व्यापार

होली में 4 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक
Posted Date : 18-Mar-2019 12:50:36 pm

होली में 4 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली ,18 मार्च । मार्च में होली का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। होली पर बैंको में भी छुट्टी रहती है। वहीं ये ऐसा त्योहार है कि इसमें पैसे भी बहुत खर्च होते हैं। तो इसकी तैयारी में आप अभी से जुट जाइए और बैंक से जुड़े काम अगर पेंडिंग हैं तो उन्हें भी जल्द निपटा लें। क्योंकि इस बार होली पर लम्बी छुट्टी यानि चार दिन की छुट्टी होने वाली है। क्योंकि 20 से 24 मार्च के बीच चार दिन बैंक बंद रहेंगे। पूरे देश में बैंक सिर्फ राष्ट्रीय छुट्टियों के दिन ही बंद रहते हैं। आपको बता दें कि बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होते हैं। आइए जानते हैं होली पर किस दिन किस राज्य में बैंक हॉलिडे रहने वाला है। 
20-21 को होली की छुट्टी रहेगी
20 मार्च को होली के कारण देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में छुट्टी रहेगी। 21 मार्च गुरुवार के दिन अधिकतर राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। इस दिन रंग खेला जाता है। 22 मार्च शुक्रवार को बिहार डे है, इस कारण बिहार में इस दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। 23 मार्च को चौथा शनिवार और 24 मार्च को रविवार है। इसलिए 21 से लेकर 24 मार्च तक बैंक बंद रहेंगे।

ट्रेड वॉर से अमेरिका की अर्थव्यवस्था को 54,600 करोड़ रुपये का नुकसान
Posted Date : 17-Mar-2019 12:40:28 pm

ट्रेड वॉर से अमेरिका की अर्थव्यवस्था को 54,600 करोड़ रुपये का नुकसान

वाशिंगटन ,17 मार्च । राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा छेड़े गए ट्रेड वॉर से साल 2018 में अमेरिकी अर्थव्यवस्था को 54,600 करोड़ रुपये (7.8 अरब डॉलर) का नुकसान हुआ है। प्रमुख अमेरिकी विश्वविद्यालयों के अर्थशास्त्रियों के एक दल ने अपने अध्ययन में इस बात की जानकारी दी है।
अध्ययन करने वालों का कहना है कि उन्होंने ट्रंप की कार्रवाई के अल्पकालिक नतीजों का विश्लेषण किया और पाया कि ट्रेड वॉर से लक्षित देशों से अमेरिका के आयात में 31.5 फीसदी और निर्यात में 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। अध्ययन में यह भी पाया गया है कि महंगे आयात की वजह से उपभोक्ताओं और उत्पादकों को सालाना 68.8 अरब डॉलर का नुकसान हुआ।
शोधकर्ताओं ने कहा, ट्रेड वॉर से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को कुल मिलाकर 7.8 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है, जो सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 0.04 फीसदी है। 
यह अध्ययन यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया बर्कले, कोलंबिया यूनिवर्सिटी, येल यूनिवर्सिटी तथा यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया ऐट लॉस एंजेलिस (यूसीएलए) के अर्थशास्त्रियों के एक दल द्वारा किया गया है, जिसे नैशनल ब्यूरो ऑफ इकनॉमिक रिसर्च ने प्रकाशित किया है।
खुद को टैरिफ मैन करार देने वाले ट्रंप ने व्यापार घाटा कम करने के लिए अपने चुनावी अभियान और राष्ट्रपति बनने के बाद अनुचित ट्रेडेड इंपोर्ट्स पर लगाम और फ्री ट्रेड अग्रीमेंट पर फिर से विचार करने का संकल्प लिया था। 
डॉनल्ड ट्रंप ने अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र को फायदा पहुंचाने के लिए संरक्षणवादी ट्रेंड एजेंडे को अपनाया है। वाशिंगटन तथा पेइचिंग दोनों ही महीनों तक इस ट्रेड वॉर में उलझे रहे और एक दूसरे के खिलाफ टैरिफ लगाते रहे हैं। ट्रंप ने यूरोपीय संघ और अन्य ट्रेडिंग पार्टनर्स से आयात पर भी टैरिफ लगाया, जिसका यूरोपीय संघ ने पुरजोर विरोध किया।

आरकॉम से 700 करोड़ रुपये की वसूली के लिए एनसीएलटी जाएगी बीएसएनएल
Posted Date : 17-Mar-2019 12:39:50 pm

