व्यापार

सीएनजी के दामों में एक बार फिर हुई बढ़ोतरी
Posted Date : 04-Apr-2019 12:10:00 pm

सीएनजी के दामों में एक बार फिर हुई बढ़ोतरी

नई दिल्ली, 04 अपै्रल । दिल्ली-एनसीआर समेत आस-पास सटे शहरी इलाकों में अब लोगों को सीएनजी गैस भरवाने के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी। जानकारी अनुसार इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड, गेल (इंडिया) लिमिटेड, बीपीसीएल और अन्य प्राकृतिक गैस की कम्पनियां के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। बढ़े हुए दामों की घोषणा दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, रेवाड़ी, गुरुग्राम, करनाल और मुजफ्फरनगर शहरों के लिए की गई है। बता दें कि दिल्ली के लोगों के लिए सीएनजी गैस 1 रुपए प्रति किलो और नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद में 1.15 रुपए अधिक खर्च करने होंगे।
सीएनजी उपभोक्ता को दिल्ली में 45.70 रुपये प्रति किलोग्राम और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 51.95 रुपये प्रति किलोग्राम में मिलेंगे। यह बढ़े हुए दाम 4 अप्रैल 2019 को सुबह 6.00 बजे से लागू कर दिए गए। वहीं गुरुग्राम और रेवाड़ी में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) द्वारा आपूर्ति की जा रही सीएनजी की बात करें तो कीमत 57.50 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है। करनाल में 54.50 रुपए और मुजफ्फरपुर में 60.70 रुपए प्रति किलोग्राम दाम होंगे। यह नई कीमत 4 अप्रैल 2019 को सुबह 6 बजे से लागू कर दी गई। 
आईजीएल अपना ऑफर रखेगा जारी
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) अपना ऑफर जारी रखेगा। ऑफर में यदि रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच सीएनजी गैस भरवाता है तो दिल्ली समेत नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 1.50 रुपए की छूट मिलेगी। यानी सीएनजी दिल्ली में 44.20 प्रति किलो और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 50.45 रुपए प्रति किलोग्राम मिलेगी। वहीं आईजीएल ने 1 अप्रैल 2019 से अपने घरेलू पीएनजी मूल्यों में वृद्धि की भी घोषणा की थी।

एक एसएमएस से खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट
Posted Date : 03-Apr-2019 12:34:04 pm

एक एसएमएस से खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट

0-आयकर विभाग ने जारी किया अलर्ट
नई दिल्ली, 03 अपै्रल ।आयकर विभाग ने सभी टैक्सपेयर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है, जिसमें साफ-साफ कहा गया है कि फर्जी टैक्स रिफंड मैसेजों से परहेज करें, ताकि किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचा जा सके। विभाग का कहना है कि फर्जी टैक्स रिफंड मैसेज के बहकावे में न आएं और किसी भी सूरत में अपने बैंक अकाउंट, पिन, ओटीपी, पासवर्ड और अन्य फाइनेंशियल अकाउंट से संबंधित जानकारी किसी के साथ साझा न करें।
विभाग इस संबंधी लोगों को एसएमएस व ईमेल के जरिये भी जागरूक कर रहा है। विभाग के मुताबिक विभाग द्वारा कभी भी फोन, एसएमएस या ई-मेल के जरिए करदाताओं से डेबिट या क्रेडिट कार्ड के पिन, ओटीपी, पासवर्ड या ऐसी ही कोई जानकारी नहीं मांगी जाती है। इसलिए इस तरह के मैसेजों से उपभोक्ताओं को बचना चाहिए।
फिशिंग ई-मेल की पहचान
विभाग ने कहा, फिशिंग ई-मेल की पहचान सावधानी से करें। इसके लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कुछ बातें बताई हैं। जैसे कि जिस आईडी से मेल आया है, उसे ध्यान से देखें। उसमें या तो गलत स्पेलिंग होगी या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट से मिलता-जुलता कोई दूसरा नाम होगा।

वॉट्सऐप वोटर्स के लिए लाया खास फीचर, फेक न्यूज का होगा पर्दाफाश
Posted Date : 03-Apr-2019 12:32:57 pm

वॉट्सऐप वोटर्स के लिए लाया खास फीचर, फेक न्यूज का होगा पर्दाफाश

नई दिल्ली, 03 अपै्रल । भारत में लोकसभा चुनावों की तारीखों के एलान के बाद राजनीति में सियासी माहौल काफी गर्मा गया है। ऐसे में राजनीतिक पार्टीयां चुनाव प्रचार के लिए सीधा सोशल मीडिया को निशाना बना रही है। सोशल मीडिया पर फेक न्यूज का प्रचलन जोरों पर हो रहा है। अगर आपको भी फेक न्यूज मैसेज आते है तो व्हाट्सएप आपके लिए एक खास फीचर लेकर आया हैं।  
फेक न्यूज को रोकने के लिए व्हाट्सएप इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप इसके लिए एक नया फीचर लेकर आया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स रिसीव किए गए किसी मेसेज को सही या गलत मार्क कर सकते हैं। वॉट्सऐप के इस फीचर को प्रोटो नाम के एक भारतीय मीडिया स्किलिंग स्टार्टअप ने तैयार किया है। इस प्रॉजेक्ट को तकनीकी रूप से वॉट्सऐप ने असिस्ट किया है।
मेसेज के रिपोर्ट होने के बाद प्रोटो वेरिफिकेशन सेंटर मेसेज को वेरिफाइ करेगा और आपको पता लग जाएगा कि भेजे गए मैसेज में कितनी सच्चाई है। 

