व्यापार

जियो ने लॉन्च किया आईपीएल धमाका
Posted Date : 13-Apr-2019 1:04:14 pm

जियो ने लॉन्च किया आईपीएल धमाका

0-251 में रोज पाएं 2 जीबी डाटा

नई दिल्ली। यदि आप भी उन यूजर्स में से एक हैं जो जियो के नए ऑफर का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए अच्छी खबर है। जियो ने 251 रुपये का एक नया 4जी प्लान लॉन्च किया है जिसमें हर रोज 2 जीबी हाई-स्पीड डाटा मिलेगा तो आइए जानते हैं जियो के इस ऑफर के बारे में कैसे आप इस सर्विस का आनंद उठा सकते हैं।

बता दें कि जियो के इस पैक का नाम जियो क्रिकेट सीजन डाटा पैक है। इस पैक को खासतौर पर चल रहे टी-20 क्रिकेट के लिए लॉन्च किया गया है। जियो के इस प्लान की कीमत 251 रुपये है। इस प्लान में आपको हर रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 51 दिनों की होगी। ऐसे में कुल मिलाकर इस प्लान में आपको 102 जीबी डाटा मिलेगा। यह रिचार्ज जियो की वेबसाइट और माय जियो ऐप से कराया जा सकता है।

इस प्लान के तहत कंपनी कई सारे अन्य ऑफर्स भी दे रही है। जैसे- लकी यूजर्स को अपनी पसंदीदा टीम के साथ सेल्फी लेने का मौका मिलेगा। इसके अलावा पसंदीदा टीम की जर्सी, टोपी और बल्ला भी मिल सकता है। इस ऑफर में आपको मैच का टिकट भी मिल सकता है।

अब व्हाट्सऐप से यूजर्स 30 ऑडियो फाइल को एक साथ भेज सकेंगे
Posted Date : 11-Apr-2019 12:02:04 pm

अब व्हाट्सऐप से यूजर्स 30 ऑडियो फाइल को एक साथ भेज सकेंगे

सैन फ्रांसिस्को,11 अपै्रल । फेसबुक के अधिग्रहण वाले फोटो मैसेंजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने नए यूजर इंटरफेस (यूआई) के साथ ऑडियो पिकर पेश किया है जिससे यूजर को एक बार में 30 ऑडियो फाइल्स भेजने की सुविधा मिलेगी। वेबईटीएइंफो ने इसी सप्ताह बताया, व्हाट्सऐप ने हाल ही में ऑडियो पिकर पेश किया है। इससे ऑडियो को सेंड करने से पहले प्ले करने तथा एक से ज्यादा ऑडियो फाइल्स भेजने की सुविधा प्रदान करता है। इससे पहले, यूजर्स एक बार में सिर्फ एक ऑडियो फाइल भेज सकते थे।
नया फीचर व्हाट्सऐप के 2.19.89 बीटा अपडेट में आया है। इसके बाद व्हाट्सऐप ने अपने प्लेटफॉर्म पर कई अपडेट्स, विशेष रूप से ज्यादा डिवाइसेज पर संबंधित एप सपोर्ट करना और प्लेटफॉर्म पर फर्जी सूचनाएं फैलने की जांच करने के फीचर पेश किए हैं। यह एप बहुप्रतीक्षित आईपैड सपोर्ट पर पहले से ही काम कर रहा है जिसका टच आईडी सपोर्ट, स्प्लिट-स्क्रीन और लैंडस्केप मोड जैसे फीचर्स पर परीक्षण हो रहा है।
अपने प्लेटफॉर्म पर फर्जी खबरों के फैलने की घटनाओं को कम करने के लिए व्हाट्सऐप फॉरवार्डिग इंफो और फ्रीच्ेंट्ली फॉरवार्डेड मैसेज नामक दो फीचर्स का परीक्षण कर रहा है। इससे यूजर्स को पता चल जाया करेगा कि यह मैसेज कितनी बार भेजा जा चुका है। कोई मैसेज चार बार से ज्यादा बार भेजने के बाद वह फ्रीच्ेंट्ली फॉरवार्डेड मैसेज हो जाता है। व्हाट्सऐप पर भारत में फिलहाल कोई मैसेज अधिकतम पांच बार फॉरवार्ड किया जा सकता है।

लोकसभा चुनाव की शुरुआत के बीच शेयर बाजार में मजबूती
Posted Date : 11-Apr-2019 12:00:47 pm

लोकसभा चुनाव की शुरुआत के बीच शेयर बाजार में मजबूती

मुंबई,11 अपै्रल । लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 91 सीटों पर मतदान की शुरुआत के बीच गुरुवार को देश के शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 36.23 अंकों की मजबूती के साथ 38,621.58 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.25 अंकों की बढ़त के साथ 11,592.55 पर खुला।
सेंसेक्स सुबह 10.38 बजे 15.98 अंकों की मजबूती के साथ 38,601.33 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 8.25 अंकों की बढ़त के साथ 11,592.55 पर कारोबार करते देखे गए।

