व्यापार

मांग सुस्ती से सोना-चांदी में गिरावट
Posted Date : 31-Mar-2019 12:07:48 pm

मांग सुस्ती से सोना-चांदी में गिरावट

इंदौर ,31 मार्च । सप्ताहांत सोने तथा चांदी में ग्राहकी कमी से हाजिर भाव में भाव कमी दर्ज की गई। सोना करीब 320 रुपये प्रति 10 ग्राम तथा चांदी के भाव 425 रुपये किलोग्राम की कमी लिए रहे। कारोबार की शुरूआत में सोना 33060 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार को 32740 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में कारोबार की शुरूआत 38900 रुपये पर हुई वहीं अंतिम दिन चांदी में 38475 रुपये प्रति किलो के स्तर पर सौदे हुए।
व्यापारियों के अनुसार सप्ताहांत रुपये में घटबढ़ हुई जिससे कभी सोना महंगा हुआ तो कभी चांदी सस्ती। व्यापार में सोना ऊंचे में 33250, नीचे में 32450 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 39100 तथा नीचे में 37850 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी सिक्का 625 रुपये प्रति नग की मजबूती लिए रहा। विदेशी बाजार में सोना 1290.80 डॉलर तथा चांदी 15.10 सेन्ट प्रति औंस बिकी।

वित्तवर्ष 2018-19 में एफपीआई ने की 44,500 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी
Posted Date : 31-Mar-2019 12:07:31 pm

वित्तवर्ष 2018-19 में एफपीआई ने की 44,500 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी

नई दिल्ली,31 मार्च । पिछले दो महीने में भारी लिवाली होने के बाद भी वित्त वर्ष 2018-19 में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने घरेलू वित्त बाजार से 44,500 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की। विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका के फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में वृद्धि, रुपये में गिरावट, कच्चा तेल में तेजी, चालू खाता घाटा बढऩे और राजकोषीय घाटा के साथ ही अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध के कारण विकासशील बाजारों में धारणा प्रभावित हुई।
डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य वित्त वर्ष के दौरान एफपीआई ने शेयरों से 1,629 करोड़ रुपये और बांड बाजार से 42,951 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की। इस तरह उनकी कुल निकासी 44,580 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2017-18 में एफपीआई ने शेयरों में 25,634 करोड़ रुपये और बांड बाजार में 1,19,035 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था। इस तरह उनका कुल शुद्ध निवेश 1,44,669 करोड़ रुपये रहा था। 
बजाज कैपिटल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निवेश विश्लेषण के प्रमुख आलोक अग्रवाल ने कहा, विदेशी निवेश के दो लगातार अच्छे साल के बाद घरेलू बाजार में इसमें विपरीत चलन देखने को मिला है। हमें 2016-17 में 48,411 करोड़ रुपये और 2017-18 में 1,44,682 करोड़ रुपये एफपीआई से मिले। वैश्विक और घरेलू कारकों ने 2018-19 में शेयर और बांड दोनों बाजारों से एफपीआई निकासी को उकसाया।

इंडिपेंडेंट टीवी ने ट्राई को दिया नयी शुल्क प्रणाली पर अमल करने का आश्वासन
Posted Date : 31-Mar-2019 12:07:14 pm

इंडिपेंडेंट टीवी ने ट्राई को दिया नयी शुल्क प्रणाली पर अमल करने का आश्वासन

नईदिल्ली,31 मार्च । डीटीएच सेवा देने वाली कंपनी इंडिपेंडेंट टीवी ने भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) को चैनलों के लिये क्रियान्वयित नयी शुल्क प्रणाली पर अमल करने का आश्वासन दिया है। इंडिपेंडेंट टीवी को पहले बिग टीवी नाम से जाना जाता था। कंपनी की ओर से यह स्पष्टीकरण ट्राई द्वारा इस संबंध में मांगी गयी जानकारी पर आया है। ट्राई ने कंपनी को नयी शुल्क व्यवस्था के अनुरूप अपने शुल्क को न्यायसंगत बनाने के लिए कहा था। नियामक ट्राई ने इस संबंध में ग्राहकों की ओर से मिली कई शिकायतों के बाद यह स्पष्टीकरण मांगा था। ग्राहकों ने चैनलों के अलग-अलग शुल्क और मासिक शुल्क को लेकर स्पष्टता नहीं होने की शिकायत की थी। सूत्रों ने बताया कि ट्राई के सवालों के जवाब में इंडिपेंडेंट टीवी ने एक पत्र में कहा कि उसने अपनी मौजूदा शुल्क व्यवस्था को पूरी तरह से नयी व्यवस्था के अनुरूप तय किया है। इस संबंध में उसकी कई बैठकें और चर्चा हुई हैं।

