व्यापार

यूको बैंक ने एमसीएलआर में 0.10 प्रतिशत कटौती की
Posted Date : 10-Dec-2019 1:24:58 pm

यूको बैंक ने एमसीएलआर में 0.10 प्रतिशत कटौती की

कोलकाता,10 दिसंबर । सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक ने अपनी विभिन्न अवधि के कर्ज पर कोष की सीमांत लागत आधारित दर (एमसीएलआर) में 0.10 प्रतिशत कटौती की है। नई दरें मंगलवार से प्रभावी हो गईं। बैंक की एमसीएलआर दर अब 0.10 प्रतिशत घटकर 8.30 प्रतिशत रह गई। इससे पहले यह 8.40 प्रतिशत पर थी। बैंक की यहां जारी विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गई है। बैंक के विभिन्न अवधि के कर्ज यानी एक दिन, एक माह, तीन माह और छह माह अवधि के कर्ज पर दरों में 0.10 प्रतिशत की कटौती कर दी गई है। बैंक ने कहा है कि इसके साथ ही उसके एमसीएलआर से जुड़े सभी अवधि के कर्ज की ब्याज दर इसी अनुपात में सस्ते हो जायेंगे।

हुंदै के वाहन जनवरी से महंगे होंगे
Posted Date : 10-Dec-2019 1:24:41 pm

हुंदै के वाहन जनवरी से महंगे होंगे

नयी दिल्ली,10 दिसंबर । हुंदै के वाहन जनवरी से महंगे हो जाएंगे। कंपनी ने कहा है कि उत्पादन लागत में बढ़ोतरी के मद्देनजर वह अगले महीने से अपने उत्पादों की संपूर्ण श्रृंखला के दाम बढ़ाएगी। इससे पहले मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स भी जनवरी से अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं। हुंदै मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) ने मंगलवार को जारी बयान में कहा, ‘‘कीमतों में बढ़ोतरी मॉडल और ईंधन प्रकार के हिसाब से भिन्न-भिन्न होगी।’’ हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि किस मॉडल के दाम में कितनी वृद्धि होगी। कंपनी ने कहा कि उत्पादन लागत में बढ़ोतरी तथा सामान महंगा होने की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है। कंपनी कीमत वृद्धि के ब्योरे पर काम कर रही है। उसके बाद वह बताएगी कि किस मॉडल के दाम में कितनी बढ़ोतरी होगी।

हीरो मोटोकार्प के दोपहिया वाहन के दाम 1 जनवरी से बढ़ेंगे
Posted Date : 10-Dec-2019 1:24:27 pm

हीरो मोटोकार्प के दोपहिया वाहन के दाम 1 जनवरी से बढ़ेंगे

नईदिल्ली,10 दिसंबर । दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकार्प अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत एक जनवरी 2020 से बढ़ जाएगी। कंपनी के अनुसार, सभी टूव्हीलर वाहनों पर 2000 रुपये की बढ़ोतरी होगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वाहनों के दाम कितने बढ़ाए जाएंगे, यह माडल और मार्केट के हिसाब से तय होंगे।

एसबीआई के बाद एचडीएफसी ने एमसीएलआर में की कटौती, सस्ता होगा लोन
Posted Date : 10-Dec-2019 1:23:53 pm

एसबीआई के बाद एचडीएफसी ने एमसीएलआर में की कटौती, सस्ता होगा लोन

नईदिल्ली,10 दिसंबर । एसबीआई के बाद देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। एचडीएफसी ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए ब्याज दरें घटाने का ऐलान किया है। एचडीएफसी बैंक ने सभी अवधि के लिए एमसीएलआर दरें 0.15 फीसदी तक घटा दी हैं। इस कटौती के बाद बैंक के होम लोन, ऑटो लोन आदि सस्ते हो गए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक ने एक साल के मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में 0.10 प्रतिशत कटौती करने का ऐलान किया। 10 दिसंबर से एसबीआई का एक साल का एमसीएलआर अब 8 प्रतिशत से घटकर 7.90 प्रतिशत रह गया है। एसबीआई के ज्यादातर लोन एक साल के एमसीएलआर पर आधारित हैं।
अब हर महीने ईएमआई 0.15 प्रतिशत तक सस्ती हो गई है। यह दर 8.30 फीसदी से कम होकर 8.15 फीसदी पर आ गई है। वहीं, दो साल की दरें घटकर 8.25 फीसदी हो गई है। आपको बता दें कि आरबीआई ने हालिया पॉलिसी में ब्याज दरें नहीं घटाईं है। जबकि, इस साल अभी तक यानी 1 अप्रैल से 31 अक्टूबर 2019 तक आरबीआई ब्याज दरों में 1.35 फीसदी की कटौती कर चुका है।

