व्यापार

प्रभु ने जेट एयरवेज से जुड़े मुद्दों की समीक्षा करने का दिया निर्देश
Posted Date : 16-Apr-2019 2:28:48 pm

प्रभु ने जेट एयरवेज से जुड़े मुद्दों की समीक्षा करने का दिया निर्देश

नई दिल्ली ।नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने मंगलवार को अपने मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे वित्तीय संकट से जूझ रहे जेट एयरवेज से संबंधित मुद्दों जैसे हवाई किरायों में वृद्धि, उड़ानें रद्द होना, यात्री अधिकारों और सुरक्षा की समीक्षा करें।

प्रभु ने ट्वीट किया, नागर विमानन मंत्रालय के सचिव को जेट एयरवेज से संबंधित मुद्दों खासकर बढ़े किराए, उड़ानें रद्द होने जैसे मुद्दों की समीक्षा करने के लिए निर्देश दिया है। उनसे (प्रदीप सिंह खरोला) यात्री अधिकारों और सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए कहा है और सभी हितधारकों के कल्याण के लिए उनके साथ काम करने के लिए कहा है।

आगामी शादी के सीजन में सोने में तेजी के रुझान
Posted Date : 15-Apr-2019 11:08:37 am

आगामी शादी के सीजन में सोने में तेजी के रुझान

मुंबई ,15 अपै्रल अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव और ब्रेक्सिट पर अनिश्चतता के बादल के साथ-साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती के संकेत से सुरक्षित निवेश के प्रति निवेशकों का रुझान बना रह सकता है। ऐसे में सोना सुरक्षित निवेश का एक परंपरागत साधन है। बाजार के जानकार बताते हैं कि आगामी शादी के सीजन में देश में सोने की मांग में तेजी बनी रहेगी। कार्वी कमोडिटीज के विनोद जयकुमार ने कहा, अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास दर अनुमान को हाल में 3.7 फीसदी से घटाकर 3.5 फीसदी किए जाने से पीली धातु और अन्य जोखिम वाली निवेश परिसंपत्तियों में निवेशकों का रुझान बना रहेगा। साथ ही, शादी का सीजन शुरू होने से हाजिर मांग बढ़ेगी।

एजेंल ब्रोकिंग के प्रथमेश माल्या ने बताया कि भारत में आमतौर पर सोने की मांग खपत के लिए होती है न कि रिटर्न के लिए। दरअसल, भारत में सोने की जेवराती मांग ज्यादा है और निवेश मांग कम रहती है।

इस साल सोने में जोरदार तेजी देखने को मिली है, जिसका कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती रही है। एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज की वंदना भारती ने कहा, सोने की कीमतों में पहले से ही तेजी बनी हुई है और आगे मजबूती के रुझान से कीमतों को सपोर्ट मिलेगा।

बाजार विश्लेषकों के अनुसार, सोने में तेजी का प्रमुख कारण अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व का नरम रुख है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज-एमसीएक्स- पर सोने का जून एक्सपायरी अनुबंध बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले 109 रुपये की बढ़त के साथ 31,859 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने का जून अनुबंध शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले 0.03 फीसदी की तेजी के साथ 1,293.65 डॉलर प्रति औंस बंद हुआ।

संकट में फंसी महिलाओं की मदद करेगा मोबाइल एप माइ सर्कल
Posted Date : 15-Apr-2019 11:07:46 am

संकट में फंसी महिलाओं की मदद करेगा मोबाइल एप माइ सर्कल

नई दिल्ली ,15 अपै्रल भारती एयरटेल ने भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) की महिला उद्यमियों की शाखा एफएलओ के सहयोग से रविवार को एक मोबाइल एप माई सर्कल लांच किया, जोकि किसी प्रकार की समस्या या घबराहट के हालात में महिलाओं की मदद करेगा।

भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा कि इस एप्लीकेशन में संशय के संकेत मिलते हैं जो किसी भी दूरसंचार सेवा नेटवर्क के साथ फोन पर काम करेगा।