वर्ष 2019 में अब तक 33 फीसदी महंगा हुआ बेंट्र क्रूड
Posted Date : 03-Apr-2019 12:32:16 pm

वर्ष 2019 में अब तक 33 फीसदी महंगा हुआ बेंट्र क्रूड

नई दिल्ली, 03 अपै्रल । अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की आपूर्ति घटने की आशंकाओं के बीच फिर कीमतों में तेजी का रुख बना हुआ है। कच्चे तेल के दाम में बुधवार को लगातार चौथे दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा। प्रमुख तेल उत्पादक देशों के समूह ओपेक द्वारा आपूर्ति में कटौती करने से इस साल कच्चे तेल के दाम में जोरदार उछाला आया है। वर्ष 2019 में अब तक ब्रेंट क्रूड करीब 33 फीसदी महंगा हो गया है। ब्रेंट क्रूड का भाव बुधवार को 70 डॉलर प्रति बैरल के करीब चला गया।
ओपेक और रूस द्वारा कच्चे तेल के दाम को सहारा प्रदान करने के मकसद से उत्पादन में कटौती करने का फैसला लागू होने के बाद से ही कच्चे तेल में तेजी का सिलसिला जारी है। हालांकि बीच में वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती रहने के अनुमानों और अमेरिका में तेल के भंडार में वृद्धि के आंकड़ों से कीमतों में तेजी पर बीच में ब्रेक जरूर लगा, लेकिन हर महीने तेल के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 
दो जनवरी 2019 को ब्रेंट क्रूड का भाव 52.51 डॉलर प्रति बैरल था, जो इस साल का अब तक का निचला स्तर है। जनवरी के आखिर में भाव 61.89 डॉलर प्रति बैरल हो गया। इस तरह जनवरी में ब्रेंट क्रूड के भाव में 15 फीसदी का इजाफा हुआ। मासिक आधार पर देखें तो फरवरी में ब्रेंट क्रूड के भाव में 6.69 फीसदी और मार्च में 3.57 फीसदी की वृद्धि हुई है। अप्रैल में अब तक ब्रेंट क्रूड में 1.93 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, जबकि दो जनवरी के भाव के मुकाबले 33 फीसदी की तेजी आई है।
वहीं, अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के भाव में इस साल अब तक 41 फीसदी का उछाला आया है। साल की शुरुआत में जनवरी में डब्ल्यूटीआई 44.35 डॉलर प्रति बैरल था, जोकि इस साल का अब तक सबसे निचला स्तर है, जबकि बुधवार को भाव साल के सबसे उपरी स्तर पर 62.89 डॉलर प्रति बैरल हो गया। डब्ल्यूटीआई के दाम में जनवरी में 18.45 फीसदी, फरवरी में 6.38 फीसदी और मार्च में 5.10 फीसदी की तेजी रही। अप्रैल में अब तक डब्ल्यूटीआई में 4.41 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।
कच्चे तेल के भाव को वेनेजुएला और ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध भी सपोर्ट मिल रहा है। वेनेजुएला और ईरान से तेल की आपूर्ति प्रभावित होने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में और तेजी आ सकती है। 

लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 110 अंक तो निफ्टी 22 अंक उछला
Posted Date : 03-Apr-2019 12:31:44 pm

लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 110 अंक तो निफ्टी 22 अंक उछला

