व्यापार

तीन हजार सैटलाइट्स के जरिए हाई स्पीड इंटरनेट देगा ऐमजॉन
Posted Date : 07-Apr-2019 1:08:06 pm

तीन हजार सैटलाइट्स के जरिए हाई स्पीड इंटरनेट देगा ऐमजॉन

सैन फ्रांसिस्को ,07 अपै्रल । तकनीकी क्षेत्र की बड़ी कंपनी ऐमजॉन सैटलाइट्स के जरिए हाई स्पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट उपलब्ध कराने की तैयारी में है। इसके लिए अमेरिकी कंपनी अतंरिक्ष में 3000 सैटलाइट्स का नेटवर्क स्थापिक करेगी।
दुनिया के सबसे अमीर बिजनसमैन जेफ बेजॉस ने अपने स्पेस वेंचर के तहत प्रॉजेक्ट कुईपर की योजना तैयार की है। इसके तहत 3,236 सैटलाइट्स का एक नेटवर्क स्पेस में तैयार किया जाएगा और फिर इनके जरिए दुनिया के उन क्षेत्रों में हाई-स्पीड इंटरनेट की सेवा दी जाएगी जहां अभी इसका अभाव है। हाल के दिनों में ऐमजॉन ने प्रॉजेक्ट में जॉब्स के लिए ऐड भी निकाला है। 
ऐमजॉन के इस प्रॉजेक्ट के बारे में सबसे पहले तकनीकी खबरों से जुड़ी बेवसाइट गीकवायर ने खबर दी थी। उसने अमेरिकी विनियामक को दी गई अर्जी के हवाले से बताया था कि इस परियोजना को पूरा करने में अरबों डॉलर का खर्च आएगा। 
ऐमजॉन ने बताया, प्रोजेक्ट कुईपर नया कदम है। इसके तहत पृथ्वी की निचली कक्षा में उपग्रहों की एक सीरीज स्थापित की जाएगी। इसके जरिए उन क्षेत्रों में हाई स्पीड इंटरनेट मुहैया कराया जाएगा जहां तक उसकी पहुंच नहीं है या कम है। कंपनी ने कहा, यह दीर्घावधिक परियोजना है जिससे लाखों लोगों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा मिल सकेगी।

अब व्हाट्सएप पर रोका जा सकेगा ज्यादा फॉरवर्ड किया जा रहा मैसेज
Posted Date : 07-Apr-2019 1:07:23 pm

अब व्हाट्सएप पर रोका जा सकेगा ज्यादा फॉरवर्ड किया जा रहा मैसेज

0-जल्द आ रहा फीचर 
नई दिल्ली ,07 अपै्रल । व्हाट्सएप अपने प्लेटफॉर्म पर फर्जी खबरों को कम करने की कोशिश के तहत अपनी ग्रुप सेटिंग में एक नए फीचर का परीक्षण कर रहा है, जिससे यूजर्स को ज्यादा फॉरवर्ड किए गए मैसेज को रोकने में मदद मिलेगी।
फेसबुक के अधिग्रहण वाला प्लेटफॉर्म पहले ही दो ऐसे फीचर्स पर काम कर रहा है जो इसके 1.5 अरब यूजर्स को यह जानने में मदद करेगा कि यह मैसेज कितनी बार फॉरवर्ड किया जा चुका है। व्हाट्सएप अपडेट बताने वाली वेबसाइट वाबीटाइंफो डॉट कॉम ने कहा कि फॉरवर्डिग इंफो और फ्रीच्ेंटली फॉरवर्डेड फीचर्स फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं लेकिन व्हाट्सएप एंड्रोएड के लिए अपने बीटा अपडेट पर इन फीचर्स पर काम कर रहा है। इसके अनुसार, व्हाट्सएप अब 2.19.97 बीटा अपडेट में ग्रुप्स में एक नए फीचर का परीक्षण कर रहा है जो यूजर्स को ग्रुप में सबसे ज्यादा फॉरवर्ड किए गए मैसेज को रोकने की सुविधा देगा। यह विकल्प ग्रुप सेटिंग्स में मिलेगा और सिर्फ इसके एडमिन इसे देख सकेंगे और इसे एडिट कर सकेंगे। यह फीचर आने के बाद कोई भी व्यक्ति ज्यादा फॉरवर्ड किए गए मैसेज को ग्रुप में नहीं भेज सकेगा। चार बार फॉरवर्ड होने के बाद कोई मैसेज इस श्रेणी में आ जाता है। व्हाट्सएप ने वर्तमान में भारत में एक मैसेज को फॉरवर्ड करने की अधिकतम सीमा पांच कर रखी है।

वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में टाटा स्टील का उत्पादन 46 फीसदी बढ़ा
Posted Date : 07-Apr-2019 1:07:02 pm

वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में टाटा स्टील का उत्पादन 46 फीसदी बढ़ा

मुंबई ,07 अपै्रल । टाटा स्टील ने शनिवार को कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में उसके भारतीय कारोबार में कच्चे इस्पात का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले 46 फीसदी बढक़र 44.7 लाख टन हो गया। कंपनी के कहा कि चौथी तिमाही में बिक्री पिछले साल की चौथी तिमाही के 30.3 लाख टन से 56 फीसदी बढक़र 47.3 लाख टन हो गई, जोकि तिमाही आधार पर 22 फीसदी ज्यादा है। कंपनी ने कहा, भारतीय कारोबार में कच्चे इस्पात का उत्पादन वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में उच्चतम स्तर पर चला गया।
अस्थाई आंकड़ों के अनुसार, टाटा स्टील के भारतीय कारोबार में कच्चे इस्पात का उत्पादन 2018 के 124.8 लाख टन के मुकाबले 2019 में 35 ऊीसदी बढक़र 167.9 लाख टन रहा, जबकि बिक्री वित्त वर्ष 2018 के 121.5 लाख टन के मुकाबले 2019 में 34 फीसदी बढक़र 162.7 लाख टन रही। 

अब बिना खाता के पीएनबी बैंक में बनवाए एटीएम कार्ड
Posted Date : 07-Apr-2019 1:06:36 pm

अब बिना खाता के पीएनबी बैंक में बनवाए एटीएम कार्ड

नई दिल्ली ,07 अपै्रल । देश के किसी भी बैंक में खाता होने पर पर ही कस्टमर को एटीएम कार्ड दिया जाता है। लेकिन पंजाब नेश्नल बैंक अपने ग्राहकों के लिए एक खास सुविधा लेकर आया है। पीएनबी में आप बिना खाता खुलवाए एटीएम कार्ड बनवा सकते है।  
बिना खाता खुलवाए पीएनबी बैंक से इशू होने वाला एटीएम कार्ड प्रीपेड कार्ड होगा, जिसको पहले रिर्चाज करना होगा और फिर आप उसकों इस्तेमाल कर सकते है।  इसके लिए बैंक में खाता होना जरूरी नहीं है। पीएनबी के इस प्रीपेड कार्ड का नाम सुविधा कार्ड है। सुविधा कार्ड की खासियत यह है कि इसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से ही इस्तेमाल कर पाएंगे। यानी इसमें उतने ही पैसे रहेंगे, जितना आप चाहते हैं। इसे न्यूनतम 500 रुपये से लेकर अधिकतम 50,000 रुपये तक रिचार्ज करा सकते हैं। सुविधा कार्ड की वैधता 3 वर्ष के लिए होगी। इस प्रीपेड कार्ड को बनवाने के लिए पीएनबी में केवाईसी करानी होगी। सुविधा प्रीपेड कार्ड बाजारों के साथ ही स्वैप मशीनों में भी मान्य होंगे। इसे आप आनलाइन शापिंग आदि में भी इस्तेमाल कर सकते है। 

देश की सबसे बड़ी कंपनी वीडियोकॉन होगी दिवालिया घोषित
Posted Date : 06-Apr-2019 12:49:32 pm