एयरटेल ने कहा, माई सर्कल से महिलाएं जरूरत पडऩे पर अपने परिवार या मित्रों में से किन्हीं पांच लोगों को 13 भाषाओं में संदेश भेज सकती हैं, जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, बांग्ला, उर्दू, असमी, ओडिय़ा और गुजराती शामिल हैं। संकट में फंसी महिला एप पर एसओएस प्रॉम्ट दबाकर एसओएस अलर्ट भेज सकती है।

बाटा ने ग्राहक से लिए पेपर बैग के 3 रुपए
Posted Date : 15-Apr-2019 11:07:08 am

बाटा ने ग्राहक से लिए पेपर बैग के 3 रुपए

0-उपभोक्ता फोरम ने ठोंका 9 हजार जुर्माना

नई दिल्ली ,15 अपै्रल चंडीगढ़ उपभोक्ता फोरम ने बाटा इंडिया लिमिटेड को एक पेपर बैग के लिए ग्राहक से 3 रुपए वसूल करने पर 9 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। साथ ही सेवाओं में कमी और पेपर बैग के भुगतान को लेकर चंडीगढ़ कंपनी को फटकार भी लगाई है। साथ ही, उपभोक्ता फोरम ने कंपनी को निर्देश दिए हैं कि वह सामान खरीदने वाले अपने सभी ग्राहकों को फ्री कैरी बैग दे।

सेक्टर 23-बी निवासी दिनेश प्रसाद ने अप्रैल में सेक्टर-22 डी स्थित बाटा शो रूम से एक जोड़ी जूते खरीदे थे। जूते के लिए दिनेश ने स्टोर को 402 रुपए का भुगतान किया, बिल में पेपर बैग भी शामिल था। उन्होंने पेपर बैग के 3 रुपए के रिफंड को लेकर चंडीगढ़ उपभोक्ता फोरम में शिकायत की थी। पहले कंपनी ने ग्राहक के आरोपों का खंडन किया था। हालांकि फोरम ने कंपनी को सेवा में कोताही का दोषी करार देते हुए उस पर जुर्माना लगाया है।

दिनेश के मुताबिक, उन्होंने पेपर बैग के 3 रुपए रिफंड मांगे थे और कंपनी के सर्विस पर सवाल उठाए थे। उपभोक्ता फोरम ने कहा कि ग्राहक को पेपर बैग के भुगतान के लिए मजबूर करना गलत है। ये कंपनी के खराब सर्विस को दर्शाता है। पेपर बैंग कंपनी को मुफ्त देना चाहिए। पेपर बैग के पैसे ग्राहक से नहीं लिए जाने चाहिए बल्कि सुविधा के लिए लिहाज से उसे बैग मुहैया कराना चाहिए।

फोरम ने कहा कि अगर कंपनियां सच में पर्यावरण के बारे में चिंतित हैं तो उन्हें अपने ग्राहकों को पर्यावरण के अनुकूल बैग देना चाहिए। फोरम ने अपने फैसले में बाटा लिमिटेड को पेपर बैग के पैसे लौटाने को कहा है। साथ ही 1000 हजार रुपए के अलावा मानिसक पीड़ा के लिए ग्राहक को 3 हजार रुपए के भुगतान के आदेश दिए हैं। इसके अलावा उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के लीगल एड अकाउंट में 5000 रुपये जमा करने का भी आदेश दिया है।

गरीबी और अन्य चुनौतियों से निपटने अर्थव्यवस्था में 8 प्रतिशत की तेजी की जरूरत: आरबीआई गवर्नर
Posted Date : 13-Apr-2019 1:07:12 pm

गरीबी और अन्य चुनौतियों से निपटने अर्थव्यवस्था में 8 प्रतिशत की तेजी की जरूरत: आरबीआई गवर्नर

नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि दुनिया की सबसे तेज गति से बढऩे वाली अर्थव्यवस्था भारत को गरीबी और अन्य चुनौतियों से निपटने के लिए लगभग आठ फीसदी की रफ्तार से बढऩे की जरूरत है।

वाशिंगटन में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, पिछले कुछ वर्षों के दौरान अर्थव्यवस्था की 7.5 फीसदी की औसत तेजी आकर्षक है, लेकिन भारत से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भूमि तथा श्रम के क्षेत्र में और अधिक संरचनात्मक सुधारों की जरूरत है।

गवर्नर ने कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 में भारत की आर्थिक विकास दर 7.2 फीसदी रहने की उम्मीद है और तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से जोखिम के ऊपर रहने के बावजूद मुद्रास्फीति लक्ष्य से कम देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के असर के मुद्रास्फीति पर दबाव को कम अतिशयोक्ति कहा जा सकता है।

उन्होंने कहा, हमारी प्राथमिकता सभी आंकड़ों पर निगरानी बनाए रखना और विकास दर में तेजी लाने और अर्थव्यवस्था की रफ्तार को बरकरार रखने के लिए समन्वित रूप से कदम उठाना है।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय बैंक ने पिछले सप्ताह चालू वित्त वर्ष के लिए विकास दर अनुमान को पहले के 7.4 फीसदी से घटाकर 7.2 फीसदी कर दिया। इसने आगामी महीनों में हेडलाइन इन्फ्लेशन कम रहने का अनुमान जताया है, जिससे दरों में कटौती की और गुंजाइश बनती है।

पूर्व एमडी और सीईओ रमेश बावा अरेस्ट
Posted Date : 13-Apr-2019 1:06:07 pm

पूर्व एमडी और सीईओ रमेश बावा अरेस्ट

0-आईएलऐंडएफएस मामले में दूसरी बड़ी गिरफ्तारी

मुंबई। इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी (आईएलएंडएफएस) के पूर्व एमडी और सीईओ रमेश बावा को गिरफ्तार कर लिया गया है।?सूत्रों के मुताबिक ये गिरफ्तारी सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस की है।?बावा पर आरोप है कि उन्होंने आईएलएंडएफएस ग्रुप में रहते हुए फ्रॉड किया।?उल्लेखनीय है कि आईएलएंडएफएस के पूर्व वाइस चेयरमैन हरि शंकरन को इसी माह मुंबई गिरफ्तार किया गया और वह इस समय बायकुला डिस्ट्रिक्ट जेल में बंद हैं। उन पर अधिकारों के दुरुपयोग का कर बेईमानी की नीयत से कर्ज बांटने के आरोप हैं। हरि शंकरन पर आरोप है कि वह धोखाधड़ी में शामिल हुए और वैसी इकाइयों को कर्ज दिये, जो कर्ज देने लायक नहीं थे तथा उन्हें गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) घोषित किया गया। इससे कंपनी तथा उसके कर्जदाताओं को नुकसान हुआ। जांच एजेंसी ने बताया है, आईएलऐंडएफएस फाइनैंशल सर्विसेज लिमिटेड ने डेट इंस्ट्रूमेंट्स और बैंक लोन के जरिये 17,000 करोड़ रुपये से अधिक का लोन लिया है। प्रविडेंड फंड, पेंशन फंड्स, ग्रैच्युटी फंड्स, म्यूचुअल फंड्स, पब्लिक ऐंड प्राइवेट सेक्टर बैंक ने कंपनी के डेट इंस्ट्रूमेंट में भारी निवेश किया है।

आईएल एंड एफएस पर 90,000 करोड़ रुपए का कर्ज

ग्रुप की कंपनियों ने सितंबर 2018 में कर्ज लौटाने में पहली बार डिफॉल्ट किया था। इसके बाद 1 अक्टूबर को सरकार ने इसके बोर्ड को भंग कर उदय कोटक की अध्यक्षता में नया बोर्ड बनाया। ग्रुप पर 90,000 करोड़ रुपए का कर्ज है।

००