मुंबई, 03 अपै्रल । नए वित्त वर्ष के पहले दिन कारोबार के दौरान सेंसेक्स के रेकॉर्ड 39,111.57 अंक तक उछलने के बाद बुधवार को एक बार फिर इसमें रेकॉर्ड उछाल दर्ज किया गया। ऑटोमोबाइल और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में शानदार कारोबार की वजह से सुबह 9.37 बजे सेंसेक्स उछलकर 39,266.85 पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी ने भी रेकॉर्ड स्तर को छू दिया और यह 11,761 के स्तर पर पहुंच गया।
कारोबारी सत्र के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार रेकॉर्ड तेजी के साथ खुला। बीएसई के 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 110.40 अंकों (0.28 प्रतिशत) की तेजी के साथ रेकॉर्ड 39,167.05 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 22.10 अंकों (0.19 प्रतिशत) के उछाल के साथ 11,735.30 पर खुला। 
सुबह 9.21 बजे बीएसई 168.18 अंकों (0.43 प्रतिशत) की तेजी के साथ 39,224.83 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई 34.25 अंकों (0.29 प्रतिशत) के उछाल के साथ 11,747.45 पर कारोबार कर रहा था। 
इन शेयरों में रही तेजी 
शुरुआती कारोबार में बीएसई पर टाटा स्टील के शेयर में 1.66 फीसदी, एचडीएफसी में 1.43 फीसदी, यस बैंक में 1.25 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 1.17 फीसदी और पावरग्रिड के शेयर में 1.13 फीसदी की तेजी देखी गई। एनएसई पर इंडियाबुल हाउजिंग फाइनैंस के शेयर में 3.05 फीसदी, टाटा स्टील में 1.71 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील में 1.45 फीसदी, भारती एयरटेल में 1.42 फीसदी और टाइटन के शेयर में 1.31 फीसदी की तेजी दईज की गई। 
इनमें रही गिरावट 
बीएसई पर इन्फोसिस के शेयर में 0.74 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर में 0.71 फीसदी, हिंदुस्तान लीवर में 0.51 फीसदी, कोल इंडिया में 0.42 फीसदी और टीसीएस के शेयर में 0.31 फीसदी की गिरावट देखी गई। एनएसई पर आयशर मोटर्स के शेयर में 1.30 फीसदी, इन्फोसिस में 1.05 फीसदी, टेक महिंद्रा में 1.02 फीसदी, बीपीसीएल में 1.00 फीसदी और ब्रिटानिया के शेयर में 0.64 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

बुरे ऋ ण पर आरबीआई का सर्कुलर रद्द
Posted Date : 03-Apr-2019 12:31:13 pm

बुरे ऋ ण पर आरबीआई का सर्कुलर रद्द

नई दिल्ली, 03 अपै्रल । सर्वोच्च न्यायालय ने नियमित क्षेत्र को भारी राहत देते हुए मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 12 फरवरी, 2018 के उस विवादास्पद सर्कुलर को रद्द कर दिया, जिसमें 2,000 करोड़ या उससे ऊपर के ऋण को दिवालिया घोषित होने की तिथि से छह महीने के अंदर उसके समाधान या पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू करने का अधिकार दिया गया था।
180 दिनों की मियाद पूरी हो जाने के बाद अब रद्द हो चुके सर्कुलर के तहत दिवालिया घोषित उधारीकर्ताओं को दिवालिया एवं दिवाला संहिता (आईबीसी) के तहत प्रक्रिया का सामना करना अनिवार्य था। न्यायमूर्ति रोहिंटन फली नरीमन ने उद्योगों -बिजली, ऊर्वरक और चीनी- की तरफ से दाखिल याचिकाओं पर फैसला सुनाते हुए कहा, हमने आरबीआई के सर्कुलर को अवैध घोषित कर दिया है। न्यायमूर्ति नरीमन के साथ पीठ में न्यामूर्ति विनीत सरन भी शामिल थे। अदालत के फैसले से 2.2 लाख करोड़ रुपये के बुरे ऋण पर असर होगा। न्यायमूर्ति नरीमन ने कहा, कथित सर्कुलर के तहत की गई सभी कार्रवाइयां, जिसके जरिए दिवालिया संहिता अस्तित्व में आया, भी कथित सर्कुलर के साथ रद्द हो जाएंगी।
फैसले में आगे कहा गया है, इसके परिणामस्वरूप जिन मामलों में कर्जदारों के खिलाफ ऋणदाताओं ने दिवालिया संहिता की धारा सात के तहत कार्रवाइयां की हैं, वे सभी भी रद्द घोषित की जाती हैं।आज रद्द किए गए आरबीआई के सर्कुलर में कहा गया है कि दिवाला एवं दिवालिया संहिता के पूर्व के चरण में जिस समय कोई वाणिज्यिक संस्था 2,000 करोड़ या इससे अधिक के ऋण को दिवालिया बोलता है, उसी दिन बैंक उस ऋण को सुलझाने के कदम उठाएंगे, जिसमें ऋण का पुनर्गठन भी शामिल होगा। आरबीआई के 12 फरवरी के सर्कुलर के अनुसार, बैंकों को किसी दिवालिया घोषित खाते के लिए 180 दिनों के भीतर एक समाधान योजना को अंतिम रूप देना होगा, और ऐसा न हो पाने की स्थिति में दिवाला बोल चुकी संस्था के खिलाफ दिवालिया कार्रवाई शुरू की जाएगी। ऊर्वरक, बिजली और चीनी की विनियमित क्षेत्र की कंपनियों ने कहा था कि उनकी कीमतें सरकार तय करती है और उन्हें समय पर भुगतान नहीं मिलता और इसलिए वे योजना के अनुरूप बैंकों को भुगतान नहीं कर सकतीं और वे विलफुल डिफाल्टर नहीं हैं और उनके साथ इस रूप में व्यवहार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा था कि आईबीसी के तहत समाधान योजना 270 दिनों की मोहलत देती है, लेकिन आरबीआई के सर्कुलर ने उसे घटाकर 180 दिन कर दिया है।