देश की सबसे बड़ी कंपनी वीडियोकॉन होगी दिवालिया घोषित

नई दिल्ली । देश की सबसे बड़ी कंपनी वीडियोकॉन दिवालिया घोषित होने की कगार पर है। जानकारी के अनुसार कंपनी पर 90 हजार करोड़ रूपए का बकाया है। कंपनी के दिवालिया घोषित होने को लेकर बैंकों के 90 हजार करोड़ रुपए भी डूबने के आसार है।  वीडियोकॉन समूह के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत ने कहा है कि पिछले साल कर्ज लौटाने में डिफॉल्ट के बाद एसबीआई ने एनसीएलटी में याचिका दी थी। दिवालिया कानून के नियमों के मुताबिक कंपनी के बोर्ड को निलंबित कर दिया गया है। रोज के कामकाज के लिए रिजोल्यूशन प्रोफेशनल की नियुक्ति की गई है। समूह की इस घोषणा के बाद से 54 बैंकों की बैलेंस शीट पर असर पडऩे की संभावना है। 
समूह की दो कंपनियां वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड (वीआईएल) और वीडियोकॉन टेलीकम्यूनिकेशन लिमिटेड (वीटीएल) कर्ज के बोझ तले दबी हैं।
 वीआईएल पर 59,451.87 करोड़ रुपये और वीटीएल पर 26,673.81 करोड़ रुपये का कर्ज है। वीआईएल के 54 कर्जदाताओं में से 34 बैंक हैं। इन बैंकों में से वीआईएल पर सबसे ज्यादा बकाया एसबीआई का है। एसबीआई का करीब 11,175.25 करोड़ रुपये बकाया है। वीटीएल पर एसबीआई का करीब 4,605.15 करोड़ रुपये बकाया है। बैंक के कर्ज के अलावा 731 सप्लायर्स (ऑपरेशनल क्रेडिटर्स) की राशि भी इन कंपनियों पर बकाया है। जानकारी के मुताबिक सप्लायर्स के करीब 3,111 करोड़ 79 लाख 71 हजार 29 रुपये वीआईएल पर बकाया हैं। वहीं वीटीएल पर सप्लायर्स के करीब 1266 करोड़ 99 लाख 78 हजार 507 रुपये बाकी हैं।
कई बैंकों ने वीडियोकॉन के खिलाफ दिवालिया कोर्ट और नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में याचिका दायर कर रखी है। अभी तक एनसीएएलटी ने 57 हजार करोड़ की रिकवरी के मामलों को स्वीकार कर लिया है। आईसीआईसीआई बैंक द्वारा वीडियोकॉन के मालिक वेणुगोपाल धूत को कर्ज देने के बदले बैंक की तत्कालीन सीईओ चंदा कोचर द्वारा घूस लेने का मामला है। घूस की रकम चंदा के पति दीपक कोचर की कंपनी न्यूपावर के खाते में जमा कराई जाती थी।

 

लोकसभा चुनाव 2019 में नहीं होगा व्हाट्सएप टिपलाइन का कोई उपयोग
Posted Date : 06-Apr-2019 12:49:10 pm

लोकसभा चुनाव 2019 में नहीं होगा व्हाट्सएप टिपलाइन का कोई उपयोग

नई दिल्ली । व्हाट्सएप की चेकपॉइंट टिपलाइन सेवा भारतीय यूजर को फर्जी खबर की रिपोर्ट करने में मदद करने वाला कोई हेल्पलाइन नंबर नहीं है, बल्कि यह फेसबुक के खुद के लिए डेटा संग्रह की एक शोध परियोजना है, जिससे फेसबुक को यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि गलत सूचना किस प्रकार फैलती है।
मीडिया स्किल स्टार्टअप प्रोटो के अनुसार, चेकपॉइंट टिपलाइन सेवा हेल्पलाइन नहीं, बल्कि शोध परियोजना है। प्रोटो ने वेबसाइट पर एक एफएक्यू पोस्ट किया है, जिसमें उसने कहा, चेकपॉइंट टिपलाइन का इस्तेमाल मुख्य रूप से शोध के लिए डेटा संग्रह करने के लिए किया जाता है। यह कोई हेल्पलाइन नहीं है कि उससे हर यूजर को जवाब दिया जाएगा। 
व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने बजफीड न्यूज को इसकी पुष्टि की है कि घोषणा का यह मतलब नहीं था कि प्रत्येक अनुरोध पर जवाब दिया जाएगा। भारत में लोग गलत सूचना या अफवाह के बारे में व्हाट्सएप के चेकपॉइंट टिपलान को 91-9643-000-888 पर अपना अनुरोध सौंप सकते हैं।