आरकॉम से 700 करोड़ रुपये की वसूली के लिए एनसीएलटी जाएगी बीएसएनएल

नई दिल्ली ,17 मार्च । सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) से 700 करोड़ रुपये बकाया वसूल करने के लिए इस सप्ताह राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) का दरवाजा खटखटाएगी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
इससे पहले, कर्ज तले दबी आरकॉम ने राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के समक्ष अपनी अर्जी में कहा था कि वह खुद से दिवाला प्रक्रिया में जाना चाहती है क्योंकि यह उसकी संपत्तियों को समयबद्ध तरीके से बेचने में मदद करेगी। कंपनी ने एनसीएलएटी से गुहार लगाई थी कि एसबीआई के नेतृत्व वाले 37 ऋणदाताओं को 260 करोड़ रुपये सीधे एरिक्सन को जारी करने के निर्देश दिए जाएं। हालांकि, ऋणदाताओं ने इस याचिका का विरोध किया। 
सूत्रों ने बताया, बीएसएनएल भुगतान में चूक के लिए आरकॉम द्वारा जमा की गई करीब 100 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी को पहले ही भुना चुकी है। करीब 700 करोड़ रुपये के बकाए की वसूली के लिए आरकॉम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने का निर्णय बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने चार जनवरी को लिया था। 
बीएसएनएल ने इस मामले के लिए सिंह एंड कोहली लॉ फर्म को जोड़ा है। सभी सर्कल कार्यालयों से चालान जमा करने के कारण मामला दाखिल में देरी हुई है। आरकॉम को एरिक्सन को 453 करोड़ रुपये का भुगतान करने में दिक्कत सामना करना पड़ रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने आरकॉम को भुगतान करने के लिए 19 मार्च तक का समय दिया है। यदि कंपनी ऐसा करने में विफल रहती है, तो अनिल अंबानी को तीन महीने की जेल हो सकती है। आरकॉम पहले ही एरिक्सन को 118 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुकी है।

10 दिनों में अपग्रेड होगा 737 मैक्स विमान का सिस्टम:बोइंग
Posted Date : 17-Mar-2019 12:39:06 pm

10 दिनों में अपग्रेड होगा 737 मैक्स विमान का सिस्टम:बोइंग

नई दिल्ली ,17 मार्च । बोइंग 737 मैक्स विमान को लेकर छिड़े विवाद के बाद अब कंपनी ने कहा कि अगले 10 दिनों के अंदर इस विमान के सिस्टम को अपग्रेड किया जाएगा। इंडस्ट्री से जुड़े दो सूत्रों ने बताया कि बोइंग 10 दिनों के अंदर 737 एयरक्राफ्ट के लिए एमसीएएस प्रिवेंशन सिस्टम को अपग्रेड करेगी। बता दें कि हाल ही में बोइंग 737 मैक्स विमान दो बार दुर्घटनाग्रस्ट हो चुका है।
अक्टूबर में इंडोनेशिया में क्रैश हुए 737 मैक्स 8 विमान की वजह इस सिस्टम का न होना माना गया। लेकिन सूत्रों से पता चला है कि पिछले सप्ताह इथोपिया एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के क्रैश होने की वजह अब तक पता नहीं चल सकी है। नाम न बताने की शर्त पर सूत्रों ने बताया कि हाल में हुए हादसे से पहले ही सॉफ्टवेयर अपग्रेड चल रहा था। इसे इंस्टॉल होने में सिर्फ दो घंटे ही लगेंगे। 
बता दें कि दुनियाभर में इथोपिया विमान हादसे में मारे गए 157 यात्रियों और क्रू की मौत के बाद बोइंग 737 मैक्स विमानों को सेवा से हटा लिया गया है। इसके अलावा, बोइंग ने अपने टॉप-सेलिंग मॉडल की डिलीवरी भी रोक दी है। 
इथोपियन एयरक्राफ्ट के ब्लैक बॉक्स से पता चला है कि टेक ऑफ करने के कुछ मिनट बाद ही विमान क्रैश हो गया था। अब फ्रांस के अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं ताकि हादसे के कारण का पता लगाया जा सके।

2 साल में सभी लेनदेन के लिए एक डिजिटल प्लैटफॉर्म लाएगा एसबीआई
Posted Date : 17-Mar-2019 12:38:24 pm

