नवंबर । वित्त मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम्स (सीबीआईसी) ने आय से अधिक संपत्ति के मामले का खुलासा होने के बाद सहायक आयुक्त दीपक पंडित को निलंबित कर दिया है। वित्त मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक सहायक आयुक्त दीपक पंडित ने अपने 2 बेटों की शादी में भारी मात्रा में धन खर्च किया और मुंबई के पॉश इलाकों में महंगी बेहिसाब संपत्ति अर्जित की जिसके मूल्य उनके ज्ञात और आय के स्रोतों से अनुपातहीन हैं।
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए 21 टैक्स अधिकारियों को जबरन रिटायर करने का फैसला किया। ये सभी अधिकारी ग्रुप बी ग्रेड के हैं। इसी के साथ इस साल अब तक 85 अधिकारियों को जबरन रिटायर किया गया है। इसमें से 64 टैक्स अधिकारी हैं।
दीपक पंडित पर अपने पद की पावर का गलत इस्तेमाल करने का भी आरोप लगा है।मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि उन्होंने अपनी पावर का गलत इस्तेमाल कर पैसा कमाया है। उनके खिलाफ की गई शुरुआती जांच में पाया गया है कि मुंबई के महंगे रिहायशी इलाके जैसे अंधेरी (वेस्ट), कांदिवली (ईस्ट), में उनके और उनके बच्चों दिव्यांश दीपक पंडित, आशुतोष डी पंडित के नाम पर कई महंगी प्रॉपर्टी है। इसके अलावा उनके नाम पर कई संदेहात्मक ट्रांजेक्शन मिली है।
मंगलवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोपित टैक्स अधिकारियों को 21 को जबरन रिटायर करने का फैसला लिया था। ये सभी अफसर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के हैं।
इस साल जून के बाद यह पांचवां मौका है जब सरकार ने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें नौकरी से निकाला है।
इस साल अब तक 85 अधिकारियों को जबरन रिटायर किया जा चुका है। इससे सरकार ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि भ्रष्टाचार और अक्षमता के खिलाफ उसकी कार्रवाई जारी रहेगी।
नयी दिल्ली,27 नवंबर । भारत का कच्चा इस्पात उत्पादन अक्टूबर माह में एक साल पहले इसी माह के मुकाबले 3.4 प्रतिशत घटकर 90.89 लाख टन रहा। विश्व इस्पात संघ (वर्ल्डस्टील) की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। वर्ल्डस्टील ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि एक साल पहले इसी माह के दौरान भारत में कच्चे इस्पात का उत्पादन 94.08 लाख टन रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान वैश्विक इस्पात उत्पादन में भी हल्की गिरावट आई है। अक्टूबर 2019 में विश्व इस्पात उत्पादन 15 करोड 15 लाख टन रहा जो कि एक साल पहले इसी माह के उत्पादन 15.58 करोड़ टन के मुकाबले 2.8 प्रतिशत कम रहा। रिपोर्ट में गया है, ‘‘चीन का कच्चा इस्पात उत्पादन जहां अक्टूबर 2019 में एक साल पहले के मुकाबले 0.6 प्रतिशत घटकर 8.15 करोड़ टन रहा वहीं भारत का इस्पात उत्पादन 3.4 प्रतिशत घटकर 90.98 लाख टन रहा। चीन में अक्टूबर 2018 में 8.20 करोड़ टन और भारत में 94.08 लाख टन इस्पात का उत्पादन हुआ था।’’इस दौरान जापान का इस्पात उत्पादन 4.9 प्रतिशत घटकर 81.57 लाख टन रहा। अमेरिका में इस दौरान 74.07 लाख टन उत्पादन हुआ जो कि एक साल पहले इसी माह में हुये इस्पात उत्पादन के मुकाबले दो प्रतिशत नीचे रहा। रिपोर्ट के अनुसार यूरोपीय संघ में जर्मनी ने अक्टूबर माह में 33 लाख टन, इटली ने 22 लाख टन, फ्रांस में 12 लाख टन और स्पेन में 12 लाख टन इस्पात का उत्पादन हुआ। वर्ल्डस्टील में शामिल सदस्य दुनिया के कुल इस्पात उत्पादन का 85 प्रतिशत उत्पादन करते हैं। इसमें 160 से अधिक इस्पात उत्पादक शामिल हैं।
नई दिल्ली,27 नवंबर । रियल एस्टेट कंपनियों को एनपीए टैग के बिना बाधा रहित फंडिंग में सहयोग करने व अधूरे प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में मदद करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा वित्त मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय के उस प्रस्तावों पर विचार करने की संभावना है, जिसमें बैंकों को कंपनियों को डिफॉल्ट व स्पेशल मेंशन अकाउंट (एसएमए) के रूप में वर्गीकृत करने का फैसला लेने की बात कही गई है। अगर आरबीआई बैंकों को एनपीए या एसएमए खातों के टैग को अस्थायी रूप से हटाने के लिए एकमुश्त रोलओवर रियल्टी ऋणों की अनुमति देता है, तो यह उन परियोजनाओं के लिए मामले के आधार पर किया जाएगा जो एक उन्नत चरण में हैं, लेकिन पुनर्भुगतान के संकट के कारण रुकी हुई हैं।
सूत्रों ने कहा कि यह पूरे उद्योग के लिए नहीं है, बल्कि अच्छी स्थिति वाली परियोजनाओं के लिए है, जिस पर आरबीआई द्वारा अधिकृत किए जाने के बाद बैंक वाणिज्यिक निर्णय लेंगे।