अब एक मेसेज से वॉट्सऐप पर मिलेगी लोन और ट्रेन की जानकारी
Posted Date : 10-Apr-2019 10:18:42 am

अब एक मेसेज से वॉट्सऐप पर मिलेगी लोन और ट्रेन की जानकारी

नई दिल्ली ,10 अपै्रल । आज के समय में वॉट्सऐप लोगों के लिए बेहद ही जरूरी ऐप बन गया है। इस ऐप से हम अपनों के दूर होने पर भी उनके साथ जुड़े हुए हैं। वॉट्सऐप से हम आप अपने दोस्तों, करीबियों से बात करने के अलावा कई और जानकारी पा सकते हैं। इसमें कई ऐसी भी जानकारी मिल जाती है जो की हमारे लिए बेहद ही जरूरी और काम की होती है। वॉट्सऐप ने एक ऐसी सुविधा प्रदान की है जिससे हम सबको काफी फायदा होगा। आपको बता दें कि वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर बड़ी आसानी से हम यह जान सकते हैं कि आपकी ट्रेन कहां पहुंची है। इसके अलावा वॉट्सऐप पर बस एक मैसेज कर आप यह जानकारी भी पा सकते हैं कि आपको लोन मिलेगा या नहीं।

एसबीआई 424 करोड़ रुपये मूल्य के एनपीए नीलाम करेगा
Posted Date : 10-Apr-2019 10:17:40 am

एसबीआई 424 करोड़ रुपये मूल्य के एनपीए नीलाम करेगा

नई दिल्ली ,10 अपै्रल । भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मंगलवार को कहा कि उसने 423.67 करोड़ रुपये की गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए या फंसे कर्ज) की बकाया वसूली के लिए उसे नीलाम करेगा।
बैंक ने कहा कि कामची इंडस्ट्रीज पर 364.80 करोड़ रुपये और एसएनएस स्टार्च का 58.87 करोड़ रुपये-एसबीआई का बकाया है। इन संपत्तियों के लिए बोली 25 अप्रैल से शुरू होगी। देश का सबसे बड़ा ऋणदाता एसबीआई एनपीए वसूली को लेकर सक्रिय है। बैंक इन सभी गैर निष्पादित अस्तियों को 100 फीसदी नकदी आधार पर बेचना चाहता है, लेकिन वास्तविक वसूली खरीददारों से प्राप्त बोली व इसके आरक्षित मूल्य पर निर्भर है। एसबीआई ने चालू वित्त वर्ष में अपनी संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार देखा है। पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में इसका शुद्ध एनपीए 3.95 फीसदी था, जो पिछली तिमाही में 4.84 फीसदी था।

डॉलर की नरमी से बढ़ी सोने-चांदी की चमक
Posted Date : 10-Apr-2019 10:17:03 am

डॉलर की नरमी से बढ़ी सोने-चांदी की चमक

नई दिल्ली,10 अपै्रल । अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोमवार को सोने-चांदी में आई तेजी से घरेलू वायदा बाजार में भी महंगी धातुओं के भाव में तेजी का रुख देखने को मिला। एमसीएक्स पर सोने का भाव एक सप्ताह के ऊंचे स्तर पर चला गया।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर में आई कमजोरी से सोने और चांदी में जोरदार तेजी आई। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि शेयर बाजार में नरमी का रुख रहने से सोने में निवेश मांग बढ़ी है और सोने का भाव एक सप्ताह के ऊंचे स्तर पर बना हुआ है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का जून एक्सपायरी अनुबंध पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 317 रुपये यानी 0.99 फीसदी की तेजी के साथ 32,190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ था, इससे पहले जून अनुबंध में सोने का भाव 32,287 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला, जोकि दो अप्रैल के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। दो अप्रैल को एमसीएक्स पर सोने का भाव 32,430 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊंचे स्तर तक चला गया था। 
एमसीएक्स पर मई एक्सपायरी चांदी के अनुबंध में 38,005 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था, जोकि पिछले सत्र के मुकाबले 486 रुपये यानी 1.30 फीसदी की बढ़त है। कारोबार के दौरान चांदी के मई अनुबंध को भाव 38,121 रुपये प्रति किलो तक उछला। अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने को जून एक्सपायरी अनुबंध 5.95 डॉलर यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 1,301.55 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ था। इससे पहले भाव 1,307.85 डॉलर प्रति औंस तक उछला। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 28 मार्च के बाद सोने का भाव 1,300 डॉलर प्रति औंस के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर गया है। कॉमेक्स पर चांदी का मई अनुबंध 0.84 फीसदी की तेजी के साथ 15.21 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ था, जबकि इससे पहले 15.27 डॉलर प्रति औंस का ऊपरी स्तर रहा।