इस साल के शिखर पर पेट्रोल की कीमत, डीजल के दाम भी बढ़े
Posted Date : 09-Dec-2019 1:39:01 pm

इस साल के शिखर पर पेट्रोल की कीमत, डीजल के दाम भी बढ़े

नई दिल्ली ,09 दिसंबर । पेट्रोल की कीमत सोमवार को 75 रुपये लीटर पर पहुंच गई। एक साल से अधिक समय में यह पहला मौका है, जब तेल का दाम 75 रुपये लीटर पर पहुंचा है। तेल कंपनियों ने उत्पादन की बढ़ती लागत को पूरा करने के लिए ईंधन के दाम बढ़ाए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों की दैनिक मूल्य अधिसूचना के अनुसार सोमवार को पेट्रोल का दाम 5 पैसे प्रति लीटर और डीजल 10 पैसे लीटर बढ़ा है। इस वृद्धि के बाद राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 75 रुपये और डीजल 66.04 रुपये लीटर पर पहुंच गया।
ईंधन के दाम में नौ नवंबर के बाद से एक दिन छोडक़र लगातार वृद्धि हो रही है। कुल मिलाकर पिछले महीने पेट्रोल 2.30 रुपये लीटर महंगा हुआ है। हालांकि, डीजल कुछ नरम हुआ और 65-66 रुपये प्रति लीटर के दायरे में रहा। 
सऊदी अरब के तटों पर स्थित बड़े तेल संयंत्र पर सितंबर के मध्य में हमले के बाद ईंधन के दाम में तेजी आई थी। उस समय केवल दो सप्ताह में पेट्रोल 2.5 रुपये लीटर चढ़ा था। हालांकि, उसके बाद कीमतों में नरमी आई और दिल्ली में यह 74.61 रुपये लीटर से घटकर 72.60 रुपये लीटर पर आ गया। 
नौ नवंबर के बाद से पेट्रोल के दाम चढ़ रहे हैं। इसका एक कारण डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर भी रहा है। इसी प्रकार, सऊदी अरब के तेल प्रतिष्ठान पर पहले के बाद डीजल 67 रुपये लीटर तक चला गया था, लेकिन उसके बाद उसमें नरमी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधन के दाम में बदलाव और रुपया-डॉलर विनिमय दर में बदलाव के आधार पर पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में दैनिक आधार पर संशोधन किया जाता है।

एसबीआई ने अपने ग्राहकों को दिया सस्ते लोन का तोहफा, एमसीएलआर में 0.10 प्रतिशत की कटौती
Posted Date : 09-Dec-2019 1:38:44 pm

एसबीआई ने अपने ग्राहकों को दिया सस्ते लोन का तोहफा, एमसीएलआर में 0.10 प्रतिशत की कटौती

नईदिल्ली,09 दिसंबर । देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। एसबीआई ने सोमवार को सभी तरह के लोन के लिए मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में 10 बेसिस पॉइंट की कटौती कर दी है। इससे होम, कार लोन और अन्य एमसीएलआर लिंक्ड लोन सस्ते हो जाएंगे। चालू वित्त वर्ष में एसबीआई ने एमसीएलआर में लगातार 8वीं बार कटौती की है। 
एसबीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नई दरें मंगलवार से लागू होंगी। बैंक ने कहा कि फंड की घटती लागत का लाभ ग्राहकों को देने के लिए हमने एमसीएलआर में 0.10 प्रतिशत की कटौती करने का फैसला किया है।
ताजा कटौती के बाद एसबीआई में अब एमसीएलआर सालाना 7.90 प्रतिशत होगी, जो अब तक 8 प्रतिशत है। एसबीआई ने कहा कि होम लोन और ऑटो लोन के मार्केट शेयर के 25 पर्सेंट हिस्से पर उसका कब्जा है। भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले सप्ताह मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों को 5.15 प्रतिशत पर कायम रखा था।
एमसीएलआर में कटौती से ब्याज दरों में भी कमी आती है। लेकिन इसका सभी लोन लेने वालों को नहीं होगा। लोन लेने वाले नए लोगों को इसका फायदा सबसे पहले होगा, वहीं पुराने कर्जदारों को फायदे के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।