हड़ताल की धमकी के बाद जेट एयरवेज ने पायलटों को दिसंबर की सैलरी देने का वादा किया
Posted Date : 31-Mar-2019 12:06:55 pm

हड़ताल की धमकी के बाद जेट एयरवेज ने पायलटों को दिसंबर की सैलरी देने का वादा किया

नई दिल्ली ,31 मार्च । कर्ज के बोझ तले दबे जेट एयरवेज ने शनिवार को अपने पायलटों और मेंटिनेंस स्टाफ को दिसंबर की बाकी 87.5 फीसदी सैलरी देने का आश्वासन दिया है। कहा गया है कि बैंक से इमर्जेंसी फंडिंग मिलते ही दिसंबर की सैलरी दे दी जाएगी। बता दें कि शुक्रवा को पायलटों ने कहा था कि अगर पिछली बकाया सैलरी का भुगतान नहीं किया जाता है तो 1 अप्रैल से वे विमान नहीं उड़ाएंगे। इस आश्वासन के बाद नैशनल एविएटर्स गिल्ड यह फैसला लेगा कि 1,000 पायलट हड़ताल पर जाएंगे या नहीं।
जेट के सीईओ विनय दुबे ने कहा, बोर्ड और डायरेक्टर जल्द से जल्द फंड उपलब्ध करवाने के लिए प्रक्रिया पूरी करने की कोशिश में हैं। यह थोड़ी कठिन प्रक्रिया है और इसमें उम्मीद से ज्यादा समय लग गया इसलिए अभी दिसंबर की बकाया सैलरी ही दी जा सकेगी। हम आपकी काम को नजरअंदाज नहीं कर रहे हैं। हम अतिरिक्त फंड का इंतजाम कर रहे हैं और प्रक्रिया पूरी होते ही बाकी सैलरी भी दी जाएगी। 
बता दें कि नरेश गोयल जेट एयरवेज के बोर्ड और चेयरमैन पद से इस्तीफा दे चुके हैं। लेकिन कंपनी की राह केवल उनके इस्तीफे से आसान नहीं होने वाली। प्रतिद्वंद्वी विमानन सेवा कंपनियों स्पाइसजेट और इंडिगो प्राइस वॉर को जारी रख सकती है। ऐसे में आने वाले समय में जेट में कई और संकट खड़े होंगे।

रविवार को भी खुले रहेंगे इनकम टैक्स और जीएसटी दफ्तर
Posted Date : 30-Mar-2019 1:17:38 pm

