व्यापार

न्यायालय के आदेश बाद निर्णय आरबीआई को करना है : वित्तमंत्री
Posted Date : 03-Apr-2019 12:30:45 pm

न्यायालय के आदेश बाद निर्णय आरबीआई को करना है : वित्तमंत्री

नई दिल्ली, 03 अपै्रल । पिछले साल फरवरी में जारी किए गए आरबीआई के समयबद्ध ऋण समाधान सर्कुलर को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रद्द किए जाने के चंद घंटों बाद सरकार ने सधी जुबान से कहा कि अब इस बारे में केंद्रीय बैंक को सोचना है कि इस दिशा-निर्देश की अनुपस्थिति में बैंकों के कर्ज वसूलने के लिए क्या कुछ करने की जरूरत है।
वित्तमंत्री ने एक प्रेस वार्ता में कहा, आरबीआई अब बाजार की मौजूदा स्थिति पर निर्णय लेगा कि 12 फरवरी के सर्कुलर की अनुपस्थिति में क्या किए जाने की जरूरत है। इससे पहले वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने इस आदेश पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने इसके साथ ही वैकल्पिक ऋण समाधान तंत्र पर भी बयान देने से इनकार कर दिया। इससे पहले दिन में सर्वोच्च न्यायालय ने 12 फरवरी, 2018 के आरबीआई के उस सर्कुलर को रद्द कर दिया, जिसमें 2000 करोड़ रुपये या इससे अधिक के ऋण के लिए 180 दिनों के भीतर ऋणदाताओं को एक समाधान योजना पेश करनी थी।
न्यायमूर्ति आर.एफ. नरीमन की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि हमने आरबीआई के सर्कुलर को अवैध घोषित कर दिया है। आरबीआई के सर्कुलर के आधार पर, जो कंपनियां तय समय पर प्रस्ताव लागू नहीं कर पाएंगी, उसे 11 सितंबर तक एनसीएलटी में भेज दिया जाएगा। सर्कुलर के प्रभाव में अधिकतर बिजली कंपनियां, इसके अलावा कपड़े, चीनी और जहाजरानी क्षेत्र की कंपनियां आ रही थीं।

देश के बैंकिंग सिस्टम को बदल सकती है आरबीआई और कोटक बैंक की कानूनी लड़ाई
Posted Date : 01-Apr-2019 1:55:20 pm

देश के बैंकिंग सिस्टम को बदल सकती है आरबीआई और कोटक बैंक की कानूनी लड़ाई

नई दिल्ली ,01 अपै्रल । बॉम्बे हाई कोर्ट में आज से कोटक महिंद्रा बैंक और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बीच चल रहे एक मुकदमे की सुनवाई दोबारा शुरू होगी। हाई कोर्ट में होने वाली यह सुनवाई भारत की बैंकिंग इंडस्ट्री के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था के लिए भी महत्वपूर्ण हो सकती है।
कोटक महिंद्रा बैंक में कोटक परिवार के 30 फीसदी स्टेक है, लेकिन आरबीआई के नियम के तहत किसी बैंक में प्रमोटर होल्डिंग की एक तय लिमिट है। रिजर्व बैंक ने प्रमोटर्स से 30 दिसंबर, 2018 तक कोटक परिवार का स्टेक 20 फीसदी के अंदर, मार्च 2020 तक 15 फीसदी के अंदर और उसके बाद 10 फीसदी के अंदर लाने को कहा था। ऐसा 4 साल पहले नए बैंक लाइसेंस के लिए जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार कहा गया था। कोटक परिवार ने सिलिकॉन वैली के टेक बॉस की तरह इसके लिए एक अलग तरीका चुना। प्रमोटर्स ने अपने प्रीफ्रेंस शेयरों को इच्टिी शेयर्स से कम कर दिया। गौर करने वाली बात है कि प्रीफ्रेंस शेयर्स से वोटिंग राइट्स नहीं मिलते।
प्रीफ्रेंस शेयर्स को बेचकर, कोटक परिवार ने अपने स्टेक को 30 प्रतिशत से कम कर 20 प्रतिशत तक कर दिया है, जबकि वोटिंग राइट्स अपने पास ही रखे। लेकिन आरबीआई ने इसे खारिज कर दिया और जोर दिया कि वह चाहता है कि वह पेड-अप इच्टिी कैपिटल को कम करना चाहता है क्योंकि पहले वाले वोटिंग राइट्स रखना नियमों के खिलाफ है। इसके चलते ही प्राइवेट बैंकों में किसी एक व्यक्ति के मालिक होने की जगह कई अलग-अलग लोगों के पास मालिकाना हक होता है।
कोटक ने इस मामले में आरबीआई के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और यह मामला अनचार्टेड टैरिटरी में है। देश में सार्वजनिक लोगों के अलावा अर्थव्यवस्था के लिए भी बैंकिंग एक महत्वपूर्ण सिस्टम है जिसे कड़े नियमों के साथ रेग्युलेट किया जाता है और आरबीआई ने इस मामले में अपना आखिरी फैसला दे दिया था। लेकिन कोटक ने अब इसे कोर्ट में चुनौती दे दी है। मार्च के दूसरे हफ्ते में सुनवाई के दौरान, प्रमोटर्स ने बताया कि वे 30 प्रतिशत स्टेक रखने के बावजूद वोटिंग राइट्स 20 प्रतिशत करने को तैयार हैं। इसलिए, वह दोनों को कम करने की जगह आरबीआई से वोटिंग राइट्स या इच्टिी में से किसी एक को कम करने को कह रहा है। आरबीआई ने कहा, अगर याचिका में कोटक को राहत मिलती है तो इससे आरबीआई की स्वायत्ता पर असर पड़ेगा। आरबीआई के लिए परेशानी है बैंकिंग रेग्युलेशन ऐक्ट। इसके अनुसार जिन कैपिटल को कम करने की जरूरत होती है उनमें इच्टिी और प्रीफ्रेंस दोनों शामिल हैं।

