व्यापार

84 दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंचे डीजल के दाम, पेट्रोल के दाम में भी आई तेजी
Posted Date : 27-Dec-2019 1:26:20 pm

84 दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंचे डीजल के दाम, पेट्रोल के दाम में भी आई तेजी

नईदिल्ली,27 दिसंबर । शुक्रवार को देश के प्रमुख महानगरों में एक लीटर पेट्रोल का दाम औसतन छह पैसे बढ़ा है। वहीं डीजल के दाम में औसतन 16 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। इस बढ़ोतरी के बाद डीजल का दाम 84 दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई तेजी के बाद फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला शुरू हो गया है। तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है।
दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल फिर छह पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। वहीं, डीजल की कीमत दिल्ली में 15 पैसे जबकि कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढक़र क्रमश: 74.74 रुपये, 77.40 रुपये, 80.40 रुपये और 77.70 रुपये प्रति लीटर हो गया है। चारों महानगरों में डीजल की कीमत बढक़र क्रमश: 67.24 रुपये, 69.66 रुपये, 70.55 रुपये और 71.09 रुपये प्रति लीटर हो गई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस महीने बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के दाम में करीब आठ डॉलर प्रति बैरल का इजाफा हुआ है।
रेंट क्रूड का भाव तीन महीने से ज्यादा समय के ऊपरी स्तर पर है। इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर ब्रेंट क्रूड के फरवरी डिलीवरी अनुबंध में 68 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कारोबार चल रहा था जोकि सऊदी अरब की तेल कंपनी सऊदी अरामको पर सितंबर में हुए हमले के बाद का उच्चतम स्तर है। एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट-एनर्जी एवं करेंसी रिसर्च-अनुज गुप्ता ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मसले सुलझाने की दिशा में हुई प्रगति से बाजार में सकरात्मक संकेत है इसलिए तेल के दाम को सपोर्ट मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कच्चे तेल के दाम में हो रही वृद्धि से आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में और इजाफा होगा क्योंकि भारत अपनी तेल की जरूरतों का एक बड़ा हिस्सा आयात करता है।

अब एटीएम से पैसे निकालने पर आयेगा ओटीपी, एसबीआई ने बदला नियम
Posted Date : 27-Dec-2019 1:26:00 pm

अब एटीएम से पैसे निकालने पर आयेगा ओटीपी, एसबीआई ने बदला नियम

नईदिल्ली,27 दिसंबर । एसबीआई अपने ग्राहकों के लिए नई-नई सुविधाएं लेकर आता ही रहता है। ताकि कोई दिक्कत ना पेश आए। जानकारी के अनुसार अब एसबीआई फ्रॉड रोकने के लिए नया प्लान कर रहा है। अब 1 जनवरी से एसबीआई एटीएम से होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए एटीएम से पैसों की निकासी पर ओटीपी अनिवार्य करने जा रहा है। यदि आप एसबीआई के डेबिट कार्ड से उनके ही एटीएम से रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक पैसा निकालते हैं तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को डालने के बाद भी एटीएम से पैसे निकलेंगे। बैंक यह व्यवस्था दस हजार या उससे ऊपर की निकासी पर लागू कर रहा है। स्टेट बैंक अधिकारियों के अनुसार एटीएम से अवैध लेनदेन और जालसाजी की घटनाएं काफी बढ़ी हैं। एसबीआई ने इन घटनाओं का अध्ययन किया तो पाया कि 68 फीसदी फ्रॉड रात में किए गए हैं। ओटीपी सिस्टम द्वारा जनरेट किया जाएगा, जिसमें अंक और अंग्रेजी के अक्षर दोनों होंगे। ये ओटीपी केवल एक लेनदेन के लिए मान्य होगा और निश्चित अवधि के बाद स्वत: ही निष्क्रिय हो जाएगा।
बैंक ने स्पष्ट किया है कि ओटीपी के अलावा एटीएम से रुपए की निकासी संबंधी अन्य कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। ओटीपी की व्यवस्था फिलहाल उन्हीं एसबीआई के डेबिट कार्ड धारकों पर लागू होगी जो स्टेट बैंक का एटीएम इस्तेमाल करेंगे। यदि आप दूसरे बैंक के एटीएम से पैसा निकालते हैं तो यह नियम लागू नहीं होगा। इसी तरह से यदि आप दूसरे बैंक के डेबिट कार्ड से एसबीआई के एटीएम से पैसा निकालते हैं तो उस पर भी यह नियम लागू नहीं होगा।

एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहक अब सातों दिन 24 घंटे कर सकेंगे एनईएफटी
Posted Date : 26-Dec-2019 1:23:57 pm

एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहक अब सातों दिन 24 घंटे कर सकेंगे एनईएफटी

नईदिल्ली,26 दिसंबर। एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने गुरुवार को कहा कि वह भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के दिशानिदेशरें के अनुसार सातों दिन 24 घंटे एनईएफटी ट्रांसफर की सुविधा देने में समर्थ है। 
बैंक ने कहा कि एयरटेल पेमेंट्स बैंक ग्राहक अब दिन के किसी भी समय नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) सुविधा का उपयोग कर सकेंगे। यह सुविधा ग्राहकों को सातों दिन 24 घंटे उपलब्ध होगी। यहां तक कि छुट्टियों में भी मिलेगी और वह किसी भी बैंक को कभी भी धन भेज सकेंगे और प्राप्त कर सकेंगे।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप या एयरटेल पेमेंट्स बैंक की वेबसाइट का उपयोग करके एनईएफटी के माध्यम से फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। उन्हें ट्रांसफर मनी विकल्प का चयन करना होगा, इसके बाद ट्रांसफर टू बैंक का विकल्प चुनना होगा। लाभार्थी के पंजीकरण के लिए एक स्क्रीन दिखेगी। लाभार्थी के पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उपभोक्ता आसानी से धन को ट्रांसफर कर सकते हैं।

इलेक्ट्रिक स्कूटर्स समेत पांच नए वाहन ला रही है लोहिया ऑटो कंपनी
Posted Date : 26-Dec-2019 1:21:21 pm

इलेक्ट्रिक स्कूटर्स समेत पांच नए वाहन ला रही है लोहिया ऑटो कंपनी

नईदिल्ली,26 दिसंबर। वाहन विनिर्माता लोहिया ऑटो की योजना अगले साल पांच नये उत्पाद पेश करने की है जिसमें तीन इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन तथा दो ई-स्कूटर होंगे। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। लोहिया ऑटो इंडस्ट्रीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आयुष लोहिया ने कहा कि कंपनी नये साल में उभरते ई-वाहन बाजार की संभावनाओं पर ध्यान देगी। 
उन्होंने कहा, अब ई-वाहनों की मांग बढ़ रही है। इसे देखते हुए हम अगले साल तीन तिपहिया वाहन और दो स्कूटर पेश करेंगे। हम पहला वाहन फरवरी में पेश करेंगे। उसके बाद हर दो-तीन महीने में एक नया उत्पाद उतारा जाएगा। लोहिया ने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी की बिक्री में 20-25 प्रतिशत गिरावट चल रही है। पूरा वाहन उद्योग मांग में गिरावट से प्रभावित है। उन्होंने कहा, नए साल को लेकर हम आशान्वित है। हम नये ई-वाहनों की जो पेशकश करने जा रहे है उससे हमारा प्रदर्शन बेहतर होने की उम्मीद है।  
लोहिया ऑटो इंडस्ट्रीज अभी ओमा ई-स्कूटर और हमराही तथा कम्फर्ट ई-रिक्शा की बिक्री कर रही है। कंपनी हमसफर तिपहिया के पेट्रोल व डीजल संस्करणों का निर्यात भी करती है। कंपनी ने मोटरसाइकिल बाजार में उतरने के लिये यूएम मोटरसाइकिल्स के साथ सितंबर 2014 में संयुक्त उपक्रम भी बनाया था। हालांकि संयुक्त उपक्रम सफल नहीं हो सका और अंतत: इसे कारोबार समेटना पड़ा। भविष्य में संयुक्त उपक्रम की संभावना के बारे में पूछे जाने पर लोहिया ने कहा, निश्चित ही संयुक्त उपक्रम को लेकर हमारा एक अनुभव खराब रहा, लेकिन हमने भविष्य में नये संयुक्त उपक्रम बनाने को लेकर विकल्प खुले रखे हैं।  
संयुक्त उपक्रम यूएम लोहिया के डीलरों के द्वारा कानूनी प्रक्रिया अपनाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने टिप्पणी करने से मना कर दिया। कंपनी अभी उत्तराखंड के काशीपुर में स्थित संयंत्र में अपने वाहनों का विनिर्माण करती है। इस संयंत्र की क्षमता सालाना एक लाख वाहन बनाने की है। नया संयंत्र शुरू करने के बारे में पूछे जाने पर लोहिया ने कहा, हमारी योजना इसी वित्त वर्ष में एक नया संयंत्र शुरू करने की थी। हालांकि मांग सुस्त रहने के कारण हमें इस योजना को टालना पड़ा है। हम जून 2020 के बाद इस बारे में नये सिरे से विचार करेंगे। 