2 साल में सभी लेनदेन के लिए एक डिजिटल प्लैटफॉर्म लाएगा एसबीआई

नई दिल्ली ,17 मार्च । देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अपनीडिजिटल सेवाओं को बढ़ाने पर ध्यान दे रहा है। बैंक की योजना अगले दो साल में सभी तरह के लेनदेन को एक प्लेटफॉर्म के तहत लाने की है। बैंक यह काम अपने डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म  योनो की मदद से करेगा।
योनो एक एकीकृत डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म है जो कि उपयोगकर्ताओं को कई वित्तीय या अन्य सेवाओं की पेशकश करता है। बैंक ने शुक्रवार को योनो कैश सेवा शुरू की है। यह सेवा ग्राहकों को बिना कार्ड इस्तेमाल के एसबीआई के योनो कैश एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा देगी। 
इस मौके पर बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा, योनो प्लेटफॉर्म के जरिए हमारी कोशिश अगले दो वर्ष में सभी प्रकार के लेनदेन गतिविधियों को एक प्लेटफॉर्म के तहत लाना है और एक अनूठा डिजिटल यूनिवर्स तैयार करने की योजना है। योनो कैश को लेकर कुमार ने कहा कि यह पहल एटीएम से डेबिट कार्ड का उपयोग करने से जुड़ी ग्राहकों की चिंताओं को दूर करेगी। 
बैंक की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार ग्राहक योनो एप पर नकद निकासी की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं और लेनदेन के लिए छह अंकों का योनो कैश पिन सेट कर सकते हैं। उन्हें अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से लेनदेन के लिए छह अंकों की संदर्भ संख्या भी मिलेगी। ग्राहक को पिन और संदर्भ संख्या दोनों की मदद से अगले 30 मिनट के भीतर निकासी प्रक्रिया को पूरा करना होगा। देश में वित्तीय और जीवनशैली सेवाओं का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने की दिशा में योनो एसबीआई की एक बड़ी छलांग है। 
यह 85 ई-कॉमर्स कंपनियों से अनुकूलित उत्पादों और सेवाओं की पेशकश करने वाला पहला व्यापक डिजिटल बैंकिंग मंच है। योनो एसबीआई को नवंबर 2017 में पेश किया गया था। फरवरी, 2019 तक योनो को 1.80 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसके 70 लाख से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं।

होली पर ट्रेन टिकट नहीं मिला तो इस तरह अब भी बुक करा सकते है कन्फर्म टिकट
Posted Date : 17-Mar-2019 12:37:27 pm

होली पर ट्रेन टिकट नहीं मिला तो इस तरह अब भी बुक करा सकते है कन्फर्म टिकट

नई दिल्ली ,17 मार्च । होली में अकसर छुट्टी होने पर त्योहार को अपने परिवारवालों के साथ मनाने के लिए दूर दराज काम कर रहे नौकरी पेशा लोगों को अपने शहर पहुंचने के लिए काफी हिमायत करनी पड़ती है। छुट्टी होने की वजह से रेलवे स्टेशन, बसें खचाखच भरे होते है। अगर आप गलती से ट्रेन टिकट बुक नहीं करवाया है तो आपके पास प्रीमियम तत्काल का विकल्प है। 
बता दें कि प्रीमियम तत्काल एक किस्म का रेल टिकट है, जो सफर से लगभग 24 घंटे पहले बुक किया जा सकता है। तत्काल के मुकाबले इसमें सीट मिलने की संभावना ज्यादा रहती है। तत्काल की तरह एसी क्लास की बुकिंग सुबह 10 बजे और नॉन-एसी टिकट के लिए सुबह 11 बजे से बुकिंग की जाती है। आईआरसीटीसी के नियम के हिसाब से एजेंट्स को प्रीमियम तत्काल की बुकिंग करने की इजाजत नहीं है। इसके तहत डायनेमिक फेयर वसूला जाता है, ये राशि बढ़ती-घटती रहती है। प्रीमियम तत्काल बुक करते समय आइडेंटिटी कार्ड की जरूरत होती है। अगर दो या दो से अधिक लोगों ने एक साथ टिकट बुक किया है तो उनमें से कम से कम एक शख्स को ट्रेन में चलते वक्त अपना आइडेंटिटी कार्ड अपने पास रखना होगा। इसके तहत सिर्फ कंफर्म टिकट ही मिलता है, सिर्फ इंटरनेट यानी कि ऑनलाइन माध्यम से ही प्रीमियम तत्काल टिकट बुक किए जा सकते हैं।