रविवार को भी खुले रहेंगे इनकम टैक्स और जीएसटी दफ्तर

नई दिल्ली ,30 मार्च । आयकर तथा जीएसटी दोनों कर कार्यालय शनिवार और रविवार को खुले रहेंगे। विभाग राजस्व संग्रह का लक्ष्य हासिल करने में जुटी है जिसके तहत कार्यालय खुला रखने को कहा गया है।
केंद्रीय अप्रत्यक्ष एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने कार्यालय ज्ञापन में कहा, करदाताओं की सहायता के लिये पूर्व की तरह सीबीआईसी के सभी क्षेत्रीय कार्यालय चालू वित्त वर्ष के अंतिम सप्ताहांत 30 मार्च और 31 मार्च 2019 को खुले रहेंगे। कार्यालय आदेश में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने अपने क्षेत्रीय कार्यालयों से करदाताओं द्वारा कर रिटर्न भरने को सुगम बनाने को कहा है। इसके लिये जरूरत के अनुसार 30 और 31 मार्च को अतिरिक्त काउंटर खोलने को कहा गया है। 
सीबीडीटी ने कहा, आकलन वर्ष 2018-19 के लिये विलम्बित/ संशोधित कर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2019 है। वित्त वर्ष 2018-19, 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। 30 और 31 मार्च को क्रमश: शनिवार और रविवार के अवकाश को देखते हुए आयकर कार्यालय पूरे देश में दोनों दिन खुले रहेंगे। दोनों दिन कामकाज कार्यालय के अन्य दिनों की तरह निर्धारित समय के अनुसार होंगे। 
सरकार ने चालू वित्त वर्ष में माल एवं सेवा कर संग्रह 11.47 लाख करेाड़ रहने का लक्ष्य रखा है। वहीं प्रत्यक्ष कर संग्रह का अनुमान 12 लाख करोड़ रुपये रखा गया है। चालू वित्त वर्ष में जीएसटी संग्रह फरवरी तक 10.70 लाख करोड़ रुपये था। प्रत्यक्ष कर के मामले में सीबीडीटी ने 23 मार्च तक केवल 10.21 लाख करोड़ रुपये संग्रह किया है जो 12 लाख करोड़ रुपये के संशोधित अनुमान का 85.1 प्रतिशत है। सीबीडीटी ने अपने क्षेत्रीय कार्यालयों से संग्रह लक्ष्य हासिल करने के लिये हर संभव कदम उठाने को कहा है। रिजर्व बैंक ने भी अपने सभी बैंकों से शाखाएं 31 मार्च को खुली रखने को कहा है। ताकि 2018-19 के लिये सभी सरकारी लेन-देन का कार्य पूरा हो सके। आरटीजीएस तथा एनईएफटी समेत सभी इलेक्ट्रानिक लेन-देन 30 मार्च और 31 मार्च को होंगे।

रविवार को भी खुले रहेंगे बैंक, लेकिन नहीं होंगे आपके काम
Posted Date : 30-Mar-2019 1:16:59 pm

रविवार को भी खुले रहेंगे बैंक, लेकिन नहीं होंगे आपके काम

नई दिल्ली ,30 मार्च । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बैंकों को इस रविवार भी खुलने का आदेश दिया है। वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन रविवार है और आरबीआई ने बैंकों से कहा है कि सरकारी कामकाज को निपटाने के लिए बैंकों को इस दिन खुला रखना होगा।
आरबीआई ने एक सर्कुलर में कहा, केंग्र सरकार ने सभी पे और अकाउंट ऑफिस 31 मार्च, 2019 (रविवार) को खुले रखने की सलाह दी है ताकि सरकारी रसीदों और पेमेंट ट्रांजैक्शंस को निपटाया जा सके। इसी तरह, सभी बैंकों को भी सरकारी कामकाज होने के चलते 31 मार्च, 2019 (रविवार) को अपनी शाखाएं खुले रखने को कहा गया है। 
आरबीआई की एक दूसरी नोटिफिकेशन के मुताबिक, सरकार चाहती है कि एजेंसी बैंक द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 में किए गए सभी सरकारी ट्रांजैक्शंस इसी वित्त वलर्ष में गिने जाएं। सरकार ने प्रार्थना की है कि पिछले सालों की तरह ही इस काम के लिए कुछ विशेष इंतजाम किए जाएं।
नोटिफिकेशन के अनुसार, सभी एजेंसी बैंकों को सरकारी ट्रांजैक्शंस के लिए अपनी शाखाओं में अपनी सराकारी बैंकिंग करने वाली ब्रांचों के काउंटर 30 मार्च, 2019 रात 8 बजे और 31 मार्च को शाम 6 बजे तक खुले रखना चाहिए। 
रात 8 बजे तक खुले रहेंगे बैंक 
गौर करने वाली बात है कि 31 मार्च, 2019 (रविवार) को भले ही बैंक खुले रहेंगे, लेकिन आम जनता का कोई काम इस दिन नहीं होगा। लेकिन अगर आप इस दिन टैक्स से जुड़े काम करना चाहते हैं तो ऐसा करना संभव होगा। लेकिन बाकी ट्रांजैक्शन आप नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा, 1 अप्रैल को भी बैंकों में आम लोगों अपने काम नहीं निपटा पाएंगे क्योंकि इस दिन बैंकों का एनुअल क्लोजिंग डे होता है।