अप्रैल-नवंबर के दौरान कोल इंडिया की बिजली क्षेत्र को कोयला आपूर्ति 9 प्रतिशत घटी
Posted Date : 26-Dec-2019 1:20:38 pm

अप्रैल-नवंबर के दौरान कोल इंडिया की बिजली क्षेत्र को कोयला आपूर्ति 9 प्रतिशत घटी

नयी दिल्ली,26 दिसंबर। सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लि. (सीआईएल) की बिजली क्षेत्र को कोयला आपूर्ति चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों (अप्रैल-नवंबर) के दौरान 8.9 प्रतिशत घटकर 29.14 करोड़ टन रह गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कोल इंडिया ने बिजली क्षेत्र को 32 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति की थी। ताजा सरकारी आंकड़ों के अनुसार नवंबर माह में बिजली क्षेत्र को कोल इंडिया की कोयला आपूर्ति 9.9 प्रतिशत घटकर 3.88 करोड़ टन रही, जो एक साल पहले समान महीने में 4.31 करोड़ टन थी। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से नवंबर की अवधि में सार्वजनिक क्षेत्र की सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लि. (एससीसीएल) की कोयला आपूर्ति भी 1.7 प्रतिशत घटकर 3.44 करोड़ टन पर आ गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3.5 करोड़ टन रही थी। नवंबर में एससीसीएल की कोयल आपूर्ति 6.1 प्रतिशत घटकर 46 लाख टन रह गई, जो इससे पिछले साल के समान महीने में 49 लाख टन थी। इस साल जुलाई से मानसून के विस्तार की वजह से कोयला उत्पादन प्रभावित हुआ है। अप्रैल-नवंबर के दौरान कोल इंडिया का कोयला उत्पादन 7.7 प्रतिशत घटकर 33.04 करोड़ टन रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 35.83 करोड़ टन था। सार्वजनिक क्षेत्र की कोयला कंपनी ने कहा है कि वह अगले वित्त वर्ष में 75 करोड़ टन कोयले का उत्पादन करेगी।

9 दिन बाद फिर बढ़ा पेट्रोल का दाम, डीजल की कीमत भी बढ़ी
Posted Date : 26-Dec-2019 1:19:59 pm

9 दिन बाद फिर बढ़ा पेट्रोल का दाम, डीजल की कीमत भी बढ़ी

नईदिल्ली,26 दिसंबर। पेट्रोल और डीजल के दाम में गुरुवार को फिर वृद्धि दर्ज की गई। देशभर में नौ दिन बाद पेट्रोल के दाम में इजाफा हुआ है जबकि डीजल की कीमत में एक दिन के विराम के बाद फिर वृद्धि दर्ज की गई है। तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में पांच पैसे जबकि चेन्नई में छह पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। वहीं, डीजल का दाम फिर दिल्ली और कोलकाता में 10 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 11 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया। देश की राजधानी दिल्ली में डीजल का दाम फिर से 67 रुपये प्रति लीटर के ऊपर चला गया है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढकऱ क्रमश: 74.68 रुपये, 77.34 रुपये, 80.34 रुपये और 77.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
चारों महानगरों में डीजल की कीमत बढकऱ क्रमश: 67.09 रुपये, 69.50 रुपये, 70.39 रुपये और 70.93 रुपये प्रति लीटर हो गई है।