पाकिस्तान में महंगाई ने लगाई तेल कीमतों में आग
Posted Date : 01-Apr-2019 1:55:00 pm

पाकिस्तान में महंगाई ने लगाई तेल कीमतों में आग

0-पेट्रोल 98 रुपये, डीजल 117 रुपये लीटर हुआ
इस्लामाबाद ,01 अपै्रल । पाकिस्तान में सोमवार से पेट्रोल और डीजल के दामों में छह रुपए प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी का विरोध करते हुए विपक्षी नेताओं ने इसे तुरंत वापस लेने की मांग की है। इमरान खान सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और देश की मुद्रा के कमजोर पडऩे का हवाला देते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम आज से छह रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। पाकिस्तान में दोनों ईंधनों की कीमत जुलाई.18 के बाद नौ माह के उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं। पेट्रोल का दाम 98.89 रुपए और डीजल 117.43 रुपए प्रति लीटर हो गया है। नेशनल एसेम्बली में विपक्ष के नेता और पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने ईंधन के दाम बढ़ाये जाने पर सरकार पर हमला करते हुए ट्वीटर पर लिखा पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी को वापस लिया जाना चाहिए। शरीफ ने लिखा सरकार को पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी बढ़ोतरी को वापस लेना चाहिए ।
महंगाई की सुनामी पाकिस्तान के लोगों के जीवन को दूभर बना देगी। उन्होंने सवाल किया, इमरान खान के हाथ दामों में बढ़ोतरी के आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए नहीं कांपे। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सांसद शैरी रहमान ने भी सरकार के दामों में बढ़ोतरी का विरोध करते हुए कहा पेट्रोल, डीजल, बिजली के दाम आसमान में , गैस के बिल में बढ़ोतरी से 90 प्रतिशत पाकिस्तान के लोग गिरफ्त में आये हैं , रुपए का 33 प्रतिशत अवमूल्यन, केंद्रीय बैंक की ब्याज दरों में 450 अंक की बढ़ोतरी । हाई डिलीवरी वाले नया पाकिस्तान का स्वागत है। सिंध के मुख्यमंत्री सलाहकार मुर्ताजा वाहब ने भी ट्वीटर पर पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी पर लिखा प्रधानमंत्री ने कहा था कि राष्ट्र को तीन दिन में अच्छी खबर मिलेगी । लोग यह सुनकर तब तक रोमांचित रहे जब तक पेट्रोल डीजल में छह रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी नहीं की गई। उन्होंने लिखा  किंतु मैं यह कहना चाहता हूं कि हमारे प्रधानमंत्री इमानदार है , अच्छा दिखते हैं और उन्होंने विश्व कप जीता है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी के साथ ही मिट्टी के तेल और हल्के डीजल में तीन-तीन रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। मिट्टी का तेल 80.54 रुपए हल्का डीजल 89.31 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स पहली बार 39 हजार के पार
Posted Date : 01-Apr-2019 1:54:25 pm

नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स पहली बार 39 हजार के पार

मुंबई ,01 अपै्रल । देश के शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में सोमवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.19 बजे 323.52 अंकों की मजबूती के साथ 38,996.43 पर और निफ्टी को भी लगभग इसी समय 80.00 अंकों की बढ़त के साथ 11,703.90 पर कारोबार करते देखा गया।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 185.97 अंकों की मजबूती के साथ 38,858.88 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 41.30 अंकों की बढ़त के साथ 11,665.20 पर खुला। 
पिछले सप्ताह भी शेयर बाजार में कारोबारी रुझान मजबूत रहा, जिससे प्रमुख संवेदी सूचकांकों में एक फीसदी से ज्यादा की साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स पर शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स, वेदांता लिमिटेड, टाटा स्टील, एलटी, आईसीआईसीआई बैंक, एमऐंडएम, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, हीरो मोटो कॉर्प, एसबाईएन, मारुति टीसीएस, एशियन पेंट, हिंदुस्तान यूनिलिवर, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईटीसी, बजाज ऑटो और रिलायंस के शेयरों में तेजी रही तो एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, यस बैंक, कोटक बैंक, इंड्सइंड बैंक, एनटीपीसी, कोल इंडिया, ओएनजीसी के शेयर लाल निशान में थे। 

बंद होने की कगार पर बीएसएनएल
Posted Date : 01-Apr-2019 1:54:06 pm

बंद होने की कगार पर बीएसएनएल

मुंबई ,01 अपै्रल । भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल भारत की एक सार्वजनिक क्षेत्र की संचार कंपनी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बीएसएनएल के कर्मचारियों पर हर माह 1200 करोड़ रुपये खर्च होते हैं। यह कंपनी की कुल आमदनी का 55 फीसदी हिस्सा होता है। 
11.5 यूजर होने के बावजूद भी कंपनी अपने कर्मचारियों को फरवरी माह की सैलेरी नहीं दे पाई है। उसने यह भुगतान मार्च में किया। यह स्थिति तब है जब जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया जैसी प्राइवेट कंपनियां मुनाफा कमा रही हैं। कभी सबसे प्रतिष्ठित टेलिकॉम कंपनी मानी जाने वाली बीएसएनल का देश में मार्केट शेयर 9.7 फीसदी है। बता दें कि टेलिकॉम इतिहास में यह पहली बार है जब बीएसएनएल के कर्मचारियों की सैलरी अटक गई है। अब तक कर्मचारियों को हर महीने के आखिरी या अगले महीने के पहले वर्किंग डे तक सैलरी मिल जाती थी। 

आधार-पैन लिंक करवाने की समय सीमा फिर बढ़ी
Posted Date : 01-Apr-2019 1:46:45 pm

आधार-पैन लिंक करवाने की समय सीमा फिर बढ़ी

नई दिल्ली ,01 अपै्रल । आधार नंबर को पैन कार्ड से जोडऩे की अंतिम तिथि छह महीने बढ़ाकर 30 सितंबर 2019 कर दी गयी है। इससे पहले यह अवधि 31 मार्च तक ही थी। 
केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने रविवार रात यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। गौरतलब है कि मीडिया में ऐसी खबरें आ रही थीं कि जो पैन कार्ड 31 मार्च 2019 तक आधार नंबर से नहीं जुड़े (लिंक) होंगे वो अमान्य हो जायेंगे। 
विज्ञप्ति के अनुसार केन्द्र सरकार ने इस पर विचार करते हुए पैन कार्ड को आधार नंबर से जोडऩे की अंतिम तिथि छह महीने बढ़ाकर 30 सितंबर 2019 कर दी है। यह आदेश एक अप्रैल 2019 से लागू होगा। गौरतलब है कि आयकर रिटर्न भरने के लिए अपने आधार नंबर को पैन कार्ड से जोडऩा आवश्यक है। ऐसा किये बिना आयकर रिटर्न नहीं भरा जा सकता है।